Current Affairs : 21 February 2025

·       मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्य में जारी जातीय हिंसा के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

·       सलीला पांडे को SBI कार्ड का नया प्रबंध निदेशक और CEO नियुक्त किया गया है। वह 1 अप्रैल 2025 से पदभार संभालेंगी।

·       वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ₹8.09 लाख करोड़ का उत्तर प्रदेश बजट 2025-26 प्रस्तुत किया।

·       अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य में नीता अंबानी को परोपकार के लिए गवर्नर का प्रशस्ति पत्र (Governor’s Citation) प्रदान किया गया।

·       महमूद अली यूसुफ को 15 फरवरी 2025 को अफ्रीकी संघ आयोग (AUC) का नया अध्यक्ष चुना गया।

·       ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर की गई टिप्पणियों के बाद अमेरिका पर भरोसे को लेकर चिंता जताई।

·       वैज्ञानिकों ने कैंसर ट्यूमर से निकलने वाले एक्सोसोम में समान बायोमार्कर पाए हैं, जिससे कैंसर की प्रारंभिक और गैर-आक्रामक पहचान की संभावना बढ़ गई है।


Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill