Here we provide a Quiz of latest Current Affairs for upcoming exams.This
quiz helps you to keep a watch on current happenings and may be useful
for General Awareness part of IBPS Banking, SSC-CGL, Bank Clerical and
other similar examinations.
प्रश्न 1 वायु अभ्यास गरूड़ का कौनसा संस्करण अक्टूबर-नवंबर 2022 को जोधपुर में आयोजित किया गया - (अ) 5वां (ब) 7वां (स) 10वां (द) 12वां उत्तर View Detail
भारतीय वायु सेना (IAF) और फ्राँसीसी वायु तथा अंतरिक्ष बल (FASF) ने जोधपुर वायु सेना स्टेशन पर गरुड़ VII नामक एक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग लिया।
प्रश्न 2 हाल ही में नवंबर 2022 में ओमप्रकार मिथरवाल को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है, ओमप्रकाश मिथरवाल का संबंध किस खेल से है - (अ) भाला फेंक (ब) शूटिंग (स) बैडमिंटन (द) क्रिकेट उत्तर View Detail
राजस्थान के सीकर के ओमप्रकाश मिथरवाल (शूटिंग)को अर्जुन अवार्ड 2022 के लिए चुना गया।
प्रश्न 3 हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देश के पहले डा. राजेंद्र प्रसाद अवाॅर्ड से किसे सम्मानित किया - (अ) राजकुमार वर्मा (ब) संदीप जोशी (स) रमेश अरोड़ा (द) राजीव गर्ग उत्तर View Detail
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर रमेश अरोड़ा को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देश के पहले डॉ. राजेंद्र प्रसाद अवॉर्ड से सम्मानित किया है। गौरतलब है कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (IIPA) नई दिल्ली ने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में सर्वोच्च योगदान के लिए इसी वर्ष से इस अवॉर्ड को शुरू किया है।
प्रश्न 4 हाल ही में (नवंबर 2022 में) हुई घोषणा के अनुसार ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ के तहत कौनसा इम्प्लांट पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा - (अ) काकलियर इम्प्लांट (ब) डेंटल इम्प्लांट (स) हेयर इम्प्लांट (द) पेसमेकर इम्प्लांट उत्तर View Detail
राजस्थान के जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ईएनटी विभाग के प्रोफेसर डॉ. मोहनीश ग्रोवर ने बताया कि राज्य में ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ के तहत अब सरकारी अस्पताल में कॉकलियर इम्प्लांट पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। प्रोफेसर डॉ. मोहनीश ग्रोवर ने बताया कि जन्म से सुनने और बोलने की अक्षमता एक गंभीर समस्या है, जिसका असर आजीवन रह सकता है। भारत में पैदा होने वाले प्रति एक हजार बच्चों में से चार बच्चे ऐसी विकृति के साथ पैदा होते हैं। इसके उपचार में कॉकलियर इम्प्लांट तकनीक बेहद कारगर सिद्ध हुई है।
प्रश्न 5 हाल ही में (नवंबर 2022 में) राजस्थान में राज्य स्तरीय ‘ट्रांसजेंडर उत्सव’ का शुभारंभ किस जिले में किया गया - (अ) जयपुर (ब) कोटा (स) जोधपुर (द) अलवर उत्तर View Detail
30 नवंबर, 2022 को राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने राज्य के अलवर ज़िले के प्रताप ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय ‘ट्रांसजेंडर उत्सव’का शुभारंभ किया। टीकाराम जूली ने बताया कि राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय की सामाजिक सुरक्षा के लिये ट्रांसजेंडर उत्थान कोष का गठन किया है जिसमें 10 करोड़ रुपए का प्रावधान कर ट्रांसजेंडर्स समुदाय को इससे बड़ी राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने ट्रांसजेंडर्स की मांग पर अगला ट्रांसजेंडर उत्सव कोटा में मनाने की घोषणा भी की।
प्रश्न 6 हाल ही में (नवंबर 2022 में) शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना’ एवं ‘मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना’ किस वर्ग के बच्चों के लिए है - (अ) कक्षा 1 से 5 तक के (ब) कक्षा 1 से 8 तक के (स) कक्षा 1 से 10 तक के (द) कक्षा 5 से 8 तक के उत्तर View Detail
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में मुख्यमंत्री निवास से ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना’ एवं ‘मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना’ का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत राज्य में मिड-डे मील कार्यक्रम से लाभान्वित राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में अध्ययनरत् कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पाउडर मिल्क से तैयार दूध मंगलवार और शुक्रवार को उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को ड्रेस के 2 सेट के लिये कपड़ा मिलेगा। सिलाई के लिये प्रति विद्यार्थी 200 रुपए सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाएंगे।
