Here we provide a Quiz of latest Current Affairs for upcoming exams.This
quiz helps you to keep a watch on current happenings and may be useful
for General Awareness part of IBPS Banking, SSC-CGL, Bank Clerical and
other similar examinations.
प्रश्न 1 नीति आयोग ने सार्वजनिक क्षेत्र के किन दो बैंकों के निजीकरण की सिफारिश की है - (अ) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक (ब) इंडियन ओवरसीज बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (स) केनरा बैंक और इंडियन बैंक (द) पंजाब नेशनल बैंकऔर यूको बैंक उत्तर View Detail
नीति आयोग ने केंद्रीय बजट में घोषित निजीकरण पहल के हिस्से के रूप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में सरकारी हिस्सेदारी बेचने की सिफारिश की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में 2021-22 में दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) और एक सामान्य बीमा कंपनी के निजीकरण की घोषणा की थी। 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए नई PSE (सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम) नीति के अनुसार, नीति आयोग को अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के विलय, निजीकरण, या सहायक बनाने के लिए रणनीतिक क्षेत्रों में सार्वजनिक उपक्रमों के नामों का सुझाव देने का काम सौंपा गया है।
प्रश्न 2 भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - (अ) अनूप चंद्र पांडेय (ब) राहुल सचदेवा (स) कमल त्यागी (द) मोहन कुमार पांडेय उत्तर View Detail
उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आइएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया। कानून मंत्रलय में विधायी विभाग ने कहा कि राष्ट्रपति ने 1984 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के अधिकारी पांडेय को उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त करने का आदेश दिया है। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के पद छोड़ने के बाद तीन सदस्यीय पैनल में एक जगह जगह खाली थी। अरोड़ा ने 12 अप्रैल को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) का पद छोड़ा था। वर्तमान में सुशील चंद्रा मुख्य चुनाव आयुक्त हैं, जबकि राजीव कुमार एक अन्य चुनाव आयुक्त हैं।
प्रश्न 3 किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ के प्रारूप को मंजूरी दे दी है - (अ) पंजाब (ब) असम (स) राजस्थान (द) बिहार उत्तर View Detail
हाल ही में राजस्थान सरकार ने ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ के मसौदे को मंज़ूरी दी है, जिसके तहत कृषि बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए प्रदान किये जाएंगे। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा मीटर उपभोक्ताओं को बिजली बिलों पर प्रतिमाह 1,000 रुपए और अधिकतम 12,000 रुपए प्रतिवर्ष प्रदान किये जाएंगे। इस संबंध में जारी अधिकारिक बयान के मुताबिक, इस योजना के कारण राज्य सरकार पर प्रतिवर्ष 1,450 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ आएगा। इसके तहत बिजली वितरण कंपनियों द्वारा द्वैमासिक आधार पर बिजली बिल जारी किये जाएंगे। विदित हो कि केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी तथा अन्य आयकर दाता इस योजना के तहत सब्सिडी के लिये पात्र नहीं होंगे। पात्र उपभोक्ताओं को योजना के साथ अपना आधार नंबर और बैंक खाता लिंक कराना होगा। योजना के तहत अनुदान राशि तभी देय होगी जब उपभोक्ताओं द्वारा अपनी सभी बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा। बकाया राशि का भुगतान करने के बाद उपभोक्ताओं को आगामी बिजली बिल पर सब्सिडी राशि देय होगी। इस योजना की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2021-22 के बजट में की गई थी।
प्रश्न 4 बंगाल के किस पूर्व क्रिकेटर का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है - (अ) अनिल कुंबले (ब) वीवीएस लक्ष्मण (स) मुरली विजय (द) रवि बनर्जी उत्तर View Detail
बंगाल के पूर्व क्रिकेटर रवि बनर्जी का लंबी बीमारी के बाद यहां बुधवार को एक अस्पताल में निधन हो गया। बनर्जी 1969 .70 से 1974 . 75 के बीच बंगाल के लिये दस प्रथम श्रेणी मैच खेले थे ।
प्रश्न 5 भारत के निम्न में से किस राज्य को एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक की 2020-2021 की रिपोर्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है - (अ) बिहार (ब) झारखंड (स) मध्य प्रदेश (द) उत्तर प्रदेश उत्तर View Detail
अनीमिया मुक्त भारत इंडेक्स 2020-21 की राष्ट्रीय रैंङ्क्षकग में हिमाचल प्रदेश ने 57.1 अंक के साथ देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है। मध्य प्रदेश 64.1 अंक के साथ देश में प्रथम स्थान पर और ओडिशा 59.3 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। अनीमिया मुक्त भारत इंडेक्स 2018-19 में हिमाचल प्रदेश 18वें स्थान पर था। इस बार 15 स्थानों की ऊंची छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंचा है। हिमाचल प्रदेश में अनीमिया मुक्ति के लिए रोगनिरोधी आयरन और फोलिक एसिड प्रदान करने के साथ बच्चों को कृमि मुक्त करना जैसे अभियान को बेहतर तरीके से चलाया गया। देश में अभी भी 50 फीसद गर्भवती महिलाओं, 59 फीसद पांच साल से कम उम्र के बच्चों, 54 प्रतिशत किशोर लड़कियों और 53 प्रतिशत गैर-गर्भवती गैर-स्तनपान कराने वाली महिलाओं में खून की कमी पाई गई है।
प्रश्न 6 निम्न में से किस अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर एवं 1998 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता का निधन हो गया है - (अ) राहुल सचदेवा (ब) डिंको सिंह (स) मोहन अग्रवाल (द) प्रमोद सिंह उत्तर View Detail
बैंकॉक एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारत के पूर्व बैंटमवेट बॉक्सर डिंको सिंह का निधन हो गया। डिंको सिंह लंबे समय से बीमार थे। डिंको सिंह (Dingko Singh Dies) को साल 1998 में अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) से सम्मानित किया गया था। उन्हें साल 2013 में पदमश्री अवॉर्ड दिया गया था। डिंको के 1998 बैकाक एशियाई खेलों में जीते गए स्वर्ण पदक ने भारत में मुक्केबाजी क्रांति को जन्म दिया।
प्रश्न 7 निम्न में से किस देश ने बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है - (अ) अल सल्वाडोर (ब) ग्वाटेमाला (स) निकारागुआ (द) जमैका उत्तर View Detail
अल सल्वाडोर (El Salvador) औपचारिक रूप से बिटकॉइन (Bitcoin) को कानूनी रूप से वैध मुद्रा के रूप में अपनाने वाला पहला देश बन गया है। बिटकॉइन को वैध बनाने का प्रस्ताव राष्ट्रपति नायब बुकेले (Nayib Bukele) द्वारा रखा गया था, जिसे बाद में कांग्रेस द्वारा मंज़ूरी दी गयी। हालाँकि अल साल्वाडोर के अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ $1 बिलियन के कार्यक्रम पर क्रिप्टोकरेंसी को वैध बनाने के संभावित प्रभाव के बारे में चिंता थी, परन्तु यह प्रस्ताव 84 वोटों में से 62 के बहुमत के साथ पारित किया गया। बिटकॉइन की सहायता से विदेशों में रहने वाले सल्वाडोर के नागरिक, प्रेषण (remittance) को आसानी से घर भेज सकते हैं, इसे देखते हुए बिटकॉइन को कानूनी मुद्रा के रूप में मंज़ूरी दी गयी है। अमेरिकी डॉलर भी अल सल्वाडोर में कानूनी मुद्रा के रूप में जारी रहेगा।
प्रश्न 8 विश्व महासागर दिवस 2021 का विषय क्या है - (अ) The Ocean: Life & Livelihoods (ब) Innovation for a Sustainable Ocean (स) Gender and Oceans (द) Our Oceans, Our Future उत्तर View Detail
विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) हर साल 8 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। यह दिन हमारे जीवन में समुद्र के महत्व और उन तरीकों के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है जिनके माध्यम से हम इसकी रक्षा कर सकते हैं। दिवस का उद्देश्य आम जनता को महासागर पर मानवीय कार्यों के प्रभाव के बारे में बताना, महासागर के लिए नागरिकों के एक विश्वव्यापी आंदोलन को विकसित करना और दुनिया के महासागरों के सतत प्रबंधन के लिए एक परियोजना पर दुनिया की आबादी को संगठित और एकजुट करना है। द ओशन: लाइफ एंड लाइवलीहुड (The Ocean: Life and Livelihoods) विश्व महासागर दिवस 2021 का विषय है।
प्रश्न 9 विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिये भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर कितने प्रतिशत अनुमानित की है - (अ) 9.2% (ब) 8.5% (स) 8.3% (द) 10.2% उत्तर View Detail
विश्व बैंक ने भारत की अर्थव्यवस्था को 2021 में 8.3 प्रतिशत और 2022 में 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है. वाशिंगटन स्थित वैश्विक ऋणदाता ने जारी वैश्विक आर्थिक संभावनाओं के अपने नवीनतम अंक में कहा कि भारत में, एक विशाल दूसरा COVID-19 लहर वित्तीय वर्ष 2020/21 की दूसरी छमाही के दौरान विशेष रूप से सेवाओं में देखी गई गतिविधि में अपेक्षा से अधिक तेज रिबाउंड को कमजोर कर रही है। विश्व बैंक ने कहा, 2023 में, भारत के 6.5 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।
प्रश्न 10 एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया (ANMI) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - (अ) तरुण अरोड़ा (ब) केके माहेश्वरी (स) संजय खंडेलवाल (द) सुबोध वर्मा उत्तर View Detail
स्टॉक ब्रोकर संघ एसोसियेशन ऑफ नेशनल एक्सचेंजेज मेंबर्स ऑफ इंडिया (एन्मी) ने कहा कि के के माहेश्वरी ने उसके अध्यक्ष का पद संभाल लिया है और नये अध्यक्ष के तौर पर वह महामारी को देखते हुए अगले कुछ महीनों में पांच सूत्री प्राथमिकता के साथ काम करेंगे।
प्रश्न 11 अजरबैजान ग्रां प्री 2021 का खिताब किसने जीता है - (अ) लुईस हैमिल्टन (ब) मैक्स वर्स्टैपेन (स) सेबस्टियन वेट्टेल (द) सर्जियो पेरेज़ उत्तर View Detail
रेड बुल के सर्जयिो पेरेज ने अजरबैजान फॉर्मूला वन ग्रांप्रि में जीत दर्ज की। शीर्ष पर चल रहे रेड बुल के मैक्स वेस्र्टाप्पेन लगातार दूसरी जीत दर्ज करने से चार लैप दूर थे जब उनकी गाड़ी का पिछला बायां टायर पंचर हो गया और उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
प्रश्न 12 नेचर टीटीएल फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2021 का खिताब किसने जीता है - (अ) थॉमस विजयन (ब) सुधीर शिवराम (स) जयंत शर्मा (द) वरुण आदित्य उत्तर View Detail
केरल के थॉमस विजयन, जो अब कनाडा में बस गए हैं, ने एक पेड़ से चिपके एक ओरंगुटान की तस्वीर के लिए साल 2021 का नेचर TTL फोटोग्राफी अवार्ड जीता है। इस तस्वीर का शीर्षक है 'द वर्ल्ड इज गोइंग अपसाइड डाउन'। विजयन को वर्ष 2021 के नेचर टीटीएल फ़ोटोग्राफ़र के लिए 8,000 से अधिक एंट्रियों में से प्रतियोगिता के समग्र विजेता के रूप में चुना गया, जिसमें 1,500 पाउंड (1.5 लाख रुपये) का पुरस्कार शामिल है। नेचर TTL दुनिया का अग्रणी ऑनलाइन प्रकृति फोटोग्राफी संसाधन है।
प्रश्न 13 हाल ही में नौसेना ऑपरेशन्स के महानिदेशक का पदभार किसने ग्रहण किया है - (अ) दिनेश के त्रिपाठी (ब) राजेश पेंढारकर (स) जसजीत सिंह (द) दीपक कपूर उत्तर View Detail
वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर ने नौसेना संचालन के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। पुणे की खड़कवासला राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र श्री राजेश भारतीय नौसेना में जनवरी 1987 में शामिल हुए थे।
प्रश्न 14 फेसबुक ने किसे भारत के लिए अपना शिकायत अधिकारी (grievance officer) नामित किया है - (अ) ऊना दवे (ब) मिताली सक्सेना (स) कोयल जैकोबी (द) स्पूर्ति प्रिया उत्तर View Detail
इंटरनेट मीडिया कंपनी फेसबुक ने स्पूर्ति प्रिया को भारत में शिकायत अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। हाल ही में लागू किए गए नए आइटी कानूनों की पृष्ठभूमि में फेसबुक ने यह कदम उठाया है। इन नियमों के अनुसार, जिन इंटरनेट मीडिया कंपनियों के 50 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं उन्हें शिकायत अधिकारी, नोडल अधिकारी और मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी।
प्रश्न 15 विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है - (अ) 10 जून (ब) 9 जून (स) 12 जून (द) 25 मई उत्तर View Detail
प्रतिवर्ष 09 जून को वैश्विक स्तर पर व्यापार एवं अर्थव्यवस्था में प्रत्यायन की भूमिका को रेखांकित करने एवं बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘विश्व प्रत्यायन दिवस’ का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष ‘विश्व प्रत्यायन दिवस’ का विषय संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास लक्ष्यों (SDG) के कार्यान्वयन के समर्थन में प्रत्यायन के उपयोग पर केंद्रित है। यह ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशाला प्रत्यायन सहयोग’ (ILAC) और ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रत्यायन फोरम’ (IAF) द्वारा स्थापित एक वैश्विक पहल है। भारत में प्रत्यापन संबंधी गतिविधियों की निगरानी ‘भारतीय गुणवत्ता परिषद’ (QCI) द्वारा की जाती है। भारत सरकार ने ‘भारतीय गुणवत्ता परिषद’ की स्थापना वर्ष 1997 में उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन एक स्वायत्त निकाय के तौर पर की थी। इस संगठन की स्थापना प्रत्यायन निकायों के लिये राष्ट्रीय प्रत्यायन ढाँचे की स्थापना करने एवं उनके प्रचालन करने के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य तथा गुणवत्ता संवर्द्धन के क्षेत्र में प्रत्यायन उपलब्ध कराने के लिये की गई थी।
प्रश्न 16 क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2022 के लिए भारत की जीडीपी विकास दर कितने प्रतिशत अनुमानित की है - (अ) 10.2% (ब) 9.5% (स) 9.1% (द) 10.6% उत्तर View Detail
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) ने वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के विकास के अनुमान को 11% से घटाकर 9.5% कर दिया है। इससे स्पष्ट होता है कि दूसरी कोविड -19 लहर ने निजी खपत और निवेश को प्रभावित किया है। इसने स्वतंत्रता के बाद से भारतीय अर्थव्यवस्था को सबसे गंभीर संकुचन में डाल दिया है। क्रिसिल के अनुसार दूसरी कोविड -19 लहर ने राज्यों को लॉकडाउन करने के लिए मजबूर किया, जिससे 2021 में उपभोक्ता और व्यावसायिक विश्वास फिर से प्रभावित हुआ है।इस रिपोर्ट में तीसरी लहर और टीकाकरण के बारे में बताया गया है और इस पर प्रकाश डाला गया है; राज्य पूरी तरह से अनलॉक करने से हिचकिचाएंगे।यह बदले में अर्थव्यवस्था को प्रभावित करता है।इसके अनुसार, कोविड -19 प्रतिबंध जारी रहेगा और अगस्त 2021 तक किसी न किसी रूप में गतिशीलता प्रभावित होगी।इस रिपोर्ट ने आर्थिक सुधार में टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला है।
प्रश्न 17 नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX) के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसने कार्यभार संभाला है - (अ) अरुण रस्ते (ब) रवींद्र कुमार रॉय (स) श्रीनाथ श्रीनिवासनी (द) विजय कुमार वेंकटरमन उत्तर View Detail
अरुण रस्ते ने देश के प्रमुख कृषि जिंस एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) के प्रबंध निदेशक और सीईओ का पदभार ग्रहण किया।इससे पहले रस्ते राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) से कार्यकारी निदेशक थे।
प्रश्न 18 इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने किस शहर के आसपास छह पेट्रोकेमिकल परियोजनाएं स्थापित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं - (अ) अहमदाबाद (ब) सूरत (स) राजकोट (द) वडोदरा उत्तर
प्रश्न 19 उन बच्चो को जिन्हे देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता है उनके लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR), ने किस ऑनलाइन ट्रैकिंग पोर्टल को लांच किया है - (अ) शिशु सुरक्षा (ब) बाल स्वराज (स) बालक सेतु (द) बाल सुरक्षा उत्तर View Detail
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्यों से कहा है कि वे कोरोना के दौरान अपने माता-पिता या दोनों में से किसी एक को गंवाने वाले बच्चों का डेटा बाल स्वराज पोर्टल पर उपलब्ध कराएं। यह पोर्टल देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों का पता लगाने के लिए है। इसके लिए आयोग ने अपने पोर्टल में कोविड केयर नाम से एक लिंक उपलब्ध कराया है। इसमें अधिकारी या संबंधित विभाग प्रभावित बच्चों का डेटा भर सकेंगे।
प्रश्न 20 रायमोना किस राज्य का छठा राष्ट्रीय उद्यान बन गया है - (अ) उत्तराखंड (ब) हिमाचल प्रदेश (स) कर्नाटक (द) असम उत्तर View Detail
वन्यजीव विविधता से संपन्न पश्चिमी असम के कोकराझार जिले में स्थित रैमोना को राज्य के छठे नेशनल पार्क के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है। गुवाहाटी में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि रैमोना अभयारण्य को अपग्रेड किया जाएगा।