प्रश्न 1 स्वास्थ्य मंत्रालय की समिति का प्रमुख कौन है, जिसने सीरोलॉजिकल सर्वे की सिफारिश की थी - (अ) वी.के. पॉल (ब) अमिताभ कांत (स) राजीव कुमार (द) अरविंद पनागरिया उत्तर View Detail
गृह मंत्रालय की हालिया घोषणा के अनुसार, दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 सकारात्मक मामलों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। सीरोलॉजिकल सर्वे नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) और दिल्ली सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। जिला टीमों को एनसीडीसी प्रशिक्षकों द्वारा आरोग्य सेतु और इतिहास एप्प का उपयोग करने पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रश्न 2 किस भारतीय संस्थान ने ‘प्रोजेक्ट प्राण’ तहत एक गहन देखभाल इकाई (ICU) ग्रेड वेंटिलेटर विकसित किया - (अ) टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (ब) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (स) भारतीय विज्ञान संस्थान (द) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास उत्तर View Detail
भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के इंजीनियरों की एक टीम ने ‘प्रोजेक्ट प्राण’ के तहत एक गहन देखभाल इकाई (ICU) ग्रेड वेंटिलेटर विकसित किया है। हाल ही में, टीम ने वेंटिलेटर के प्रोटोटाइप को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जो अब व्यवसायीकरण की प्रक्रिया में है। सस्ती वेंटीलेटर केवल भारत में बने घटकों या उन घटकों का उपयोग करता है जो घरेलू बाजारों में आसानी से उपलब्ध हैं। टीम ने रिकॉर्ड 35 दिनों में वेंटिलेटर विकसित किया है।
प्रश्न 3 किस भारतीय राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश ने प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एक समर्पित आयोग का गठन किया है - (अ) उत्तर प्रदेश (ब) महाराष्ट्र (स) गुजरात (द) मध्य प्रदेश उत्तर View Detail
मध्य प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एक समर्पित आयोग का गठन किया है। मध्य प्रदेश राज्य प्रवासी मजदूर आयोग (MPSMLC) के रूप में नामित, इसका उद्देश्य उन लोगों के लिए नौकरियों का निर्माण करना है जो कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान देश के अन्य हिस्सों से लौटे हैं।
प्रश्न 4 बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा नामित COVID-19 स्वास्थ्य पालिसी का क्या नाम है - (अ) कोरोना कवच (ब) महामारी सुरक्षा (स) सेहत सुरक्षा (द) रक्षा कवच उत्तर View Detail
बीमा नियामक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने सामान्य और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को एक छोटी अवधि की कोविड-19 पालिसी की पेशकश करने का निर्देश दिया है। “कोरोना कवच नीति” के रूप में नामित, मानक स्वास्थ्य नीति की अवधि 3.5 महीने से 6.5 महीने और 9.5 महीने होगी। दिशानिर्देशों के अनुसार, भुगतान का तरीका एकल प्रीमियम होगा।
प्रश्न 5 सरकार द्वारा शुरू की गई Taxable Floating Rate Savings Bonds, 2020 का कार्यकाल क्या है - (अ) 3 साल (ब) 4 साल (स) 5 साल (द) 7 साल उत्तर View Detail
केंद्र सरकार ने टैक्सेबल फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड, 2020 लॉन्च करने की घोषणा की है, जो 1 जुलाई, 2020 से खुदरा निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा। इन बॉन्डों पर ब्याज दर हर छह महीने में रीसेट कर दी जाएगी, जबकि शुरुआती ब्याज दर 7.15 फीसदी तय की गई है।
प्रश्न 6 किस फुटबाॅल क्लब ने इंग्लिश प्रीमियर लीग 2019-20 का खिताब जीता है - (अ) लिवरपूल (ब) चेल्सी (स) आर्सेनल (द) जुवेंटस उत्तर View Detail
मैनचेस्टर सिटी के चेल्सी से 2-1 से हार के बाद लिवरपूल ने 2019-20 इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह पहली बार है जब लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीता है।
प्रश्न 7 एविएशन वेदर माॅनिटरिंग सिस्टम को पाने वाला देश का पहला एयरपोर्ट कौन सा बना है - (अ) राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (ब) केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (स) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (द) अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उत्तर View Detail
बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL), जो केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन भी करता है, अपने नए रनवे के दोनों छोरों पर स्वदेशी रूप से विकसित एविएशन वेदर मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित करने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बन गया है। यह नई AWMS तकनीक बेंगलुरु स्थित CSIR-National Aerospace Laboratories (NAL) द्वारा विकसित की गई है। इसके अतिरिक्त BIAL ने चार Drishti ट्रांसमिसोमीटर को भी स्थापित किया है, जिन्हें NAL द्वारा लाइव रनवे विजिबिलिटी रेंज (RVR) के लिए भारतीय मौसम विभाग (India Metrological Department) के साथ मिलकर अलग से विकसित किया गया है। इसके साथ अब बीएलआर एयरपोर्ट पर दोनों रनवे पर कुल छह मेड इन इंडिया आरवीआर स्थापित किए जा चुके हैं।
प्रश्न 8 मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के 233 साल के इतिहास में पहली महिला अध्यक्ष कौन बनने जा रही है - (अ) क्लेयर बेल्डिंग (ब) बारबरा स्लेटर (स) क्लेयर कोनोर (द) करेन रोल्टन उत्तर View Detail
इंग्लैंड की पूर्व महिला कप्तान क्लेयर कोनोर (Clare Connor) मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के 233 सालों के इतिहास में अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला बन गई है। पहले गैर-ब्रिटिश एमसीसी अध्यक्ष, कुमार संगकारा ने कॉनर को इस पद के लिए नोमिनेट किया है। कॉनर वर्तमान में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड में महिला क्रिकेट के प्रमुख पद पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने 1995 में 19 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए अपना पहला मैच खेला था और वर्ष 2000 में संन्यास लेने से लगभग छह साल पहले अपने देश की कप्तानी की थी। आम तौर पर एमसीसी के अध्यक्ष अपने पद पर एक वर्ष तक बने रहते हैं, लेकिन संगकारा के कार्यकाल को कोरोनोवायरस महामारी के चलते 12 महीनों के लिए आगे बढ़ाया गया है। वर्ष 1998 तक MCC, जिसके पास लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का स्वमितत्व है, ने महिलाओं को सदस्य बनने की अनुमति देने के लिए मतदान नहीं किया था।
प्रश्न 9 प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी ने वीडियो-काॅन्फेंस के जरिए ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम’ का उद्घाटन किया जिसके तहत उत्तर प्रदेश के कितने जिलों को कवर किया जाएगा - (अ) 31 (ब) 23 (स) 45 (द) 67 उत्तर View Detail
प्रधानमंत्री ने एक अनूठी पहल-आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोजगार योजना का, वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शुभारंभ करते हुए कहा कि इस अभियान से उत्तरप्रदेश को बहुत फायदा होगा। आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोजगार योजना, उन विस्थापित श्रमिकों के लिए रोजगार सृजन के बारे में है जो हाल में अन्य राज्यों से लौटे हैं। इस अभियान के तहत राज्य में विभिन्न योजनाओं के जरिए लगभग एक करोड़ 25 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा।
प्रश्न 10 टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 45वें संस्करण के लिए निम्नलिखित में से किसे एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है - (अ) प्रियंका चोपड़ा और अनुराग कश्यप (ब) टाइगर शराफ और अभिषेक बच्चन (स) ऋतिक रोशन और दिपिका पादुकोण (द) अमिताभ बच्चन और कंगना रनौत उत्तर View Detail
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप का नाम टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2020 के 45 वें संस्करण के 50 एम्बेसडर्स में शामिल किया गया है। इस साल 45 वें संस्करण टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। TIFF का यह 45 वां संस्करण 10-19 सितंबर के दौरान आयोजित किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब TIFF फेस्टिवल के लिए कोई डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च करेगा, जो टोरंटो के बाहर से दर्शकों के साथ जुड़ने के नए अवसर प्रदान करेगा। TIFF ने इस उद्योग-अग्रणी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म को विकसित करने के लिए Shift72 के साथ भागीदारी की है। वर्ष 2020 के लिए चयन में 50 नई फीचर फिल्में, शोर्ट फिल्मों के 5 कार्यक्रम, इंटरेक्टिव वार्ता, फिल्म कास्ट रीयूनियन, और कलाकारों और फिल्म निर्माताओं से Q&As करना शामिल हैं।
प्रश्न 11 रेचल प्रीस्ट, जिसने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, किस देश से है - (अ) न्यूजीलैंड (ब) आॅस्ट्रेलिया (स) इंगलैंड (द) श्रीलंका उत्तर View Detail
न्यूज़ीलैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रचेल प्रीस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। वह 87 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) और 75 T20I मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 13 वर्षों लंबा करियर रहा। संन्यास के बाद, उन्होंने अब ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग में खेलने के लिए क्रिकेट तस्मानिया के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं और वे वर्ष 2020/21 सीज़न में तस्मानियाई टाइगर्स का प्रतिनिधित्व करेंगी।
प्रश्न 12 निम्नलिखत में से किसने ‘नेविगेटिंग द न्यू नाॅर्मल’ नामक एक व्यवहार परिवर्तन अभियान शुरू किया है - (अ) केवीआईसी (ब) निति आयोग (स) फिक्की (द) इंफोसिस उत्तर View Detail
नीति आयोग द्वारा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (BMGF), अशोका यूनिवर्सिटी, सेंटर फॉर सोशल एंड बिहेवियरल चेंज (CSBC), और स्वास्थ्य मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ मिलकर ‘नेविगेट द न्यू नोर्मल’ नामक एक नया व्यवहार परिवर्तन अभियान शुरू किया गया है। भारत सरकार द्वारा गठित एम्पावर्ड ग्रुप 6 के मार्गदर्शन में ‘नेविगेट द न्यू नोर्मल’ अभियान को तैयार किया गया है। इस अभियान को 2 भागों में चलाया जाएगा: पहला वेब पोर्टल अभियान है और दूसरा मीडिया अभियान है। वेब पोर्टल सार्वजनिक भागीदारी बढ़ाने का प्रयास करने के साथ-साथ लोगों को कोविड से सुरक्षित रहने के लिए अपने व्यवहार को बदलने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
प्रश्न 13 कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अगले समेस्टर से आॅनलाइन कक्षाएं अयोजित करने वाला देश का पहला आईआईटी संस्थान कौन बना है - (अ) आईआईटी दिल्ली (ब) आईआईटी खड़गपुर (स) आईआईटी बाॅम्बे (द) आईआईटी मद्रास उत्तर
प्रश्न 14 अन्य पिछड़ा वर्ग के उप-श्रेणीकरण के मुद्दे की जांच करने के लिए गठित जस्टिस रोहिणी आयोग का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है - (अ) 31 जुलाई, 2020 (ब) 1 अक्टूबर, 2020 (स) 31 जनवरी, 2021 (द) 31 मार्च, 2021 उत्तर View Detail
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उप-श्रेणीकरण के मुद्दे के परीक्षण के लिए गठित आयोग के कार्यकाल में 6 महीने यानी 31.01.2021 तक विस्तार को स्वीकृति दे दी है। 2 अक्टूबर, 2017 को राष्ट्रपति की स्वीकृति के साथ संविधान के अनुच्छेद 340 के अंतर्गत इस आयोग की स्थापना की गई थी। न्यायाधीश (सेवानिवृत्त)श्रीमती जी. रोहिणी की अध्यक्षता वाले आयोग ने 11 अक्टूबर, 2017 को काम शुरू कर दिया था और तब से ओबीसी का उप-श्रेणीकरण करने वाले सभी राज्यों/ संघ शासित क्षेत्रों और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोगों के साथ संवाद किया जा रहा है।
प्रश्न 15 संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व लोक सेवा दिवस 2020 पर पैनल चर्चा में भाग लेने के लिए किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को आमंत्रित किया गया था - (अ) राजस्थान (ब) गुजरात (स) तमिलनाडु (द) केरल उत्तर View Detail
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा को संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें राज्य में कोरोनोवायरस महामारी से निपटने के प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है। शैलजा को राज्य में मृत्यु दर पर नियंत्रण रखने के प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है। केरल, जहाँ भारत का पहला कोरोनावायरस मामला सामने आया था, राज्य में कोरोना मामलें के ग्राफ को नियंत्रण करने में सफल रहा है। COVID-19 ट्रांसमिशन पर अंकुश लगाने के लिए केरल द्वारा अपनाई गई रणनीतियों पर बोलने वाली शैलजा देश से एकमात्र वक्ता थीं। इसके अलावा वह संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस के अवसर पर बोलने के लिए आमंत्रित किए गए दुनिया भर के अन्य नेताओं में से एक है।
प्रश्न 16 वाईएसआर कपू नेस्तम योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रति वर्ष कितने रूपये दिए जाएंगे - (अ) 5,000 रूपये प्रति वर्ष (ब) 10,000 रूपये प्रति वर्ष (स) 15,000 रूपये प्रति वर्ष (द) 18,000 रूपये प्रति वर्ष उत्तर View Detail
वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कापू समुदाय की महिलाओं को 5 वर्ष की अवधि (15000 / - रुपये प्रति वर्ष) की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए 'वाईएसआर कापू नेस्तम' योजना शुरू की। योजना का उद्देश्य वित्तीय सहायता के साथ आजीविका और जीवन स्तर को बढ़ाकर कापू महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है।
प्रश्न 17 वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2020 के अनुसार, 2019 में टीबी रोगियों में ...... प्रतिशत वृद्धि हुई थी - (अ) 14 प्रतिशत (ब) 11 प्रतिशत (स) 4 प्रतिशत (द) 9 प्रतिशत उत्तर View Detail
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से राज्य मंत्री (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) श्री अश्विनी कुमार चौबे की उपस्थिति में वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2020 जारी की। उन्होंने एक संयुक्त निगरानी मिशन (जेएमएम)रिपोर्ट, निक्षय (एनआईकेएसएचएवाई) प्रणाली के तहत टीबी रोगियों के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) पर एक मैनुअल,एक प्रशिक्षण मॉड्यूल और त्रैमासिक समाचार पत्र निक्षय पत्रिका भी जारी की। रिपोर्ट में सूचीबद्ध प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं:
वर्ष 2019 में लगभग 24.04 लाख टीबी रोगियों को अधिसूचित किया गया है। वर्ष 2018 की तुलना में टीबी अधिसूचना में यह 14% की वृद्धि है।
निक्षय प्रणाली के माध्यम से टीबी रोगियों की ऑन-लाइन सूचना प्राप्त हुई।
2017 में 10 लाख से अधिक के मुकाबले लापता मामलों की संख्या घटकर 2.9 लाख हो गई।
6.78 लाख टीबी रोगियों के साथ निजी क्षेत्र की अधिसूचनाओं में 35% की वृद्धि हुई।
आण्विक निदान की आसान उपलब्धता के कारण 2018 में 6% की तुलना में 2019 में टीबी के निदान वाले बच्चों का अनुपात बढ़कर 8% हो गया।
सभी अधिसूचित टीबी रोगियों की एचआईवी जांच का प्रावधान 2018 में 67% से बढ़कर 2019 में 81% हो गया।
उपचार सेवाओं के विस्तार से अधिसूचित रोगियों की उपचार सफलता दर में 12% सुधार हुआ है। 2018 में 69% की तुलना में 2019 के लिए यह दर 81% है।
4.5 लाख से अधिक डॉट सेंटर देश भर के लगभग हर गाँव में उपचार प्रदान करते हैं।
प्रश्न 18 ‘too much and never enough’ पुस्तक के लेखक कौन हैं - (अ) मैरी ट्रम्प (ब) इवांका ट्रम्प (स) मेलानिया ट्रम्प (द) मेरीन ट्रम्प उत्तर
प्रश्न 19 विश्व बैंक ने किस भारतीय राज्य की किफायती आवास परियोजनाओं के लिए 250 मिलियन डॉलर ऋण को मंजूरी दी है - (अ) आंध्र प्रदेश (ब) महाराष्ट्र (स) केरल (द) तमिलनाडु उत्तर View Detail
29 जून, 2020 को भारत सरकार और विश्व बैंक समूह ने तमिलनाडु में शहरी गरीबों को किफायती आवास प्रदान करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के अंतर्गत दो परियोजनाएँ हैं- (i) तमिलनाडु आवास क्षेत्र सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम और (ii) तमिलनाडु आवास और आवास विकास परियोजना। दोनों परियोजनाओं के लिए ऋण विश्व बैंक समूह की ऋण शाखा इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (IBRD) द्वारा प्रदान किया गया है। इस ऋण की परिपक्वता अवधि 20 वर्ष है।
प्रश्न 20 COVID-19 रोगियों के इलाज के लिए समर्पित प्लाज्मा बैंक शुरू करने वाला पहला भारतीय राज्य / केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है - (अ) दिल्ली (ब) महाराष्ट्र (स) केरल (द) तमिलनाडु उत्तर View Detail
दिल्ली सरकार ने हाल ही में कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए देश का पहला समर्पित प्लाज्मा बैंक शुरू करने की घोषणा की है। यह सुविधा Institute of Liver and Biliary Sciences (ILBS) में स्थापित की जाएगी, और इसे दिल्ली के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा। इस थेरेपी में उन रोगियों से रक्त निकालना शामिल है जो कोविड-19 से रिकवर हुए हैं और सक्रिय रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा और एंटीबॉडी का उपयोग करते हैं।
प्रश्न 21 कोरोनावायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए किस राज्य सरकार ने ‘किल कोरोना’ अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है - (अ) मध्य प्रदेश (ब) महाराष्ट्र (स) आंध्र प्रदेश (द) तमिलनाडु उत्तर View Detail
राज्य में COVID -19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सूचित किया है कि राज्य सरकार 1 जुलाई, 2020 से ‘किल कोरोना’ अभियान’ शुरू करेगी। यह एक डोर-टू-डोर सर्वे होगा। यह अभियान राज्य में प्रति 10 लाख लोगों पर COVID-19 परीक्षण क्षमता को दोगुना कर 4000 से 8000 कर देगा।
प्रश्न 22 भारत सरकार ने किस अधिनियम के तहत अपनी शक्ति का उपयोग करते हुए 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है - (अ) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम (ब) राष्ट्रीय मानवाअधिकार संरक्षण अधिनियम (स) भारत शासन अधिनियम (द) नागरिकता अधिकर अधिनियम उत्तर View Detail
भारत सरकार ने हाल ही में टिकटॉक,वीचैट और हेलो जैसी 59 चीनी एप्स पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। इन एप्स को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है, जिसके चलते इन पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। गौरतलब है कि यह एप्प भारतीय यूजर्स के डाटा को बिना अनुमति के विदेश भेज रहे थे। इन एप्स में प्राइवेसी और सुरक्षा भी सदैव ही संदिग्ध रही है।
प्रश्न 23 29 जून को मनाया जाने वाले ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस’ 2020 की थीम क्या है - (अ) सतत विकास (ब) आधिकारिक सांख्यिकी में गुणवत्तापूर्ण आश्वासन (स) सतत विकास लक्ष्य 3 और 5 (द) नीति तैयार करने में आंकड़ों का महत्व उत्तर View Detail
सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति तैयार करने में सांख्यिकी के महत्व के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के लिए भारत में प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है। यह दिवस सांख्यिकी, सांख्यिकीय प्रणाली और आर्थिक नियोजन के क्षेत्रों में स्वर्गीय प्रोफेसर प्रसंत चंद्र महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान के सम्मान के रूप में भी मनाया जाता है।
प्रश्न 24 किस बैंक ने यूडएमए टेक्नोलाॅजी के साथ भागीदारी में अपना डिजिटल वाॅलेट साॅल्यूशन ‘युवा पे’ लाॅन्च किया है - (अ) ऐक्सिस बैंक (ब) कोटक महिंद्रा बैंक (स) यस बैंक (द) एचडीएफसी बैंक उत्तर View Detail
यस बैंक ने अपनी डिजिटल वॉलेट मोबाइल ऐप ‘Yuva Pay’ को लॉन्च करने के लिए UDMA टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है। इस ऐप के माध्यम से, बैंक अपने ग्राहकों को संपर्क रहित भुगतान करने में सक्षम बनाएगा। इस ऐप की मदद से ग्राहक अपने सभी बिलों (नगर निगम, घर, जल कर, बिजली, एलपीजी, डीटीएच, मोबाइल बिल, लाइसेंस फीस सहित) का भुगतान करने के साथ-साथ और रिटेल दुकानों, बीमा नवीनीकरण, फास्टैग रिचार्ज, EMI जैसे भुगतान करने में सक्षम होंगे।
प्रश्न 25 स्विस नेशनल बैंक द्वारा जारी वार्षिक बैंकिंग आंकड़ों के अनुसार, 2019 के अंत तक स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीय नागरिकों तथा कंपनियों के जमा धन के मामले में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है - (अ) 17वां (ब) 34वां (स) 61वां (द) 77वां उत्तर View Detail
स्विस नेशनल बैंक (SNB) ने अपने ‘Annual banking statistics, 2019’ जारी किए हैं। SNB द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत अपने नागरिकों द्वारा जमा किए गए धन के मामले में तीन पायदान फिसलकर 77 वें स्थान पर आ गया है। हालांकि, कई पड़ोसी देश इस सूची में भारत से नीचे हैं। इनमें पाकिस्तान 99वें, बांग्लादेश 85वें, नेपाल 118वें, श्रीलंका 148वें, म्यांमार 186वें और भूटान 196वें स्थान पर है। भारत स्थित शाखाओं में, स्विट्जरलैंड स्थित बैंकों के सभी विदेशी ग्राहकों द्वारा जमा की गई कुल धनराशि का लगभग 0.06 प्रतिशत हिस्सा हैं। जबकि ब्रिटेन इस सूची में कुल जमा राशि का 27% हिस्सा रखने के साथ पहले स्थान पर है।
प्रश्न 26 इंडियन आॅयल द्वारा स्थापित उत्पाद अनुप्रयोग और विकास केंद्र का उद्घाटन किस राज्य में किया गया था - (अ) गोवा (ब) ओडिशा (स) केरल (द) कर्नाटक उत्तर View Detail
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पारादीप में इंडियन ऑयल द्वारा स्थापित उत्पाद अनुप्रयोग और विकास केंद्र (पीएडीसी) का उद्घाटन किया। इंडियन ऑयल ने पारादीप में अपनी रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स परिसर के पास ही 43 करोड़ रुपये पूंजी से उत्पाद अनुप्रयोग और विकास केंद्र (पीएडीसी) की स्थापना की है। पीएडीसी में 4 प्रयोगशालाएं हैं, जिनके नाम पॉलिमर प्रोसेसिंग लैब, एनालिटिकल टेस्टिंग लैब, केमिकल एनालिसिस लैब और कैरेक्टराइजेशन लैब हैं। यह तकनीकी केंद्र ग्राहकों और नए निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 50 नवीनतम परिष्कृत प्लास्टिक परीक्षण और प्रसंस्करण उपकरणों से लैस है। पारादीप स्थित पीएडीसी को भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) द्वारा एक अनुसंधान केंद्र के रूप में मान्यता मिली हुई है।
प्रश्न 27 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम आकार के उद्यमों का दिवस 2020 कब मनाया गया था - (अ) 1 जुलाई (ब) 27 जून (स) 22 जून (द) 19 जून उत्तर View Detail
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग दिवस (MSME) प्रत्येक वर्ष 27 जून को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है। अप्रैल 2017 में इसकी स्थापना के बाद इस वर्ष इसका दूसरा संस्करण आयोजित किया गया। इस दिवस के बहुआयामी उड़ेश्यों में युवा रोजगार में एमएसएमई के महत्व का औचित्य रखना, उचित नौकरियों को हासिल करने के लिए युवाओं को उनमें होने वाले आवश्यक विभिन्न कौशलों के बारे में जागरूक करना और युवा उद्यमशीलता के बारे में जागरूकता बढ़ाना शामिल है।
प्रश्न 28 स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) परवेज रूस्तम जामस्जी जिनका हाल ही में निधन हो गया ......... पुरस्कार से सम्मानित थे - (अ) कीर्ति चक्र (ब) महावीर चक्र (स) वीर चक्र (द) शौर्य चक्र उत्तर View Detail
वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन करने वाले और वीर चक्र से सम्मानित स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) परवेज रुस्तम जामसजी का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वह वर्ष 1965 में भारतीय वायुसेना में शामिल और वर्ष 1985 में सेवानिवृत्त हुए थे।
प्रश्न 29 केंद्र सरकार ने किस राज्य में लघु, मध्यम और छोटे उद्योग क्षेत्र के कायाकल्प के लिए 4125 करोड़ रूपये आवंटित किए हैं - (अ) तमिलनाडु (ब) महाराष्ट्र (स) तेलंगाना (द) राजस्थान उत्तर View Detail
केन्द्र सरकार ने तमिलनाडु में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र में नई जान फूंकने के लिए चार हजार 125 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। यह राशि तमिलनाडु के कुल आवंटन का दस प्रतिशत है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में इस योजना को कारगर तरीके से लागू किया जा रहा है। इससे पहले, उन्होंने 166 करोड़ रुपये लागत की पिल्लूर जल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखी। उन्होंने कोयम्बटूर में विभिन्न स्मार्ट सिटी योजनाओं की भी समीक्षा की।
प्रश्न 30 दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन के 36वें शिखर सम्मेलन का आयोजन किस देश ने वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से किया - (अ) वियतनाम (ब) थाईलैंड (स) म्यांमार (द) सिंगापुर उत्तर View Detail
साल में दो बार आयोजित की जाने वाली आसियान (एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस) समिट 2020 का 36 वां संस्करण वियतनाम के हनोई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया गया। इस शिखर सम्मेलन का विषय “Cohesive and Responsive ASEAN” था। इस शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य COVID-19 महामारी प्रतिक्रिया, महामारी के बाद रिकवरी और भागीदारों के साथ भविष्य में सहयोग पर था। इससे पहले 36 वां आसियान शिखर सम्मेलन अप्रैल 2020 में मध्य में वियतनाम के दा नांग में होने वाला था, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
प्रश्न 31 एसबीआई के अनुसार, कोविड महामारी के कारण वित्त वर्ष 2021 में भारत की प्रति व्यक्ति आय में ....... प्रतिशत की कमी आने की संभावना है - (अ) 3.4 प्रतिशत (ब) 4.5 प्रतिशत (स) 5.4 प्रतिशत (द) 6.1 प्रतिशत उत्तर View Detail
एसबीआई इकोरैप रिपोर्ट में 2020 में वैश्विक उत्पादन में 4.9 फीसदी की कमी रहने का अनुमान जताया गया है। हालांकि, आंशिक रिकवरी की बदौलत 2021 में 5.4 फीसदी का ग्रोथ रहने की बात कही गई है। रिपोर्ट में अगले दो सालों में इस संकट के कारण 12.5 ट्रिलियन डॉलर के उत्पादन का अनुमानित नुकसान होने की बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की हिस्सेदारी 3.5 फीसदी है। ऐसे में भारत को 438 बिलियन डॉलर करीब 31.5 लाख करोड़ रुपए के उत्पादन का नुकसान हो सकता है।
प्रश्न 32 अंतरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस (International Asteroid Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है - (अ) 26 जून (ब) 28 जून (स) 30 जून (द) 1 जुलाई उत्तर View Detail
हर साल 30 जून को विश्व स्तर पर International Asteroid Day यानि अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह अथवा एस्टॉरायड दिवस मनाया जाता है। यह दिन लोगों को पृथ्वी पर एस्टेरोइड के प्रभाव से होने वाले खतरे के बारे में व्यापक रूप से सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने और संकट कार्यों के बारे में बताने के लिए मनाया जाता है। लोगों को एस्टेरोइड के बारे में जानकारी देने लिए इस दिन दुनिया भर में हर जगह कई आयोजन किए जाते हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2016 में 30 जून 1908 को रूस की तुंगुस्का नदी के पास हुए बहुत बड़े विस्फोट की वर्षगाठ को चिन्हित करने और एस्टेरोइड के प्रभाव से होने वाले खतरे के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए 30 जून को अंतर्राष्ट्रीय एस्टेरोइड दिवस मनाए जाने का A/RES/71/90 को अपनाया था।
प्रश्न 33 ‘टाइम्स हायर एजुकेशन यंग युनिवर्सिटी रैंकिंग 2020’ में पहला स्थान किस यूनिवर्सिटी ने हासिल किया है - (अ) नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (ब) होन्ग कोंग यूनिवर्सिटी आॅफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी (स) सिटी यूनिवर्सिटी आॅफ सिंगापुर (द) इंडियन इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, रोपड़ उत्तर View Detail
आईआईटी रोपड़ ने यूके में घोषित किए गए ‘टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020’ में पहले 70 सर्वश्रेष्ठ नौजवान संस्थानों में 62वां स्थान प्राप्त किया है।
प्रश्न 34 तत्काल बैटरी अदला बदली सुविधा सेवा का उद्घाटन हाल ही में किस स्थान पर किया गया - (अ) चंडीगढ़ (ब) जयपुर (स) दिल्ली (द) पुणे उत्तर View Detail
पंजाब के राज्यपाल और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ मिलकर चंडीगढ़ में तत्काल बैटरी अदला बदली (बैटरी स्वैपिंग)सुविधा सेवा का उद्घाटन किया। बैटरी स्वैपिंग तकनीक अर्थात बैटरी की अदला बदली बैटरी के धीमी गति से चार्ज होने का सबसे अच्छा विकल्प प्रदान करती है और इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को परिचालन समय का इष्टतम उपयोग करने में मदद करती है। परियोजना के तहत ई-वाहन चालक आइओसी(इंडियन ऑयल) के पेट्रोल पंप पर जाकर अपनी डिस्चार्ज बैटरी को दे सकते हैं और कुछ ही मिनटों में वहां से पूरी तरह चार्ज बैटरी लेकर अपनी यात्र जारी रख सकते हैं। कंपनी ने बैटरी अदला-बदली के केंद्रों का नाम क्विक इंटरचेंज स्टेशन यानी क्यूआइएस रखा है।
प्रश्न 35 माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में घोषणा की कि वह दुनिया भर में अपने सभी कितने रीटेल स्टोर को हमेशा के लिए बंद कर रही है? (अ) 104 (ब) 95 (स) 83 (द) 40 उत्तर View Detail
दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट दुनियाभर के अपने सभी रिटेल स्टोर्स बंद करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इसकी घोषणा की। इस फैसले का मतलब यह भी है कि महामारी के कारण बंद हुए माइक्रोसॉफ्ट के 80 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स अब दोबारा नहीं खुलेंगे। इनके बंद होने के बाद कंपनी की रिटेल टीम मेंबर्स कस्टमर्स सर्विस, सेल्स, ट्रेनिंग और सपोर्ट जैसी सर्विसेज से जुड़े रहें।
प्रश्न 36 निम्न में से किस देश ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है - (अ) दक्षिण कोरिया (ब) चीन (स) रूस (द) ईरान उत्तर View Detail
ईरान ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ट्रंप को गिरफ्तार करने के लिए ईरान ने इंटरपोल से मदद भी मांगी है। ईरान के इस कदम की वजह जनवरी में बगदाद में हुए ड्रोन अटैक को बताया जा रहा है, जिसमें ईरान की कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। इंटरपोल बहुत संगीन मामलों में वांछित अंतरराष्ट्रीय अपराधियों के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करता है। इसके बाद स्थानीय अधिकारी अपने देश की ओर से उस वांछित को गिरफ्तार करने के लिए इंटरपोल से अनुरोध करते हैं। ये नोटिस संबंधित देश को वांछित की गिरफ्तारी अथवा उसे प्रत्यर्पित करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है।
प्रश्न 37 निम्न में से किस देश की सरकार ने घाटे और कम उत्पादन के कारण देश की सभी सरकारी जूट मिलों को बंद करने का फैसला किया है - (अ) भारत (ब) बांग्लादेश (स) नेपाल (द) चीन उत्तर View Detail
बांग्लादेश सरकार ने घाटे और कम उत्पादन के कारण देश की सभी सरकारी जूट मिलों को बंद करने का फैसला किया है। वस्त्र और जूट मंत्री गुलाम दस्तगीर गाज़ी ने कल बताया कि सरकारी स्वामित्व वाले बांग्लादेश जूट मिल निगम को कामगारों का बकाया भुगतान करने के लिए पांच हजार करोड टका उपलब्ध कराए जायेंगे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निजी भागीदारी या संयुक्त उपक्रम मॉडल के तहत इन मिलों को पुन: चालू किया जाएगा। गुलाम दस्तगीर ने कहा कि घरेलू और वैश्विक मांग के अनुरूप जूट मिलों को आधुनिक बनाया जाएगा। इन मिलों की मशीनें साठ से 70 वर्ष पुरानी हैं और उनकी उत्पादन क्षमता शून्य तक पहुंच गई है।
प्रश्न 38 इरडा ने ड्रोन के उपयोग में शामिल विभिन्न जोखिमों को कवर करने वाले बीमा उत्पादों का सुझाव देने के लिये एक कार्य समूह का गठन किसकी अध्यक्षता में किया - (अ) निखिल गांधी (ब) अंजन डे (स) संजीव बजाज (द) गौतम कुमार उत्तर View Detail
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने ड्रोन के उपयोग में शामिल विभिन्न जोखिमों को कवर करने वाले बीमा उत्पादों का सुझाव देने के लिये एक कार्य समूह का गठन किया है। बीमा क्षेत्र के नियामक ने एक परिपत्र में कहा कि ड्रोन सबसे तेजी से बढ़ती प्रौद्योगिकी के रूप में उभर रहे हैं और इसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिये किया जा रहा है। दी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के महाप्रबंधक अंजन देव की अध्यक्षता में गठित नौ सदस्यीय समिति को दूरस्थ पायलट एयरक्राफ्ट सिस्टम (आरपीएएस) के मालिकों व ऑपरेटरों की बीमा जरूरतों का अध्ययन करने और उन्हें समझने के लिए कहा गया है। इरडा ने समूह को आरपीएएस मालिकों और ऑपरेटरों की जरूरतों को पूरा करने के लिये उत्पाद के डिजाइन व विकास से संबंधित सिफारिशें देने का काम सौंपा है, जिसमें तृतीय पक्ष देनदारी भी शामिल है।
प्रश्न 39 संयुक्त राष्ट्र के गरीबी उन्मूलन गठबंधन के संस्थापक सदस्य के रूप में कौन सा देश शामिल हुआ है - (अ) भारत (ब) श्रीलंका (स) सिंगापुर (द) पाकिस्तान उत्तर View Detail
भारत, संयुक्त राष्ट्र के गरीबी उन्मूलन गठबंधन के संस्थापक सदस्य के रूप में शामिल हो गया है। इस गठबंधन का लक्ष्य कोरोना वायरस (COVID-19) वैश्विक महामारी के पश्चात् वैश्विक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र के अध्यक्ष तिजानी मोहम्मद बंदे 30 जून को औपचारिक रूप से ‘गरीबी उन्मूलन गठबंधन’ की शुरुआत करेंगे। गठबंधन में संस्थापक सदस्य के तौर पर शामिल होते हुए भारत ने स्पष्ट किया कि केवल मौद्रिक मुआवज़े से गरीबी उन्मूलन संभव नहीं है, गरीबों के लिये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ जल, स्वच्छता, उचित आवास एवं सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना भी काफी आवश्यक है। ध्यातव्य है कि गरीबी उन्मूलन के लिये आर्थिक असमानता एक बड़ी चुनौती के रूप में मौजूद है, एक अनुमान के मुताबिक विश्व की 60 प्रतिशत से अधिक धन-संपत्ति मात्र 2,000 अरबपतियों के पास मौजूद है।
प्रश्न 40 एनजीटी ने किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है जो तेल इंडिया लिमिटेड के असम के बाघजन तेल के कुएं में हुए विस्फोट की जांच करेगी - (अ) बीपी कातकेय (ब) अभय कुमार जौहरी (स) सिद्धांत दास (द) एसपी वांगडी उत्तर View Detail
जस्टिस एसपी वांगडी और विशेषज्ञ सदस्य सिद्धांत दास की पीठ ने हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बीपी कातकेय की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है जो इस मामले पर 30 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। पीठ ने अपने आदेश में कहा, 'ऑयल इंडिया लिमिटेड के खिलाफ प्रथम दृष्टया पर्यावरण, जैव विविधता, मनुष्य और वन्य जीवों तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य को पहुंची हानि के संबंध में जो मामला बनता है उसे और कंपनी की कीमत को ध्यान में रखते हुए हम ऑयल इंडिया को 25 करोड़ रुपये की अंतरिम राशि तिनसुकिया के जिला मजिस्ट्रेट के पास जमा कराने का आदेश देते हैं।'
प्रश्न 41 केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को किस राज्य के राज्यपाल पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है - (अ) मध्य प्रदेश (ब) हिमाचल प्रदेश (स) बिहार (द) झारखंड उत्तर View Detail
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अब वह उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के कार्यों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल के कर्तव्यों का भी निर्वहन करेंगी, उन्हें अतिरिक्त प्रभार मध्य प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन का लखनऊ में इलाज चलने कारण सौंपा गया है।
प्रश्न 42 नासा ने वाशिंगटन डी.सी. स्थित अपने मुख्यालय का नाम निम्न में से किसके नाम पर रखने का फैसला किया है - (अ) डोरोथी वॉन (ब) कैथरीन जॉनसन (स) मैरी डब्ल्यू जैक्सन (द) सुनीता विलियम्स उत्तर View Detail
नासा ने अपनी पहली अफ्रीकी अमेरिकी महिला इंजीनियर मैरी डब्ल्यू.जैकसन के नाम पर अपने मुख्यालय का नाम रखा है। मैरी जैक्सन की सफलता की कहानी 2016 की जीवनी ‘हिडन फिगर्स’ में दिखाई गई थी। वाशिंगटन डीसी में नासा के मुख्यालय के बाहर की सड़क को 2019 में हिडन फिगर्स वे के रूप में नामित किया गया था। एयरोनॉटिक्स के लिए राष्ट्रीय सलाहकार समिति ने 1951 में मैरी डब्ल्यू. जैकसन की नियुक्ति की। इस समिति को 1958 में राष्ट्रीय एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था। मैरी डब्ल्यू. जैक्सन ने नासा के लैंगली रिसर्च सेंटर में एक शोध गणितज्ञ के रूप में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की। बाद में उन्हें नासा में पहली अफ्रीकी अमेरिकी महिला इंजीनियर बनने के लिए पदोन्नत किया गया था। उन्होंने अफ्रीकी अमेरिकियों के लिए और साथ ही महिलाओं के लिए समाज में मौजूद यथास्थिति को स्वीकार नहीं करने के अवसर खोले। 2005 में मैरी डब्ल्यू. जैक्सन की मृत्यु हुई थी।
प्रश्न 43 भारतीय नौसेना ने एक उन्नत एंटी-टारपीडो डिकाॅय सिस्टम शामिल किया है। इस प्रणाली का नाम क्या है - (अ) सौर्य (ब) संपर्क (स) मारीच (द) अशोक उत्तर View Detail
भारतीय नौसेना की एंटी-सबमरीन युद्ध क्षमता को युद्धपोतों के सभी मोर्चों से गोलाबारी करने में सक्षम उन्नत टॉरपीडो डिकॉय सिस्टम मारीच को बेड़े में एक अनुबंध के साथ शामिल किए जाने के साथ ही बड़ी मजबूती मिली। इस एंटी-टॉरपीडो डिकॉय सिस्टम का डिजाइन और विकास स्वदेशी डीआरडीओ प्रयोगशालाओं (एनएसटीएल और एनपीओएल) में किया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र का रक्षा उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड इस डिकॉय सिस्टम के उत्पादन का कार्य करेगा। इस सिस्टम के प्रारूप (प्रोटोटाइप) को एक नामित नौसैनिक मंच पर स्थापित किया गया था जहां इसने सभी उपयोगकर्ता मूल्यांकन परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया और नौसेना के लिए आवश्यक योग्यता के अनुसार अपनी विशेषताओं का प्रदर्शन किया।
प्रश्न 44 महाराष्ट्र सरकार ने उद्योगों में नए निवेश को आकर्षित करने के लिए किस योजना की घोषणा की है - (अ) महा परवाना (ब) सुविधा (स) उद्योगोथान (द) सुगम उद्योग उत्तर View Detail
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के उद्योगों में नए निवेश को आकर्षित करने के लिए महा परवाना योजना शुरू की है। यह योजना प्रोत्साहन और एकल-खिड़की क्लीयरेंस प्रणाली की सुविधा देगी। इस योजना के अंतर्गत 50 करोड़ या उससे अधिक के निवेश प्रस्तावों वाली कंपनियों को आश्वासन पत्र (महा परवाना) के साथ कई विभागों से ली जाने वाली मंजूरी लेने में छूट दी जाएगी। इन कंपनियों को महाराष्ट्र उद्योग, व्यापार और निवेश सुविधा सेल (MAITRI), एकल खिड़की प्रणाली से आवेदन करना होगा और 48 घंटों के भीतर ऑनलाइन अनुमति मिलेगी।
प्रश्न 45 भारत और भूटान के बीच हाल ही में कितने मेगावाट के खोलोंगछू जेवी-हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए गए - (अ) 200 मेगावाट (ब) 400 मेगावाट (स) 600 मेगावाट (द) 1000 मेगावाट उत्तर View Detail
भारत और भूटान के बीच 600 मेगावाट की खोलोंगछू संयुक्त उद्यम पनबिजली परियोजना के लिए समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर किया गया। विदेश मंत्रलय द्वारा जारी बयान के अनुसार, जयशंकर और उनके भूटानी समकक्ष टांडी दोरजी की वचरुअल उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। समझौते पर हस्ताक्षर करने से भारत और भूटान के बीच पनबिजली परियोजना के निर्माण और अन्य कार्य शुरू होंगे। परियोजना 2025 की दूसरी छमाही में पूरी होने की उम्मीद है। 600 मेगावाट की यह परियोजना पूर्वी भूटान में त्रशियांगत्से जिले में खोलोंगछू नदी के निचले हिस्से पर स्थित है।
प्रश्न 46 निम्नलिखित में से किसने व्यापारियों को वर्किंग कैपिटल प्रदान करने के लिए InstaCash शुरू किया है - (अ) Cashfree (ब) PayU (स) Instamojo (द) Razorpay उत्तर
प्रश्न 47 UPI मल्टी–बैंक मॉडल के लिए PhonePe ने किस बैंक के साथ भागीदारी की है, इस मॉडल के तहत उपयोगकर्ताओं को कई UPI आईडी बनाने और उपयोग करने का विकल्प दिया जाएगा - (अ) एचडीएफसी बैंक (ब) आईसीआईसीआई बैंक (स) करूर वैश्य बैंक (द) लक्ष्मी विलास बैंक उत्तर View Detail
PhonePe ने UPI मल्टी-बैंक मॉडल के लिए ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के जरिए फोनपे अपने उपयोगकर्ताओं को फोनपे ऐप पर ICICI और यस बैंक के हैंडल के साथ कई UPI आईडी बनाने और उपयोग करने की सुविधा देगा। इस विकल्प के बाद अब PhonePe ग्राहक अपने UPI ID के लिए कई हैंडल के बीच चयन करने सक्षम होंगे, जिससे सभी के लिए भुगतान आसान, सुरक्षित और सुलभ हो जाएगा।
प्रश्न 48 निम्लिखित में से कौन आयात–निर्यात कोड जारी करने जैसी विभिन्न सेवाओं के लिए एक डिजिटल मंच शुरू करने जा रहा है - (अ) निति आयोग (ब) एक्सिम बैंक (स) सीबीआईसी (द) डीजीएफटी उत्तर
प्रश्न 49 SOLV ने किस बैंक की साझेदारी में MSME श्रेणी के लिए खास तौर पर बनाया गया क्रेडिट कार्ड लांच करने का एलान किया गया है - (अ) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (ब) एचएसबीसी इंडिया (स) सिटी बैंक (द) ड्यूश बैंक उत्तर
प्रश्न 50 अमेरिकी निवेश समूह Carlyle भारत के पीरामल समूह की कंपनी पीरामल फार्मा में 49 करोड़ डॉलर यानी 3700 करोड़ रुपये में ________ फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा - (अ) 10% (ब) 15% (स) 30% (द) 20% उत्तर
प्रश्न 51 किस राज्य ने 340 किलोमीटर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए वाणिज्यिक बैंकों से 1,500 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है - (अ) पश्चिम बंगाल (ब) महाराष्ट्र (स) उत्तर प्रदेश (द) राजस्थान उत्तर View Detail
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की लंबाई 340 किलोमीटर है। इसका निर्माण आठ पैकेज में किया जा रहा है। पूरे एक्सप्रेस-वे में 60 आरओबी, 60 मेजर ब्रिज, 123 माइनर ब्रिज, 223 अंडरपास के साथ एक हवाई पट्टी का निर्माण किया जाना है।
प्रश्न 52 किस राज्य में 1 जुलाई को ‘आदर्श थाना प्रभारी‘ योजना शुरू की गई - (अ) मध्य प्रदेश (ब) छत्तीसगढ़ (स) राजस्थान (द) झारखंड उत्तर
प्रश्न 53 “The Yogini Poems: Love and Life” पुस्तक किसने लिखी है - (अ) अदिशा दास (ब) सत्य पट्टनायक (स) रूपी कौर (द) प्रज्ञा तोमर उत्तर
प्रश्न 54 विश्व एथलेटिक्स ने अगले साल के ओलंपिक खेलों के लिए योग्यता प्रक्रिया को ट्रैक करने के लिए कौन सा ऑनलाइन टूल लॉन्च किया है - (अ) Run to Tokyo (ब) Aim for Tokyo (स) Road to Tokyo (द) Go for Tokyo उत्तर
प्रश्न 55 किस देश के क्रिकेट बोर्ड ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और मानसिक शांति को ट्रैक करने में मदद के लिए एक ऐप लॉन्च किया है - (अ) पाकिस्तान (ब) भारत (स) बांग्लादेश (द) ऑस्ट्रेलिया उत्तर
प्रश्न 56 किस राज्य सरकार ने औद्योगिक सुरक्षा के लिए एक समर्पित बल बनाने का निर्णय लिया है - (अ) मध्य प्रदेश (ब) पश्चिम बंगाल (स) कर्नाटक (द) उत्तर प्रदेश उत्तर View Detail
उत्तर प्रदेश सरकार ने अदालतों, मेट्रो, एयरपोर्ट, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, प्रमुख धाíमक स्थलों व बैंकों की सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की तर्ज पर विशेष बल के गठन का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के गठन को मंजूरी दे दी। इस बल की विशेष जिम्मेदारियां होंगी। प्रशिक्षण भी केंद्रीय बलों की तरह खास होगा। पहले चरण में यूपीएसएसएफ की पांच बटालियन के गठन का निर्णय लिया गया है।
प्रश्न 57 कौन सा देश 2023 में पहले पर्यटक को स्पेस वॉक पर ले जाने का ऐलान किया है - (अ) चीन (ब) रूस (स) इजराइल (द) अमेरिका उत्तर View Detail
रूसी कंपनी एस.पी. कोरोलेव रॉकेट और अंतरिक्ष निगम एनर्जिया (RSC Energia) ने घोषणा की है कि यह 2023 में पहली बार पर्यटकों को स्पेस वाक पर ले जाएगा। RSC Energia ने स्पेस एडवेंचर्स (अमेरिका की एक अंतरिक्ष पर्यटन कंपनी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। आरएससी एनर्जिया रोस्कोसमोस (रूस की अंतरिक्ष एजेंसी) का एक हिस्सा है। इस सौदे के अनुसार, दोनों कंपनियों के संयुक्त समझौते के तहत वर्ष 2023 में दो पर्यटकों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में भेजा जाएगा। आरएससी एनर्जिया की ओर से, दो पर्यटकों में से एक रोस्कोसमोस के एक कॉस्मोनॉट के साथ स्पेसवॉक करने में सक्षम होगा। 2001 से 2009 के बीच, रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ने स्पेस एडवेंचर्स के साथ आठ पर्यटकों को अन्तरिक्ष में पहुँचाया है। 2001 में डेनिस टीटो (अमेरिका का एक व्यवसायी) विश्व के पहले निजी स्पेस एक्सप्लोरर बने थे। 2009 के बाद से, दुनिया में कोई अन्य अंतरिक्ष पर्यटन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है। आज तक किसी भी स्पेस टूरिस्ट ने स्पेसवॉक नही किया है।
प्रश्न 58 राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है - (अ) 30 जून (ब) 22 जून (स) 02 जुलाई (द) 01 जुलाई उत्तर View Detail
समाज के प्रति डॉक्टरों के समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए कृतज्ञता और आभार व्यक्त करने हेतु भारत भर में प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ मनाया जाता है। यह दिन चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में मनाया जाता है जिनका जन्म और मृत्यु संयोगवश एक ही दिन का है। डॉ रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को पटना, बिहार में हुआ था और कोलकाता, पश्चिम बंगाल में 1 जुलाई 1962 को उनकी मृत्यु हुई थी। वह बहुत सम्मानित चिकित्सक और एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी थे तथा 1948 से 1962 में उनकी मृत्यु तक 14 साल तक वे पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री रहे। उन्हें पश्चिम बंगाल का महान वास्तुकार माना जाता था।
प्रश्न 59 पंजाब की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी कौन बनी हैं - (अ) विनी महाजन (ब) स्मिता सभरवाल (स) रितु माहेश्वरी (द) विनीता राय उत्तर View Detail
1987 बैच की आइएएस अधिकारी विनी महाजन पंजाब की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी (मुख्य सचिव) बन गई हैं। वह 1984 बैच के अधिकारी करण अवतार सिंह का स्थान लेंगी। यह पहला मौका है जब एक आइएएस-आइपीएस अधिकारी दंपती राज्य के दोनों प्रमुख पदों पर हैं। विनी के पति दिनकर गुप्ता राज्य के डीजीपी हैं।करण अवतार सिंह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे, लेकिन सरकार ने उन्हें पहले ही चीफ सेक्रेटरी के पद से हटा दिया है। माना जा रहा है कि उन्हें पंजाब वाटर रेगुलेटरी अथॉरिटी का चेयरमैन बनाया जाएगा। फिलहाल उन्हें स्पेशल चीफ सेक्रेटरी गवर्नेस रिफॉर्म्स एंड पब्लिक ग्रिवेंसिस का जिम्मा दिया गया है।
प्रश्न 60 नवी लेंडिंग ऐप (Navi Lending App) के तहत ) ग्राहकों को 36 महीने तक की अवधि के लिए __________लाख रुपए तक का इंस्टैंट लोन प्रदान किया जाएगा - (अ) ₹15 लाख (ब) ₹10 लाख (स) ₹20 लाख (द) ₹5 लाख उत्तर View Detail
फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल की फाइनेंसियल सर्विसेज स्टार्टअप कंपनी Navi ने मध्यम आय वर्ग के उपभोक्ताओं को पर्सनल लोन प्रदान करने के लिए एक मोबाइल ऐप Navi lending लॉन्च की है। ऐप के जरिए 36 महीनों तक की चुकाने अवधि के साथ 5 लाख तक का इंस्टेंट ऋण प्रदान किया जाएगा। यह ऋण प्रक्रिया पूरी तरह से ग्राहकों के लिए डिजिटल और संपर्क रहित प्रक्रिया होगी।
प्रश्न 61 ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट 2020 में शीर्ष 30 में जगह बनाने वाला एकमात्र भारतीय शहर कौन सा है - (अ) नई दिल्ली (ब) पुणे (स) बेंगलुरु (द) हैदराबाद उत्तर View Detail
भारत की स्टार्टअप राजधानी के रूप में मशहूर बेंगलुरु के नाम एक और उपलब्धि जुड़ी है। दुनिया के टॉप-30 स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग में शामिल होने वाला बेंगलुरु देश का एकमात्र शहर बन गया है। बेंगलुरु को इस रैंकिंग में 26वां स्थान मिला है। स्टार्टअप जीनोम की ओर से जारी 'ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट-2020' के मुताबिक, टॉप-30 स्टार्टअप इकोसिस्टम में कैलिफोर्निया की सिलिकॉन वैली पहले स्थान पर रही है। इस रैंकिंग में देश की राजधानी दिल्ली 36वें स्थान पर रही है।
प्रश्न 62 यूरोपीय संघ (ईयू) ने हाल ही में कितने देशों के नागरिकों के आने जाने के लिए अपनी सीमायें खोल दी हैं - (अ) 10 देश (ब) 22 देश (स) 14 देश (द) 32 देश उत्तर View Detail
यूरोपीय संघ (ईयू) ने 30 जून 2020 को घोषणा की कि वह 14 देशों के यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल रहा है। यूरोप की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस के कारण काफी प्रभावित हुयी है। एक अनुमान के तहत हर साल 1.5 करोड़ से अधिक अमेरिकी यूरोप की यात्रा करते हैं। यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों में जिन देशों के नागरिकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी उनमें अल्जीरिया, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जॉर्जिया, जापान, मोंटेनेग्रो, मोरक्को, न्यूजीलैंड, रवांडा, सर्बिया, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, ट्यूनीशिया और उरुग्वे शामिल हैं।
प्रश्न 63 फिच रेटिंग्स ने 2021-22 में विकास दर के अनुमान को 9.5 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है - (अ) 8 प्रतिशत (ब) 8.5 प्रतिशत (स) 9 प्रतिशत (द) 5.5 प्रतिशत उत्तर View Detail
फिच ने हाल ही में जारी किए अपने ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट के जून अपडेट में वित्त वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी विकास दर को 9.5% से घटाकर 8% कर दिया है। फिच ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 5 प्रतिशत गिरावट के अपने पहले अनुमान को बरकरार रखा है। इसके अलावा, फिच ने भारतीय अर्थव्यवस्था के वित्त वर्ष 2022-23 में 5.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है।
प्रश्न 64 किस राज्य के वन विभाग ने पिथौरागढ़ जिले में कुमाऊँ के मुनस्यारी में भारत का पहला ‘कवक पार्क’ (lichen park) विकसित किया है - (अ) मध्य प्रदेश (ब) पश्चिम बंगाल (स) तमिलनाडु (द) उत्तराखंड उत्तर View Detail
उत्तराखंड के वन विभाग ने पिथौरागढ़ जिले में कुमाऊँ के मुनस्यारी में भारत का पहला ‘कवक पार्क’ (lichen park) विकसित किया है। लाइकेन हिमालय में 5000 मीटर तक की ऊँचाई पर उगने वाली एक महत्वपूर्ण प्रजातियों में से हैं, क्योंकि ये प्रदूषण के स्तर के सबसे अच्छे जैवइंडाइटर माने जाते हैं। इस परियोजना का उद्देश्य विभिन्न लाइकेन प्रजातियों के वितरण, उनके निवास, उनके रूपात्मक और शारीरिक पहलुओं, सर्वेक्षण और साहित्य की समीक्षा, प्रजातियों का संस्थापन, मानव जाति और जलवायु कारकों सहित उनके रहने के स्थान पर होने वाले वर्तमान खतरों का अध्ययन करना और उपयुक्त संरक्षण रणनीतियों को तैयार करना है। इन जुरासिक-युग लाइकेन प्रजातियों का इस्तेमाल भोजन, इत्र, रंजक और पारंपरिक दवाओं में किया जाता है। उत्तराखंड में लाइकेन की लगभग 600 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं और इसके हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में क्रमशः 503 और 386 प्रजातियां हैं। कवक (लाइकेन) एक प्रकार की वनस्पति है, जो यह पेड़ों के तनों, दीवारों, चट्टानों और मिट्टी पर पनपता है। ये कई रंगों, आकारों और रूपों में पाए जाते हैं। ये कभी-कभी पौधे की तरह दिखाई पड़ते हैं लेकिन लाइकेन पौधे नहीं होते हैं।
प्रश्न 65 अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल के कार्यकाल को कितने साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है - (अ) एक साल (ब) दो साल (स) तीन साल (द) पांच साल उत्तर View Detail
भारत के राष्ट्रपति ने भारत के लिए अटॉर्नी जनरल वरिष्ठ अधिवक्ता के.के. वेणुगोपाल फिर से नियुक्त किया है। के.के. वेणुगोपाल की वर्तमान कार्यकाल 30 जून 2020 को समाप्त हो गया। अब उनके कार्यकाल को अगले एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। 30 जून, 2017 को के.के. वेणुगोपाल को भारत का 15वां अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया था। उन्हें मुकुल रोहतगी के स्थान पर नियुक्त किया गया था।
प्रश्न 66 हाल ही में किस राज्य ने प्रोजेक्ट ‘प्लेटिना’ के तहत दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज्मा थेरेपी परीक्षण शुरू किया - (अ) बिहार (ब) झारखंड (स) गुजरात (द) महाराष्ट्र उत्तर View Detail
विश्व का सबसे बड़ी कन्वेल्सेंट प्लाज्मा थेरेपी परीक्षण परियोजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा 29 जून, 2020 को लांच की गयी। इस परियोजना का नाम प्लेटिना है। यह परियोजना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा लांच की गई। इस परीक्षण परियोजना के लिए, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने महाराष्ट्र सरकार के 21 COVID-19 अस्पतालों में भर्ती हुए COVID-19 पॉजिटिव रोगियों में प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल करने की स्वीकृति दी है। COVID-19 पॉजिटिव रोगियों के लिए एक निश्चित उपचार या दवाओं के अभाव में, Convalescent Plasma Therapy ने दुनिया भर के रोगियों पर उत्साहजनक परिणाम दिखाए हैं। जैसा कि महाराष्ट्र COVID-19 महामारी द्वारा भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा है, प्रोजेक्ट प्लैटिना के तहत कन्वेल्सेंट प्लाज्मा थेरेपी के उपयोग से डाटा एकत्रित करने में मदद मिलेगी। यह परियोजना राज्य में प्लाज्मा उपचार के लिए बुनियादी ढाँचा स्थापित करने में भी मदद करेगी। इस परियोजना के तहत प्लाज्मा थेरेपी परीक्षणों का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। मुख्यमंत्री राहत कोष से इस परियोजना के लिए 16.85 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।ट्रायल प्रोजेक्ट के तहत, महाराष्ट्र के 21 सरकार द्वारा संचालित COVID-19 अस्पतालों में सभी गंभीर रोगियों को 200 मि.ली. की मात्रा में कन्वेल्सेंट प्लाज्मा दिया जाएगा।
प्रश्न 67 हाल ही में भारत के किस युवा अंपायर को आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल किया गया है - (अ) राहुल सचदेवा (ब) कैलाश गहलोत (स) दिनेश मोहनिया (द) नितिन मेनन उत्तर View Detail
भारत के युवा अंपायर नितिन मेनन को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अंपायरों की इलीट पैनल में शामिल कर लिया गया है। नितिन को इंग्लैंड के निजेल लॉन्ग की जगह 2020-21 के लिए जगह मिली है। यह सम्मान पाने वाले वे तीसरे भारतीय अंपायर हैं। नितिन से पहले श्रीनिवास वैंकटराघवन और सुंदरम रवि अंपायरों के इलीट पैनल में शामिल रह चुके हैं। नितिन को 3 टेस्ट, 24 वनडे और 16 टी-20 के अलावा 57 फर्स्ट क्लास मैच में अंपायरिंग का अनुभव है।
प्रश्न 68 केंद्र सरकार ने हाल ही में किसको अगले तीन साल के लिए फिर से सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है - (अ) तुषार मेहता (ब) अरूण कुमार (स) मुकुल रोहतगी (द) अविनाश कुमार उत्तर View Detail
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वरिष्ठ वकील तुषार मेहता को सॉलिसिटर जनरल के रूप में तीन वर्षो के लिए फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। एक जुलाई 2020 से मेहता का कार्यकाल तीन साल के लिए या अगला आदेश आने तक के लिए बढ़ाया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया के पद पर कार्यरत केके वेणुगोपाल के कार्यकाल को एक साल बढ़ाने की अनुमति दे दी है।
प्रश्न 69 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस योजना को नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है - (अ) पीएम आवास योजना (ब) प्रधानमंत्री जन धन योजना (स) पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (द) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना उत्तर View Detail
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में 80 करोड जरूरतमंद लोगों को अगले पांच महीने तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का इस साल नवम्बर के अंत तक विस्तार कर दिया गया है। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद घोषित इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के हर सदस्य को हर महीने पांच किलोग्राम गेहूं या चावल और एक किलोग्राम साबुत चना मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना को नवम्बर तक बढ़ाने पर सरकार को 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च करनी होगी।
प्रश्न 70 माइकल मार्टिन किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं - (अ) नॉर्वे (ब) नीदरलैंड (स) फ्रांस (द) आयरलैंड उत्तर View Detail
आयरलैंड के निचले सदन द्वारा माइकल मार्टिन को आयरलैंड का नया प्रधान मंत्री चुना गया हैं। वर्तमान में आयरिश संसद के निचले सदन में कुल 160 सीटें हैं, जिसमें से एक सीट सदन के स्पीकर की है लेकिन उसके पास वोट का अधिकार नहीं होता है। इस चुनाव में माइकल मार्टिन के पक्ष में 93 वोट, 63 विरुद्ध और 3 पर मतदान नही हुआ। वह 2011 से फियाना फील पार्टी के नेता हैं।
प्रश्न 71 राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) की 49 वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता किसने की - (अ) नरेंद्र मोदी (ब) अमित शाह (स) पीयूष गोयल (द) निर्मला सीतारमण उत्तर View Detail
श्री पीयूष गोयल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री और NPC गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष ने राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) की 49 वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। NPC एक स्वायत्त निकाय है, जो उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आता है। बैठक में सरकारी अधिकारियों, उद्योग संघों के नेताओं, उद्योग कप्तानों, ट्रेड यूनियन नेताओं, राज्यों की उत्पादकता परिषदों और अन्य प्रख्यात व्यक्तियों की भागीदारी देखी गई। बैठक में भाग लेने वालों ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत के उत्पादकता स्तर को बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया। इन प्रतिभागियों ने उच्च कुशल श्रम शक्ति के निर्माण के लिए शिक्षा और उद्योग के परस्पर संबंध जैसे विभिन्न सुझावों को सामने रखा, चैंपियन क्षेत्रों की पहचान की जो अर्थव्यवस्था को चलाने की क्षमता रखते हैं, विशेषकर कृषि और रसद क्षेत्रों में एनपीसी द्वारा विशिष्ट कार्य योजनाओं के क्षेत्र निर्माण, आगे उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाना और सीमांत क्षेत्र आदि के लिए लागत प्रभावी समाधान प्रदान करना।
प्रश्न 72 केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरकारी ई–मार्केटप्लेस (GeM) पर किस स्टोर का उद्घाटन किया है - (अ) ट्राइब्स इंडिया (ब) खादी इंडिया (स) आर्टिसन इंडिया (द) बैम्बू इंडिया उत्तर View Detail
केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर ट्राइब्स इंडिया स्टोर का उद्घाटन किया है। ट्राइब्स इंडिया स्टोर सरकार द्वारा खरीद को सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा। उत्पादों के साथ, मंत्री ने TRIFED की नई वेबसाइट (trifed.tribal.gov.in) भी लॉन्च की। नई लॉन्च की गई इस वेबसाइट में योजनाओं के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ-साथ आदिवासी समुदायों के लाभ के लिए पहल चल रही है। ट्राइफेड द्वारा आयोजित एक वेबिनार के दौरान उत्पादों और वेबसाइट को लॉन्च किया गया, जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने ट्राइफेड गो डिजिटल और बी वोकल फॉर लोकल (TRIFED Goes Digital and Be Vocal for Local) पर ध्यान केंद्रित किया।
प्रश्न 73 भारत सरकार किसकी जयंती के उपलक्ष्य में 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाती है - (अ) जयंत कुमार घोष (ब) प्रसन्ता चन्द्र महालनोबिस (स) राज चन्द्र बोस (द) देवव्रत बसु उत्तर View Detail
सरकार हर साल सांख्यिकी दिवस मनाती है ताकि रोजमर्रा की जिंदगी में सांख्यिकी के उपयोग को लोकप्रिय बनाया जा सके और जनता को इस बात के बारे में जागरूक किया जा सके कि सांख्यिकी जन कल्याण के लिए बनाई जाने वाली नीतियों को आकार देने और उसे अंतिम रूप से तैयार करने में कैसे मदद करती है। यह हर साल 29 जून को प्रो. पी. सी. महालनोबिस की जयंती पर मनाया जाता है। इस दिन राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली की स्थापना में उनके अमूल्य योगदान को याद किया जाता है। इस साल सांख्यिकी दिवस,2020 का मुख्य विषय सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) - 3 (सभी के लिए स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करना और सबकी भलाई को बढ़ावा देना) और एसडीजी- 5 (लैंगिक समानता हासिल करना और सभी महिलाओं एवं लड़कियों को सशक्त बनाना) था। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई)ने ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी में प्रो. पी. सी. महालनोबिस आधिकारिक पुरस्कार’ नाम से एक नया पुरस्कार स्थापित किया है जो केंद्र सरकार,राज्य / केंद्र शासित प्रदेश सरकारों और संस्थानों में सरकारी सांख्यिकीविदों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि को मान्यता स्वरूप दिया जाएगा।राष्ट्रीय सांख्यिकी में प्रो. पी. सी. महालनोबिस आधिकारिक पुरस्कार 2020 भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. चक्रवर्ती रंगराजन को भारत में राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।
प्रश्न 74 भारतीय रेलवे ने देशभर में कितने रेलवे स्टेशनों पर इंटरनेट प्रोटोकाल :आईपी आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली लगाने के लिए रेलटेल के साथ एक सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किये हैं - (अ) 3,786 (ब) 7,009 (स) 5,906 (द) 6,049 उत्तर
प्रश्न 75 RSWM Ltd ने किस ब्रांड के तहत एंटी–कोरोनावायरस कपड़े बनाने के लिए स्विट्जरलैंड के HeiQ के साथ एक रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं - (अ) मयूर (ब) रेमंड (स) बॉम्बे डाइंग (द) सियाराम उत्तर View Detail
RSWM Limited आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड वस्त्र उद्योग की प्रमुख फर्म एलएनजे भीलवाड़ा समूह ने अपने मयूर ब्रांड के तहत एंटी-कोरोनावायरस कपड़े की पेशकश करने के लिए स्विट्जरलैंड के HeiQ के साथ एक रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं।
प्रश्न 76 फीफा की नियामक परिषद ने विश्व फुटबॉल की मदद करने के लिए सर्वसम्मति से _______ अरब डॉलर का कोविड-19 रिलीफ फंड जारी किया है - (अ) 2.0 अरब डॉलर (ब) 2.5 अरब डॉलर (स) 1.0 अरब डॉलर (द) 1.5 अरब डॉलर उत्तर View Detail
फीफा की नियामक परिषद ने विश्व फुटबॉल की मदद करने के लिए सर्वसम्मति से 1.5 अरब का कोविड-19 रिलीफ फंड जारी किया है।
प्रश्न 77 लाज़रुस चकवेरा (Lazarus Chakwera) ने किस देश के दोबारा कराए गए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है - (अ) क्यूबा (ब) मलावी (स) तंजानिया (द) मोजाम्बिक उत्तर View Detail
अफ्रीकी देश मलावी के नए राष्ट्रपति के रूप में लजारुस चकवेरा का शपथ ग्रहण हुआ। उन्होंने गत सप्ताह हुए चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रपति पीटर मुथारिका को मात दी थी। पिछले साल हुए चुनाव में मुथारिका की जीत को अदालत ने अवैध करार दिया था। इसके बाद देशभर में फिर से चुनाव कराने की मांग को लेकर महीनों तक प्रदर्शनों का दौर चला।
प्रश्न 78 किस देश ने राष्ट्रीय स्मारकों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश पारित किया है, जिससे 10 साल तक की जेल की सजा हो सकती है - (अ) भारत (ब) ऑस्ट्रेलिया (स) अमेरिका (द) यूनाइटेड किंगडम उत्तर View Detail
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय स्मारकों को नुकसान पहुंचाने वालों पर मुकदमा चलाने के मकसद से एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं और इसे दंडनीय अपराध बनाया है जिसमें 10 साल कैद तक की सजा हो सकती है। पुलिस हिरासत में अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की बर्बर हत्या के बाद भड़की हिंसा में देश में ऐतिहासिक स्थलों, स्मारकों एवं प्रतिमाओं को प्रदर्शनकारियों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने के मद्देनजर यह आदेश लाया गया है।
प्रश्न 79 पी वी नरसिम्हा राव भारत के ______ वें प्रधानमंत्री थे - (अ) 5 वें (ब) 6 वें (स) 9 वें (द) 10 वें उत्तर View Detail
पामुलापति वेंकट नरसिंह राव (जन्म- 28 जून 1921, मृत्यु- 23 दिसम्बर 2004) भारत के नौवें प्रधानमंत्री के रूप में जाने जाते हैं। 'लाइसेंस राज' की समाप्ति और भारतीय अर्थनीति में खुलेपन उनके प्रधानमंत्रित्व काल में ही आरम्भ हुआ। ये आन्ध्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे।
प्रश्न 80 किस बैंक ने TReDS मंच पर MSMEs की मुफ्त ऑनबोर्डिंग की सुविधा के लिए स्वावलंबन क्राइसिस रेस्पॉन्सिव फण्ड की स्थापना की है - (अ) एक्जिम बैंक (ब) सिडबी (स) नाबार्ड (द) भारतीय रिजर्व बैंक उत्तर
प्रश्न 81 रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो दिवसीय ‘डिफेंस कॉन्क्लेव 2020’ का उद्घाटन किस राज्य में किया - (अ) गोवा (ब) मध्य प्रदेश (स) गुजरात (द) कर्नाटक उत्तर View Detail
रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक द्वारा रक्षा कॉन्क्लेव 2020 गुजरात का उद्घाटन किया गया है। डिफेंस कॉन्क्लेव 2020 गुजरात रक्षा और एयरोस्पेस विनिर्माण क्षेत्र पर दो दिवसीय डिजिटल सम्मेलन है। इस कॉन्क्लेव का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry) गुजरात ने सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (SIDM) के साथ मिलकर किया। डिफेंस कॉन्क्लेव 2020 गुजरात का उद्देश्य स्वदेशी रक्षा प्रणालियों के विनिर्माण और उत्पादन के लिए वैश्विक स्तर पर उपलब्ध प्रौद्योगिकी के समीक्षा विकल्पों, क्षेत्रीय विश्लेषणों, महत्वपूर्ण रक्षा ऑफसेट नीतियों के बारे में जानकारी और सलाहों एवं विचारों के आदान-प्रदान के लिए उच्च स्तरीय सरकारी प्रतिनिधियों, प्रमुख उद्योगों और शिक्षाविदों को एक मंच पर लाना है।
प्रश्न 82 विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने किस देश के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) माल पर टैरिफ पैनल स्थापित किया है - (अ) भारत (ब) चीन (स) ऑस्ट्रेलिया (द) दक्षिण कोरिया उत्तर View Detail
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने मोबाइल फोन, कैमरा, हेडफ़ोन जैसे सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) सामानों पर भारत के टैरिफ पर एक विवाद पैनल का गठन किया है। डब्ल्यूटीओ ने पैनल की स्थापना के लिए यूरोपीय संघ के दूसरे अनुरोध पर सहमति व्यक्त की है। डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटान निकाय (DSB) द्वारा ICT उत्पादों पर भारत के टैरिफ के खिलाफ विवाद पैनल के अनुरोधों की जांच की गई।
प्रश्न 83 किस पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रस्तावित सहकारी विकास मंच (सीडीएफ) का नेतृत्व किया जाएगा - (अ) रमेश पोखरियाल (ब) पीयूष गोयल (स) जयंत सिन्हा (द) सुरेश प्रभु उत्तर View Detail
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य सुरेश प्रभु को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट फोरम (सीडीएफ) का नेतृत्व करेंगे। सीडीएफ फोरम, जिसे 24 जुलाई को औपचारिक रूप से लॉन्च किए जाने की संभावना है, इसका उद्देश्य देश में सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। सुरेश प्रभु जी20 के लिए भारत के शेरपा भी हैं। इस मंच का उद्देश्य आधुनिक राष्ट्रीय / राज्य सहकारी नीति तैयार करना भी है।
प्रश्न 84 किस वैश्विक संगठन ने ग्लोबल एजुकेशन मॉनिटरिंग (GEM) रिपोर्ट जारी की - (अ) यूनेस्को (ब) यूनिसेफ (स) खाद्य और कृषि संगठन (द) विश्व खाद्य कार्यक्रम उत्तर View Detail
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने वैश्विक शिक्षा निगरानी (जीईएम) रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 40% गरीब देश COVID-19 संकट के दौरान जोखिम में शिक्षार्थियों का समर्थन करने में विफल रहे। यह भी पता चला कि 10% से कम देशों में ऐसे कानून हैं जो शिक्षा में समावेश सुनिश्चित करने में मदद करते हैं। यूनेस्को ने सभी देशों से उन लोगों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया जो पीछे रह गए हैं।
प्रश्न 85 किस केंद्रीय मंत्रालय ने 2.5 लाख रुपये की बीमा कैप के साथ सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस योजना शुरू करने की तैयारी की है - (अ) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (ब) गृह मंत्रालय (स) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (द) जहाजरानी मंत्रालय उत्तर View Detail
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए एक कैशलेस योजना शुरू करने जा रहा है। इस योजना को लागू करने के लिए मंत्रालय अपने तत्वावधान में एक मोटर वाहन दुर्घटना निधि की स्थापना करेगा। इसमें प्रति केस 2.5 लाख रुपये का बीमा कवरेज कैप होगा और यह भारतीय या विदेशी राष्ट्रीयता के सभी सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को पात्र होने के लिए सक्षम बनाता है।
प्रश्न 86 निम्नलिखित में से कौन सा मंत्रालय पेड़ लगाने के लिए 28 जून से 12 जुलाई तक ‘संकल्प पर्व‘ मना रहा है - (अ) गृह मंत्रालय (ब) संस्कृति मंत्रालय (स) कृषि मंत्रालय (द) संचार मंत्रालय उत्तर View Detail
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ‘संकल्प पर्व’ का सफल आयोजन करने और हमारे प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुरूप ही पेड़ लगाने का आह्वान किया। संस्कृति मंत्रालय ने 28 जून से 12 जुलाई 2020 तक संकल्प पर्व मनाने का निर्णय लिया है। मंत्रालय यह अपेक्षा रखता है कि इस दौरान उसके सभी अधीनस्थ कार्यालय, अकादमी, संलग्न संस्थान, संबद्ध संस्थान अपने-अपने परिसरों में या उसके आसपास ही जहां भी संभव हो वहां अवश्य ही पेड़ लगाएंगे। संस्कृति मंत्रालय उन पांच पेड़ों को लगाए जाने को प्राथमिकता दे रहा है जिन्हें हमारे प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया है और जो हमारे देश की हर्बल विरासत का सटीक प्रतिनिधित्व करते हैं। ये पेड़ हैं - (i) ‘बरगद’ (ii) ‘आंवला’ (iii) ‘पीपल’ (iv) ‘अशोक’ (v) ‘बेल’। उन्होंने आगे कहा कि यदि इन वृक्षों का पौधा उपलब्ध नहीं है तो लोग अपनी पसंद के किसी अन्य पौधे का पौधारोपण कर सकते हैं।
प्रश्न 87 भारत सरकार के किस डिजिटल प्लेटफॉर्म ने प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप समिट, CogX 2020 में दो पुरस्कार जीते - (अ) MyGov (ब) StartUp India (स) India Win (द) DIGITIZE उत्तर View Detail
MyGov कोरोना हेल्पडेस्क-JioHaptik Technologies Limited के तकनीकी भागीदारों को उनके AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के लिए वर्चुअल Global Leadership Summit and Festival of AI & Emerging Technology, CogX 2020 में सम्मानित किया गया। जीते गए पुरस्कार निम्नलिखित श्रेणियों में हैं: COVID-19-सोसायटी के लिए सर्वश्रेष्ठ नवाचार, पीपल्स चॉइस कोविड-19 ओवरऑल विनर।
प्रश्न 88 हाल ही में किस पॉप स्टार को ‘बेट पुरस्कार 2020‘ के मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित किया गया - (अ) बियॉन्से (ब) लेडी गागा (स) केटी पैरी (द) एरियाना ग्रांडे उत्तर View Detail
पॉपस्टार बेयॉन्से (Beyonce) को उनके हाल के COVID-19 राहत प्रयासों #IDIDMYPART, मोबाइल टेस्टिंग पहल सहित उनके BeyogOOD फाउंडेशन के साथ मिलकर लंबे समय से किए जा रहे लोकहितैषी कार्यों के लिए BET 2020 Humanitarian Award से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार अमेरिका पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा द्वारा प्रदान किया गया था। BET Awards एक अमेरिकी अवार्ड शो है जो पिछले एक साल से अफ्रीकी अमेरिकियों और अन्य अल्पसंख्यकों के संगीत, अभिनय, खेल और मनोरंजन के अन्य क्षेत्रों के लिए है। बीट अवार्ड्स की स्थापना 2001 में ब्लैक एंटरटेनमेंट टेलीविजन नेटवर्क द्वारा की गई थी।
प्रश्न 89 मारियो गोमेज़ ने किस खेल से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की है - (अ) टेनिस (ब) गोल्फ़ (स) फ़ुटबॉल (द) बास्केटबाल उत्तर View Detail
जर्मनी के पूर्व फुटबॉलर मारियो गोमेज़ ने फुटबॉलर से संन्यास लेने की घोषणा की है। जर्मन स्ट्राइकर ने राष्ट्रीय टीम के लिए 78 मैचों में 31 गोल किए। उन्हें अपने समय के सबसे बेस्ट फुटबॉलर में से एक माना जाता है। मारियो गोमेज़ अपने फुटबॉल करियर के दौरान विभिन्न क्लबों के लिए खेले थे। उन्होंने 2007 में स्टटगार्ट के लिए खेलते हुए Bundesliga खिताब जीता, और बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते हुए दो और खिताब अपने नाम किए।उन्होंने 2013 में बेयर्न के तिहरे-जीतने वाले सीज़न में चैंपियंस लीग भी जीता। उनके नाम पर 328 बुंडेसलीगा में कुल 170 गोल हैं।
प्रश्न 90 गीता नागभूषण, जिनका हाल ही में निधन हो गया, एक प्रसिद्ध _______ थे - (अ) लेखिका (ब) चित्रकार (स) शास्त्रीय नृतिका (द) राजनेता उत्तर View Detail
दिग्गज कन्नड़ लेखक गीता नागभूषण का निधन। उनका जन्म 25 मार्च 1942 को कर्नाटक में कालबुर्गी के सावलगी गाँव में हुआ था। वे कर्नाटक साहित्य अकादमी की अध्यक्षा के रूप में कार्य कर चुकी हैं। उन्होंने 2010 में गडग में 76 वें अखिल भारतीय कन्नड़ साहित्य सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। इसके अलावा उन्हें गुलबर्गा विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी गई है। उन्हें मिले सम्मानों और पुरस्कारों में कर्नाटक राजोत्सव पुरस्कार (1998), दानचिंतामणि अत्तिम्बे पुरस्कार (2002), नादोजा पुरस्कार (2004), केंद्र साहित्य अकादमी पुरस्कार (2004), कोलकाता से भाषा परिषद पुरस्कार (2012) शामिल हैं। गीता नागभूषण ने बहुत व्यापक लेखन भी किया जिनमे लगभग 50 लघु कथाएँ लिखीं जिनमें Avva Mattu Itara Kathegalu and Jwalantha शामिल है, 27 उपन्यास Baduku, Hasimamsa Mattu Haddugalu, 12 नाटक, कविता संग्रह और शोध कार्य शामिल हैं।
प्रश्न 91 अंतरराष्ट्रीय संसदीय दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है - (अ) 29 जून (ब) 30 जून (स) 28 जून (द) 27 जून उत्तर View Detail
हर साल 30 जून को विश्व स्तर पर International Day of Parliamentarism यानि अंतर्राष्ट्रीय पार्लिमेंटिज्म अथवा संसदीय दिवस मनाया जाता है। यह दिवस संसदों की उन प्रक्रियों को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है जिनके द्वारा सरकार की संसदीय प्रणालियाँ दुनिया भर के लोगों के रोजमर्रा के जीवन को बेहतर बनाती हैं। साथ ही यह संसदों के लिए चुनौतियों का सामना करने और उनसे प्रभावी तरीके से निपटने के लिए स्टॉक करने का एक मौका भी है। अंतर्राष्ट्रीय पार्लिमेंटिज्म अथवा संसदीय दिवस की शुरू वर्ष 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा प्रस्ताव के माध्यम से की गई थी। इके अलावा यह दिन अंतर संसदीय संघ (Inter-Parliamentary Union) के गठन की तिथि को भी चिन्हित करता है, जो संसदों का वैश्विक संगठन और जिसे 1889 में स्थापित किया गया था।
प्रश्न 92 नितिन गडकरी ने राजस्थान और किस राज्य के बीच 280 किलोमीटर लंबे चंबल एक्सप्रेसवे को बनाने की घोषणा की है - (अ) उत्तर प्रदेश (ब) हरियाणा (स) पंजाब (द) मध्य प्रदेश उत्तर View Detail
राजस्थान व मध्य प्रदेश के बीच आवागमन को सुगम बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक नये मार्ग चंबल एक्सप्रेसवे की घोषणा की। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह घोषणा की।
प्रश्न 93 भारत में गुणवत्ता और स्कूल शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए विश्व बैंक ने कितने राज्यों के लिए 500 मिलियन डॉलर के ऋण को मंज़ूरी दी है - (अ) पांच (ब) तीन (स) छह (द) आठ उत्तर View Detail
विश्व बैंक समूह की घोषणा की है कि भारत में गुणवत्ता और स्कूल शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए 500 मिलियन डॉलर (लगभग रुपये 3700 करोड़) के ऋण को मंज़ूरी दी गयी है। स्वीकृत ऋण से भारत के 6 राज्यों के 1.5 मिलियन स्कूलों में 10 मिलियन शिक्षक और 250 मिलियन स्कूली छात्र लाभान्वित होंगे। STARS कार्यक्रम के एक भाग के रूप में ऋण को मंजूरी दी गई थी। यह 6 भारतीय राज्य राजस्थान, ओडिशा, केरल, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र हैं।
प्रश्न 94 केंद्र सरकार ने किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश का बजट चार गुना बढ़ा दिया है - (अ) लद्दाख (ब) जम्मू और कश्मीर (स) उत्तर प्रदेश (द) गुजरात उत्तर View Detail
आवासन और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा--लद्दाख के लिए बजट चार गुना बढाया गया।
प्रश्न 95 किस राज्य ने ‘हमारा घर–हमारा विद्यालय‘ अभियान शुरू किया है - (अ) बिहार (ब) मध्य प्रदेश (स) उत्तराखंड (द) हिमाचल प्रदेश उत्तर View Detail
मध्य प्रदेश सरकार ने COVID-19 महामारी के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान छात्रों की शैक्षणिक नियमितता को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल प्लेटफार्म पर हमारा घर-हमारा विद्यालय अभियान शुरू किया है। यह योजना 6 जुलाई 2020 से शुरू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत, अब छात्रों के घर के अन्दर स्कूल की घंटी सुनाई देगी और शिक्षक घंटी के बाद छात्रों की कक्षा शुरू करेंगे। यह योजना ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से अपने घर पर पढ़ाए जाने वाले बच्चों के लिए स्कूल जैसा माहौल प्रदान करेगी। ये कक्षाएं हर विषय पर 1 घंटे की कक्षा के साथ सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इस अभियान में कक्षा 1 से 8 के शिक्षकों के लिए विषय की तैयारी प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत छात्रों की शिक्षा और अन्य गतिविधियों के लिए समय सारिणी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार जाएगी। छात्रों के पास सोमवार से शुक्रवार और शनिवार तक समय सारणी के अनुसार विषय की कक्षाएं होंगी।इसके अलावा छात्र योग, लेखन और कहानियों को सुनने आदि गतिविधियों में संग्लन रहेंगे। इस योजना के तहत, शिक्षक छात्रों और अभिभावकों से फीडबैक लेने के लिए भी चर्चा करेंगे।
प्रश्न 96 निम्नलिखित में से किसने ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से अपने इस्तीफे की घोषणा की है - (अ) सैयद अली शाह गिलानी (ब) फारूक अब्दुल्ला (स) गुलाम नबी आज़ाद (द) महबूबा मुफ्ती उत्तर View Detail
जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता अली शाह गिलानी ने ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (जी) से इस्तीफा दे दिया है। 90 साल के गिलानी पार्टी के आजीवन अध्यक्ष थे। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस कश्मीर में सक्रिय सभी छोटे-बड़े अलगाववादी संगठनों का मंच है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में 1987 में फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। नेशनल कॉन्फ्रेंस को 40 और कांग्रेस को 26 सीटें मिलीं। अब्दुल्ला ने सरकार बनाई। इस चुनाव में विरोधी पार्टियों की मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट को सिर्फ 4 सीटें मिलीं। इसके बाद कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठजोड़ के विरोध में घाटी में 13 जुलाई 1993 को ऑल पार्टीज हुर्रियत कान्फ्रेंस की नींव रखी गई। इसका काम घाटी में अलगाववादी आंदोलन को बढ़ाना था। गिलानी मतभेदों की वजह से 2003 में हुर्रियत से अलग हो गए थे। उन्होंने नया गुट ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (जी) या तहरीक-ए-हुर्रियत बना लिया था। वर्ष 2003 में उन्हें एपीएचसी के आजीवन अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। दूसरे गुट ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के मुखिया मीरवाइज उमर फारूक हैं। गिलानी वाले गुट को कट्टरपंथी और मीरवाइज वाले गुट को उदारवादी माना जाता है।
प्रश्न 97 इंडिगो ने हाल ही में कहा कि वह 2020 के अंत तक डॉक्टरों और नर्सों को हवाई किराये पर कितने प्रतिशत की छूट देगी - (अ) 50 प्रतिशत (ब) 40 प्रतिशत (स) 25 प्रतिशत (द) 10 प्रतिशत उत्तर View Detail
इंडिगो ने हाल ही में कहा कि वह 2020 के अंत तक डॉक्टरों और नर्सों को हवाई किराये पर 25 प्रतिशत की छूट देगी, क्योंकि ये कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे हैं। यह छूट एक जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक यात्रा के लिए दी जाएगी। इंडिगो ने इस योजना को ‘‘टफ कुकी’’ अभियान का नाम दिया है।
प्रश्न 98 किस राज्य ने ‘योगशालाओं‘ के लिए 1000 आयुष सहायकों और 22 आयुष कोच की भर्ती करने का निर्णय लिया है - (अ) उत्तर प्रदेश (ब) पंजाब (स) हरियाणा (द) छत्तीसगढ़ उत्तर
प्रश्न 99 मिजो शांति समझौते की 34 वीं वर्षगांठ 30 जून को मनाई गई थी। यह शांति समझौता किस वर्ष में किया गया था - (अ) 1986 (ब) 1990 (स) 1985 (द) 1988 उत्तर
प्रश्न 100 सरकार ने _______ प्रतिशत की ब्याज दर के साथ टैक्सेबल फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड 2020 के शुभारंभ की घोषणा की है - (अ) 5% (ब) 7.15% (स) 8.7% (द) 12% उत्तर
प्रश्न 101 रूस में संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद व्लादिमीर पुतिन कब तक रूस के राष्ट्रपति के पद पर रह सकते हैं - (अ) साल 2025 (ब) साल 2030 (स) साल 2036 (द) साल 2040 उत्तर View Detail
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के वर्ष 2036 तक सत्ता में बने रहने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए देश के संविधान में किए गए संशोधनों को मतदाताओं का भारी समर्थन मिला है। करीब 78 फीसद वोटरों ने पक्ष में मतदान किया है। हालांकि राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के आलोचकों ने मतदान में धांधली किए जाने का आरोप लगाया है।
प्रश्न 102 6.हाल ही में किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने जर्मनी में पीएसडी बैंक नार्ड ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है - (अ) सोमदेव देवबर्मन (ब) सुमित नागल (स) महेश भूपति (द) रोहन बोपन्ना उत्तर View Detail
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने कोविड-19 महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीत लिया है। इसी के साथ वे इस महामारी के बीच कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने जर्मनी में पीएसडी बैंक नार्ड ओपन क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में दूसरे वरीय मेजबान खिलाड़ी डेनियल मसूर को 6-1, 6-3 से हरा दिया। सुमित नागल वर्तमान में 127 नंबर के साथ पर भारत के सर्वोच्च रैंक वाले एकल खिलाड़ी हैं।
प्रश्न 103 अमेरिकी कंपनी इंटेल कैपिटल ने हाल ही में भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की दूरसंचार एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म सेवा कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की - (अ) 2.30 प्रतिशत (ब) 1.19 प्रतिशत (स) 0.39 प्रतिशत (द) 0.90 प्रतिशत उत्तर View Detail
अमेरिकी कंपनी इंटेल कॉरdपोरेशन की इन्वेस्टमेंट आर्म इंटेल कैपिटल जियो प्लेटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश के जरिए इंटेल कैपिटल की जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.39% हिस्सेदारी हो जाएगी। आरआईएल ने जियो प्लेटफॉर्म्स की हिस्सेदारी बिक्री से 1,17,588.45 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह राशि 11 कंपनियों के 12 निवेश के जरिए जुटाई गई है। इसमें सबसे बड़ा निवेश फेसबुक का रहा है। फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99% हिस्सेदारी के लिए 43,573.62 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
प्रश्न 104 हाल ही में किस बैंक ने देश भर के किसानों के लिए 'ई-किसान धन' ऐप लॉन्च की है - (अ) एचडीएफसी बैंक (ब) एसबीआई बैंक (स) देना बैंक (द) पीएनबी बैंक उत्तर View Detail
एचडीएफसी बैंक ने देश भर के किसानों के लिए 'ई-किसान धन' ऐप लॉन्च की है। किसान अपने मोबाइल फोन के जरिए बैंकिंग और कृषि दोनों सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे। 'ई-किसान धन' ऐप किसानों को मंडी की कीमतों, नवीनतम खेती की जानकारी, मौसम की भविष्यवाणी, बीज किस्मों की जानकारी, एसएमएस सलाहकार, ई-पशुहाट, किसान टीवी जैसी वैल्यू एडेड सेवाएं प्रदान करेगी। इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता अपनी उंगलियों पर ऋण लेने, बैंक में खाते खोलने, बीमा सुविधाओं का लाभ उठाने, केसीसी ऋण पात्रता की ऑनलाइन गणना करने और सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का अधिग्रहण करने जैसी कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। ऐप पारंपरिक बैंकिंग सेवाओं जैसे ऋण के लिए आवेदन करने, फिक्स्ड डिपॉजिट, आवर्ती जमा और बचत खातों संबंधी आदि में भी मददगार साबित होगी।
प्रश्न 105 नेशनल एंटी–डोपिंग एजेंसी (NADA) ने एथलीटों को प्रतिबंधित पदार्थों के बारे में अपडेट करने के लिए कौन सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है - (अ) NADA LIST (ब) NADA BAN (स) NADA INDIA (द) NADA DOPE उत्तर View Detail
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भारत की राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की पहली मोबाइल एप NADA INDIA लांच की है। इस एप को बनाने का मकसद खिलाड़ियों को खेल और सबसे अहम प्रतिबंधित पदार्थों के बारे में जानकारी देना है ताकि वह कुछ गलत करने से बच सकें।
प्रश्न 106 चीन में शोधकर्ताओं ने एक नए प्रकार के स्वाइन फ्लू की खोज की है जो एक महामारी को जन्म देने में सक्षम है। शोधकर्ताओं के द्वारा इसे _____ नाम दिया गया है - (अ) S6 (ब) R3 (स) F8 (द) G4 उत्तर View Detail
चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है और करोड़ों की संख्या में लोग संक्रमित भी हो चुके हैं। इसी बीच एक बुरी खबर यहां सामने आ रही है कि चाइना में न्यू स्वाइन फ्लू नाम का एक वायरस मिला है जो महामारी की क्षमता भी रखता है। शोधकर्ताओं के द्वारा इसे G4 नाम दिया गया है। यह H1N1 में जेनेटिकली बदलाव होने के बाद नए स्वरूप में सामने आया है। 2009 में स्वाइन फ्लू के कारण पूरी दुनिया में महामारी फैल गई थी। इसी वायरस का यह विकसित रूप इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि यह स्वाइन फ्लू भी महामारी फैला सकता है।
प्रश्न 107 आईसीएमआर के अनुसार भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ (COVAXIN) कब तक लॉन्च की जा सकती है - (अ) 1 अगस्त (ब) 15 अगस्त (स) 5 नवंबर (द) 31 दिसंबर उत्तर View Detail
15 अगस्त तक देश की पहली स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन लॉन्च करने का लक्ष्य रखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने भारत बायोटेक के सहयोग से विकसित होने वाली वैक्सीन कोवाक्सिन के ट्रायल में तेजी लाने के लिए कहा है।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भारत बायोटेक को एक पत्र लिखकर मानव परीक्षण (Human Trial) को फास्क ट्रैक मोड पर चलाने के लिए कहा है। आईसीएमआर ने देश के पहले स्वदेशी कोविड-19 टीके के इंसानों पर ट्रायल के लिए 12 संस्थानों का चयन किया है। इनमें से एक संस्थालन ओडिशा जबकि अन्य विशाखापत्तनम, रोहतक, नई दिल्ली, पटना, बेलगाम (कर्नाटक), नागपुर, गोरखपुर, कट्टानकुलतुर (तमिलनाडु), हैदराबाद, आर्य नगर, कानपुर (उत्तर प्रदेश) और गोवा में स्थित हैं।
प्रश्न 108 हाल ही में गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में सड़कों के विकास हेतु किस राज्य वन्यजीव सलाहकार बोर्ड ने वन भूमि के हस्तांतरण वाले प्रस्तावों को मंज़ूरी दी है - (अ) उत्तराखंड (ब) बिहार (स) पंजाब (द) गुजरात उत्तर View Detail
हाल ही में गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान (Gangotri National Park) में सड़कों के विकास के लिये उत्तराखंड राज्य वन्यजीव सलाहकार बोर्ड (Uttarakhand State Wildlife Advisory Board) ने वन भूमि के हस्तांतरण वाले प्रस्तावों को मंज़ूरी दी है। गौरतलब है कि यह निर्णय भारत एवं चीन के मध्य लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव के मद्देनज़र लिया गया है। इन प्रस्तावों के तहत गंगोत्री नेशनल पार्क (Gangotri National Park) के तीन अलग-अलग स्थलों पर कुल 73.36 हेक्टेयर वन भूमि अलग-अलग सड़कों (कुल लंबाई 35.66 किमी.) के निर्माण के लिये हस्तांतरित की जाएगी।उल्लेखनीय है कि गंगोत्री नेशनल पार्क एक संरक्षित क्षेत्र है और सड़कों के निर्माण के लिये हस्तांतरित की जाने वाली वन भूमि चीन के साथ सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास है।राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये ये मार्ग बहुत महत्त्वपूर्ण साबित होंगे क्योंकि ये चीन सीमा के पास भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कर्मियों की आवाज़ाही को आसान बना देंगे।अब इन सड़कों के लिये भूमि हस्तांतरण से संबंधित प्रस्ताव राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (National Board for Wildlife) को भेजे जाएंगे।
प्रश्न 109 रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने हाल ही में रूस से कितने नए लड़ाकू विमान प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है - (अ) 21 (ब) 27 (स) 33 (द) 12 उत्तर View Detail
रक्षा खरीद परिषद की बैठक में भारतीय सैन्य बलों के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए विभिन्न प्लेटफार्मों को मंजूरी दे दी है। 38 हजार 900 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में देश में उत्पादों के स्वदेश में डिजाइन और विकास पर जोर दिया गया। जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, उनमें भारतीय उद्योगों से 31 हजार 130 करोड़ रुपये तक की खरीद शामिल है। उपकरणों का निर्माण भारत में किया जाएगा। इसमें विभिन्न सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों की भागीदारी के साथ भारतीय रक्षा उद्योग शामिल है। इनमें से कुछ परियोजनाओं में परियोजना लागत के 80 प्रतिशत तक स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल होता है। अधिकतर परियोजनाओं में यह, भारतीय उद्योगों को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के कारण संभव हुआ है। नई और अतिरिक्त मिसाइल प्रणालियों की खरीद से सेना के तीनों अंगों की ताकत में इजाफा होगा। भारतीय वायुसेना की लम्बे समय से महसूस की जा रही लड़ाकू दस्ते को बढ़ाने की आवश्यकता को पूरा करने के लिए परिषद ने 21 मिग-29 की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा मौजूदा 59 मिग-29 विमान के उन्नयन और 12 सुखोई-30 एमकेआई विमानों की खरीद को भी स्वीकृति दे दी गई है।
प्रश्न 110 हाल ही में फिल्म जगत की किस मशहूर कोरियोग्राफर का कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया - (अ) सरोज खान (ब) फराह खान (स) अरुणा ईरानी (द) गीता कपूर उत्तर View Detail
बॉलीवुड में डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 40 साल के करियर में सरोज खान ने करीब दो हजार गाने कोरियोग्राफ किए। उन्होंने तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी जीता। सरोज खान ने नच बलिए', 'उस्तादों के उस्ताद', 'नचले वे विद सरोज खान', 'बूगी-वूगी', 'झलक दिखला जा' जैसे कई रियलिटी शो में बतौर जज बनकर नई प्रतिभाओं को सामने लाने में अपनी योगदान दिया। सरोज ने करियर की शुरुआत महज 3 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'नजराना' से की थी। 1974 में आई 'गीता मेरा नाम' पहली फिल्म थी, जिसमें सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था। इस फिल्म में हेमामालिनी लीड रोल में थीं। उनका फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में श्रीदेवी का हवा-हवाई (1987) और 1988 में आई 'तेजाब' में माधुरी पर फिल्माया एक दो तीन डांस नंबर बेहद हिट रहा। 1992 में आई फिल्म 'बेटा' का गीत धक-धक करने लगा और 2002 की 'देवदास' का माधुरी-ऐश्वर्या वाला डोला रे डोला उनके सबसे हिट डांस नंबर हैं।
प्रश्न 111 किस बैंक की साझेदारी में स्विगी ने अपना डिजिटल वॉलेट ‘स्विगी मनी‘ लॉन्च किया है - (अ) ऐक्सिस बैंक (ब) यस बैंक (स) आईसीआईसीआई बैंक (द) एचडीएफसी बैंक उत्तर View Detail
फूडटेक दिग्गज कंपनी Swiggy ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर में अपना नया डिजिटल वॉलेट लॉन्च किया है। इस डिजिटल वॉलेट नाम का ‘Swiggy Money’ रखा गया है, जो उपयोगकर्ताओं को सिंगल-क्लिक चेकआउट अनुभव प्रदान करेगा। इस साझेदारी के माध्यम से, Swiggy अपने ग्राहक प्लेटफार्म पर ऑर्डर के लिए पैसे के इस्तेमाल करने की अनुमति देगा।
प्रश्न 112 हाल ही में कौन सा वित्तीय संस्थान सेंट्रल बैंक एंड सुपरवाइजर्स नेटवर्क फॉर ग्रीनिंग फॉर द फाइनेंशियल सिस्टम (एनजीएफएस) में शामिल हुआ है - (अ) एशियाई विकास बैंक (ब) न्यू डेवलपमेंट बैंक (स) एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (द) विश्व बैंक उत्तर View Detail
एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) सेंट्रल बैंक और सुपरवाइज़र्स नेटवर्क फॉर द ग्रीनिंग द फ़ाइनेंशियल सिस्टम (NGFS) में शामिल हो गया है। एनजीएफएस केंद्रीय बैंकों और पर्यवेक्षकों का एक समूह है जो वित्तीय क्षेत्र में जलवायु जोखिम प्रबंधन के बारे में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेगा। इसे वर्ष 2017 में पेरिस वन प्लैनेट समिट में लॉन्च किया गया था। यह एक स्थायी अर्थव्यवस्था बनाए रखने के लिए वित्त जुटाता है।
प्रश्न 113 कौन सा म्यूचुअल फंड हाउस भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) का प्रबंधन करता है? (अ) एडलवाइस म्यूचुअल फंड (ब) मोतीलाल ओसवाल ग्रुप (स) इंडिया इंफोलाइन (द) यूटीआई एसेट मैनेजमेंट उत्तर View Detail
एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) का प्रबंधन करती है। इसने औपचारिक रूप से ईटीएफ की दूसरी श्रृंखला शुरू की है। दिसंबर 2019 के दौरान, इसने पहली श्रृंखला शुरू की थी। इस किश्त के साथ, फंड हाउस रिटेल और संस्थागत निवेशकों से 14,000 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहता है। भारत बॉन्ड ईटीएफ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (सीपीएसई और पीएसई) के एएए रेटेड कागजात में निवेश करते हैं।
प्रश्न 114 कोविड -19 रोगियों के इलाज के लिए भारत का पहला प्लाज्मा बैंक किस शहर में लॉन्च किया जाएगा - (अ) दिल्ली (ब) मुंबई (स) भुवनेश्वर (द) अमरावती उत्तर View Detail
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड 19 के रोगियों के इलाज के लिए प्लाजमा बैंक का उद्घाटन किया। यह बैंक नई दिल्ली के इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंस में स्थपित किया गया है। कोरोना से 14 दिन पहले ठीक हो चुके 18 से 60 साल के उम्र के स्वस्थ लोग ही शर्तो को पूरा करने के बाद प्लाज्मा दान कर सकेंगे। प्लाज्मा लेने में 45 मिनट से एक घंटे तक का समय लगता है। दानदाता को सरकार गौरव पत्र देगी। पंजीकरण के लिए सरकार ने शुरू की हेल्पलाइन: प्लाज्मा दान करने के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर 1031 पर फोन या 8800007722 नंबर पर वाट्सएप कर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद दिल्ली सरकार की ओर से डॉक्टर का फोन दानकर्ता के पास आएगा। दानदाता को अस्पताल लाने के लिए गाड़ी भेजी जाएगी या फिर वह अपने वाहन या टैक्सी से भी आ सकते हैं। उनका खर्च सरकार देगी।
प्रश्न 115 गुडनी जोहान्सन (Gudni Johannesson) को पुनः किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है - (अ) ग्रीस (ब) आइसलैंड (स) स्पेन (द) मेक्सिको उत्तर View Detail
गुडनी जोहान्सन (Gudni Th. Johannesson) को पुनः आइसलैंड का राष्ट्रपति चुना गया है। उन्होंने हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनावों में दूसरी बार चार साल के राष्ट्रपति कार्यकाल के लिए जीत दर्ज की है। उन्होंने राष्ट्रपति चुनावों में 92% पोपुलर वोटो के साथ जीत दर्ज की जो आइसलैंडिक राष्ट्रपति चुनावों में दूसरी सबसे बड़ी जीत थी। जबकि उनके प्रतिद्वंदी गुदुमुंदुर फ्रैंकलिन जोंसन (Gudmundur Franklín Jónsson) केवल 6.5% वोट हासिल कर पाए। आइसलैंड में, राष्ट्रपति सीधे पोपुलर वोट के माध्यम से चुने जाते हैं, और राष्ट्रपति का कार्यकाल चार साल का होता है।
प्रश्न 116 हाल ही में पहले पी सी महालनोबिस पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है - (अ) उर्जित पटेल (ब) बिमल जालान (स) चक्रवर्ती रंगराजन (द) दुव्वुरी सुब्बाराव उत्तर View Detail
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई)ने ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी में प्रो. पी. सी. महालनोबिस आधिकारिक पुरस्कार’ नाम से एक नया पुरस्कार स्थापित किया है जो केंद्र सरकार,राज्य / केंद्र शासित प्रदेश सरकारों और संस्थानों में सरकारी सांख्यिकीविदों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि को मान्यता स्वरूप दिया जाएगा।राष्ट्रीय सांख्यिकी में प्रो. पी. सी. महालनोबिस आधिकारिक पुरस्कार 2020 भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. चक्रवर्ती रंगराजन को भारत में राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। 29
प्रश्न 117 किस बैंक ने भारत के MSME क्षेत्र के लिए $ 750 मिलियन की आपातकालीन प्रतिक्रिया निधि की मंजूरी दी है - (अ) एशियाई विकास बैंक (ब) न्यू डेवलपमेंट बैंक (स) एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (द) विश्व बैंक उत्तर
प्रश्न 118 किस आईआईटी ने प्रोग्रामिंग और डाटा साइंस में दुनिया का पहला ऑनलाइन बीएससी डिग्री कोर्स शुरू किया - (अ) आईआईटी दिल्ली (ब) आईआईटी मुंबई (स) आईआईटी गुवाहाटी (द) आईआईटी मद्रास उत्तर View Detail
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रोग्रामिंग और डेटा साइन्स में दुनिया की पहले ऑनलाइन बी.एससी डिग्री पाठ्यक्रम की वर्चुअल शुरूआत की। यह पाठ्यक्रम भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान मद्रास द्वारा संचालित किया जा रहा है। डेटा साइन्स आज के युग का सबसे तेजी से विकसित हो रहा क्षेत्र है, जिसमें 2026 तक करीब एक करोड़ 15 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होने की संभावना है। बड़े पैमाने पर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए लोग ऑनलाइन प्रणाली को तेजी से अपना रहे हैं। आईआईटी मद्रास के इस ऑनलाइन पाठ्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी दिलचस्पी ले रहे हैं। इस पाठ्यक्रम में 12वीं कक्षा पास कोई भी ऐसा विद्यार्थी जिसने 10वीं की परीक्षा अंग्रेजी और गणित विषय के साथ पास की हो, आवेदन कर सकता है।
प्रश्न 119 एमएसएमई और कपड़ा उद्योगों के लिए हाल ही में किस सरकार ने ‘एट वन क्लिक’ पहल शुरू की है - (अ) मध्य प्रदेश (ब) गुजरात (स) हिमाचल प्रदेश (द) ओडिशा उत्तर View Detail
राज्य में 12,247 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और बड़ी औद्योगिक इकाइयों (वस्त्र उद्योग सहित) के लिए गुजरात सरकार ने 26 जून, 2020 को एक ऑनलाइन नकद सहायता पहल शुरू की है। इस पहल का नाम ‘एट वन क्लिक’ है। यह पहल को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने लांच किया। ‘एट वन क्लिक’ एक ऑनलाइन सहायता पहल है, जिसके लिए गुजरात सरकार ने MSMEs और बड़ी औद्योगिक इकाइयों (कपड़ा उद्योग सहित) के लिए 1,369 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी है। इस पहल के माध्यम से राज्य सरकार एमएसएमई, व्यापारियों, बड़े उद्योगों और व्यवसायों जैसे क्षेत्रों को प्रेरित करके राज्य की जीवंतता को बहाल करना चाहती है।
प्रश्न 120 प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को औपचारिक रूप देने की योजना (PM FME) के तहत, 10 लाख तक के लागत वाली वैध परियोजना के सूक्ष्म उद्यमों को _______ प्रतिशत की दर से सब्सिडी मिलेगी - (अ) 25% (ब) 15% (स) 20% (द) 35% उत्तर View Detail
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने “आत्मनिर्भर भारत अभियान” के एक भाग के रूप में पीएम फॉरमलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएम एफएमई) योजना की शुरुआत की। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि योजना से कुल 35,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 9 लाख कुशल और अर्ध-कुशल रोजगार सृजित होंगे और सूचना, प्रशिक्षण, बेहतर प्रदर्शन और औपचारिकता तक पहुंच के माध्यम से 8 लाख इकाइयों को लाभ होगा। इस अवसर पर योजना के दिशा-निर्देश जारी किए गए। मौजूदा सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के उन्नयन के लिए वित्तीय, तकनीकी और व्यावसायिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (एमओएफपीआई) ने अखिल भारतीय स्तर पर एक “केन्द्र प्रायोजित पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोससिंग एंटरप्राइज (पीएम एफएमई) योजना” की शुरूआत की जिसे 10,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 2020-21 से 2024-25 तक पांच वर्षों की अवधि में लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत खर्च केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच 60:40 के अनुपात में, पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों के साथ 90:10 के अनुपात में, संघ शासित प्रदेशों के साथ 60:40 के अनुपात में और अन्य केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए केन्द्र द्वारा 100 प्रतिशत साझा किया जाएगा।
प्रश्न 121 उत्तर प्रदेश सरकार ने किस क्षेत्र के लिए एक पाइप जल परियोजना ” हर घर जल ” शुरू की है - (अ) पूर्वांचल (ब) अवध (स) बुंदेलखंड (द) बघेलखण्ड उत्तर
प्रश्न 122 भारत की कोविड-19 की पहली संभावित वैक्सीन को दवा नियामक DCGI से मानव परीक्षण की अनुमति मिल गई है। इस वैक्सीन का नाम बताएं - (अ) Covaxin (ब) CoFlu (स) Corovax (द) CovidX उत्तर View Detail
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने COVID-19 वैक्सीन ‘को-वैक्सीन(COVAXIN)’ के लिए चरण I और चरण II मानव नैदानिक परीक्षणों के लिए मंजूरी दे दी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के सहयोग से, COVAXIN को हैदराबाद स्थित वैक्सीन एंड बायो-थैरेप्यूटिक्स निर्माता- भारत बायोटेक द्वारा विकसित किया गया है।
प्रश्न 123 इंडियन ऑयल कॉर्प ने किस देश में एलपीजी आयात करने के लिए टर्मिनल स्थापित करने के लिए बेमेस्को एलपीजी के साथ पचास–पचास प्रतिशत की भागीदारी की है - (अ) बांग्लादेश (ब) नेपाल (स) भूटान (द) श्रीलंका उत्तर View Detail
बांग्लादेश में एलपीजी व्यवसाय के लिए भारत और बांग्लादेश ने पचास-पचास प्रतिशत भागीदारी से संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन संबंधी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय उच्चायोग द्वारा बांग्लादेश में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पूर्ण स्वामित्व वाली-आईओसी मिडिल ईस्ट-एफ जैड ई दुबई तथा बांग्लादेश की बेमेस्को एलपीजी तथा यू ए ई रास-अल-खैमाह की आरआर होल्डिंग्स लिमिटेड की सहायक कंपनी के बीच समझौता हुआ। संयुक्त उद्यम कंपनी-जेवीसी से एलपीजी की आयात लागत को कम करने में मदद करेगी जिससे बांग्लादेश के लोगों को यह कम कीमत पर उपलब्ध होगी। एलएनजी, पेट्रोकेमिकल्स और एलपीजी निर्यात जैसे अन्य व्यवसायों में संयुक्त उद्यम कंपनी-जेवीसी पाइपलाइन के माध्यम से पूर्वोत्तर भारत में लाने की योजना बना रहा है।
प्रश्न 124 आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन मई में लॉकडाउन के कारण कितने प्रतिशत से कम हो गया - (अ) 9.17% (ब) 15.7% (स) 23.4% (द) 28.2% उत्तर View Detail
मई 2020 के महीने के लिए आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक पर 30 जून, 2020 को जारी किया गया। यह सूचकांक आर्थिक मामलों के कार्यालय (उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के अधीन) द्वारा जारी किया गया था। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में शामिल कुल वस्तुओं में से आठ कोर इंडस्ट्रीज में कुल 40.27 प्रतिशत भार शामिल है। आठ मुख्य उद्योग हैं: (i) कोयला (ii) कच्चा तेल (iii) प्राकृतिक गैस (iv) रिफाइनरी उत्पाद (v) उर्वरक (vi) स्टील (vii) सीमेंट (viii) विद्युत। अप्रैल 2020 में आठ कोर इंडस्ट्रीज की वृद्धि दर -37 प्रतिशत से मई 2020 में -23.4 प्रतिशत हो गई है। नकारात्मक वृद्धि दर अप्रैल और मई 2020 के महीनों में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के प्रभावों के कारण है।
प्रश्न 125 केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, श्री गिरिराज सिंह ने “ मत्स्य सम्पदा” न्यूज़लैटर के किस संस्करण को लॉन्च किया है - (अ) दूसरे (ब) पहले (स) तीसरे (द) चौथे उत्तर View Detail
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने मत्स्यपालन और जलीय कृषि के न्यूजलेटर मत्स्य सम्पदा के पहले संस्करण और प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के संचालन संबंधी दिशा-निर्देशों (पीएमएमएसवाई) को जारी किया। न्यूज़लेटर “मत्स्य सम्पदा” मत्स्य पालन विभाग के प्रयासों का एक परिणाम है जिसके द्वारा संचार के विभिन्न साधनों के माध्यम से हितधारकों विशेष रूप से मछुआरों और मत्स्य पालकों तक पहुंचा जा सके और उन्हें मत्स्य पालन और जलीय कृषि के क्षेत्र की नवीनतम घटनाओं के संदर्भ में जानकारी प्रदान की जा सके। इसे वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही से शुरू करते हुए तिमाही आधार पर प्रकाशित किया जाएगा।
प्रश्न 126 राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2020 का विषय क्या है - (अ) Doctors and Pandemic (ब) Lessen the mortality of COVID 19 (स) Zero tolerance to violence against doctors (द) Doctor-Patient Communication उत्तर View Detail
समाज के प्रति डॉक्टरों के समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए कृतज्ञता और आभार व्यक्त करने हेतु भारत भर में प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ मनाया जाता है। यह दिन चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में मनाया जाता है जिनका जन्म और मृत्यु संयोगवश एक ही दिन का है। डॉ रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को पटना, बिहार में हुआ था और कोलकाता, पश्चिम बंगाल में 1 जुलाई 1962 को उनकी मृत्यु हुई थी। वह बहुत सम्मानित चिकित्सक और एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी थे तथा 1948 से 1962 में उनकी मृत्यु तक 14 साल तक वे पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री रहे। उन्हें पश्चिम बंगाल का महान वास्तुकार माना जाता था।
प्रश्न 127 किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने ‘COVID-19 और पर्यटन’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है - (अ) UNICEF (ब) World Trade Organization (स) UNESCO (द) UNCTAD उत्तर View Detail
संयुक्त राष्ट्र के व्यापार और विकास निकाय, UNCTAD (United Nations Conference on Trade and Development) ने हाल ही में एक रिपोर्ट ‘COVID-19 और पर्यटन’ जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का पर्यटन क्षेत्र कम से कम 1.2 ट्रिलियन डॉलर या वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.5% तक कम हो सकता है। अगर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में 8 महीने तक रोक लगी रहती है, तो नुकसान 2.2 ट्रिलियन डॉलर या वैश्विक जीडीपी का 2.8% हो सकता है।
प्रश्न 128 किस राज्य सरकार ने “स्किल कनेक्ट फोरम” नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया है - (अ) मध्य प्रदेश (ब) ओडिशा (स) आंध्र प्रदेश (द) कर्नाटक उत्तर View Detail
कर्नाटक सरकार ने कौशल कनेक्ट फोरम नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। यह पोर्टल नौकरी की तलाश करने वालों को एक मंच पर नियोक्ताओं के साथ जोड़ने का प्रयास है। यह रोजगार की तलाश करने वालों को उपलब्ध नौकरियों की जानकारी भी प्रदान करेगा। इसके अलावा यह पोर्टल नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के बीच के अंतर को कम करने का काम भी करेगा। कोई भी व्यक्ति अपनी योग्यता, कौशल ब्यौरा और अन्य जानकारी अपलोड करके कौशल कनेक्ट फोरम पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है। इस प्रकार, नियोक्ता भी अपनी आवश्यकता और उपलब्धता अनुसार पोर्टल पर पंजीकरण करेंगे। यदि कोई व्यक्ति बेरोजगार है, तो उसे कौशल प्रदान किया जाएगा और फिर नौकरी पाने के लिए सक्षम बनाया जाएगा।
प्रश्न 129 नीमू नामक स्थान, जो हाल ही में खबरों में देखा गया था, किस नदी के किनारे स्थित है - (अ) सिंधु (ब) गंगा (स) ब्रह्मपुत्र (द) मेकांग उत्तर View Detail
नीमू केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में स्थित एक छोटा सा गाँव है। यह ज़ांस्कर रेंज से घिरा हुआ है और सिंधु नदी के तट पर स्थित है। इस स्थान को हाल ही में समाचारों में देखा गया था, क्योंकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों के साथ बातचीत करने के लिए नीमू की यात्रा की थी। नीमू भारतीय सेना का रिजर्व ब्रिगेड मुख्यालय है, जो कारगिल के पास 11,000 फीट पर स्थित है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ज़ांस्कर घाटी के नीमू में पदुम से एक सड़क का निर्माण कर रहा है।
प्रश्न 130 ‘धर्म चक्र परवत्तन’ किस धर्म का प्रसिद्ध उत्सव है - (अ) हिन्दू धर्म (ब) यहूदी धर्म (स) इस्लाम धर्म (द) बौद्ध धर्म उत्तर View Detail
अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) के साथ साझेदारी में, संस्कृति मंत्रालय 4 जुलाई, 2020 की आषाढ़ पूर्णिमा पर धम्म चक्र दिवस के लिए समारोह का आयोजन किया गया। इस दिवस के लिए राष्ट्रपति भवन में समारोह का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा किया गया। हर साल जुलाई के महीने में पहली पूर्णिमा के दिन को धम्म चक्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। जुलाई के पहले पूर्णिमा के दिन को भारत में आषाढ़ पूर्णिमा, श्रीलंका में एसाला पोया और थाईलैंड में असना बुचा कहा जाता है। बुद्ध पूर्णिमा या वेसाक के बाद, धम्म चक्र दिवस बौद्ध धर्म में दूसरा सबसे पवित्र दिन है।
प्रश्न 131 किस आईआईटी संस्थान के अनुसंधानकर्ताओं ने छाती के एक्स–रे से कोविड -19 का पता लगाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित एक उपकरण विकसित किया है - (अ) आईआईटी मद्रास (ब) आईआईटी गांधीनगर (स) आईआईटी मंडी (द) आईआईटी गुवाहाटी उत्तर View Detail
आईआईटी, गांधीनगर के अनुसंधानकर्ताओं ने छाती के एक्स-रे से कोविड -19 का पता लगाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित एक उपकरण विकसित किया है। यह ऑनलाइन उपकरण किसी व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित होने की संभावना इंगित करता है और चिकित्सीय परीक्षण से पहले त्वरित प्रारंभिक निदान के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका परीक्षण इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ (आईआईपीएच) द्वारा किया जा रहा है।
प्रश्न 132 पाकिस्तान सेना की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल कौन बनी हैं - (अ) अबीहा खान (ब) हफीजा सईद (स) सौफिना हमीद (द) निगार जौहर उत्तर View Detail
पाकिस्तान की सेना में तैनात मेजर जनरल निगार जौहर इतिहास रचते हुए लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पहुंचने वाली पहली महिला बन गई हैं। पाकिस्तानी सेना ने इसकी जानकारी दी। पदोन्नति के बाद लेफ्टिनेंट जनरल निगार जौहर को पाक सेना की पहली महिला सर्जन जनरल के रूप में नियुक्त किया है। मूल रूप से वह पाक के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दूरस्थ इलाके पंजपीर से आती हैं।
प्रश्न 133 शशांक मनोहर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है? ICC का अंतरिम चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है - (अ) शम्मी सिल्वा (ब) मनु साहनी (स) इमरान ख्वाजा (द) नज़्मुल हसन उत्तर View Detail
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के पहले स्वतंत्र चेयरमैन शशांक मनोहर ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। वाइस चेयरमैन इमरान ख्वाजा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक अंतरिम चेयरमैन होंगे। मनोहर ने नवंबर 2015 में पद संभाला था। उन्होंने दो साल के दो कार्यकाल के बाद पद छोड़ दिया है। आइसीसी के नियमों के अनुसार मनोहर दो और साल के लिए अपने पद पर रह सकते थे क्योंकि अधिकतम तीन कार्यकाल की स्वीकृति है।
प्रश्न 134 निम्नलिखित में से किसे जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत का अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है - (अ) राजीव के चंदर (ब) इंद्र मणि पांडे (स) मुरलीधर शर्मा (द) अखिलेश पाटिल उत्तर View Detail
वरिष्ठ राजनयिक इन्द्रमणि पांडे को संयुक्त राष्ट्र में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। वे जिनेवा स्थित अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में भी भारत के स्थायी प्रतिनिधि होंगे। श्री पांडे 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं और फिलहाल विदेश मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
प्रश्न 135 विजडन द्वारा 21वीं सदी की भारतीय टीम का ‘सबसे मूल्यवान खिलाड़ी’ के रूप में किसे नामित किया गया है - (अ) रोहित शर्मा (ब) शिखर धवन (स) विराट कोहली (द) रवींद्र जडेजा उत्तर View Detail
आक्रामक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को विजडन मैगजीन ने 21वीं सदी का टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (एमवीपी) चुना है। जडेजा को 97.3 एमवीपी रेटिंग मिली है और वह दुनिया के दूसरे सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बने हैं। पहले स्थान पर श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं।जडेजा ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद से 49 टेस्ट खेले हैं।
प्रश्न 136 इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नये अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार संभाला है - (अ) संजीव सिंह (ब) अनिल कुमार चौधरी (स) श्रीकांत माधव वैद्य (द) शशि शंकर उत्तर View Detail
श्रीकांत माधव वैद्य ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के नए अध्यक्ष का कार्यभार संभाला लिया है। इससे पहले, वह अक्टूबर 2019 से आईओसी बोर्ड में निदेशक (रिफाइनरीज) थे। वह संजीव सिंह का स्थान लेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हुए है। इसके अलावा वैद्य आईओसी की एक स्वायत्त रिफाइनिंग सब्सिडियरी चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और टर्मलिंग सेवा प्रदान करने वाले एक संयुक्त उपक्रम इंडियन ऑयलटैंकिंग लिमिटेड के अध्यक्ष भी होंगे। साथ ही, वह रत्नागिरी रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के प्रमुख के रूप में भी कार्यभार संभालेंगे और पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के बोर्ड के निदेशक भी होंगे। उनका भारत के सबसे बड़े क्रैकर प्लांट- पानीपत नेफ्थ्रैक क्रैकर कॉम्प्लेक्स के साथ दशकों पुराना संबंध है।
प्रश्न 137 Fitch Ratings ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत के विकास दर अनुमान को 9.5 फीसद से घटाकर कर कितने फीसदी कर दिया है - (अ) 8.5% (ब) 8.0% (स) 6.5% (द) 7.5% उत्तर View Detail
फिच ने हाल ही में जारी किए अपने ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट के जून अपडेट में वित्त वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी विकास दर को 9.5% से घटाकर 8% कर दिया है। फिच ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 5 प्रतिशत गिरावट के अपने पहले अनुमान को बरकरार रखा है। इसके अलावा, फिच ने भारतीय अर्थव्यवस्था के वित्त वर्ष 2022-23 में 5.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है।
प्रश्न 138 महान हास्य कलाकार कार्ल रेनर, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस देश से थे - (अ) ऑस्ट्रेलिया (ब) यूनाइटेड किंगडम (स) कनाडा (द) अमेरिका उत्तर View Detail
कई हॉलीवुड और कई स्टीव मार्टिन फ़िल्मों के निर्माता और निर्देशक वेटरन हॉलीवुड और मल्टी-हाइफ़नैशनल पर्सनैलिटी कार्ल रेनेर का उनके बेवर्ली हिल्स के घर में प्राकृतिक कारणों से 98 में निधन हो गया। उनका जन्म द ब्रोंक्स, न्यूयॉर्क, यू.एस. हुआ। रेनर एक लेखक, फिल्म निर्माता, अभिनेता और आवाज कलाकार थे। उन्होंने कई एमी पुरस्कार जीते हैं, जिनमें से 5 पुरस्कार 1960 के दशक में द डिक वैन डाइक शो द्वारा समर्थित थे। उन्हें द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सेना में भर्ती किया गया था उन्हें अपने लेखन के लिए कई पुरस्कार मिले, राइटर्स गिल्ड लॉरेल पुरस्कार, हास्य के लिए मार्क ट्वेन पुरस्कार और डब्ल्यूजीए के वेलेंटाइन डेविज़ पुरस्कार, ग्रैमी पुरस्कार।
प्रश्न 139 केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - (अ) रविंदर भाकर (ब) अनुराग श्रीवास्तव (स) प्रसून जोशी (द) अशोक पंडित उत्तर View Detail
रविंदर भाकर ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) का पदभार ग्रहण कर लिया। वह इंडियन रेलवे स्टोर्स सर्विस (IRSS) के 1999 बैच के अधिकारी हैं। वह अनुराग श्रीवास्तव का स्थान लेंगे। भाकर इससे पहले पश्चिम रेलवे के सचिव और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के रूप में कार्यत थे। वे भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी के रूप में भी काम कर चुके है। उन्हें रेल मंत्री से उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे (सीआर) में उत्कृष्ट प्रबंधक के लिए महाप्रबंधक पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले चुके है।
प्रश्न 140 एशिया का पहला कंटीन्यूअस गैल्वेनाइज्ड रेबार (CGR) उत्पादन सुविधा केन्द्र का उद्घाटन किस राज्य में किया गया - (अ) हरियाणा (ब) पंजाब (स) गुजरात (द) उत्तर प्रदेश उत्तर View Detail
केंद्रीय इस्पात और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में माधव एलॉए द्वारा स्थापित, कंटीन्यूअस गैल्वेनाइज्ड रेबार उत्पादन सुविधा केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर इस्पात मंत्रीश्री प्रधान ने कहा कि सामान्य रूप से इस्पात और विशेष रूप से कलई चढ़ा हुआ इस्पात(गैल्वनाइज्ड स्टील) एक ऐसी सामग्री है जो पर्यावरण के अनुकूल और लागत प्रभावी है। अवसंरचना वाले क्षेत्रों का बड़े पैमाने पर विस्तार करने और स्टील की उत्पादकता को बढ़ावा देने वाले हमारे दृष्टिकोण के साथ, कलई चढ़े हुए इस्पात की मांग बढ़ना निश्चित है। उद्घाटन की गई कंटीन्यूअस गैल्वेनाइज्ड रेबार उत्पादन सुविधा, निर्माण उद्योग को कलई चढ़ी हुई रेबार की आपूर्ति की बहुप्रतीक्षित आवश्यकता को पूरा करने में मदद करेगी।
प्रश्न 141 अमेरिकी फेडरल कम्युनिकेशन्स कमीशन (FCC) ने किन दो चीनी कंपनी को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है - (अ) हुवावे टेक्नोलॉजीज (ब) शाओमी (स) ZTE कॉर्पोरेशन (द) A&C उत्तर
प्रश्न 142 आषाढ़ी एकादशी किस राज्य के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है - (अ) गुजरात (ब) महाराष्ट्र (स) बिहार (द) झारखंड उत्तर
प्रश्न 143 भारत ने किस वर्ष के एशियन कप फुटबॉल की मेजबानी के लिए दावेदारी की है - (अ) 2025 (ब) 2026 (स) 2027 (द) 2028 उत्तर View Detail
भारत ने एशियन कप 2027 फुटबॉल की मेजबानी के लिए दावेदारी की है। एशियाई फुटबॉल महासंघ ने बताया कि भारत समेत पांच देश मेजबानी की दौड़ में हैं। भारत के अलावा ईरान, कतर, सउदी अरब और उजबेकिस्तान भी मेजबानी का दावा पेश कर चुके हैं।
प्रश्न 144 विश्व बैंक ने ‘नमामि गंगे कार्यक्रम‘ के तहत गंगा नदी के कायाकल्प के लिए कितनी राशि का ऋण स्वीकृत किया है - (अ) $ 500 मिलियन (ब) $ 300 मिलियन (स) $ 600 मिलियन (द) $ 400 मिलियन उत्तर View Detail
हाल ही में विश्व बैंक द्वारा 400 मिलियन डॉलर की ‘नमामि गंगे परियोजना’ (Namami Gange Project) को मंज़ूरी दी गई है। यह ऋण विश्व बैंक द्वारा पाँच वर्ष की अवधि के लिये मंज़ूर किया गया है।नमामि गंगे/नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (National Mission for Clean Ganga- NMCG) के राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन परियोजना के पहले चरण जो कि दिसंबर 2021 तक है, के लिये विश्व बैंक से 4,535 करोड़ रूपए ($ 600 मिलियन) पहले ही प्राप्त हो चुके हैं।अब तक मिशन के तहत विश्व बैंक द्वारा 25,000 करोड़ रुपए की 313 परियोजनाओं को मंज़ूरी दी गई है।
प्रश्न 145 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किस माइक्रो–ब्लॉगिंग वेबसाइट को छोड़ने का फैसला किया है - (अ) सिना वीबो (ब) फेसबुक (स) ट्विटर (द) इंस्टाग्राम उत्तर
प्रश्न 146 केंद्र सरकार ने भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति में डाक टिकट जारी करने की घोषणा की है - (अ) लाल बहादुर शास्त्री (ब) पीवी नरसिम्हा राव (स) मोरारजी देसाई (द) विश्वनाथ प्रताप सिंह उत्तर
प्रश्न 147 धर्म चक्र दिवस निम्न में से किस दिन मनाया गया - (अ) 1 जुलाई (ब) 4 जुलाई (स) 5 जुलाई (द) 6 जुलाई उत्तर View Detail
अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) के साथ साझेदारी में, संस्कृति मंत्रालय 4 जुलाई, 2020 की आषाढ़ पूर्णिमा पर धम्म चक्र दिवस के लिए समारोह का आयोजन किया गया। इस दिवस के लिए राष्ट्रपति भवन में समारोह का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा किया गया। हर साल जुलाई के महीने में पहली पूर्णिमा के दिन को धम्म चक्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। जुलाई के पहले पूर्णिमा के दिन को भारत में आषाढ़ पूर्णिमा, श्रीलंका में एसाला पोया और थाईलैंड में असना बुचा कहा जाता है। बुद्ध पूर्णिमा या वेसाक के बाद, धम्म चक्र दिवस बौद्ध धर्म में दूसरा सबसे पवित्र दिन है।
प्रश्न 148 केंद्र सरकार ने गैरकानूनी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) की कितने वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है - (अ) 10 (ब) 20 (स) 34 (द) 40 उत्तर View Detail
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत अवैध संगठन सिख फॉर जस्टिस की चालीस वेबसाइटों को बंद कर दिया है। संगठन ने अपने उद्देश्यों के समर्थकों का पंजीकरण करने का अभियान चला रखा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिशों के अनुरूप इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय ने आईटी अधिनियम 2000 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत इन वेबसाइटों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।
प्रश्न 149 निम्न में से किस अफ्रीकी देश में पिछले दो महीने में 350 से अधिक हाथियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है - (अ) सूडान (ब) बोत्सवाना (स) कांगो (द) रवांडा उत्तर View Detail
हाल ही में अफ्रीका महाद्वीप में बोत्सवाना (Botswana) के प्रसिद्ध ओकावांगो डेल्टाई क्षेत्र (Okavango Delta Region) में सैकड़ों हाथियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। अफ्रीकी महाद्वीप के दक्षिणी में स्थित बोत्सवाना एक भू-आबद्ध देश है।बोत्सवाना दुनिया की सबसे बड़ी हाथी आबादी वाला देश है जहाँ हाथियों की अनुमानित संख्या लगभग 130,000 है।यहाँ के ओकावांगो डेल्टाई क्षेत्र के उत्तर में मृत हाथियों की संख्या 356 दर्ज की गई है इनमें से 275 हाथियों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है।इन मृत हाथियों की संख्या को एक वन्यजीव संरक्षण चैरिटी ‘एलीफैंट विदाउट बॉर्डर्स’ (Elephants Without Borders- EWB) द्वारा चिह्नित किया गया था, जिसकी गोपनीय रिपोर्ट में 356 मृत हाथियों का जिक्र किया गया है।
प्रश्न 150 न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के किस बल्लेबाजी कोच ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है - (अ) जीत रावल (ब) लॉकी फर्ग्यूसन (स) रॉस टेलर (द) पीटर फुल्टन उत्तर View Detail
पीटर फुल्टन ने कैंटरबरी पुरुष टीम का मुख्य कोच बनने के लिए न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी कोच पद छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड की तरफ से 23 टेस्ट और 49 वनडे खेलने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर फुल्टन अगस्त 2019 में राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच नियुक्त किए गए थे। पीटर फुल्टन ने अपने करियर में कुल 23 टेस्ट, 49 वनडे और 12 टी-20 मुकाबले खेले है। पीटर फुल्टन के अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था। उन्होंने 2006 में अपने पहला टेस्ट मैच खेला था। वहीं उन्होंने 2012 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
प्रश्न 151 केंद्र सरकार ने भारत बॉन्ड स्कीम को किस तारीख से फिर से शुरू करने की घोषणा की है - (अ) 14 जुलाई (ब) 25 जुलाई (स) 15 अगस्त (द) 25 सितम्बर उत्तर View Detail
भारत बॉन्ड ईटीएफ देश का पहला कॉरपोरेट बॉन्ड है। इस बॉन्ड की दो मैच्योरिटी अवधि है। पहली मैच्योरिटी अवधि तीन साल के लिए है जबकि दूसरी मैच्योरिटी की अवधि 10 साल है। इस योजना की दिसंबर 2019 में पेशकश की गई थी। भारत बॉन्ड ईटीएफ की दूसरी खेप 14 जुलाई को पेश होने वाली है। इसका पूरा आकार 14 हजार करोड़ रुपये का है। आमतौर पर सरकारें राजकोषीय घाटे को पूरा करने के लिए बॉन्ड जारी करती हैं। पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSUs) के लिए पैसा जुटाने को सरकार ने निवेशकों के सामने यह विकल्प रखा है। पहले सरकारें सिर्फ बड़े निवेशकों के लिए बॉन्डए लॉन्चक करती थीं लेकिन अब छोटे निवेशक भी जुड़ सकते हैं।
प्रश्न 152 अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2020 निम्न में से किस दिन मनाया गया - (अ) 1 जुलाई (ब) 2 जुलाई (स) 3 जुलाई (द) 4 जुलाई उत्तर View Detail
प्रत्येक वर्ष जुलाई के पहले शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सहकारिता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाता है। इस वर्ष 2020 में, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सहकारी समितियों के योगदान पर ध्यान केंद्रित करते हुए 4 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जा रहा है। UN ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2020 मनाने के लिए #Coops4ClimateAction मुहिम भी चला रही है। संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 1923 से जुलाई के पहले शनिवार को हर साल मना रहा है। जिसके माध्यम से नागरिक, उनके समुदाय और राष्ट्र की राजनीतिक उन्नति के लिए आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक योगदान देकर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। सहकारिता दुनिया भर में 280 मिलियन लोगों को रोजगार देती है जो दुनिया की नियोजित जनसंख्या का 10% है।
प्रश्न 153 केंद्र सरकार ने किस राज्य में आत्मनिर्भर कार्यक्रम के अंतर्गत फूड पार्कों के ढांचागत सुधार हेतु चार हजार करोड रुपये की राशि मंजूर की है - (अ) बिहार (ब) पंजाब (स) कर्नाटक (द) तमिलनाडु उत्तर View Detail
केंद्र सरकार ने कर्नाटक में आत्मनिर्भर कार्यक्रम के अंतर्गत फूड पार्कों के ढांचागत सुधार के लिए चार हजार करोड रुपये की राशि मंजूर की है। राज्य में विकसित चार फूड पार्कों में बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाएगा और अधिक पार्क स्थापित करने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। राज्य में कृषि स्टार्ट-अप्स को फूड पार्कों में अपनी इकाईयां स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मलूर, बागलकोट, हिरियुरू और जेवारगी में फूड पार्क हैं। फूड कर्नाटक लिमिटेड को इन पार्कों के प्रबंधन के लिए विशेष रूप से नियुक्त किया गया है।
प्रश्न 154 किस राज्य सरकार ने हाल ही में एक मेगा वृक्षारोपण अभियान ‘पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ को लांच करने का निर्णय लिया है - (अ) दिल्ली (ब) बिहार (स) कर्नाटक (द) झारखंड उत्तर View Detail
दिल्ली सरकार ने एक मेगा वृक्षारोपण अभियान ‘पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ को लांच करने का निर्णय लिया है। यह अभियान 10 जुलाई, 2020 और 26 जुलाई, 2020 तक जारी रहेगा। पिछले कुछ वर्षों में, राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर दर्ज किया गया है। यह अभियान नई दिल्ली में और पूरे भारत में हरित आवरण को बढ़ाकर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए है। 2017 में, नई दिल्ली में हरियाली का आवरण 299 वर्ग किलोमीटर था, 2019 में इसे बढ़ाकर 325 कर दिया गया। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने 2021 तक 350 वर्ग किलोमीटर के हरित आवरण का लक्ष्य रखा है।
प्रश्न 155 किस बैंक ने पूरे भारत में किसानों के लिए ‘ई–किसान धन’ ऐप लॉन्च की है - (अ) एचडीएफसी बैंक (ब) ऐक्सिस बैंक (स) आईसीआईसीआई बैंक (द) यस बैंक उत्तर View Detail
एचडीएफसी बैंक ने देश भर के किसानों के लिए 'ई-किसान धन' ऐप लॉन्च की है। किसान अपने मोबाइल फोन के जरिए बैंकिंग और कृषि दोनों सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे। 'ई-किसान धन' ऐप किसानों को मंडी की कीमतों, नवीनतम खेती की जानकारी, मौसम की भविष्यवाणी, बीज किस्मों की जानकारी, एसएमएस सलाहकार, ई-पशुहाट, किसान टीवी जैसी वैल्यू एडेड सेवाएं प्रदान करेगी। इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता अपनी उंगलियों पर ऋण लेने, बैंक में खाते खोलने, बीमा सुविधाओं का लाभ उठाने, केसीसी ऋण पात्रता की ऑनलाइन गणना करने और सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का अधिग्रहण करने जैसी कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। ऐप पारंपरिक बैंकिंग सेवाओं जैसे ऋण के लिए आवेदन करने, फिक्स्ड डिपॉजिट, आवर्ती जमा और बचत खातों संबंधी आदि में भी मददगार साबित होगी।
प्रश्न 156 केरल सरकार ने कोरोनोवायरस की वजह से नौकरी गंवाने वाले विदेश और अन्य राज्यों से लौटे लोगो की मदद करने के लिए कौन सी परियोजना शुरू करने का फैसला किया है - (अ) ड्रीम केरल (ब) स्किल्ड केरल (स) हेल्प माइग्रेंट्स (द) जॉब केरल उत्तर View Detail
केरल सरकार के मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई, 2020 को अनिवासी भारतीय के पुनर्वास के लिए एक परियोजना शुरू करने का फैसला किया है, COVID -19 प्रकोप के कारण रोजगार के नुकसान के कारण अनिवासी लोग भारत लौटे हैं। इस परियोजना को ‘ड्रीम केरल’ प्रोजेक्ट नाम दिया गया है। केरल के लिए, एनआरआई प्रेषणों का महत्व देश के किसी भी अन्य राज्य की तुलना में बहुत अधिक है, दशकों से एनआरआई के प्रेषणों ने राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 2018 में, एनआरआई प्रेषण राज्य में 85,000 करोड़ रुपये थे। हालांकि, COVID-19 महामारी के कारण वैश्विक वित्तीय संकट के साथ, यह उम्मीद जताई जा रही है कि लगभग 52% NRI अपनी नौकरी खोने के बाद राज्य में वापस आ जायेंगे। ड्रीम केरल प्रोजेक्ट के माध्यम से, न केवल वापसी करने वाले अप्रवासियों को पुनर्वास प्रदान किया जाएगा, बल्कि परियोजना की सफलता विशेषज्ञता, कौशल, और लौटने वाले केरलवासियों के ज्ञान पर निर्भर करेगी जो अंतरराष्ट्रीय नौकरी परिदृश्य में प्रशिक्षित हैं। परियोजना का समन्वय केरल सरकार के विभिन्न विभागों के माध्यम से किया जाएगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने 100 दिन के भीतर परियोजना के सफल क्रियान्वयन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस समय अवधि के भीतर, राज्य सरकार केरलवासियों से प्रस्तावों और सुझावों को स्वीकार करेंगी, प्रस्तुत प्रस्तावों पर निर्णय लेने के लिए एक विशेषज्ञ पैनल गठित किया जाएगा। विशेषज्ञ राय के लिए युवा सिविल सेवकों का एक पैनल भी बनाया जाएगा।
प्रश्न 157 एडवर्ड फिलिप ने किस देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है? (अ) स्पेन (ब) फ्रांस (स) इटली (द) मेक्सिको उत्तर View Detail
फ्रांस की सरकार में बड़ा फेरबदल हुआ है। कोरोना वायरस को लेकर आलोचनाओं से घिरे प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप के इस्तीफे के कुछ ही देर बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जेन कैस्टेक्स को नया प्रधानमंत्री नामित कर दिया। फ्रांस सरकार में अभी और कई बदलाव संभावित हैं। सुर्खियों से दूर रहने वाले 55 वर्षीय कैस्टेक्स लोकसेवक के रूप में कई सरकारों के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने अनलॉक की रणनीति तय करने में भी बड़ी भूमिका निभाई है।
प्रश्न 158 किन दो प्रख्यात भारतीय–अमेरिकी व्यक्तियों को कार्नेगी कोरपोरेशन ऑफ न्यूयॉर्क ने ‘2020 ग्रेट इमिग्रेंट्स’ से सम्मानित किया है - (अ) सिद्धार्थ मुखर्जी (ब) राज चेट्टी (स) अभिषेक साल्वे (द) A&B उत्तर View Detail
भारतीय-अमेरिकी पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखक एवं फिजिशियन सिद्धार्थ मुखर्जी और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर राज चेट्टी को COVID-19 महामारी को रोकने के लिए किए गए उनके प्रयासों के योगदान के लिए कार्नेगी कोरपोरेशन ऑफ न्यूयॉर्क ने ‘2020 ग्रेट इमिग्रेंट्स’ की सूची में शामिल 38 अमेरिकी नागरिकों के साथ सम्मानित किया गया है।
प्रश्न 159 उपा रोकाम्लोवा, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस राज्य के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष थे - (अ) मिजोरम (ब) नगालैंड (स) हिमाचल प्रदेश (द) असम उत्तर View Detail
मिजोरम के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उपा रोक्मलोवा (Upa Rokamlova) का निधन। वह 1990 में मिजोरम विधानसभा के स्पीकर रहे थे। उन्होंने 1980 के दशक की शुरुआत में राजनीति से जुड़ने के लिए अपने शिक्षण पेशे को छोड़ दिया और 1986 में हुए ऐतिहासिक मिज़ो शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रोक्मलोवा 1984 और 1993 के दौरान तीन बार राज्य में विधानसभा चुनाव जीते थे। उन्होंने लाल थनहवला की सरकार में ग्रामीण विकास और परिवहन मंत्री के रूप में भी काम किया। उन्होंने 1994 में राजनीति छोड़ने का फैसला किया था।
प्रश्न 160 विश्व खेल पत्रकारिता दिवस विश्व स्तर पर कब मनाया जाता है - (अ) 1 जुलाई (ब) 2 जुलाई (स) 3 जुलाई (द) 4 जुलाई उत्तर View Detail
हर साल 2 जुलाई को विश्व स्तर पर World Sports Journalists Day यानि विश्व खेल पत्रकार दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य खेल पत्रकारों के काम की सराहना करना और उन्हें अपने काम में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस दिन को मनाए जाने की शुरुआत इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन (AIPS) की 70 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए 1994 में की गई थी। इस वर्ष AIPS की 96 वीं वर्षगांठ है।
प्रश्न 161 गृह मंत्रालय ने सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 (AFSPA) के तहत किस राज्य को छह महीने के लिए ‘अशांत क्षेत्र‘ घोषित किया है - (अ) असम (ब) मणिपुर (स) त्रिपुरा (द) नागालैंड उत्तर View Detail
केन्द्र सरकार ने इस वर्ष के अंत तक पूरे नगालैंड को अशांत क्षेत्र घोषित किया है।गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा है कि केंद्र सरकार का मानना है कि समूचा नागालैंड अशांत और खतरनाक स्थिति में है और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों का उपयोग करना आवश्यक है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम, 1958 की धारा 3 तीन के तहत केंद्र सरकार ने पूरे राज्य को 30 जून, 2020 से छह महीने की अवधि के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया है।
प्रश्न 162 “Future of Higher Education – Nine Mega Trends” पुस्तक के लेखक कौन हैं? (अ) लक्ष्मी नारायणन (ब) वी पट्टाभि राम (स) टी एन मनोहरन (द) मुकुल देव उत्तर View Detail
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा “Future of Higher Education – Nine Mega Trends“ नामक एक पुस्तक का ऑनलाइन विमोचन किया गया। इस पुस्तक को CA वी पट्टाभि राम द्वारा लिखा गया हैं। इस वर्चुअल इवेंट को ICT अकादमी द्वारा होस्ट किया गया था। पुस्तक में उच्च शिक्षा (higher education) के प्रमुख पहलुओं जैसे छात्र-शिक्षक संबंध, शिक्षण विधियों, प्रयोगशालाओं और परीक्षाओं के अलावा अन्य नए मानदंडों को शामिल किया गया है, जिसमे इस COVID महामारी के दौरान एक बदलाव आया है। यह पुस्तक पूरे भारत के लगभग 5000 शिक्षकों के सर्वेक्षण पर आधारित है जो आईसीटी अकादमी की “स्काईकैंपस” डिजिटल नॉलेज सीरीज़ का हिस्सा है।
प्रश्न 163 केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान (CMFRI) के अनुसार, किस राज्य ने 2019 में वार्षिक मछली उत्पादन में शीर्ष स्थान हासिल किया है - (अ) पश्चिम बंगाल (ब) गुजरात (स) तमिलनाडु (द) केरल उत्तर
प्रश्न 164 निम्नलिखित में से किसने एक्सिलरेट विज्ञान (Accelerate Vigyan ,AV) नामक एक नई योजना शुरू की है - (अ) निति आयोग (ब) सर्ब (स) आईआईटी मद्रास (द) सीएसआईआर उत्तर View Detail
विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड(Science and Engineering Research Board-SERB) ने देशभर में क्षमता निर्माण कार्यक्रम और कार्यशाला, शोध इंटर्नशिप के लिए एकल मंच उपलब्ध कराने के लिए एक्सेलीरेट विज्ञान नाम की एक नई योजना शुरू की है। इस अंतर-मंत्रालयीय योजना का प्राथमिक उद्देश्य उच्च गुणवत्ता आधारित वैज्ञानिक अनुसंधान को प्रोत्साहित करना और वैज्ञानिक जनशक्ति तैयार करना है, जो अनुसंधान करियर और ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था की ओर ले जा सकता है।
प्रश्न 165 किस बैंक ने ‘इंस्टा लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड‘ नामक स्कीम शुरू की है - (अ) एचडीएफसी बैंक (ब) ऐक्सिस बैंक (स) यस बैंक (द) आईसीआईसीआई बैंक उत्तर View Detail
ICICI बैंक के ग्राहक अब अपने इक्विटी और डेट म्युचुअल फंड स्कीम को गिरवी रखकर 1 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस है। यह सुविधा म्युचुअल फंड के लिए देश के प्रमुख रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज’ (CAMS), के साथ साझेदारी में शुरू की गई है। इस सुविधा का लाभ ओवरड्रॉफ्ट के रूप में बिना बैंक की किसी शाखा पर जाए और डॉक्युमेंटेशन के उठा सकते हैं। बैंक ने इस स्कीम को इंस्टा लोन अगेंस्ट म्युचुअल फंड (Insta Loans against Mutual Funds) नाम दिया है।
प्रश्न 166 चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है - (अ) एस एस गोपालारत्नम (ब) वी सूर्यनारायण (स) कर्णम सेकर (द) अतुल कुमार गोयल उत्तर View Detail
चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने 1 जुलाई 2020 से नए प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में कंपनी के अध्यक्ष और सीओओ वी सूर्यनारायण को पदोन्नत किया।
प्रश्न 167 हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के स्किन केयर ब्रांड ‘फेयर एंड लवली‘ को अब किस नाम से जाना जाएगा - (अ) शाइन एंड लवली (ब) ब्राइट एंड लवली (स) न्यू एंड लवली (द) ग्लो एंड लवली उत्तर View Detail
अमेरिका में विरोध के बाद फेयर एंड लवली क्रीम का नाम बदलकर ग्लो एंड लवली कर दिया गया है।
प्रश्न 168 हाल ही में किस कंपनी ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1894 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है - (अ) एक्सेल (ब) सिकोइया कैपिटल (स) इंटेल कैपिटल (द) इंडेक्स वेंचर्स उत्तर View Detail
अमेरिकी कंपनी इंटेल कॉरdपोरेशन की इन्वेस्टमेंट आर्म इंटेल कैपिटल जियो प्लेटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश के जरिए इंटेल कैपिटल की जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.39% हिस्सेदारी हो जाएगी। आरआईएल ने जियो प्लेटफॉर्म्स की हिस्सेदारी बिक्री से 1,17,588.45 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह राशि 11 कंपनियों के 12 निवेश के जरिए जुटाई गई है। इसमें सबसे बड़ा निवेश फेसबुक का रहा है। फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99% हिस्सेदारी के लिए 43,573.62 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
प्रश्न 169 भारतीय मूल के किन दो प्रख्यात कृषि विशेषज्ञों को संयुक्त राष्ट्र प्रमुख द्वारा 2021 की खाद्य शिखर वार्ता के लिए वैज्ञानिक समूह में नामित किया गया है - (अ) हनुत सिंह और बीना अग्रवाल (ब) रतन लाल और उमा लेले (स) विजय शंकर व्यास और दौलत सिंह कोठारी (द) कोमल कोठारी और राम नारायण अग्रवाल उत्तर View Detail
भारतीय मूल के दो कृषि विशेषज्ञों को संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरस द्वारा स्थापित वैश्विक खाद्य शिखर सम्मेलन से पहले अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक समूह में नामित किया गया है। इस समूह का उद्देश्य टिकाऊ खाद्य प्रणालियों के लिए सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक साक्ष्य उपलब्ध कराना है। गुटेरस द्वारा नामित वैज्ञानिक समूह सदस्यों में प्रो. रतन लाल और डॉ. उमा लेले शामिल हैं।
प्रश्न 170 किस देश ने एशिया–प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन 2021 को रद्द कर दिया है - (अ) मलेशिया (ब) चिली (स) न्यूजीलैंड (द) ऑस्ट्रेलिया उत्तर View Detail
न्यूजीलैंड ने COVID-19 महामारी के कारण वर्ष 2021 में होने वाली एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (Asia-Pacific Economic Cooperation) समिट को रद्द करने की घोषणा की है। यह शिखर सम्मेलन न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आयोजित किया जाना था। इससे पहले नेताओं की इस बैठक को चिली सरकार द्वारा 2019 में हिंसक विरोधी प्रदर्शनों के कारण रद्द कर दिया गया था और साल 2020 की वर्चल APEC बैठक मलेशिया द्वारा आयोजित की जा रही है। न्यूजीलैंड के उप प्रधान मंत्री, विंस्टन पीटर्स ने योजना और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 2021 APEC समिट को रद्द करने की घोषणा की है और समिट को एक आभासी कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड द्वारा वापस आने वाले अपने प्रवासी नागरिकों को छोड़कर सभी देशों के लिए अपनी सीमाओं को बंद कर दिया गया है।
प्रश्न 171 किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भारत में ‘इट्स बिटवीन यू’ नाम से एक अभियान शुरू किया है - (अ) इंस्टाग्राम (ब) टेलीग्राम (स) टिक टॉक (द) व्हाट्सएप उत्तर View Detail
वॉट्सऐप ने भारत में अपना ब्रांड अभियान ‘इट्स बिटवीन यू’ शुरू किया है। कंपनी ने कहा है कि इस अभियान के जरिये वह बताएगी कि भारतीय एक-दूसरे के संपर्क में रहने के लिए किस तरह सुरक्षित तरीके से फेसबुक के स्वामित्व वाले मंच का इस्तेमाल करते हैं। इस अभियान के लिए वॉट्सऐप ने बॉलीवुड निदेशक गौरी शिंदे और विज्ञापन एजेंसी बीबीडीओ इंडिया की सेवाएं ली हैं। इसके तहत वॉट्सऐप दो विज्ञापन बनाएगी जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे उसके संदेश भेजने, वीडियो कॉल करने या वॉयस संदेश भेजने के फीचर्स लोगों को एक-दूसरे से जोड़ते हैं। भारत में वॉट्सऐप के प्रयोगकर्ताओं की संख्या 40 करोड़ से अधिक है और यह उसके सबसे बड़े बाजारों में से है।
प्रश्न 172 “अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस” 2020 का विषय क्या है - (अ) COOPERATIVES FOR CLIMATE ACTION (ब) Sustainable societies through cooperation (स) COOPS 4 DECENT WORK (द) greenhouse gas emissions and to support Sustainable Development Goal उत्तर View Detail
हर साल जुलाई के पहले शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष, यह 4 जुलाई, 2020 को मनाया जाता है। 2020 के अंतर्राष्ट्रीय दिवस की थीम ‘कोऑपरेटिव्स फॉर क्लाइमेट एक्शन’ है। इस दिवस का उद्देश्य सहकारी समितियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और दुनिया के विकास के लिए सहकारी आंदोलन के योगदान को उजागर करना है।
प्रश्न 173 आईआईटी–दिल्ली के छात्रों की एक टीम के साथ एम्स के डॉक्टरों ने प्लाज्मा डोनर्स को ट्रैक करने के लिए कौन सा ऐप विकसित की है - (अ) KOVID 19 (ब) COPAL 19 (स) KEON 19 (द) CAPCO 19 उत्तर View Detail
IIT- Delhi के छात्रों की मदद से AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अस्पताल में रियल-टाइम Covid-19 के मरीजों पर नजर रखने के लिए एक मोबाइन ऐप को विकसित किया है। COPAL-19 नाम के इस ऐप में उन मरीजों का विवरण है, जो पहले से ही AIIMS से डिस्चार्ज हो चुके हैं या जिनका वर्तमान में इलाज चल रहा है।
प्रश्न 174 किस आईआईटी संस्थान ने मोबाइल मास्टरजी नामक कक्षा–से–घर शिक्षण सेटअप विकसित किया है - (अ) आईआईटी मद्रास (ब) आईआईटी गुवाहाटी (स) आईआईटी मंडी (द) आईआईटी कानपुर उत्तर View Detail
IIT कानपुर ने एक घर-से-कक्षा टीचिंग सेटअप 'Mobile Masterjee' विकसित किया है। इसके भारत के ग्रामीण छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद होने की उम्मीद है। इस सेटअप पर अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके शिक्षकों के लेक्चर या निर्देश को रिकॉर्ड किया जा सकता है। 'Mobile Masterjee' सेटअप विभिन्न एंगल से कक्षा में चल रहे लेक्चर की वीडियो बना सकता है। यह उत्पाद काफी हल्का है, जिसमें बच्चों को निर्देश देने के लिए शीट फिट करने और उस पर बुक रखने की सुविधा है। एक निर्धारित स्नातक स्तर शीट को जरुरी एंगल पर श्रेणीबद्ध करेगा, जिसके बाद मोबाइल होल्डर तुरंत एडजस्ट हो जाएगा। मोबाइल मास्टरजी ऑनलाइन क्लास को आरामदायक घर का माहौल बनाते हुए पूरे रिकॉर्डिंग सेटअप को होल्ड, पोजिशन और फोकस करने में सक्षम है।
प्रश्न 175 ओडिशा सरकार ने _____ नामक एक नई पहल के तहत 13.11 करोड़ पौधे लगाने की योजना बनाई है - (अ) सबुजा ओडिशा (ब) रोपन ओडिशा (स) बगीचा ओडिशा (द) वाटिका ओडिशा उत्तर View Detail
ओडिशा सरकार ने एक नई पहल ‘सबुजा ओडिशा‘ को लागू करने का निर्णय लिया । इस पहल से 1 , 30,264 हेक्टेयर भूमि पर व्यापक वृक्षारोपण के माध्यम से हरित आवरण में वृद्धि होगी । लगभग 1.30 लाख हेक्टेयर भूमि जहां ये रोपे जा सकते हैं, रोपण के लिए 2,660 स्थानों में चिह्नित किया गया है। कार्यक्रम के सफल समन्वय और कार्यान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन कलेक्टर की अध्यक्षता में किया जाएगा । प्रभागीय वनाधिकारी मुख्यालय जिले में वृक्षारोपण अधिकारी के रूप में कार्य करेगा। सभी जिलों को निर्देशित किया जाता है कि वे वृक्षारोपण के लिए अपनी सूक्ष्म स्तरीय कार्य योजना बनाएं।
प्रश्न 176 कौन सा संगठन ‘संस्कृत साप्ताहिकी’ नामक संस्कृत में अपना पहला समाचार पत्रिका कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है - (अ) ऑल इंडिया रेडियो (ब) मेरी एफएम (स) रेडियो मिर्ची (द) बिग एफएम उत्तर View Detail
4 जुलाई, 2020 से ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) एफएम न्यूज चैनल 20 मिनट अवधि के लिए संस्कृत भाषा में पहली बार समाचार कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। ऑल इंडिया रेडियो ने इस समाचार कार्यक्रम को ‘संस्कृत साप्ताहिकी’ नाम दिया है।
प्रश्न 177 किस भारतीय राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एक मोबाइल वैन ‘धन्वंतरि रथ’ शुरू की है? (अ) पश्चिम बंगाल (ब) गुजरात (स) तमिलनाडु (द) केरल उत्तर View Detail
अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने शहर भर में धनवंतरि रथ नाम से 120 मोबाइल मेडिकल वैन तैनात किए हैं। यह एक मोबाइल वैन है जो हर घर में गैर-कोविड आवश्यक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करती है। प्रत्येक वैन में एक आयुष चिकित्सक, एक पैरामेडिक और नर्सिंग स्टाफ और निगम के शहरी स्वास्थ्य केंद्र के एक स्थानीय चिकित्सा अधिकारी होते हैं। यह नियमित बाह्य-रोगी परामर्श प्रदान करता है।
प्रश्न 178 विश्व यूएफओ दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है - (अ) 5 जुलाई (ब) 4 जुलाई (स) 3 जुलाई (द) 2 जुलाई उत्तर
प्रश्न 179 कोरोना संक्रमित सामग्री फेकने के लिए इंदौर नगर निगम ने कौन से रंग का डस्टबिन निर्धारित किया है - (अ) नीला (ब) सफेद (स) पीले (द) काले उत्तर
प्रश्न 180 किस राज्य सरकार ने वित्तीय कठिनाइयों को दूर करने के लिए दो साल के लिए जूनियर वकीलों को 3,000 रुपये के मासिक वेतन की घोषणा की है - (अ) आंध्र प्रदेश (ब) केरल (स) ओडिशा (द) तमिलनाडु उत्तर
प्रश्न 181 किस राज्य सरकार ने कोरोनवायरस के कारण इस साल देवघर में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को स्थगित करने का फैसला किया है - (अ) बिहार (ब) झारखंड (स) मध्य प्रदेश (द) उत्तर प्रदेश उत्तर View Detail
देवघर का विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का इस बार आयोजन नहीं हो सकेगा। झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से बचने के लिए इस साल सालाना आयोजन को स्थगित करने का निर्णय लिया है। हर साल सावन महीने में देवघर में श्रावणी मेला के आयोजन होता रहा है। इस दौरान देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु कांवर लेकर देवघर पहुंचते हैं और बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण करते हैं। यहां से फिर श्रद्धालु दुमका जाकर बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-पाठ करते हैं। ये परंपरा सालों से चली आ रही है।
प्रश्न 182 एवर्टन वीक (Everton Weekes) , जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस खेल से जुड़े थे - (अ) क्रिकेट (ब) टेनिस (स) बास्केटबाल (द) हॉकी उत्तर View Detail
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। वीक्स वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक तिकड़ी का हिस्सा थे। इस तिकड़ी में वीक्स के अलावा सर क्लाइड वाल्कॉट और सर फ्रैंक वॉरेल शामिल थे। वीक्स ने सर क्लाइड वाल्कॉट और सर फ्रैंक वारेल के साथ मिलकर पचास के दशक में विश्व क्रिकेट का सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम तैयार किया था। उन्हें कैरेबियाई क्षेत्र में खेलों का ‘जनक’ भी कहा जाता है। वीक्स, वाल्कॉट और वारेल का जन्म बारबाडोस में अगस्त 1924 से लेकर जनवरी 1926 तक 18 महीनों के अंदर हुआ था और इन तीनों ने 1948 में तीन सप्ताह के अंदर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। वारेल का 1967 और वालकॉट का 2006 में निधन हो गया था। ब्रिजटाउन का राष्ट्रीय स्टेडियम इन तीनों के नाम पर ‘थ्री डब्ल्यूज ओवल’ के नाम से जाना जाता है।
प्रश्न 183 दुलर्भ सांप (Rare Snake) रेड कोरल कुकरी सांप (Red Coral Kukri snake) हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में देखा गया था - (अ) दुधवा नेशनल पार्क (ब) गंगोत्री नेशनल पार्क (स) बेतला राष्ट्रीय उद्यान (द) राजाजी नेशनल पार्क उत्तर View Detail
उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप देखने को मिला। इस सांप की तस्वीर को जब सोशल मीडिया पर साझा किया गया, तो लोग इसे देखकर हैरान हो गए। लाल रंग के इस सांप की प्रजाति को रेड कोरल कुकरी कहा जाता है, जो कि बहुत ही दुर्लभ प्रजातियों में से एक है।
प्रश्न 184 AICTE और CSIR के साथ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ड्रग डिस्कवरी प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए किस हैकाथन को लॉन्च किया है - (अ) Drug Finding (ब) D2D Process (स) Drug Discovery (द) Drug Detection उत्तर View Detail
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने संयुक्त रूप से ड्रग डिस्कवरी हेकाथॉन-2020 की शुरुआत की। यह एक आनलाइन प्रतियोगिता है। इसमें देश और दुनिया में कहीं से भी कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। इस अवसर पर श्री पोखरियाल ने कहा कि औषधि खोज प्रक्रिया में सहायता के लिए यह एक राष्ट्रीय पहल है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभा को आकर्षित करने के लिए यह प्रतियोगिता दुनियाभर के पेशेवरों, शोधकर्ताओ और विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करती है। डॉ. हर्षवर्धन ने देश में कम्प्यूटेशनल ड्रग डिस्कवरी की संस्कृति पर जोर दिया। इसमें मानव संसाधन विकास नवीकरण प्रकोष्ठ और एआईसीटीई, हेकाथॉन के जरिए संभावित औषध अणु की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जबकि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद इन अणुओं को संश्लेषण और प्रयोगशाला जांच के लिए भेजेगा।
प्रश्न 185 अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार, भारत विदेशी मुद्रा (foreign exchange) भंडार के मामले में दुनिया में किस स्थान पर है - (अ) छठवें (ब) पांचवे (स) सातवे (द) चौथे उत्तर View Detail
26 जून, 2020 को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.27 बिलियन डॉलर की वृद्धि के साथ 506.84 अरब डॉलर तक पहुँच गया है। विश्व में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार वाले देशों की सूची में भारत 5वें स्थान पर है, इस सूची में चीन पहले स्थान पर है।
प्रश्न 186 चार धाम यात्रा में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और ________ यात्रा शामिल हैं - (अ) ओंकारेश्वर (ब) त्र्यंबकेश्वर (स) यमुनोत्री (द) सोमनाथ उत्तर
प्रश्न 187 सुखबीर सिंह संधू, जिनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया है, किस संगठन के अध्यक्ष हैं - (अ) भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (ब) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (स) केंद्रीय सूचना आयोग (द) सीमा सड़क संगठन उत्तर View Detail
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष के रूप में सुखबीर सिंह संधू के कार्यकाल का विस्तार कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा अनुमोदित किया गया है। उनका कार्यकाल 21 जुलाई 2020 से 21 जनवरी 2021 तक 6 महीने के की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है। सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के IAS अधिकारी हैं और उन्होंने अक्टूबर 2019 में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है।
प्रश्न 188 केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में ‘स्वच्छ सर्वेक्षण‘ के किस संस्करण को लॉन्च किया है - (अ) चौथे (ब) पांचवे (स) छठवें (द) सातवें उत्तर View Detail
आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण- 2021 के लिए टूल किट की शुरूआत की। शहरी भारत के लिए यह छठा वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण है। इसे आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय आयोजित करता है। इस दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत प्रेरक दौड़ सम्मान की नई श्रेणी की घोषणा की गई। यह पुरस्कार पांच उप श्रेणियों में दिया जाएगा। ये हैं दिव्य, अनुपम, उज्ज्वल, उदित और आरोही। इनमें से प्रत्येक के लिए चोटी के तीन शहरों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रश्न 189 अपनी लघु कथा द ग्रेट इंडियन टी एंड स्नेक्स के लिए 2020 कॉमनवेल्थ शॉर्ट स्टोरी प्राइज पुरस्कार किसने जीता है - (अ) कृतिका पांडे (ब) मेघना पंत (स) जयंती दलाल (द) रंभा गांधी उत्तर View Detail
भारत में झारखंड की कृतिका पांडे को राष्ट्रमंडल-2020 (कॉमनवेल्थ) का लघुकथा सम्मान दिया गया है। 29 वर्षीय कृतिका को यह सम्मान ‘द ग्रेट इंडियन टी एंड स्नैक्स’ कहानी के लिए मिला है। कृतिका को एक ऑनलाइन कार्यक्रम में इस सम्मान से नवाजा गया। रांची निवासी कृतिका को एशिया रीजन के लिए यह सम्मान मिला है। उनकी कहानी ‘द ग्रेट इंडियन टी एंड स्नैक्स’ दो युवाओं की कहानी है जो समाज की सदियों पुरानी बंदिशों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। घृणा और पक्षपात के युग में कोई कैसे प्यार करता है, ये इस कहानी में बताया गया है।
प्रश्न 190 किस बैंक ने भारत भर के 1,000 शहरों में ग्राहकों को जिपड्राइव त्वरित वाहन ऋण प्रदान करने का निर्णय लिया है - (अ) आईसीआईसीआई बैंक (ब) ऐक्सिस बैंक (स) यस बैंक (द) एचडीएफसी बैंक उत्तर View Detail
HDFC Bank ने 1,000 शहरों में अपने ग्राहकों के लिए pre-approved instant auto loans सुविधा शुरू की है। बैंक इसके लिए ZipDrive का इस्तेमाल कर रही है। यह एक टेक्नोलॉजी सक्षम लोन उत्पाद है जहां क्रेडिट मूल्यांकन कर्मचारियों के बजाय बैंकिंग सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाता है और लोन बहुत जल्द जारी हो जाता है।
प्रश्न 191 संयुक्त राष्ट्र की ग्लोबल ई–वेस्ट मॉनिटर 2020 रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में भारत दुनिया में ई–कचरे का______ वां सबसे बड़ा योगदानकर्ता रहा - (अ) पहला (ब) दूसरा (स) तीसरा (द) चौथा उत्तर View Detail
वैश्विक ई-कचरा मॉनिटर 2020 रिपोर्ट-मात्रा, प्रवाह और परिपत्र अर्थव्यवस्था संभावित रिपोर्ट के तीसरे संस्करण के अनुसार, दुनिया ने 2019 में 53.6 मिलियन टन ई-कचरा रिकॉर्ड किया, 5 वर्षों में 21% की वृद्धि । इसके साथ ई-कचरा दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती घरेलू अपशिष्ट धारा बन जाता है। विशेष रूप से, यह कचरा 125 किलोमीटर लंबी लाइन बनाने के लिए पर्याप्त है। चीन 10.1 मिलियन टन (एमटी) के साथ ई-वेस्ट के लिए सबसे बड़ा योगदानकर्ता है। इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) 6.9 एमटी और भारत क्रमशः 3.2 मिलियन टन के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
प्रश्न 192 भारत और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में शैक्षिक अवसंरचना के विकास के लिए कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये - (अ) 3 (ब) 8 (स) 5 (द) 11 उत्तर View Detail
अफगानिस्तान की राजधानी शहर काबुल में 5 जुलाई, 2020 को पांच समझौते पर हस्ताक्षर किये गये, यह समझौते उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं (HICDP) कार्यक्रम के तहत किए गए। यह 5 समझौते भारत सरकार, अफगानिस्तान के अर्थव्यवस्था मंत्रालय और अफगानिस्तान के शिक्षा मंत्रालय के बीच किए गए हैं। यह समझौते अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धताओं के अनुसार है। पिछले 2 दशकों में, भारत द्वारा अफगानिस्तान में 3 बिलियन अमरीकी डालर की विकास परियोजनाएँ शुरू की गई हैं। इन 5 समझौतों का मूल्य 2.6 मिलियन है। इन फंड्स का उपयोग अफगानिस्तान के 5 प्रांतों में शैक्षिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया जाएगा। इन प्रांतों में कपिसा, फराह, नूरिस्तान, परवन और बदख्शां शामिल हैं।
प्रश्न 193 हरियाणा मंत्रिमंडल ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में राज्य के युवकों को कितने प्रतिशत आरक्षण दिये जाने संबंधी अध्यादेश लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी - (अ) 40 प्रतिशत (ब) 75 प्रतिशत (स) 60 प्रतिशत (द) 55 प्रतिशत उत्तर View Detail
हरियाणा सरकार ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में हरियाणा मूल के युवाओं को 75 फीसद आरक्षण देने के फैसले पर मुहर लगा दी है। मंत्रिमंडल ने इसके लिए अध्यादेश के प्रारूप को मंजूरी दे दी है। विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार विधेयक लाएगी।
प्रश्न 194 किस राज्य सरकार ने भूमिहीन किसानों को कृषि ऋण प्रदान करने के लिए बलराम योजना शुरू की है - (अ) कर्नाटक (ब) असम (स) ओडिशा (द) मध्य प्रदेश उत्तर View Detail
भूमिहीन किसानों को फसल ऋण देने के लिए ओडिशा सरकार ने ‘बलराम योजना’ शुरू की है। नई योजना के तहत, भूमिहीन कृषकों को संयुक्त देयता समूहों (JLGs)के माध्यम से ऋण मिलेगा। 'बलराम योजना' के तहत, सरकार ने अगले दो वर्षों में 7 लाख भूमिहीन किसानों को कृषि ऋण प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। हालांकि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (IMAGE) राज्य स्तर पर योजना को लागू करने के लिए समन्वय करेगा, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (ATMA) जिला स्तर पर समन्वय करेगी। इस उद्देश्य के लिए 1,040 करोड़ रुपये निर्धारित किए गये हैं। ग्रामीण और छोटे शहरों में, कई बैंकों और प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों की लगभग 7000 शाखाएँ कार्यान्वयन में समन्वय करेंगी। राज्य कृषि ऋण नियमों के दिशा-निर्देशों के अनुसार ऋण की राशि पर ब्याज दर और सब्सिडी तय की जाएगी।यह योजना नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट के सहयोग से आई है।
प्रश्न 195 सभी घरों को गैस कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्य निम्न में से कौन बना - (अ) बिहार (ब) हिमाचल प्रदेश (स) कर्नाटक (द) झारखंड उत्तर View Detail
हिमाचल प्रदेश राज्य के सभी घरों में एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध हैं, जिससे उज्ज्वला योजना के शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। इसकी घोषणा 6 जुलाई, 2020 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा की गयी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अलावा, हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार की योजना ‘हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना’ ने राज्य में 100 प्रतिशत घरेलू रसोई गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
प्रश्न 196 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई 2020 को किस राज्य के रीवा जिले में एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे - (अ) हरियाणा (ब) मध्य प्रदेश (स) तमिलनाडु (द) कर्नाटक उत्तर View Detail
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई, 2020 को 750 मेगावाट के रीवा अल्ट्रा मेगा सौर संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। अब तक, 750 मेगावाट का रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्रोजेक्ट भारत में और एशिया में सबसे बड़ी सिंगल-साइट सौर ऊर्जा परियोजना है। रीवा अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गुरु तहसील में स्थित है। यह 1,590 एकड़ भूमि में फैली हुआ है। इस पावर प्रोजेक्ट के सफल कार्यान्वयन के लिए, सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) और मध्य प्रदेश उर्जा विकास निगम लिमिटेड (MPUVNL) के बीच एक संयुक्त उद्यम कंपनी की स्थापना की गई थी। संयुक्त उद्यम कंपनी का नाम रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (RUMSL) है।सौर ऊर्जा परियोजना की पूरी लागत लगभग 4000 करोड़ रुपये है। अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) इस सौर ऊर्जा परियोजना के लिए लेनदेन सलाहकार है। 31 जनवरी, 2018 को विश्व बैंक समूह ने परियोजना के आंतरिक बुनियादी सुविधाओं के लिए 30 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन 750 मेगावाट के रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्रोजेक्ट का एक संस्थागत ग्राहक है। रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट द्वारा उत्पादित बिजली का 24 प्रतिशत हिसा दिल्ली मेट्रो को आपूर्ति की जाएगी।
प्रश्न 197 ब्रिज टू इंडियाज इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी सीईओ सर्वे रिपोर्ट 2020 के अनुसार, भारत अगले 5 वर्षों में केवल _______ GW अक्षय ऊर्जा ही जोड़ पायेगा - (अ) 10 GW (ब) 20 GW (स) 55 GW (द) 60 GW उत्तर
प्रश्न 198 किस स्माल फाइनेंस बैंक ने वीडियो केवाईसी के माध्यम से खाता खोलने की सुविधा शुरू की है - (अ) ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक (ब) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (स) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (द) उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक उत्तर
प्रश्न 199 IRDAI ने किसकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की है जो सड़क के ठेके (road contract) के लिए सियोरिटी बॉन्ड की जांच करेगी - (अ) जी श्रीनिवासन (ब) जी. एस. घुरिये (स) नीलेश गर्ग (द) डी. एन. मजूमदार उत्तर View Detail
मंत्रालय के अनुरोध के बाद इरडा ने सड़क निर्माण के ठेकों के लिए सियोरिटी बॉन्ड (Surety Bonds) लाने की कानूनी रूपरेखा (Legal Framework) और बीमा कंपनियों या किसी दूसरे सेक्टर के लिए इनकी उपयुक्तता (Suitability) का अध्ययन करने को 9 सदस्यों वाले कार्यसमूह (Working Group) का गठन कर दिया है। बीमा नियामक ने एक सर्कुलर में बताया है कि नेशनल इंश्योरेंस एकेडमी के डायरेक्टर जी श्रीनिवासन की अध्यक्षता में गठित इस कार्यसमूह में सार्वजनिक व निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों और इरडा से सदस्य शामिल किए गए हैं।
प्रश्न 200 लिन डैन, जिन्होंने बैडमिंटन से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की है, ने कितने ओलंपिक खिताब जीते हैं - (अ) एक (ब) दो (स) तीन (द) चार उत्तर View Detail
चीन के 36 वर्षीय सुपरस्टार शटलर लिन डेन ने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है। दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और पांच बार के विश्व चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की। सभी को उम्मीद थी कि वह इस साल जापान में ओलंपिक में भाग लेने के बाद संन्यास लेंगे लेकिन कोरोना के कारण इसके एक साथ टलने के कारण अब उन्होंने संन्यास लेना ही उचित समझा। सुपर डेन के नाम से मशहूर दुनिया के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार लिन डेन का 20 साल लंबा शानदार करियर रहा। इस शटलर ने साल 2000 में खेलना शुरू किया था और 2008 तथा 2012 ओलंपिक खेलों में स्वर्ण जीता।