प्रश्न 7 हाल ही में (नवंबर 2022 में) राजस्थान के कितने कलाकारों ‘शिल्प गुरू राष्ट्रीय पुरस्कार’ सम्मान समारोह में ‘शिल्प गुरू पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया - (अ) 2 (ब) 3 (स) 4 (द) 5 उत्तर View Detail
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य ‘शिल्प गुरू राष्ट्रीय पुरस्कार’सम्मान समारोह में राजस्थान के पाँच सिद्धहस्त हस्तशिल्प कलाकारों को ‘शिल्प गुरू पुरस्कार’ एवं चौदह श्रेष्ठ हस्तशिल्पियों को हस्तशिल्प के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्ष 2002 में शुरू किये गए शिल्प गुरू पुरस्कार ऐसे सर्वश्रेष्ठ सिद्धहस्त हस्तशिल्पियों को दिया जाता है जिन्होंने हस्तशिल्प के क्षेत्र में गुरू की भूमिका निभाते हुए संबंधित कला को आगे बढ़ाने के लिये बेहतरीन कार्य किया हो। वर्ष 2017, 2018 एवं 2019 के लिये नामित हस्तशिल्प पुस्कार विजेताओं में शामिल विनोद कुमार जांगिड़ को वर्ष 2017 के लिये चंदन की लकड़ी पर बेहतरीन कारीगरी के लिये, मोहन लाल सोनी को वर्ष 2017 के लिये मिनिएचर पेंटिंग के लिये, मोहन लाल शर्मा को वर्ष 2019 के लिये ब्रास वायर से शीशम की लकड़ी पर तारकशी के लिये, आशाराम मेघवाल को 2019 और गोपाल प्रसाद शर्मा को वर्ष 2018 के लिये मिनिएचर पेंटिंग में सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिये शिल्प गुरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त सम्मान समारोह में वर्ष 2017, 2018 एवं 2019 के लिये देशभर से नामित किये गए हस्तशिल्प से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के 30 हस्तशिल्पियों को ‘शिल्प गुरू पुरस्कार’एवं 78 हस्तशिल्पियों को ‘राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार’से सम्मानित किया गया।
प्रश्न 8 हाल ही में (नवंबर 2022 में) पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नवाचार ‘सेफ्टी अगेंस्ट वॉइलेशन एंड एक्सप्लोइटेशन ऑफ चिल्ड्रन (सेव)’ का शुभारंभ किस जिले से किया गया है - (अ) जयपुर (ब) जोधपुर (स) अलवर (द) भीलवाड़ा उत्तर View Detail
राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अपने विभाग व यूनिसेफ राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में राज्य के अलवर ज़िले से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नवाचार ‘सेफ्टी अगेंस्ट वॉइलेशन एंड एक्सप्लोइटेशन ऑफ चिल्ड्रन (सेव)’ का शुभारंभ किया।
प्रश्न 9 हाल ही में (नवंबर 2022 में) आयोजित राष्ट्रीय काउंटर आइईडी प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस टीम ने कौनसा स्थान प्राप्त किया - (अ) पहला (ब) दुसरा (स) तीसरा (द) पांचवां उत्तर View Detail
राजस्थान पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) मानेसर में आयोजित राष्ट्रीय काउंटर आइईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रश्न 10 नवंबर 2022 में राजस्थान सरकार ने उदयपुर की कोटड़ा तहसील में किन नदियों पर जलाशयों के निर्माण के लिए 2554.23 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है - (अ) सेई एवं साबरमती (ब) पार्वती एवं बामनी (स) माही एवं पुराई (द) बेडच एवं गंभीरी उत्तर View Detail
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर की कोटड़ा तहसील में सेई नदी एवं साबरमती नदी पर जलाशयों के निर्माण के लिये 2554.23 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंज़ूरी दी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से पाली एवं सिरोही ज़िलों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। प्रस्ताव के अनुसार, सेई और साबरमती नदी पर बन रहे जलाशयों से पानी प्रेशराईज पाइप लाइन, ग्रेविटी पाइप लाइन एवं टनल के माध्यम से जवाई बांध में छोड़ा जाएगा।
प्रश्न 11 हाल ही में राजस्थान सरकार ने डेफ ओलंपिक, 2022 के पदक विजेताओं के लिए कुल कितनी पुरस्कार राशि की घोषणा की है - (अ) 1 करोड़ रू (ब) 3 करोड़ रू (स) 5 करोड़ रू (द) 7 करोड़ रू उत्तर View Detail
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डेफ ओलंपिक, 2022 में पदक जीतने वाले राज्य के तीन खिलाड़ियों को कुल 7 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दिये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। डेफ ओलंपिक 2022 में डेफ बैडमिंटन में स्वर्ण पदक विजेता अभिनव शर्मा एवं गौरांशी शर्मा को 3-3 करोड़ रुपए दिये जाएंगे। इसके अलावा डेफ राइफल शूटिंग में काँस्य पदक विजेता वेदिका शर्मा को 1 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत एवं काँस्य पदक विजेताओं को क्रमश: तीन करोड़, दो करोड़ तथा एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जाती है।
प्रश्न 12 नवंबर 2022 में घोषित किस योजना के तहत राजस्थान के 568 गांवों में सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाएगा, जिनके रख-रखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी - (अ) इंदिरा गांधी आवास निर्माण योजना (ब) राजिव गांधी आवास धाम योजना (स) डा. अंबेडकर उत्सव धाम योजना (द) महात्मा गांधी आवासीय योजना उत्तर View Detail
राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि ‘डॉ. अंबेडकर उत्सव धाम योजना’ के तहत प्रदेश के 568 गाँवों में सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाएगा, जिनके रख-रखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी। यह योजना केवल ‘प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना’ में चयनित गाँवों पर ही लागू की गई है। सामुदायिक हॉल अथवा भवन बनाने के लिये पायलट फेज में प्रदेश के 568 गाँवों का चयन किया गया है। सबसे अधिक 103 गाँव श्रीगंगानगर ज़िले में चयनित किये गए हैं। इसके बाद भरतपुर 68, अलवर 47, बाड़मेर 33, जोधपुर व दौसा 31-31 सहित प्रदेश के 32 ज़िलों के चयनित गाँवों में सामुदायिक हॉल/भवन बनेंगे।
प्रश्न 13 मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने नवंबर 2022 में कितने राजकीय निर्सिंग महाविद्यालयों का शिलान्यास किया - (अ) 7 (ब) 10 (स) 14 (द) 19 उत्तर View Detail
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में 19 राजकीय नर्सिंग महाविद्यालयों का शिलान्यास किया। साथ ही, पाली ज़िले में 350.50 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने बाड़मेर, बाँसवाड़ा, कुम्हेर (भरतपुर), भीलवाड़ा, लालसोट (दौसा), धौलपुर, डूँगरपुर, हनुमानगढ़, जालौर, झुंझुनूं, करौली, नागौर, नाथद्वारा (राजसमंद), प्रतापगढ़, सीकर, सिरोही एवं टोंक नर्सिंग महाविद्यालयों का वर्चुअल एवं पाली व चित्तौड़गढ़ में भूमि पूजन कर कुल 19 नर्सिंग महाविद्यालयों का शिलान्यास किया।
प्रश्न 14 राजस्थान आवासन मंडल को स्काॅच गोल्ड अवार्ड-2022 किस श्रेणी में मिला - (अ) हाउसिंग (ब) सर्वोत्तम शासन (स) नागरिक सेवा वितरण (द) ई गवर्नेस उत्तर View Detail
राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि आवासन मंडल को नवाचारों एवं कायाकल्प के लिये हाउसिंग श्रेणी में एक बार फिर स्कॉच गोल्ड अवार्ड के लिये चयनित किया गया है।
प्रश्न 15 ‘कृषि में अध्ययनरत् छात्राओं को प्रोत्साहन योजना’ के तहत कृषि को विषय के तौर पर चुनने वाली पीएचडी कर रही छात्राओं को कितनी राशि प्रतिवर्ष दी जा रही है - (अ) 5000 रू (ब) 10,000 रू (स) 12,000 रू (द) 15,000 रू उत्तर View Detail
राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कृषि क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये राज्य में ‘कृषि में अध्ययनरत् छात्राओं को प्रोत्साहन योजना’ चलाई जा रही है। कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को कृषि विषय लेकर 10+2 ;सीनियर सैकण्डरी, कृषि स्नातक एव स्नातकोत्तर कृषि तथा पी.एच.डी. कृषि में अध्ययन करने वाली राजस्थान मूल की छात्राओं को क्रमशः राषि रू 5000, 12000 तथा 15000 रूपये प्रति छात्रा प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि राज्य योजनाअर्न्तगत दिये जाने का प्रावधान है।
प्रश्न 16 स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ पेनोरमा का निर्माण किस शहर में किया जायेगा - (अ) शाहपुरा (ब) बगरू (स) लालसोट (द) कुम्हेर उत्तर View Detail
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के भीलवाड़ा के शाहपुरा में स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ के पेनोरमा निर्माण के लिये 4 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। पेनोरमा से आमजन को वीर क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहठ के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की जानकारी मिलेगी। युवा पीढ़ी अपने अधिकारों के प्रति शिक्षित और जागृत होगी। इस पेनोरमा के लिये भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बारहठ समाज, अमर शहीद कु. प्रतापसिंह बारहठ सेवा संस्थान और केसरी सिंह बारहठ स्मारक समिति आदि द्वारा मांग की गई थी। इन्हीं की भावनाओं के अनुसार मुख्यमंत्री ने यह स्वीकृति प्रदान की है।
प्रश्न 17 48वीं जूनियर बाॅयज कबड्डी चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम ने कौनसा पदक जीता - (अ) स्वर्ण (ब) रजत (स) कांस्य (द) इनमें से कोई नहीं उत्तर View Detail
उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित 48वीं जूनियर बॉयज नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में राजस्थान की टीम ने गोल्ड मेडल जीता। 48वीं जूनियर बॉयज नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम ने फाइनल में हरियाणा को 36-23 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता है। राजस्थान को कबड्डी में यह स्वर्ण पदक 18 साल बाद मिला है।
प्रश्न 18 डा. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय का शिलान्यास किस शहर में किया गया - (अ) बगरू (ब) चाकसू (स) अलवर (द) बांसवाड़ा उत्तर View Detail
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के जयपुर ज़िले के बगरू के दहमीकलां में डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय परिसर का शिलान्यास किया। यह विश्वविद्यालय 387 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।
प्रश्न 19 हाल ही में (नवंबर 2022 में) सिविल सेवा व राजकीय अधिकारियों की क्षमता निर्माण को प्रोत्साहित करने हेतु हरिश्चंद माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएम रीपा) ने भारत सरकार के किस विभाग के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं - (अ) अंकेक्षण एवं लेखा विभाग (ब) राजभाषा विभाग (स) विधायी विभाग (द) उच्चतर शिक्षा विभाग उत्तर View Detail
हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएम रीपा) एवं भारत सरकार के अंकेक्षण एवं लेखा विभाग के मध्य सिविल सेवा व राजकीय अधिकारियों की क्षमता निर्माण को प्रोत्साहित करने एवं बढ़ावा देने हेतु पाँच वर्षीय एमओयू हुआ। दोनों प्रशिक्षण संस्थान इस पाँच वर्ष की अवधि में विभिन्न अनुसंधान योजना (Research Projects), संकाय सहयोग, लोक प्रशासन व सुशासन से जुड़े हुए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने तथा आपसी सहमति से अन्य कार्यक्रम आयोजित करने में आपसी सहयोग करेंगे।
प्रश्न 20 हाल ही में (नवंबर 2022 में) राजस्थान डिजिफेस्ट एंड जाॅब फेयर का आयोजन किस शहर में किया गया - (अ) जयपुर (ब) उदयपुर (स) जोधपुर (द) सीकर उत्तर View Detail
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में राजस्थान डिजिफेस्ट एंड जॉब फेयर का समापन किया। अशोक गहलोत ने राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करते हुए बताया कि यह इंस्टीट्यूट 672.45 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा, जिसमें विद्यार्थियों और स्टार्टअप्स सहित युवाओं को विश्वस्तरीय मंच मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान स्टार्टअप नीति-2022 का विमोचन किया, जिससे प्रदेश में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिलेगा, रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे और निवेश क्षेत्र में भी विस्तार होगा। इसमें एससी-एसटी सहित हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों में उद्यमिता, कौशल विकास के लिये जोधपुर और पाली (वर्चुअल) में आई-स्टार्ट नेस्ट इंक्यूबेटर सेंटर का लोकार्पण भी किया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर तथा चूरू में इंक्यूबेटर सेंटर स्थापित हो चुके हैं।
प्रश्न 21 हाल ही में (नवंबर 2022 में) दो-दिवसीय विश्व सूफी संगीत समारोह ‘जहां-ए-खुसरो’ का आयोजन किस शहर में किया गया - (अ) जयपुर (ब) जोधपुर (स) अजमेर (द) बीकानेर उत्तर View Detail
रूमी फाउंडेशन के सहयोग से राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित, मुजफ्फर अली की जहान ए खुसरो मंच पर राजस्थान की एक किंवदंती को पुनर्जीवित करके आध्यात्मिक विचारों को प्रस्तुत किया। दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत ‘मूमल: रूह-ए-रेगिस्तान’ से हुई, जो मूमल की कालातीत सुंदरता के बारे में राजस्थान के प्रसिद्ध लोककथाओं पर आधारित एक संगीतमय बैले है।
प्रश्न 22 नवंबर 2022 में नेशनल टैक्सेशन अवार्ड-2022 में राजस्थान को किस श्रेणी में ‘गोल्ड अवार्ड’ मिला/मिले - (अ) कर प्रबंधन में सबसे अधिक सुधारवादी राज्य (ब) एसजीएसटी/वैट कैटेगरी (स) प्रौद्योगिकी सेवा (द) 1 और 2 दोनों उत्तर View Detail
टैक्स इंडिया ऑनलाईन द्वारा नेशनल टैक्सेशन अवार्ड-2022 की घोषणा करते हुए राजस्थान सरकार को कर प्रबंधन में सबसे अधिक सुधारवादी राज्य (Most Reformist State) एवं एसजीएसटी/वैट कैटेगरी (SGST/VAT Category) श्रेणियों में ‘गोल्ड अवार्ड’ प्रदान किया गया।
प्रश्न 23 हाल ही में (नवंबर 2022 में) ‘इंडिया स्टोनमार्ट 2022’ का आयोजन किस शहर में किया गया - (अ) जयपुर (ब) जोधपुर (स) उदयपुर (द) अलवर उत्तर View Detail
‘इंडिया स्टोनमार्ट 2022’ में 11 और 12 नवंबर को ‘जयपुर आर्किटेक्चर फेस्टिवल’(जेएएफ) का आयोजन किया गया।
प्रश्न 24 नवंबर 2022 में डेल्फिक काउंसिल आॅफ राजस्थान का आयोजन किस शहर में किया गया - (अ) अजमेर (ब) जयपुर (स) जोधपुर (द) बीकानेर उत्तर View Detail
डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान की अध्यक्ष श्रेया गुहा द्वारा जयपुर के जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में कला शिविर में ‘म्हारो राजस्थान’ का आयोजन तथा प्रदर्शनी में स्टॉल का उद्घाटन किया गया। राजस्थान विश्व में पहला प्रांत है, जहाँ क्षेत्रीय काउंसिल का गठन कर पंजीयन किया गया। कोविड के दौरान इसके ऑनलाइन इंवेट किये और अब ऑफलाइन इंवेट के माध्यम से ड्रामा, डांस, थिएटर, आर्ट को प्रमोट कर रहे हैं तथा युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
प्रश्न 25 हाल ही में (नवंबर 2022 में) किस खेल को राजस्थान के स्कूली खेलों में शामिल किया गया है - (अ) शतरंज (ब) तिरंदाजी (स) घुड़सवारी (द) तलवारबाजी उत्तर View Detail
राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बीकानेर में 66वीं ज़िलास्तरीय विद्यालयी खेलकूद के तहत शतरंज प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान बताया कि प्रदेश में 60 हज़ार से अधिक सरकारी विद्यालयों में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती (19 नवंबर) से ‘चेस इन स्कूल’कार्यक्रम प्रारंभ होगा तथा इसके बाद हर महीने के तीसरे शनिवार को ‘नो बैग डे’के दौरान स्कूलों में शतरंज खेला जाएगा। पहली बार शतरंज को स्कूली खेलों में शामिल किया गया है। इसके बाद शतरंज की ज़िला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएँ हो रही हैं, जिनमें भागीदारी निभाने वाले बच्चे आने वाले समय में शतरंज की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में राजस्थान का नाम रोशन करेंगे।
प्रश्न 26 नवंबर 2022 में राजस्थान सरकार ने ‘जल जीवन मिशन’ के तहत प्रदेश भर में 45 योजनाओं के तहत कितने करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है - (अ) 432 करोड़ रूपए (ब) 543 करोड़ रूपए (स) 628 करोड़ रूपए (द) 934 करोड़ रूपए उत्तर View Detail
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘जल जीवन मिशन’ के तहत प्रदेशभर में 45 योजनाओं के लिये 628 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस स्वीकृति से जल जीवन मिशन के अंर्तगत प्रदेश में चल रहे विभिन्न कार्यों को गति मिलेगी तथा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण हो सकेंगे, जिससे गाँव-ढाणी तक लोगों को नल से जल उपलब्ध हो सकेगा।
प्रश्न 27 नवंबर 2022 में राजस्थान के जयपुर में ‘पीको सैटेलाइट इवेंट’ का आयोजन .............. और ........... के सहायोग से किया गया - (अ) गुगल और प्रथम फाउंडेशन (ब) रिलायंस जियो और आईआईएम बैंगलुरू (स) आईबीएम इंडिया और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (द) एचटीसी और ईशा फाउंडेशन उत्तर View Detail
राजस्थान के जयपुर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (पूर्व राज. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय) मालवीय नगर में 3 दिवसीय ‘पीको सैटेलाइट इवेंट’ के ग्रैंड फिनाले में प्रदेश के सात ज़िलों से चयनित एवं प्रशिक्षित 30 छात्राओं ने छोटे सैटेलाइट और ड्रोन को संचालित किया। स्टेम, अर्थात् साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्मेटिक्स फॉर गर्ल्स इंडिया के तहत आईबीएम इंडिया और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) राजस्थान के 10 ज़िलों में 306 सरकारी स्कूलों की छात्राओं को उपग्रह, ड्रोन और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षित करने के लिये एक साथ आए हैं, ताकि उन्हें उन्नत स्टेम कौशल के साथ सशक्त बनाकर स्टेम में शिक्षा और करियर बनाने में मदद की जाए।
प्रश्न 28 हाल ही में (नवंबर 2022) में राज्य सरकार की ‘नवजीवन योजना’ का अलवर ज़िले में शुभारंभ किया गया, नवजीवन योजना का संबंध है (अ) स्वास्थ्य देखभाल से (ब) कौशल प्रशिक्षण से (स) बेरोजगारी भत्ते से (द) फ्री मोबाइल सेवा से उत्तर View Detail
राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने राज्य सरकार की ‘नवजीवन योजना’ के अंतर्गत अलवर ज़िले में महिलाओं हेतु कौशल प्रशिक्षण के प्रथम बैच का शुभारंभ किया। राज्य में परिवारों को अवैध शराब के दलदल से मुक्त कर कौशल प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु नवजीवन योजना का संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।
प्रश्न 29 वर्तमान में (नवंबर 2022) राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं - (अ) परसादी लाल मीणा (ब) शांति कुमार धारीवाल (स) रघु शर्मा (द) हरीश चौधरी उत्तर View Detail
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (रेगुलेशन) एक्ट, 2021 एवं सरोगेसी (रेग्युलेशन) एक्ट, 2021 के संबंध में गठित राज्यस्तरीय बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई।
प्रश्न 30 राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो-2023 का आयोजन किस शहर में किया जायेगा - (अ) जोधपुर (ब) जयपुर (स) बीकानेर (द) उदयपुर उत्तर View Detail
11 से 13 मार्च, 2023 को जोधपुर में राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो-2023 का आयोजन किया जाएगा। इस अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो में हस्तशिल्प से लेकर ज्वैलरी, सेरेमिक व अन्य उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा।
प्रश्न 31 अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले-2022 का आयोजन किस जिले में किया गया - (अ) जयपुर (ब) बीकानेर (स) नागौर (द) अजमेर उत्तर View Detail
1 नवंबर, 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के अजमेर स्थित पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला-2022 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अजमेर और पुष्कर में 110 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया है। इसमें स्मार्ट सिटी, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं वन विभाग के तहत विभिन्न विकास कार्य और परियोजनाएँ शामिल थीं।
प्रश्न 32 हाल ही में (नवंबर 2022 में) ऑस्ट्रा हिंद 22 नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत ने किस देश के साथ शुरू किया - (अ) अमेरिका (ब) अर्जेंटीना (स) ऑस्ट्रेलिया (द) जापान उत्तर View Detail
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास “ऑस्ट्रा हिन्द 22” राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ। ऑस्ट्रा हिन्द श्रृंखला का यह पहला अभ्यास है जिसमें दोनों देशों की सेनाओं के सभी अंगों की टुकडियां हिस्सा लेंगी।
प्रश्न 33 निम्न में से कौन सा शहर दिसंबर 2022 में भारत में पहली G20 शेरपा बैठक की मेजबानी करेगा - (अ) जोधपुर (ब) उदयपुर (स) गांधीनगर (द) जयपुर उत्तर View Detail
राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में इन दिनों जी-20 संगठन की पहली शेरपा बैठक की तैयारी चल रही है। यह बैठक चार से सात दिसंबर तक होगी और इसका उद्देश्य जी-20 के सदस्य देशों के बीच आर्थिक सहयोग और मैत्री को बढ़ावा देना है। भारत की ओर से नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत जी-20 शेरपा हैं।
प्रश्न 34 राजस्थान से किसे सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधन तकनीशियन श्रेणी में राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार, 2022 से सम्मानित किया गया है - (अ) अर्जुन राणा (ब) रविशंकर जैन (स) हरि सिंह (द) जितेंद्र सिंह उत्तर View Detail
श्री हरि सिंह, गंगानगर को सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) वर्ग में राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार, 2022 से सम्मानित किया गया।
प्रश्न 35 ‘राजस्थान रत्न’ 2022 से कितने व्यक्तियों को सम्मानित किया गया है - (अ) 3 (ब) 4 (स) 5 (द) 6 उत्तर View Detail
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 6 विभूतियों को ‘राजस्थान रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया। इन सभी को प्रशस्ति-पत्र, शॉल, मोमेन्टो व 1 लाख रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
दलवीर भंडारी (अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश)
आरएम लोढ़ा (भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश)
अनिल अग्रवाल (वेदांता ग्रुप के चेयरमैन)
एलएन मित्तल (आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन)
वीणा कैसेट्स के प्रसिद्ध निर्माता केसी मालू (कला क्षेत्र)
उर्दू शायर शीन काफ निजाम
यह राजस्थान सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। इस अवार्ड की शुरुआत साल 2012 में हुई थी। साल 2012 से यह अवार्ड हर साल दिया जाता है। कला, साहित्य, संस्कृति, संगीत आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है।
प्रश्न 36 एलीवेटेड रोड ‘भारत जोड़ो सेतु’ का लोकार्पण राजस्थान के किस शहर में किया गया है - (अ) जयपुर (ब) अलवर (स) टोंक (द) कोटा उत्तर View Detail
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 472 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर प्रदेशवासियों को सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 250 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एल.आई.सी. भवन से सोडाला तक एलीवेटेड रोड का लोकार्पण किया, जिससे जयपुरवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने एलीवेटेड रोड का नाम ‘भारत जोड़ो सेतु’रखने की घोषणा भी की।
प्रश्न 37 ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022’ का विषय क्या था - (अ) इन्वेस्ट आॅर ए चेंज (ब) कमिटेड फाॅर ए चेंज (स) कमिटेड एंड डिलिवर्ड (द) डेवपिंग स्टेट उत्तर View Detail
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जेईसीसी सीतापुरा, जयपुर में आयोजित दोदिवसीय ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022’ का उद्घाटन किया। इस समिट के आयोजन के लिये कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) को नेशनल पार्टनर नियुक्त किया गया है, जो समिट के आयोजन के लिये राज्य सरकार को सहयोग प्रदान कर रहा है। इन्वेस्ट राजस्थान क्विज प्रतियोगिता में नागौर की प्रमिला चौधरी प्रथम पुरस्कार विजेता बनी है।
प्रश्न 38 राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना में वर्ष 2022-23 में एक लाख परिवारों को ............. का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा - (अ) 500 करोड़ रूपए (ब) 1000 करोड़ रूपए (स) 1500 करोड़ रूपए (द) 2000 करोड़ रूपए उत्तर View Detail
राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना में वर्ष 2022-23 में एक लाख परिवारों को अकृषि कार्यों के लिये 2 हज़ार करोड़ रुपए का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा। राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में विगत 5 वर्षों से निवास कर रहे परिवार इस ऋण के लिये पात्र होंगे। यह ऋण वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, सहकारी बैंकों एवं स्माल फाईनेंस बैंकों के माध्यम से मिलेगा। राज्य सरकार इस प्रकार के ऋणों के लिये 100 करोड़ रुपए का ब्याज अनुदान देगी। मुख्यमंत्री ने 10 अक्टूबर 2022 को मंजूरी दी।
प्रश्न 39 राजस्थान सरकार ने किसकी अध्यक्षता में राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति का गठन किया है - (अ) महेन्द्र गहलोत (ब) एच आर. कुड़ी (स) गोपालराम मेघवाल (द) प्रकाश बेनीवाल उत्तर View Detail
राजस्थान सरकार ने जस्टिस एच.आर. कुड़ी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति का गठन किया है। पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, सुनीता भाटी एवं अजीत दर्द को समिति का सदस्य बनाया गया है।
प्रश्न 40 राजस्थान में राजस्व दिवस मनाया जाता है - (अ) 10 अक्टूबर (ब) 13 अक्टूबर (स) 15 अक्टूबर (द) 19 अक्टूबर उत्तर View Detail
पहली बार 2020 में मनाया गया। उल्लेखनीय है कि 15 अक्टूबर 1955 को राजस्थान काश्तकारी अधिनियम लागू हुआ था।
प्रश्न 41 राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम तथा कोल इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में 2000 मेगावाट क्षमता वाला सोलर पार्क किस जिले में स्थापित किया जाएगा - (अ) जोधपुर (ब) जैसलमेर (स) बाड़मेर (द) बीकानेर उत्तर View Detail
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम तथा कोल इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में कुल 2000 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाला सोलर पार्क बीकानेर जिले की पूगल तहसील में स्थापित होगा। इसमें से 1190 मेगावाट क्षमता की सोलर परियोजना कोल इंडिया द्वारा स्थापित की जाएगी, वहीं 810 मेगावाट क्षमता की सोलर परियोजना राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम द्वारा स्थापित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 14 हजार 825 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना कर राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है।
प्रश्न 42 राजस्थान सरकार ट्रांसजेंडर्स को लिंग परिवर्तन सर्जरी यानी सेक्स रिअसाइन्मेंट सर्जरी (SRS) कराने के लिए ________ तक की मदद देगी - (अ) 50 हजार रू (ब) 1 लाख रू (स) 1.50 लाख रू (द) 2.50 लाख रू उत्तर View Detail
राजस्थान सरकार ट्रांसजेंडर्स को लिंग परिवर्तन सर्जरी यानी सेक्स रिअसाइन्मेंट सर्जरी (SRS) कराने के लिए ढाई लाख रुपए तक की मदद देगी। यह सर्जरी ट्रांसजेंडर्स की इच्छा पर ही कराई जाएगी। राज्य में 20 हजार से अधिक ट्रांसजेंडर्स हैं। राजस्थान देश का पहला राज्य होगा, जहां ट्रांसजेंडर्स की SRS कराई जाएगी। राज्य सरकार ने इसके लिए 10 करोड़ रुपए का ‘उत्थान कोष’ भी बनाया है। 20 नवंबर को सरकार प्रदेश भर में ट्रांसजेंडर्स दिवस मनाएगी। राजस्थान सरकार ने 2016 में राजस्थान ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की स्थापना की थी।
प्रश्न 43 अक्टूबर 2022 में राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल के कौनसे संस्करण का आयोजन किया गया - (अ) 10वें (ब) 13वें (स) 15वें (द) 20वें उत्तर View Detail
6 से 10 अक्टूबर 2022 तक जोधपुर के मेहरानगढ़ में राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल (RIFF) के 13वें संस्करण का आयोजन किया गया।
प्रश्न 44 कांग्रेस विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा का हाल ही में निधन हो गया वह किस विधानसभ से 7 बार निर्वाचित हो चुके थे - (अ) टिब्बी (ब) सरदारशहर (स) संगरिया (द) श्री गंगानगर उत्तर View Detail
राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री भंवरलाल शर्मा कांग्रेस का ब्राह्मण चेहरा माने जाते थे। चूरू जिले की सरदारशहर सीट से 7 बार विधायक चुने जा चुके हैं, लेकिन एक बार भी गहलोत सरकार में मंत्री नहीं बन सके।
प्रश्न 45 भारत की प्रथम शाही रेल किस वर्ष प्रारंभ की गई - (अ) 1965 (ब) 1973 (स) 1979 (द) 1982 उत्तर View Detail
8 अक्टूबर 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मार्च 2020 (2 वर्षों) से बंद पड़ी पैलेस ऑन व्हील्स शाही ट्रेन को जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस शाही ट्रेन को आरटीडीसी व पर्यटन विभाग की सकारात्मक पहल से पुन: शुरू किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली-आगरा के बाद विदेशी पर्यटक राजस्थान आना पसंद करते हैं। वर्ष 2022-23 के बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रथम शाही रेल वर्ष 1982 में प्रारंभ हुई थी। रेलवे द्वारा समय-समय पर रेल की गेज परिवर्तन के फलस्वरूप मीटर गेज से ब्रॉड गेज ट्रेन वर्ष 1991 में दूसरी और 1995 में तीसरी शाही रेल का निर्माण किया गया। शाही रेल दिल्ली व आगरा के अलावा राजस्थान के खूबसूरत शहरों- जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर तथा भरतपुर का सफर सात दिन में तय करेगी। पैलेस ऑन व्हील्स शाही रेलगाड़ी को राजस्थान का सांस्कृतिक दूत कहा जाता है।
प्रश्न 46 राजस्थान सरकार द्वारा कितनी गांधीवादी विभूतियों को सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - (अ) 3 (ब) 4 (स) 5 (द) 6 उत्तर View Detail
गांधी जयंती के अवसर राज्य सरकार द्वारा देश के पांच प्रख्यात गांधीवादी विभूतियों को गांधी सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र और पांच लाख रूपये की राशि प्रदान की गई।
डॉ एस. एन सुब्बाराव (बेंगलुरु, मरणोपरांत)
नेमीचंद जैन भावुक (जोधपुर, मरणोपरांत)
डॉ डी आर मेहता (जयपुर)
अमरनाथ भाई (वाराणसी)
कुमार प्रशांत (दिल्ली)
2 अक्टूबर, 2022 को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स संस्था ने विश्व अहिंसा दिवस और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर प्रदेश भर में लगभग डेढ़ करोड़ लोगों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित करने के लिये कला एवं संस्कृति विभाग को प्रोविजनल प्रमाण-पत्र दिया।
प्रश्न 47 कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन योजना के तहत 11वीं से पीएचडी कर रही छात्राओं को 5 हजार से लेकर कितनी राशि तक प्रतिवर्ष दी जा रही है - (अ) 8 हजार रू (ब) 10 हजार रू (स) 12 हजार रू (द) 15 हजार रू उत्तर View Detail
इस योजना के तहत अध्ययन के लिए कृषि को विषय के तौर पर चुनने वाली बालिकाओं को कृषि संकाय में 11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी कर रही छात्राओं को 5 हजार से लेकर 15 हजार की राशि प्रतिवर्ष दी जा रही है।
प्रश्न 48 राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना 2022 के तहत एक परिवार अधिकतम कितने पशुओं का बीमा करवा सकता है - (अ) 4 (ब) 5 (स) 10 (द) 14 उत्तर View Detail
राजस्थान सरकार ने 1 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत संचालित पशुधन बीमा योजना जयपुर जिले के ग्राम धानक्या से शुरू की है। यह योजना 2018 से बंद थी। इस योजना में पशुपालक गाय, भैंस, घोड़ा, गधा, खच्चर, ऊंट, भेड़, बकरी, सुअर, खरगोश का बीमा करवा सकता है। एक परिवार अधिकतम 5 पशुओं का बीमा कर सकता है। BPL, SC, ST पशुपालकों को प्रीमियम का 70% अंश केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा तथा 30% का व्यय पशुपालक द्वारा होगा। सामान्य वर्ग (General) के पशुपालक के लिये 50% अंश केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सामूहिक रूप से एवं शेष 50% पशुपालक द्वारा वहन किया जायेगा। बीमा करने की जिम्मेदारी द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को दी गई है। गाय की मृत्यु पर 40,000 रुपये और भैंस की मृत्यु पर 50,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
प्रश्न 49 राजस्थान के जैसलमेर में 600 मेगावाट क्षमता का दुनिया का सबसे बड़ा पवन-सौर (हाइब्रिड) ऊर्जा संयंत्र किस कंपनी द्वारा शुरू किया गया है - (अ) टाटा ग्रीन पावर (ब) रिलायंस ग्रीन पाॅवर लिमिटेड (स) अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (द) एम्प एनर्जी लिमिटेड उत्तर View Detail
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने राजस्थान के जैसलमेर में 600 मेगावाट क्षमता का दुनिया का सबसे बड़ा पवन-सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किया है। इस परियोजना में 600 मेगावाट सौर और 150 मेगावाट पवन संयंत्र शामिल हैं। मई 2022 में, एजीईएल ने जैसलमेर में 390 मेगावाट की क्षमता वाले भारत के पहले हाइब्रिड पावर प्लांट का संचालन किया। राजस्थान में अमेज़न द्वारा 420 मेगावाट की संयुक्त क्षमता वाले तीन सौर ऊर्जा संयंत्र बनाए जाएंगे।
प्रश्न 50 विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वारा राजस्थान की कितनी तहसील में प्रारंभ किया गया है - (अ) 232 (ब) 253 (स) 311 (द) 392 उत्तर View Detail
तहसील स्तर पर विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘मिशन तहसील 392’ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीकानेर संभाग की नोखा तहसील से की गई। यह कार्यक्रम प्रदेश के 7 संभागों की कुल 392 तहसीलों में आयोजित किया जाएगा।