Daily CA Dose : 12-04-2020

1. किस केंद्रीय मंत्रालय ने COVID-19 महामारी से लड़ने वाले अग्रिम पंक्ति के श्रमिकों की क्षमता निर्माण के लिए “एकीकृत सरकार ऑनलाइन प्रशिक्षण” (iGOT) नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया?
उत्तर – मानव संसाधन विकास मंत्रालय
हाल ही में भारत सरकार ने “iGOT” पोर्टल नामक एक ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूल लांच किया है। iGOT का पूर्ण स्वरुप ‘Integrated Government Online Training’ है। इसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दीक्षा प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है।

CA Quiz : 11-04-2020

प्रश्न 1   हाल ही में किस राज्य सरकार ने COVID-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए 21 नियंत्रण जोन में ‘ऑपरेशन शील्ड’ की घोषणा की -

Daily CA Dose : 11-04-2020

1. केंद्र सरकार ने ‘India COVID-19 Emergency Response and Health System Preparedness Package’ के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों कितनी राशि जारी की है? 
उत्तर – 15,000 करोड़ रुपये

CA Quiz : 10-04-2020

प्रश्न 1   हाल ही में किस IIT ने वेंटिलेटरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये ‘प्राण वायु’ नामक कम लागत वाला पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित किया है -

Daily CA Dose : 10-04-2020

1. कोरोनवायरस महामारी के समाधान के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय और एआईसीटीई के इनोवेशन सेल द्वारा छात्रों के लिए कौन सा ऑनलाइन चैलेंज लांच किया है?
उत्तर – समाधान
7 अप्रैल, 2020 को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में COVID -19 का मुकाबला करने के लिए एक “समाधान” चैलेंज शुरू किया है। इस ऑनलाइन चैलेंज को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के इनोवेटिव सेल और AICTE (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) ने फोर्ज और इनोवेशनक्यूरीस के साथ लॉन्च किया है।


Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill