Here we provide a Quiz of latest Current Affairs for upcoming exams.This
quiz helps you to keep a watch on current happenings and may be useful
for General Awareness part of IBPS Banking, SSC-CGL, Bank Clerical and
other similar examinations.
प्रश्न 1 बांग्लादेश के निम्न में से किस क्रिकेटर ने टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा की है - (अ) महमुदुल्लाह (ब) तमीम इकबाल (स) मोमिनुल हक (द) इनमें से कोई नहीं उत्तर View Detail
बांग्लादेश के धुआंधार ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने का फैसला किया है। वह इस समय जिम्बॉब्वे के खिलाफ हरारे में टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में अब तक 2914 रन बना चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 5 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा उन्हें टेस्ट क्रिकेट में 43 विकेट भी लिये हैं।
प्रश्न 2 गरीबी उन्मूलन हेतु काम करने वाले संगठन ऑक्सफैम की “द हंगर वायरस मल्टीप्लाइज” रिपोर्ट के अनुसार विश्वभर में हर एक मिनट में निम्न में से कितने लोगों की भूख के कारण मौत हो जाती है - (अ) 20 (ब) 11 (स) 30 (द) 25 उत्तर View Detail
गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाले संगठन ‘ऑक्सफैम’ ने कहा है कि दुनियाभर में भुखमरी के कारण हर एक मिनट में 11 लोगों की मौत होती है। बीते एक साल में पूरी दुनिया में अकाल जैसे हालात का सामने करने वाले लोगों की संख्या छह गुना बढ़ गई है। ऑक्सफैम ने ‘दि हंगर वायरस मल्टीप्लाइज’ नाम की रिपोर्ट में कहा कि भुखमरी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या से अधिक हो गई है। कोविड-19 के कारण दुनिया में हर एक मिनट में करीब सात लोगों की जान जाती है।
प्रश्न 3 इंग्लैंड को हराकर निम्न में से किसने यूरो कप 2020 का खिताब जीत लिया है - (अ) इटली (ब) फ्रांस (स) जर्मनी (द) रूस उत्तर View Detail
इटली ने यूरो कप फुटबॉल-2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में इंग्लैंड को पैनेलिटी शूट आउट में तीन-दो से हराकर इटली ने मुकाबला जीत लिया। इससे पहले 90 मिनट के खेल की समाप्ति पर दोनो ही टीमें एक-एक की बराबरी पर रहीं, जिसके बाद फैसला पैनेलिटी शूट आउट से किया गया। इटली के गोल कीपर गियानलुईगी डोनारूमा पैनेलिटी शूट आउट के नायक के रूप में उभरे। इससे पहले 1976 में चैकोस्लोवाकिया और पश्चिमी जर्मनी के बीच हुए यूरो कप फाइनल मुकाबले का निर्णय पैनेलिटी शूट आउट से हुआ। जिसमें चैकोस्लोवाकिया ने खिताब जीता था।
प्रश्न 4 विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? (अ) 10 जुलाई (ब) 11 जुलाई (स) 12 जुलाई (द) 20 जुलाई उत्तर View Detail
संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिवस की स्थापना1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की गवर्निंग काउंसिल द्वारा की गई थी । यह 11 जुलाई, 1987 को ‘फाइव बिलियन डे’ में जनहित से प्रेरित था। इस तारीख को दुनिया की अनुमानित आबादी पांच अरब लोगों तक पहुंच गई थी। इस दिन के पालन का उद्देश्य विभिन्न जनसंख्या मुद्दों जैसे परिवार नियोजन, मातृ स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, गरीबी और मानवाधिकारों के महत्व पर लोगों की जागरूकता बढ़ाना है। उत्तर प्रदेश सरकार 2021-30 के लिए जनसंख्या नियंत्रण पर अपनी नई नीति जारी करने जा रही है।
प्रश्न 5 हाल ही में ट्विटर ने भारत में अपना शिकायत अधिकारी किसे नियुक्त किया है - (अ) राहुल सचदेवा (ब) अनिल अग्निहोत्री (स) विनय प्रकाश (द) मोहन त्रिपाठी उत्तर View Detail
ट्वीटर ने विनय प्रकाश को भारत में अपना स्थानीय शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है। ट्वीटर ने भारत के नये सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत आवश्यक भारत पारदर्शिता रिपोर्ट भी जारी कर दी है। ट्वीटर को भारत में प्रयोक्ताओं की शिकायतों के निवारण के संबंध में एक मासिक रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है। इसमें इस बात का पूरा ब्योरा होता है कि कितनी शिकायतों पर कार्रवाई की गई।
प्रश्न 6 हाल ही में किस अभिनेता एवं लोकप्रिय मिमिक्री कलाकार का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है - (अ) रवि देवन (ब) संजय दत्त (स) गौरव अग्रवाल (द) माधव मोघे उत्तर View Detail
बॉलिवुड के मशहूर ऐक्टर, कमीडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे का 68 साल की उम्र में 11 जुलाई 2021 को निधन हो गया। माधव पिछले काफी समय से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे। माधव ने पार्टनर, दामिनी, घातक, मैंने प्यार क्यों किया जैसी बॉलिवुड की कई मशहूर फिल्मों में काम किया था। माधव खास तौर पर संजीव कुमार की मिमिक्री करने के लिए पसंद थे और कई शोज में शोले के ठाकुर के किरदार की मिमिक्री करते भी नजर आए थे।
प्रश्न 7 फेडरल बैंक का नया एमडी एवं सीईओ निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है - (अ) श्याम श्रीनिवासन (ब) राहुल सचदेवा (स) अनिल त्यागी (द) कोमल अग्रवाल उत्तर View Detail
फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयरधारकों ने फेडरल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में श्याम श्रीनिवासन (Shyam Srinivasan) की फिर से नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्हें तीन साल की अवधि के लिए फिर से सीईओ नियुक्त किया गया है, जो 23 सितंबर, 2021 से 22 सितंबर, 2024 तक प्रभावी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 09 जुलाई, 2021 को उनकी पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दी।
प्रश्न 8 पोलैंड में भारत की अगली राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है - (अ) कोमल त्यागी (ब) नगमा मलिक (स) जया अग्रवाल (द) मोहनी अग्निहोत्री उत्तर View Detail
नगमा मलिक पोलैंड में भारत की अगली राजदूत नियुक्त की गई है। 1991 बैच की भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की अधिकारी नगमा फिलहाल विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं।
प्रश्न 9 बेलग्रेड में सर्बिया ओपन शतरंज चैंपियनशिप 2021 जीतने वाले भारतीय शतरंज खिलाड़ी का नाम बताएं - (अ) निहाल सरीन (ब) रौनक साधवानी (स) गिरीश कौशिको (द) डी गुकेश उत्तर
प्रश्न 10 किस देश के राष्ट्रपति ‘जोवेनेल मोसे’ की उनके घर पर हत्या कर दी गई थी - (अ) क्यूबा (ब) हैती (स) पेरू (द) नाइजीरिया उत्तर View Detail
हैती में राष्ट्रपति जोवेमल मोयसे की हत्या के बाद आपात स्थिति की घोषणा की गई है। राष्ट्रपति और उनकी पत्नी पर राजधानी पोर्त-उ-प्रिंस में उनके निवास पर एक हमले में गोली मार दी गई। राष्ट्रपति की तत्काल ही मौत हो गई और उनकी पत्नी घायल हो गई हैं। अंतरिम प्रधानमंत्री क्लाउडे जोसेफ ने शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि अज्ञात बंदूकधारियों ने राष्ट्रपति के घर में घुसकर गोली मार दी।
प्रश्न 11 मैत्री बिजली परियोजना की पहली इकाई बांग्लादेश में किस स्थान पर दिसंबर 2021 में चालू की जाएगी - (अ) सोनाटोला (ब) लालपुर (स) काजीपुर (द) रामपाल उत्तर View Detail
बांग्लादेश में रामपाल में मैत्री बिजली परियोजना की पहली इकाई दिसंबर 2021 में चालू हो जाएगी। यह देश के स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती समारोह के साथ शुरू होगी। 6 जुलाई 2021 को दिल्ली में भारत और बांग्लादेश के बिजली सचिवों के बीच वर्चुअल बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई।
प्रश्न 12 केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में सीमेंट उद्योग के लिए एक 25 सदस्यीय विकास परिषद की स्थापना की है - (अ) राकेश सिंह (ब) एचएम बांगुर (स) पुनीत डालमिया (द) प्रचेता मजूमदारी उत्तर View Detail
सरकार ने सीमेंट उद्योग के लिए 25 सदस्यीय विकास परिषद का गठन किया है। परिषद में डालमिया भारत ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पुनीत डालमिया तथा अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रबंध निदेशक के सी झांवर शामिल है। परिषद कचरे को समाप्त करने, अधिकतम उत्पादन हासिल करने, गुणवत्ता को बेहतर करने, लागत घटाने तथा उत्पादों के मानकीकरण के उपाय सुझाएगी। आदेश के अनुसार परिषद स्थापित क्षमता के पूरे इस्तेमाल और उद्योग में कामकाज की स्थिति सुधारने के बारे में भी सिफारिशें देगी। विशेष रूप से परिषद कम दक्ष इकाइयों, लोगों को प्रशिक्षित करने तथा वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान के बारे में सुझाव देगी। इसके साथ ही परिषद लेखा और लागत के तरीकों और व्यवहार के मानकीकरण पर काम करेगी। साथ ही परिषद श्रम की उत्पादकता बढ़ाने के बारे में सुझाव देगी। डालमिया परिषद के चेयरमैन होंगे। परिषद के अन्य सदस्यों में श्री सीमेंट लि. के प्रबंध निदेशक एच एम बांगड़, इंडिया सीमेंट्स लि. के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सिंह, बिड़ला कॉरपोरेशन लि. के सीईओ प्रचेता मजूमदार, जेके सीमेंट लि. उप प्रबंध निदेशक माधव कृष्ण सिंघानिया और जेएसडब्ल्यू सीमेंट के सीईओ नीलेश नारवेकर शामिल हैं।
प्रश्न 13 दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 2020 की तुलना में 2021 के पहले छह महीनों में दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है - (अ) 63.3% (ब) 23.3% (स) 40.6% (द) 30.5% उत्तर View Detail
दिल्ली पुलिस द्वारा साझा किए गए डेटा से पता चलता है कि, 2020 में अपराध दर के मुकाबले 2021 के पहले 6 महीनों में राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराध में 63.3% की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार, बलात्कार के मामले जून 2020 में 580 से बढ़कर 2021 में 833 हो गए हैं। छेड़छाड़ के मामले 733 से बढ़कर 1022 हो गए हैं। महिलाओं का अपहरण 1,026 से बढ़कर 1,580 हो गया है। अपहरण के मामले 46 से बढ़कर 159 हुए। दहेज हत्याएं भी 47 से बढ़कर 56 हो गई हैं। 12 जून, 2021 तक जघन्य अपराध का आंकड़ा 2,436 से घटकर 2,315 हो गया है। 2021 के पहले छह महीनों में, दिल्ली में डकैती के सात मामले, 196 हत्या, 942 डकैती, 295 हत्या के प्रयास, 942 लूट, 35 दंगे के मामले और सात फिरौती के लिए अपहरण के मामले दर्ज किए गए। गैर जघन्य अपराधों (non-heinous crimes) की संख्या में 8.5% की वृद्धि हुई है। 2020 में 1,11,419 के मुकाबले 2021 में गैर-जघन्य अपराध के 1,20,980 मामले दर्ज किए गए। चोट के कुल 493 मामले, चोरी के 1173 मामले, मोटर वाहन चोरी के 15,667 मामले और घर से चोरी के 938 मामले दर्ज किए गए। 2020 में 421 चोट के मामले, चोरी के 839 मामले, वाहन चोरी के 13130 मामले और घर में चोरी के 875 मामले दर्ज किये गये थे।
प्रश्न 14 हाल ही में असम में पाई जाने वाली Gravelyia boro और Dexippus kleini निम्नलिखित में से किसकी प्रजाति है - (अ) मेढक (ब) साँप (स) छिपकली (द) मकड़ी उत्तर View Detail
हाल ही में पश्चिमी असम के चिरांग रिज़र्व फॉरेस्ट की ‘झारबारी रेंज’ में भूमिगत मकड़ियों की दो नई प्रजातियों - ग्रेवेलिया बोरो और डेक्सिपस क्लेनी की खोज की गई है। इन दोनों मकड़ियों को बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र में खोजा गया है। पहली मकड़ी यानी ‘ग्रेवेलिया बोरो’ का नाम बोडो समुदाय के नाम पर रखा गया है और यह मिट्टी, वनस्पति तथा रेशम से बने कॉर्क जैसे जाल के साथ बिलों का निर्माण करती है। ये मकड़ियाँ रेतीली-दोमट सतह से लगभग 10-15 सेंटीमीटर नीचे भूमिगत रहती है। वहीं ‘डेक्सिपस क्लेनी’ एक ओरिएंटल जंपिंग मकड़ी है, जिन्हें पहली बार इस क्षेत्र में देखा गया है। इस मकड़ी को मूलतः 129 वर्ष पूर्व स्वीडिश पुरातत्त्वविद् टॉर्ड टैमरलान थोरेल द्वारा खोजा गया था। ‘डेक्सिपस क्लेनी’ ‘साल्टिसिडे’ परिवार की सदस्य है, जो पृथ्वी पर मकड़ियों का सबसे बड़ा परिवार है।
प्रश्न 15 किस राज्य ने पारंपरिक और विशेष चाय के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ATISIS योजना शुरू की है - (अ) पश्चिम बंगाल (ब) असम (स) कर्नाटक (द) आंध्र प्रदेश उत्तर View Detail
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में असम प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में असम चाय उद्योग विशेष प्रोत्साहन योजना (एटीआईएसआईएस), 2020 का औपचारिक शुभारंभ किया। ATISIS का उद्देश्य चाय बागानों को प्रोत्साहन देकर राज्य में रूढ़िवादी विशेषता चाय के उत्पादन को बढ़ावा देना है
प्रश्न 16 फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2022 के लिए भारत की जीडीपी विकास दर कितने प्रतिशत अनुमानित की है - (अ) 10.2% (ब) 10% (स) 9.6% (द) 9.5% उत्तर View Detail
फिच रेटिंग्स ने 2021-22 (FY22) में भारत के लिए अपने जीडीपी विकास अनुमान को संशोधित कर 10% कर दिया है। इससे पहले इसने 12.8% पर समान अनुमान लगाया था। इस कटौती का कारण COVID-19 की दूसरी लहर के बाद धीमी रिकवरी है। फिच का मानना है कि तेजी से टीकाकरण व्यापार और उपभोक्ता विश्वास में एक स्थायी पुनरुद्धार का समर्थन कर सकता है; हालांकि, इसके बिना, आर्थिक सुधार आगे की लहरों और लॉकडाउन की चपेट में रहेगा।
प्रश्न 17 किस कंपनी ने ‘MandateHQ’ लॉन्च करने के लिए मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी की है - (अ) Razorpay (ब) PayU (स) Atom (द) CCAvenue उत्तर View Detail
भुगतान समाधान प्रदाता रेजरपे (Razorpay) ने MandateHQ लॉन्च करने के लिए मास्टरकार्ड के साथ भागीदारी की है। MandateHQ एक भुगतान इंटरफ़ेस है जो कार्ड जारी करने वाले बैंकों को ग्राहकों के लिए आवर्ती भुगतान (recurring payments) सक्षम करने में मदद करेगा। रेज़रपे का लक्ष्य 12 महीनों में 50 से अधिक बैंकों के साथ MandateHQ को एकीकृत करना है। मास्टरकार्ड के अलावा, रेजरपे ने तीन बैंकों के साथ भी सहयोग किया है।यह लगभग 20 बैंकों के साथ बातचीत कर रहा है ताकि उन्हें मौजूदा भुगतान बुनियादी ढांचे में MandateHQ प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने में मदद मिल सके।
प्रश्न 18 भारतीय सेना ने कैप्टन गुरजिंदर सिंह सूरी को समर्पित एक युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया है; इन्होने 1999 में जम्मू-कश्मीर में किस ऑपरेशन के दौरान अपनी जान गंवाई थी - (अ) ऑपरेशन विजय (ब) ऑपरेशन ब्लूबर्ड (स) ऑपरेशन चेकमेट (द) ऑपरेशन बिरसा मुंडा उत्तर View Detail
1999 में ऑपरेशन बिरसा मुंडा (Birsa Munda) के दौरान शहीद हुए कैप्टन गुरजिंदर सिंह सूरी (Captain Gurjinder Singh Suri) के जन्मदिन के अवसर पर, भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC) के पास गुलमर्ग में कैप्टन की याद में एक युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया। लेफ्टिनेंट कर्नल, तेज प्रकाश सिंह सूरी (सेवानिवृत्त), कैप्टन गुरजिंदर सिंह सूरी, एमवीसी (मरणोपरांत) के पिता भी इस अवसर पर उपस्थित थे। गुरजिंदर सिंह सूरी को बाद में महावीर चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया।
प्रश्न 19 ग्रीनपीस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली ने अप्रैल 2020 से अप्रैल 2021 के बीच नाइट्रोजन डाइऑक्साइड प्रदूषण में _____ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है - (अ) 100% (ब) 115% (स) 125% (द) 110% उत्तर View Detail
ग्रीन पीस इंडिया के एक अध्ययन के अनुसार, दिल्ली ने अप्रैल 2020 से अप्रैल 2021 के बीच नाइट्रोजन डाइऑक्साइड प्रदूषण में 125 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अध्ययन में भारत की आठ सबसे अधिक आबादी वाले राज्य की राजधानियों में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड सांद्रता का विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक साल में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर और लखनऊ में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड प्रदूषण में वृद्धि हुई है। लेकिन दिल्ली में इस प्रदूषण की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।
प्रश्न 20 वयोवृद्ध कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे - (अ) उत्तराखंड (ब) हिमाचल प्रदेश (स) छत्तीसगढ (द) राजस्थान उत्तर View Detail
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। श्री सिंह वर्तमान में सोलन जिले के आर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे। वे नौ बार विधायक और पांच बार सांसद रहे। 23 जून, 1934 को हिमाचल प्रदेश के ‘शिमला’ में जन्मे वीरभद्र सिंह कुल छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए। वीरभद्र सिंह ने मार्च 1998 से मार्च 2003 तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा में में विपक्ष के नेता के तौर पर भी कार्य किया।