Current Affairs : 28 June 2025

·  भारत ने K‑6 हाइपरसोनिक सबमरीनलॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) विकसित कीइसे DRDO की एडवांस्ड नेवल सिस्टम्स लैब द्वारा डिजाइन किया गया।

·  केरल में देश का पहला तितली अभयारण्य 'अरलम तितली अभयारण्य' स्थापित हुआयह कन्नूर जिले में बनाया गया है।

·  महाराष्ट्र सरकार ने हिंदी को तीसरी भाषा बनाने का प्रस्ताव वापस लियादेवेंद्र फडणवीस ने विरोध के चलते निर्णय को रद्द किया।

·  पुरी रथ यात्रा में रथ के हिस्सों की नीलामी शुरू हुईपहियों की कीमत ₹3 लाख से अधिक बोली में पहुंची।

·  28 जून के अंक-ज्योतिष के अनुसारमूलांक 1 को धन लाभ, मूलांक 2 को भावनात्मक सफलता और अन्य मूलांकों को मिश्रित परिणाम मिले।

·  तुला राशि के जातकों को खर्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी गईपारिवारिक वातावरण में हलचल की संभावना है।

·  ऑपरेशन अभ्यास नामक सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल 7 मई को पूरे देश में सफलतापूर्वक संपन्न हुई

·  एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) की अगली अध्यक्ष ज़ोउ जियायी चुनी गईंवे जनवरी 2026 से पदभार ग्रहण करेंगी।

 



Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill