Current Affairs : 06 January 2025
पंचायत से संसद 2.0 पहल का उद्घाटन ओम बिरला ने किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CARI) की आधारशिला रखी।38वें राष्ट्रीय खेलों की 'मशाल' को 'तेजस्विनी' नाम दिया गया है।हनोई को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 19 लोगों को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया।केवन पारेख को Apple के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में नियुक्त किया गया।कोस्टास सिमिटिस, ग्रीस के पूर्व प्रधानमंत्री, का हाल ही में निधन हो गया।परमाणु ऊर्जा के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. राजगोपाला चिदंबरम का 88 वर्ष की आयु में निधन हुआ।नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक का कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक में विलय 6 जनवरी 2025 से प्रभावी हुआ।
दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) और अन्य श्वसन वायरस से संबंधित संभावित स्वास्थ्य चुनौतियों के लिए परामर्श जारी किए।उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना के समूचे कटरा-बनिहाल खंड पर सफलतापूर्वक ट्रेन संचालन का परीक्षण किया गया।तेलंगाना सरकार ने 'रायथु भरोसा योजना' के अंतर्गत किसानों को प्रति एकड़ सहायता राशि 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये की।INS तुशील, भारतीय नौसेना का नवीनतम स्टील्थ फ्रिगेट, सेनेगल के डकार बंदरगाह पर पहुंचा।फ्रांस का परमाणु चालित विमानवाहक चार्ल्स डी गॉल नौसैनिक अभ्यास 'वरुण' के लिए गोवा पहुंचा।इक्वाडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ ने देश में बढ़ती अशांति के बीच सात प्रांतों तथा तीन नगर पालिकाओं में 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की।ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत को छह विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीती।