करेंट अफेयर्स – 3 फरवरी, 2022
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- भारत में बनी पांचवीं स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस वागीर, पहले समुद्री परीक्षण के लिए रवाना हुई
- भारत में दो नए रामसर स्थल (अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि) – गुजरात में खिजड़िया वन्यजीव अभयारण्य और उत्तर प्रदेश में बखिरा वन्यजीव अभयारण्य – घोषित किये गये
आर्थिक करेंट अफेयर्स
- भारत और नेपाल ने धारचूला (भारत) को धारचूला (नेपाल) से जोड़ने वाली महाकाली नदी पर मोटर योग्य पुल के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- चीन ने चंद्र नव वर्ष के आगमन का जश्न मनाया
- विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2 फरवरी को मनाया गया; थीम: “वेटलैंड्स एक्शन फॉर पीपल एंड नेचर”
- इक्वाडोर: राजधानी क्विटो में भूस्खलन से कम से कम 22 लोगों की मौत