1. किस संस्था ने ‘जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता’ (DEA) फंड को अधिसूचित किया?
उत्तर – RBI
लावारिस जमा की प्रतिपूर्ति के लिए “जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता” (DEA) फंड से ₹5,729 करोड़ की राशि बैंकों को आवंटित की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दावा न किए गए जमा के संबंध में “जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता निधि योजना, 2014” को अधिसूचित किया है।