Reasoning Quiz : 31-07-2020

दिशा (1-5): निम्नलिखित जानकारी सावधानी से पढ़ें और नीचे दिए गए सवालों का जवाब दें।
बारह लोग O, P, Q, R, S, T, U, V, W, X, Y और Z एक दूसरे के सामने दो समानांतर मेज में बैठे हैं जैसे कुछ लोगों को उत्तर का सामना करना पड़ता है जबकि कुछ लोग दक्षिण का सामना करते हैं। सभी जानकारी एक ही क्रम में होने के लिए आवश्यक नहीं है।

Quant Quiz : 31-07-2020

दिशानिर्देश (प्रश्न 1 – 5): निम्नलिखित जानकारी सावधानीपूर्वक पढ़ें और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें:
निम्नलिखित तालिका विभिन्न व्यवसायों में पेशेवरों की कुल संख्या का प्रतिशत और उनमें पुरुषों और महिलाओं के अनुपात का प्रतिशत दिखाती है।
पेशेवरों की कुल संख्या = 45000

BANKING & STATIC Awareness Quiz : 31-07-2020

1. एसआरईआई उपकरण वित्त लिमिटेड, एसआरईआई इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, ने निम्न में से किस बैंक के साथ मिलकर MSMEs क्षेत्र और खुदरा ग्राहकों को ऋण देने की व्यवस्था की है?

HINDI QUIZ FOR RRB EXAMS : 31-07-2020

निर्देश (1-10): नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। कुछ शब्दों को मोटे अक्षरों में मुद्रित किया गया है, जिससे आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता मिलेगी। दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन कीजिए।

शिवदत्त बुद्धिमान राजा था। एक दिन कपिलमुनि नामक तपस्वी उसके राज्य में आया। राजा ने तपस्वी का सम्मान कर नगर मंत्री मानसिंह को उसके ठहरने का प्रबंध करने की आज्ञा दी। तपस्वी का त्यागी एवं बलिदानी मान कर अनेक सेठ-साहूकार उसे दक्षिणा में धन देने लगे।

TOP 20 CA Quiz : 31-07-2020

प्रश्न 1   भारतीय मूल की निम्न में से किस लेखिका के उपन्यास बर्न्ट शुगर को प्रतिष्ठित अवार्ड ‘बुकर’ हेतु शामिल किया गया है -

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill