Here we provide a Quiz of latest Current Affairs for upcoming exams.This
quiz helps you to keep a watch on current happenings and may be useful
for General Awareness part of IBPS Banking, SSC-CGL, Bank Clerical and
other similar examinations.
प्रश्न 1 किस राज्य ने घर घर औषधि योजना शुरू की है - (अ) बिहार (ब) राजस्थान (स) झारखंड (द) छत्तीसगढ उत्तर View Detail
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कैबिनेट द्वारा ‘घर-घर औषधि‘ योजना के प्रदेश स्तर पर क्रियान्वयन का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत 4 तरह के औषधीय पौधों तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय और कालमेघ की प्रजातियों के औषधीय पौधे आमजन को वन विभाग की पौधशालाओं से वितरित किये जायेंगे।
प्रश्न 2 WHO ने भारत में दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस के वैरिएंट (B.1.617.2 स्ट्रेन) का नाम क्या रखा है - (अ) अल्फा (ब) बीटा (स) गामा (द) डेल्टा उत्तर View Detail
भारत में पहली बार पहचाने गए कोरोना के वैरिएंट बी.1.617.1 और बी.1.617.2 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने क्रमश: ‘कप्पा’ और ‘डेल्टा’ नाम दिया है। यह जानकारी डब्ल्यूएचओ की ओर से दी गई। उल्लेखनीय है कप्पा और डेल्टा ग्रीक वर्णमाला के अक्षर हैं। डब्ल्यूएचओ ने सार्स सीओवी 2 के चिंता बढ़ाने वाले और रुचि जगाने वाले वैरिएंट की आसानी से पहचान के लिए नए नाम दिए हैं। हालांकि इनकी वैज्ञानिक पहचान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत में मिले वैरिएंट को ‘कप्पा’ और ‘डेल्टा’ नाम दिए जाने के साथ ही ब्रिटेन में पहली बार मिले वैरिएंट बी.1.17 को ‘अल्फा’, दक्षिण अफ्रीका में पहचाने गए वैरिएंट को ‘बीटा’ और ब्राजील के वैरिएंट को ‘गामा’ नाम दिया गया है। डब्ल्यूएचओ द्वारा बुलाए गए एक विशेषज्ञ समूह ने ग्रीक वर्णमाला, यानी अल्फा, बीटा, गामा आदि अक्षरों का उपयोग करके नामकरण की सिफारिश की। यह प्रयास गैर-विज्ञानियों द्वारा चर्चा को आसान और अधिक व्यावहारिक बनाएगा।
प्रश्न 3 हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में लड़कियों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की - (अ) 20 प्रतिशत (ब) 25 प्रतिशत (स) 33 प्रतिशत (द) 30 प्रतिशत उत्तर View Detail
हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में लड़कियों के लिए 33% आरक्षण की घोषणा की। गौरतलब है कि राज्य सरकार के अनुसार इस कदम से इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र में लड़कियों की संख्या में वृद्धि होगी और उन्हें इस क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इसके अलावा बिहार सरकार राज्य में इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय और मेडिकल विश्विद्यालय की स्थापना के लिए एक बिल तैयार कर रही है। इससे राज्य में इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई के लिए इच्छुक छात्रों को काफी लाभ होगा।
प्रश्न 4 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और किस देश के बीच सतत शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग समझौते को मंजूरी दी है - (अ) नेपाल (ब) चीन (स) रूस (द) जापान उत्तर View Detail
मंत्रिमंडल ने भारत और जापान के बीच सतत शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग समझौते को मंजूरी दी है। इसके अन्तर्गत कार्यक्रमों को बनाने और लागू करने के लिए एक संयुक्त कार्यदल गठित किया जाएगा, और जिसकी बैठक वर्ष में एक बार होगी, जिसे बारी बारी से भारत और जापान में आयोजित किया जाएगा। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने की तिथि से इस पर अमल शुरू हो जायेगा, जिसकी अवधि पांच वर्ष होगी। बाद में इसे अगले पांच-पांच सालों के लिए स्वत: ही बढाये जाने का प्रावधान है। दोनों देशों के बीच सतत शहरी विकास के लिए यह दीर्घावधि आपसी सहयोग को और मजबूत करेगा।
प्रश्न 5 किस राज्य सरकार ने हाल ही में घोषणा की कि ऐसे अनाथ बच्चों के नाम 5 लाख रुपए सावधि जमा किए जाएंगे जिनके माता-पिता में से कम से कम किसी एक की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है? (अ) महाराष्ट्र (ब) बिहार (स) झारखंड (द) पंजाब उत्तर View Detail
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने कोविड के कारण अनाथ बच्चों के बैंक खातों में एकमुश्त पांच-पांच लाख रुपये जमा कराने की स्वीकृति दे दी है। यह राशि ब्याज के साथ बच्चे को 21 वर्ष का होने पर मिलेगी। अनाथ बच्चों की सहायता के लिए इस फैसले को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके अलावा इन अनाथ बच्चों के पालन पोषण का खर्च राज्य सरकार के महिला और बाल विकास विभाग की बाल देखभाल योजना से किया जाएगा।
प्रश्न 6 केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन को हाल ही में मंजूरी प्रदान कर दी - (अ) नेपाल (ब) श्रीलंका (स) बांग्लादेश (द) मालदीव उत्तर View Detail
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय तथा मालदीव सरकार के राष्ट्रीय योजना, आवास और अवसंरचना मंत्रालय के बीच टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) के बारे में जानकारी दी गई। इस एमओयू पर फरवरी, 2021 में हस्ताक्षर किए गए थे। एमओयू के अनुरूप सहयोग के लिए कार्यक्रमों की कार्यनीति बनाने तथा उन्हें कार्यान्वित करने के लिए एक संयुक्त कार्यसमूह (जेडब्ल्यूजी) का गठन किया जाएगा। संयुक्त कार्यसमूह की बैठक साल में एक बार बारी-बारी से मालदीव तथा भारत में होगी।
प्रश्न 7 भारत ने किस अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ 200 मिलियन डॉलर के ऋण के लिए समझौता किया है - (अ) राष्ट्रीय पोषण अभियान (ब) स्वच्छ भारत अभियान (स) निर्मल भारत अभियान (द) इनमें से कोई नहीं उत्तर View Detail
भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ 200 मिलियन डॉलर के ऋण के लिए समझौता किया है। राष्ट्रीय पोषण अभियान के माध्यम से कुपोषण से निपटने के लिए विभिन्न मंत्रालयों में चल रहे विविध कार्यक्रमों एवं योजनाओं में समन्वय स्थापित करने के साथ ही उनके लिए लक्ष्य निर्धारण में मदद मिलेगी। राष्ट्रीय पोषण अभियान का लक्ष्य बौनापन, अल्पपोषण, रक्ताल्पता (छोटे बच्चों, महिलाओं एवं किशोरियों में) को कम करना तथा प्रति वर्ष अल्पवजनी बच्चों में 2 प्रतिशत की कमी लाना है।
प्रश्न 8 विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है - (अ) 1 जून (ब) 2 जून (स) 3 जून (द) 5 जून उत्तर View Detail
विश्व साइकिल दिवस हर साल 3 जून को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने साइकिल की विशिष्टता, टिकाऊपन और फायदों को स्वीकार करते हुए 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में घोषित किया था। यह परिवहन का एक किफायती, विश्वसनीय, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल टिकाऊ साधन है। अप्रैल 2018 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 3 जून को ‘विश्व साइकिल दिवस’ मनाने का निर्णय लिया। इस बार ‘वर्ल्ड बाइसिकल डे 2021’ की थीम ‘यूनीकनेस, वर्सेटैलिटी, लॉन्गिविटी ऑफ द बाइसिकल एंड सिंपल, सस्टेनेबल, एफोर्डेबल मीन्स ऑफ ट्रांसपोर्टेशन’ रखी गई है जो कि पूरी तरह से लोगों को साइकिल चलाने के प्रेरित कर रही है।
प्रश्न 9 पॉल स्लूटर, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे - (अ) जर्मनी (ब) फ्रांस (स) पोलैंड (द) डेनमार्क उत्तर View Detail
डेनमार्क के पूर्व प्रधान मंत्री पॉल स्लूटर (Poul Schlueter), जिन्होंने एक प्रमुख यूरोपीय संघ (EU) संधि के लिए अपने देश के लिए छूट पर बातचीत की, का निधन हो गया है। उनका जन्म 3 अप्रैल 1929 को टोंडर (Tonder), डेनमार्क में हुआ था। स्लूटर ने 1982-1993 तक देश के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया।
प्रश्न 10 नितिन राकेश और जेरी विंड ने संयुक्त रूप से अपनी किस पुस्तक के लिए इंटरनेशनल बिजनेस बुक ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 जीता है - (अ) Think Like A Monk (ब) Attitude Is Everything: (स) Transformation in Times of Crisis (द) The Psychology of Money उत्तर
प्रश्न 11 हाल ही में खबरों में रहा बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है - (अ) कर्नाटक (ब) उड़ीसा (स) आंध्र प्रदेश (द) छत्तीसगढ उत्तर View Detail
बन्नेरघट्टा में हाथियों के संरक्षण के लिए हाथी कोरिडोर बनाया जा रहा है। बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान में भारत का पहला तितली पार्क है।
प्रश्न 12 केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में कोविड सामग्री पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) छूट की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया - (अ) नितिनभाई पटेल (ब) अजीत पवार (स) कोनराड के संगमा (द) प्रमोद सावंत उत्तर View Detail
केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने कोविड राहत सामग्री को जीएसटी से छूट और रियायत देने के मामलों को देखने के लिए एक मंत्री समूह का गठन किया है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा इस आठ सदस्यों के मंत्री समूह के संयोजक होंगे। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, गोवा के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो और केरल, ओडिशा, तेलंगाना तथा उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री इसके सदस्य होंगे। जीएसटी परिषद की 43वीं बैठक में इस मंत्री समूह का गठन करने की सिफारिश की गई थी। मंत्री समूह अगले महीने की आठ तारीख तक जीएसटी परिषद को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।
प्रश्न 13 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) ने कोविड 19 के इलाज के लिए कितनी राशि तक का असुरक्षित व्यक्तिगत ऋण प्रदान करने का निर्णय लिया है - (अ) पंद्रह लाख रुपये (ब) दस लाख रुपये (स) सात लाख रुपये (द) पांच लाख रुपये उत्तर View Detail
कोरोना वायरस महामारी के चलते लोग इलाज के खर्च को लेकर परेशान हैं। ऐसे में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) पांच लाख रुपये तक का असुरक्षित व्यक्तिगत ऋण प्रदान कर रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई।
प्रश्न 14 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के शेष मैच अब किस देश में आयोजित किए जाएंगे - (अ) संयुक्त अरब अमीरात (ब) दक्षिण अफ्रीका (स) न्यूज़ीलैंड (द) ऑस्ट्रेलिया उत्तर View Detail
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बीसीसीआई ने सितंबर-अक्टूबर के महीनों में भारत में मानसून को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीज़न के शेष मैचों को संयुक्त अरब अमीरात में पूरा करने की घोषणा की है। बोर्ड की वर्चुअल रूप से आयोजित एक विशेष आम बैठक में ये निर्णय लिया गया। बैठक में सदस्यों ने आईपीएल को फिर से शुरू करने पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की। बैठक में आईसीसी-ट्वेंटी-ट्वेन्टी विश्व कप 2021 की मेजबानी पर उचित निर्णय लेने के लिए आईसीसी से समय बढ़ाने के लिए पदाधिकारियों को भी अधिकृत किया गया।
प्रश्न 15 किस संगठन ने किसानों के लिए दुनिया का पहला नैनो यूरिया लिक्विड (Nano Urea Liquid) लॉन्च किया है - (अ) GNFC (ब) IFFCO (स) HFCL (द) MFL उत्तर View Detail
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड- इफको ने किसानों के लिए दुनिया का पहला नैनो यूरिया पेश किया। नैनो लिक्विड यूरिया की 500 मिलीलीटर की बोतल पारंपरिक यूरिया के कम से कम एक बैग(45 kg) की जगह ले लेगी। इफको ने किसानों के लिए नैनो यूरिया की कीमत 240 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर बोतल रखी है जो पारंपरिक यूरिया के एक बैग की कीमत से 10 प्रतिशत सस्ती है। नैनो लिक्विड यूरिया बेहतर पोषण गुणवत्ता के साथ-साथ उत्पादन बढ़ाता और भूमिगत जल की गुणवत्ता पर एक बड़ा सकारात्मक प्रभाव डालता है। इसके प्रयोग से जलवायु परिवर्तन और सतत विकास पर प्रभाव के साथ ग्लोबल वार्मिंग में बहुत महत्वपूर्ण कमी आएगी।
प्रश्न 16 दक्षिण चीन सागर के थिटू द्वीप के पास चीन की अवैध मौजूदगी को लेकर किस देश ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है - (अ) इंडोनेशिया (ब) जापान (स) वियतनाम (द) फिलीपींस उत्तर View Detail
दक्षिण चीन सागर के थिटू द्वीप के पास चीन की अवैध मौजूदगी को लेकर फिलीपींस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। उसने चीन से कहा है कि वह इस द्वीप के पास से अपने जहाज और मछली पकड़ने की नाव हटा ले। इस द्वीप पर फिलहाल फिलीपींस का कब्जा है। दूसरी तरफ चीनी सेना ने अपनी संप्रभुता का दावा करते हुए कहा है कि वह इस क्षेत्र की रक्षा करेगा।
प्रश्न 17 कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी अनुसंधान उद्देश्यों के लिए 28 स्क्विड और लगभग 5,000 वाटर बियर को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजेगी - (अ) जाक्सा (ब) नासा (स) सीएसए (द) रोसकॉस्मोस उत्तर
प्रश्न 18 वर्ष 2021 के लिए ‘डब्ल्यूएचओ महानिदेशक विशेष मान्यता पुरस्कार’ से किसे सम्मानित गया है - (अ) नरेंद्र मोदी (ब) किरेन रिजिजू (स) हर्षवर्धन (द) राम नाथ कोविंद उत्तर View Detail
इस वर्ष का विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक का विशेष पुरस्कार स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को दिया गया है। संगठन हर वर्ष अपने छह क्षेत्रों में एक-एक व्यक्ति या संगठन को तम्बाकू निषेध के बारे में दक्षतापूर्वक काम करने के लिए यह पुरस्कार प्रदान करता है। संगठन के महानिदेशक डॉ. टेडरोस अधानोम घेब्रेसस ने ई-सिगरेट और तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने के लिए 2019 में कानूनी प्रावधान करने में डॉ. हर्षवर्धन के नेतृत्व की सराहना की। डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा है कि वे तम्बाकू मुक्त परिवार और तम्बाकू मुक्त समाज का निर्माण करने के महत्वपूर्ण लक्ष्य की दिशा में प्रयास जारी रखेंगे।
प्रश्न 19 मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नए मुख्य सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - (अ) अलपन बंदोपाध्याय (ब) शशांक सेठी (स) विभु गोयल (द) हरि कृष्ण द्विवेदी उत्तर View Detail
पश्चिम बंगाल सरकार ने अलपन बंद्योपाध्याय को राज्य के मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि उनका कार्यकाल 1 जून 2021 से तीन साल के लिए होगा। श्री बंद्योपाध्याय पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हो गए हैं। गृह सचिव एचके द्विवेदी राज्य के नए मुख्य सचिव होंगे। श्री बंद्योपाध्याय राज्य सचिवालय में उपस्थित थे और मुख्यमंत्री द्वारा चक्रवात के बाद बुलाई गई कोविड स्थिति समीक्षा बैठक में भाग लिया।
प्रश्न 20 बी. श्याम को किस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है - (अ) स्पेन (ब) आइसलैंड (स) मेक्सिको (द) पुर्तगाल उत्तर