Current affairs : 24 January 2025

  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस मनाया गया।
  • गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित की गई।
  • CA Quiz : 21-23 January 2025

    Here we provide a Quiz of latest Current Affairs for upcoming exams. This quiz helps you to keep a watch on current happenings and may be useful for General Awareness part of IBPS Banking, SSC-CGL, Bank Clerical and other similar examinations.

    Current affairs : 23-01-2025

  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में पराक्रम दिवस मनाया गया।
  • राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं के अधिकारों और शिक्षा पर जोर दिया गया।
  • Current affairs : 22-01-2025

  • विश्व आर्थिक मंच (WEF) की 55वीं वार्षिक बैठक दावोस, स्विट्ज़रलैंड में शुरू हुई।
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने देश की न्यायपालिका के लिए नई डिजिटल पहल की शुरुआत की।
  • न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का लोकपाल और आचार संहिता अधिकारी नियुक्त किया गया।
  • Current Affairs : 21-01-2025

  • हर वर्ष 20 जनवरी को दुनियाभर में पेंगुइन जागरूकता दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को पेंगुइन के बारे में जागरूक करना और उनके संरक्षण के लिए प्रेरित करना है।


  • Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
    ✆ 9667070111

    Designed By : Satnam Gill