Quant Quiz : 22-04-2021


Directions (1–5): दिया गया बार ग्राफ 6 अलग-अलग विद्यालयों की X कक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की संख्या को दर्शाता है।


 

Q1. विद्यालय S का उत्तीर्ण प्रतिशत, विद्यालय Q के उत्तीर्ण प्रतिशत के बराबर है। विद्यालय Q में विद्यार्थियों की कुल संख्या, विद्यालय S में विद्यार्थियों की कुल संख्या से कितने % अधिक है?

(a) 20%

(b) 40%

(c) 50%

(d) 25%

(e) 60%


C


Directions (1–5): दिया गया बार ग्राफ 6 अलग-अलग विद्यालयों की X कक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की संख्या को दर्शाता है।



Q2. यदि विद्यालय P का अनुत्तीर्ण प्रतिशत 65% है, तो विद्यालय P से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या, विद्यालय T से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या का कितने प्रतिशत है?       

(a) 30%

(b) 100%

(c) 120%

(d) 130%

(e) 70%


D


Directions (1–5): दिया गया बार ग्राफ 6 अलग-अलग विद्यालयों की X कक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की संख्या को दर्शाता है।



Q3. यदि सभी विद्यालयों से उत्तीर्ण हुए कुल विद्यार्थीयों का, अनुत्तीर्ण हुए कुल विद्यार्थियों से अनुपात 7 : 3 है, तो सभी विद्यालयों से मिलाकर अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये।

(a) 225

(b) 125

(c) 250

(d) 275

(e) इनमें से कोई नहीं


A


Directions (1–5): दिया गया बार ग्राफ 6 अलग-अलग विद्यालयों की X कक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की संख्या को दर्शाता है।



Q4. विद्यालय P, Q, U और T से मिलाकर उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी, विद्यालय R और S से मिलाकर उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों से कितने अधिक हैं?         

(a) 220

(b) 250

(c) 190

(d) 220

(e) इनमें से कोई नहीं


E


Directions (1–5): दिया गया बार ग्राफ 6 अलग-अलग विद्यालयों की X कक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की संख्या को दर्शाता है।



Q5. विद्यालय U से अनुत्तीर्ण विद्यार्थी, विद्यालय R से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों से 15 अधिक है। यदि विद्यालय U में विद्यार्थियों की कुल संख्या का, विद्यालय R में विद्यार्थियों की कुल संख्या से अनुपात 3 : 2 है, तो दोनों विद्यालयों से मिलाकर अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये।.

(a) 57

(b) 23

(c) 45

(d) 63

(e) 35


C


Directions (6-10): दिए गए ग्राफ में किसी दुकानदार द्वारा बेची गयी पांच वस्तुओं के अंकित मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात दिखाया गया है। जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

 

 

Q6. वस्तु B पर छूट% क्या है?

(a) 205

(b) 16 %

(c) 40%

(d) 8 %

(e) 50%


B


Directions (6-10): दिए गए ग्राफ में किसी दुकानदार द्वारा बेची गयी पांच वस्तुओं के अंकित मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात दिखाया गया है। जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

 


Q7. यदि वस्तु C का अंकित मूल्य लागत मूल्य से 200% अधिक है तो वस्तु C को बेचने से हुआ लाभ% ज्ञात कीजिये।           

(a) 33 %

(b) 16 %

(c) 66 %

(d) 48 ½%

(e) 50%


C


Directions (6-10): दिए गए ग्राफ में किसी दुकानदार द्वारा बेची गयी पांच वस्तुओं के अंकित मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात दिखाया गया है। जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

 


Q8. वस्तु E पर दुकानदार 50 रु. कमाता है जो की लागत मूल्य का 20% है। वस्तु के लागत मूल्य और अंकित मूल्य के बीच कितना अंतर है?

(a) 240 रु.

(b) 210 रु.

(c) 245 रु.

(d) 230 रु.

(e) 235 Rs.


D


Directions (6-10): दिए गए ग्राफ में किसी दुकानदार द्वारा बेची गयी पांच वस्तुओं के अंकित मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात दिखाया गया है। जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

 


Q9. वस्तु D का अंकित मूल्य 264 रु. है। यदि लाभ 30रु. हो तो इस पर लाभ% ज्ञात कीजिये।      

(a) 32%

(b) 37.5%

(c) 12.25%

(d) 25%

(e) 27%


B


Directions (6-10): दिए गए ग्राफ में किसी दुकानदार द्वारा बेची गयी पांच वस्तुओं के अंकित मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात दिखाया गया है। जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

 


Q10. वस्तु A की कीमत 200 रु. है। यदि अंकित मूल्य लागत मूल्य से 80% अधिक हो तो इस पर छूट का मान ज्ञात कीजिये।          

(a) 200 रु.

(b) 150 रु.

(c) 120 रु.

(d) 110 रु.

(e) 140 रु.


C

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill