Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति एक सात मंजिला इमारत की सात विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं. सबसे नीचे वाली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 7 है.
P एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. P और Q के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं, Q जो F के ठीक नीचे रहता है. M और Q के मध्य उतने ही व्यक्ति बैठे हैं जितने M और S के मध्य बैठे हैं S जो तीसरी मंजिल पर नहीं रहता है. R, M के ऊपर लेकिन J के नीचे रहता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति M के ठीक ऊपर रहता है?
(a) P
(b) J
(c) F
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति एक सात मंजिला इमारत की सात विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं. सबसे नीचे वाली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 7 है.
P एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. P और Q के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं, Q जो F के ठीक नीचे रहता है. M और Q के मध्य उतने ही व्यक्ति बैठे हैं जितने M और S के मध्य बैठे हैं S जो तीसरी मंजिल पर नहीं रहता है. R, M के ऊपर लेकिन J के नीचे रहता है.
Q2. J और M के कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) तीन
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) दो
Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति एक सात मंजिला इमारत की सात विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं. सबसे नीचे वाली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 7 है.
P एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. P और Q के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं, Q जो F के ठीक नीचे रहता है. M और Q के मध्य उतने ही व्यक्ति बैठे हैं जितने M और S के मध्य बैठे हैं S जो तीसरी मंजिल पर नहीं रहता है. R, M के ऊपर लेकिन J के नीचे रहता है.
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको दिए गए विकल्पों में से उसका चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) P
(b) R
(c) Q
(d) M
(e) S
Q4. यदि शब्द ‘Organization’ के सभी वर्णों को बाएं से दायीं ओर वर्णक्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो कितने वर्णों के स्थानों में कोई परिवर्तन नहीं आएगा?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
(e) पांच
Q5. दिए गए विकल्पों में से कौन सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए?
AC24 EG20 JL15 ?
(a) OQ10
(b) PR9
(c) NP11
(d) MQ10
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं. उनमें से कुछ उत्तर की ओर और कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. A , E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. C, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. G, M के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. A और D के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, D जो E का निकटतम पडोसी नहीं है. M, D का निकटतम पडोसी नहीं है. M के निकटतम पडोसी एकदूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं (यदि एक पडोसी उत्तर की ओर उन्मुख है तो दूसरा पडोसी दक्षिण की ओर उन्मुख होगा या इसके विपरीत). G और P एक दूसरे के ठीक दायें बैठे हैं. D, M के समान दिशा की ओर उन्मुख है, M जो उत्तर की ओर उन्मुख है. E, C के ठीक बाएं बैठा है.
Q6. कितने व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) तीन
(d) पाँच
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं. उनमें से कुछ उत्तर की ओर और कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. A , E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. C, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. G, M के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. A और D के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, D जो E का निकटतम पडोसी नहीं है. M, D का निकटतम पडोसी नहीं है. M के निकटतम पडोसी एकदूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं (यदि एक पडोसी उत्तर की ओर उन्मुख है तो दूसरा पडोसी दक्षिण की ओर उन्मुख होगा या इसके विपरीत). G और P एक दूसरे के ठीक दायें बैठे हैं. D, M के समान दिशा की ओर उन्मुख है, M जो उत्तर की ओर उन्मुख है. E, C के ठीक बाएं बैठा है.
Q7. P और C के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं. उनमें से कुछ उत्तर की ओर और कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. A , E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. C, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. G, M के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. A और D के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, D जो E का निकटतम पडोसी नहीं है. M, D का निकटतम पडोसी नहीं है. M के निकटतम पडोसी एकदूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं (यदि एक पडोसी उत्तर की ओर उन्मुख है तो दूसरा पडोसी दक्षिण की ओर उन्मुख होगा या इसके विपरीत). G और P एक दूसरे के ठीक दायें बैठे हैं. D, M के समान दिशा की ओर उन्मुख है, M जो उत्तर की ओर उन्मुख है. E, C के ठीक बाएं बैठा है.
Q8. निम्नलिखित में से कौन P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) M
(b) D
(c) P
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं. उनमें से कुछ उत्तर की ओर और कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. A , E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. C, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. G, M के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. A और D के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, D जो E का निकटतम पडोसी नहीं है. M, D का निकटतम पडोसी नहीं है. M के निकटतम पडोसी एकदूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं (यदि एक पडोसी उत्तर की ओर उन्मुख है तो दूसरा पडोसी दक्षिण की ओर उन्मुख होगा या इसके विपरीत). G और P एक दूसरे के ठीक दायें बैठे हैं. D, M के समान दिशा की ओर उन्मुख है, M जो उत्तर की ओर उन्मुख है. E, C के ठीक बाएं बैठा है.
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति M के ठीक दायें बैठा है?
(a) D
(b) E
(c) C
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं. उनमें से कुछ उत्तर की ओर और कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. A , E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. C, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. G, M के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. A और D के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, D जो E का निकटतम पडोसी नहीं है. M, D का निकटतम पडोसी नहीं है. M के निकटतम पडोसी एकदूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं (यदि एक पडोसी उत्तर की ओर उन्मुख है तो दूसरा पडोसी दक्षिण की ओर उन्मुख होगा या इसके विपरीत). G और P एक दूसरे के ठीक दायें बैठे हैं. D, M के समान दिशा की ओर उन्मुख है, M जो उत्तर की ओर उन्मुख है. E, C के ठीक बाएं बैठा है.
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, दिए गए विकल्पों में से उसका चयन कीजिये जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) P
(b) D
(c) A
(d)G
(e) M