HINDI QUIZ FOR RRB EXAMS : 11-07-2020
निर्देश (1-10):- निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले एवं अन्तिम भागों को क्रमशः (1) और (6) की संख्या दी गई है। इनके मध्य आने वाले अंशों को चार भागों में विभाजित कर (य), (र), (ल), (व) की संख्या दी गई है। ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं। उचित क्रम का चयन कर वाक्य का निर्माण कीजिए।
Q1. (1) मोहनदास करमचंद गांधी और माओ
(य) के अनन्तर में
(र) नेतागिरी करने के
(ल) परिस्थितियों की माँग
(व) जैसे व्यक्तियों ने
(6) गुण विकसित किए।
Reasoning Quiz : 11-07-2020
निर्देश (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति S, T, U, V, W, X, Y और Z एक ही वर्ष के मार्च, अप्रैल, जून और जुलाई सहित चार अलग-अलग महीनों की 13 और 26 तारीख को सेमिनार में भाग ले रहे हैं। उन सभी को क्रिकेट, शतरंज, गोल्फ, हॉकी, बैडमिंटन, स्क्वैश, टेनिस और रग्बी जैसे अलग-अलग खेल पसंद हैं, लेकिन इसी क्रम में हों यह जरुरी नहीं है।
Subscribe to:
Posts (Atom)