Direction (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात मित्र A, B, C, P, Q, R और U हैं। वे एक बिल्डिंग की सात भिन्न मंजिलों पर रहते हैं, सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर की मंजिल की संख्या 7 है। साथ ही, वे अलग- अलग फल अर्थात् अंगूर, केला, अनानास, आम, संतरा, अमरूद और सेब पसंद करते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
A, R के ठीक ऊपर रहता है, लेकिन दूसरी मंजिल पर नहीं रहता । P संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है और वह आम पसंद करता है। U विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और केला पसंद करता है। B चौथी मंजिल पर रहता है और उसे संतरा पसंद है। A को सेब पसंद है और R अमरूद पसंद करता है। C, चौथी मंजिल से ऊपर किसी विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और अनानास पसंद करता है। R किसी सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है।
Q1. निम्न में से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है?
(a) C
(b) U
(c) R
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात मित्र A, B, C, P, Q, R और U हैं। वे एक बिल्डिंग की सात भिन्न मंजिलों पर रहते हैं, सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर की मंजिल की संख्या 7 है। साथ ही, वे अलग- अलग फल अर्थात् अंगूर, केला, अनानास, आम, संतरा, अमरूद और सेब पसंद करते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
A, R के ठीक ऊपर रहता है, लेकिन दूसरी मंजिल पर नहीं रहता । P संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है और वह आम पसंद करता है। U विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और केला पसंद करता है। B चौथी मंजिल पर रहता है और उसे संतरा पसंद है। A को सेब पसंद है और R अमरूद पसंद करता है। C, चौथी मंजिल से ऊपर किसी विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और अनानास पसंद करता है। R किसी सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है।
Q2. निम्न में से कौन संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है
(a) A
(b) C
(c) R
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात मित्र A, B, C, P, Q, R और U हैं। वे एक बिल्डिंग की सात भिन्न मंजिलों पर रहते हैं, सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर की मंजिल की संख्या 7 है। साथ ही, वे अलग- अलग फल अर्थात् अंगूर, केला, अनानास, आम, संतरा, अमरूद और सेब पसंद करते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
A, R के ठीक ऊपर रहता है, लेकिन दूसरी मंजिल पर नहीं रहता । P संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है और वह आम पसंद करता है। U विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और केला पसंद करता है। B चौथी मंजिल पर रहता है और उसे संतरा पसंद है। A को सेब पसंद है और R अमरूद पसंद करता है। C, चौथी मंजिल से ऊपर किसी विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और अनानास पसंद करता है। R किसी सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है।
Q3. निम्न में से कौन सातवीं मंजिल पर रहता है ?
(a) P
(b) C
(c) Q
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात मित्र A, B, C, P, Q, R और U हैं। वे एक बिल्डिंग की सात भिन्न मंजिलों पर रहते हैं, सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर की मंजिल की संख्या 7 है। साथ ही, वे अलग- अलग फल अर्थात् अंगूर, केला, अनानास, आम, संतरा, अमरूद और सेब पसंद करते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
A, R के ठीक ऊपर रहता है, लेकिन दूसरी मंजिल पर नहीं रहता । P संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है और वह आम पसंद करता है। U विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और केला पसंद करता है। B चौथी मंजिल पर रहता है और उसे संतरा पसंद है। A को सेब पसंद है और R अमरूद पसंद करता है। C, चौथी मंजिल से ऊपर किसी विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और अनानास पसंद करता है। R किसी सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है।
Q4. निम्न में से कौन केला पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है?
(a) P
(b) Q
(c) B
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात मित्र A, B, C, P, Q, R और U हैं। वे एक बिल्डिंग की सात भिन्न मंजिलों पर रहते हैं, सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर की मंजिल की संख्या 7 है। साथ ही, वे अलग- अलग फल अर्थात् अंगूर, केला, अनानास, आम, संतरा, अमरूद और सेब पसंद करते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
A, R के ठीक ऊपर रहता है, लेकिन दूसरी मंजिल पर नहीं रहता । P संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है और वह आम पसंद करता है। U विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और केला पसंद करता है। B चौथी मंजिल पर रहता है और उसे संतरा पसंद है। A को सेब पसंद है और R अमरूद पसंद करता है। C, चौथी मंजिल से ऊपर किसी विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और अनानास पसंद करता है। R किसी सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है।
Q5. निम्न में से सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति को कौन सा फल पसंद है?
(a) सेब
(b) आम
(c) अमरुद
(d) अनानास
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात मित्र A, B, C, P, Q, R और U हैं। वे एक बिल्डिंग की सात भिन्न मंजिलों पर रहते हैं, सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर की मंजिल की संख्या 7 है। साथ ही, वे अलग- अलग फल अर्थात् अंगूर, केला, अनानास, आम, संतरा, अमरूद और सेब पसंद करते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
A, R के ठीक ऊपर रहता है, लेकिन दूसरी मंजिल पर नहीं रहता । P संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है और वह आम पसंद करता है। U विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और केला पसंद करता है। B चौथी मंजिल पर रहता है और उसे संतरा पसंद है। A को सेब पसंद है और R अमरूद पसंद करता है। C, चौथी मंजिल से ऊपर किसी विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और अनानास पसंद करता है। R किसी सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है।
Q6. शब्द “TRANSPARENCY” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
(a) चार
(b) एक
(c) तीन
(d) दो
(e) चार से अधिक
Q7. एक संख्या 471653982 में यदि सभी अंकों को संख्या के भीतर बाएं से दायें आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अंकों के स्थानों में कोई परिवर्तन नहीं होगा?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) चार
Q8. शब्द “RELUCTANCE’ के दूसरे, तीसरे, छठे और सातवें वर्ण से निर्मित अर्थपूर्ण शब्द के दायें छोर से तीसरा वर्ण कौन सा है. यदि एक से अधिक शब्द का निर्माण होता है तो Z को अपने उत्तर के रूप में चुनिए.
(a)A
(b)E
(c)Z
(d)S
(e)T
Q9. रवि अपने घर से कॉलेज जाने के लिए पूर्व की ओर चलना शुरू करता है. वह पूर्व की ओर 10 किमी चलता है, वहां से वह बाएं मुड़ता है और 20 किमी चलता है फिर बायीं ओर मुड़ता है और 15मी चलता है और अपने कॉलेज पहुचता है. उसके कॉलेज के संदर्भ में उसका घर किस दिशा में है?
(a) उत्तर पश्चिम
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण पूर्व
(e) पूर्व
Q10. एक लड़के को परिचित करवाते हुए एक लड़की कहती है, “यह मेरी माँ के भाई की इकलौती बहन का पुत्र है.” वह लड़का उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ससुर
(b) भाई
(c) कजिन
(d) नीस
(e) नेफ्यू