Reasoning Quiz


Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ छात्र चार विभिन्न महीनों अगस्त से नवंबर तक दो विभिन्न शिफ्ट 8 AM और 5PM में एक परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं. W और T के मध्य केवल दो व्यक्ति परीक्षा देते हैं, T की परीक्षा उस महीने में है जिसमें दिनों की संख्या एक सम संख्या है. P उस महीने में परीक्षा देता है जिसमें 31 दिन हैं. S, शाम की शिफ्ट में परीक्षा देता है लेकिन W से पहले. U और R के मध्य तीन व्यक्ति परीक्षा देते हैं. WT से पहले परीक्षा देता है.  V उस महीने की शाम की शिफ्ट में परीक्षा देता है जिसमें विषम संख्या में दिन हैं लेकिन W के बाद. U 30 दिन वाले महीने में परीक्षा देता है लेकिन नवंबर में नहीं. P और Q के मध्य केवल दो व्यक्ति परीक्षा देते हैं.

Quant Quiz


Q1. 1,   2,   6,   33,   49,   174, ?
(a) 255
(b) 284
(c) 210
(d) 251
(e) 198

Rajasthan GK Quiz


प्रश्न 1   बांरा जिले की सीमा राजस्थान के कितने जिलों से लगती है -

Current Affairs Quiz

प्रश्न 1   FSSAI द्वारा हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को देश का प्रथम ‘ईट राईट स्टेशन’ प्रमाणित किया गया है?

Daily CA Dose : 05-12-2019

केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दी


Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill