प्रश्न 1 DRDO द्वारा परीक्षण की गयी स्वदेशी विकसित एंटी रेडिएशन मिसाइल का नाम क्या है? (अ) विराम (ब) नाशक (स) शौर्य (द) रुद्रम उत्तर View Detail
नई पीढ़ी के एंटी रेडिएशन मिसाइल (रुद्रम) का ओडिशा के तट से दूर व्हीलर द्वीप पर रेडिएशन परीक्षण किया गया। इसका परीक्षण सुखोई-30 एमकेआई फाइटर एयरक्राफ्ट से किया गया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लिए देश का पहला स्वदेशी एंडी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम विकसित की है। इस मिसाइल को लॉन्च प्लेटफॉर्म के रूप में सुखोई एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में एकीकृत किया गया है, इसमें लॉन्च स्थितियों के आधार पर अलग-अलग रेंज की क्षमता है। इसमें अंतिम हमले के लिए पैसिव होमिंग हेड के साथ आईएनएस-जीपीएस नेविगेशन है। 'रुद्रम' ने रेडिएशन लक्ष्य को पिनपॉइंट सटीकता से मारा। इसके साथ ही, देश ने दुश्मन रडार, संचार साइटों और अन्य आरएफ उत्सर्जक लक्ष्यों को बेअसर करने के लिए लंबी दूरी की हवा में लॉन्च की गई एंटी-रेडिएशन मिसाइल विकसित करने के लिए स्वदेशी क्षमता स्थापित कर ली है।
प्रश्न 2 भारतीय रिजर्व बैंक ने जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के छिब्बर का कार्यकाल कितने महीने के लिये बढ़ा दिया है - (अ) चार महीने (ब) छह महीने (स) आठ महीने (द) दस महीने उत्तर View Detail
रिजर्व बैंक ने जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के छिब्बर का कार्यकाल छह महीने के लिये बढ़ा दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आर के छिब्बर का कार्यकाल 10 अक्टूबर, 2020 से छह महीने या नये प्रबंध निदेशक और सीईओ की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, के लिये और बढ़ा दिया है। रिजर्व बैंक ने जून 2019 में जम्मू - कश्मीर बैंक के अंतरिम चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में आर के छिब्बर को नियुक्त किये जाने को मंजूरी दी थी। राज्य सरकार द्वारा पद से परवेज अहमद को हटाये जाने के बाद छिब्बर की नियुक्ति की गयी थी। उन्हें 10 अक्टूबर, 2019 से छह महीने के लिये पूर्णकालिक सीएमडी नियुक्त किया गया। उसके बाद उनका कार्यकाल फिर विभिन्न अवधि के लिये बढ़ाया गया।
प्रश्न 3 भारत किस देश के साथ हिंद महासागर क्षेत्र में तेल के अवैध रिसाव की निगरानी के लिए समुद्री निगरानी उपग्रहों का एक कॉन्स्टलेशन लॉन्च करेगा - (अ) जर्मनी (ब) रूस (स) फ्रांस (द) जापान उत्तर View Detail
फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी सेन्स का कहना है कि भारत और फ्रांस की ओर से संयुक्त रूप से लांच किए गए कई निगरानी सेटेलाइटों के जरिये हिंद महासागर क्षेत्र में जहाजों से अवैध रूप से तेल छलकने पर नजर रखी जाएगी। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो और फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी सेन्स ने पिछले साल अगस्त में उपग्रहों के एक समूह को विकसित करने की योजना बनाई थी। ये सेटेलाइट दूरसंचार के उपकरणों, ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपकरणों और रडार से लैस होंगे। यह दुनिया की पहली अंतरिक्ष आधारित प्रणाली होगी जो समुद्र में जहाजों की आवाजाही पर लगातार पैनी नजर रखेगी। इन उपग्रहों का निगरानी केंद्र भारत में ही स्थित होगा। सेन्स और इसरो कई मौसम संबंधी उपग्रहों का भी संचालन करते हैं। तृष्णा नाम का एक उच्च स्तरीय थर्मल इंफ्रेडेड ऑब्जर्वर भी भारत-फ्रांस उपग्रहों का अहम हिस्सा होगा। भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन गगनयान पर भी दोनों देशों की अंतरिक्ष एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। फ्रांस भारत के वीनस मिशन का भी हिस्सा होगा।
प्रश्न 4 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने किसान रथ मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है - (अ) पंजाब (ब) बिहार (स) झारखंड (द) असम उत्तर View Detail
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्य में आयोजित एक कार्यक्रम में क्रेता-विक्रेता नेटवर्क को बढ़ावा देकर कृषि उत्पादों की समय पर बिक्री की सुविधा के लिए किसान रथ मोबाइल ऐप लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि ऐप असम के किसानों के लिए देश भर में उनकी उपज का अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए कृषि-व्यवसाय को बढ़ावा देने हेतु एक नया वाहन होगा।
प्रश्न 5 विश्व डाक दिवस (World Post Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है - (अ) 09 अक्टूबर (ब) 10 जनवरी (स) 15 मार्च (द) 20 अप्रैल उत्तर View Detail
विश्व डाक दिवस हर साल 09 अक्टूबर को मनाया जाता है। डाक सेवाओं की उपयोगिता और इसकी संभावनाओं को देखते हुए ही हर साल 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की ओर से मनाया जाता है। विश्व डाक दिवस का उद्देश्य ग्राहकों के बीच डाक विभाग के उत्पाद के बारे में जानकारी देना, उन्हें जागरूक करना और डाकघरों के बीच सामंजस्य स्थापित करना है। विश्व डाक दिवस का इतिहास 1840 से शुरू होता है। ब्रिटेन में सर रॉलैंड हिल एक नई व्यवस्था को शुरू किया था जिसमें पत्र तैयार किए जाते थे। उन्होंने यही भी नियम बनाया कि स्थानीय सेवा के विशेष वजन के लिए एक तय शुल्क लगेगा।
प्रश्न 6 युद्ध सेवा मेडल पाने वाली पहली महिला निम्न में से कौन बन गयीं हैं - (अ) अवनि चतुर्वेदी (ब) मिंटी अग्रवाल (स) भावना कंठ (द) शिवांगी सिंह उत्तर View Detail
मिंटी अग्रवाल को एयरफोर्स डे पर युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया। वह पहली महिला हैं जिन्हें युद्ध सेवा पदक मिला है। वायु सेना दिवस पर एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने मिंटी अग्रवाल को पदक से सम्मानित किया। बालाकोट एयर स्ट्राइक की कार्रवाई में स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल ने उड़ान नियंत्रक की अहम भूमिका निभाई थी।
प्रश्न 7 किस राज्य ने राज्य की उच्च मूल्य वाली सब्जियों के लिए अपनी तरह के पहले उत्कृष्टता केंद्र (Centre of Excellence) को स्थापित करने के लिए इजरायल के साथ साझेदारी की है - (अ) नागालैंड (ब) बिहार (स) मेघालय (द) हिमाचल प्रदेश उत्तर View Detail
मेघालय सरकार ने किसानों की आजीविका को बेहतर बनाने और बढ़ावा देने के लिए राज्य में उच्च मूल्य वाली सब्जियों पर उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की स्थापना के लिए इज़राइल के साथ साझेदारी करने का निर्णय लिया है। उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) अपनी मिट्टी और कृषि-जलवायु परिस्थितियों के अनुसार राज्य में उपलब्ध विविध जैव-विविधता और संसाधनों का दोहन करने के लिए महत्वपूर्ण है।
प्रश्न 8 यूरोपीय संघ की संसद ने 2030 तक कितने प्रतिशत उत्सर्जन में कटौती के लिए मतदान किया - (अ) 20 प्रतिशत (ब) 30 प्रतिशत (स) 60 प्रतिशत (द) 70 प्रतिशत उत्तर View Detail
यूरोपीय संघ की संसद ने 1990 के स्तरों की तुलना में 2030 तक उत्सर्जन में 60% तक की कमी लाने के लिए अपने जलवायु लक्ष्य को अद्यतन करते हुए मतदान किया। इससे पहले यूरोपीय संघ ने 2030 तक 40% उत्सर्जन को कम करने का लक्ष्य रखा था। विश्व वन्यजीव कोष और अन्य गैर-सरकारी संगठन 2030 तक उत्सर्जन में कम से कम 65% कमी पर जोर दे रहे थे। जर्मनी की अध्यक्षता के तहत मतदान किया गया। पोलैंड जैसे कुछ देश निर्धारित लक्ष्य के प्रति अनिच्छुक थे। फिर भी आलोचना इस तथ्य पर प्रबल है कि लक्ष्य 55% होना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ देशों के अनुसार, 60% का लक्ष्य रोजगार सम्बन्धी समस्याओं को जन्म दे सकता है। यूरोपीय संघ उत्सर्जन व्यापार योजना पहली बड़ी ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन व्यापार योजना थी। यह योजना 2005 में शुरू की गई थी। इसे यूरोपीय संघ ऊर्जा नीति का एक प्रमुख स्तंभ माना जाता है। 2008 और 2016 के बीच, इस योजना ने यूरोपीय संघ को अपने उत्सर्जन को 3.8% कम करने में मदद की।
प्रश्न 9 यूपी सरकार ने ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल के साथ जेवर एयरपॉट के संचालन के लिए कितने वर्षों की अवधि के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - (अ) 40 साल (ब) 30 साल (स) 25 साल (द) 35 साल उत्तर View Detail
उत्तर प्रदेश सरकार ने 40 साल की अवधि के लिए जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डिजाइन, निर्माण और संचालन के लिए ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों के साथ एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस हवाई अड्डे को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (Public-Private Partnership) के रूप में विकसित किया जाएगा, और जिसकी 2024 में चालू होने की संभावना है।
प्रश्न 10 निम्नलिखित में से किसने स्टार्टअप के लिए “स्टार्टअप इंडिया शोकेस” नामक ऑनलाइन डिस्कवरी प्लेटफार्म लॉन्च किया है - (अ) SIDBI (ब) NABARD (स) DPIIT (द) CCI उत्तर View Detail
डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने स्टार्टअप के लिए “Startup India Showcase” नामक एक नया ऑनलाइन खोज प्लेटफार्म शुरू किया है। इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य भारत के सबसे बेहतर स्टार्टअप्स को एक साथ लाना है, जिन्होंने फिनटेक, एंटरप्राइज टेक, सोशल इफेक्ट, हेल्थ टेक और एडिटेक जैसे क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं को साबित किया है। वेबसाइट पर मौजूद स्टार्टअप विशेषज्ञों द्वारा चुने किए जाएंगे और जो बाद कई स्क्रीनिंग और मूल्यांकन प्रक्रिया से गुजरेंगे। सूचीबद्ध फर्मों को सरकार या कॉर्पोरेट खरीदारों द्वारा वस्तुओं या सेवाओं के संभावित आपूर्तिकर्ताओं के रूप में भी माना जाएगा। प्रत्येक स्टार्टअप का अपना प्रोफ़ाइल पेज होगा, जिसमें उसके उत्पाद और नवाचार के बारे में विस्तृत जानकारी होगी, साथ ही वीडियो और पीडीएफ लिंक भी होंगे। यह मंच संस्थापक के लिंक्डइन और ट्विटर पेजों का उल्लेख करते हुए, एक ऑनलाइन नेटवर्किंग पोर्टल के रूप में भी कार्य करेगा।
प्रश्न 11 कौन सी कंपनी भारत में सरकारी ई-मार्केटप्लेस के साथ मिलकर कृत्रिम मेधा का एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगी - (अ) माइक्रोसॉफ्ट (ब) एडोबी (स) आईबीएम (द) इंटेल उत्तर View Detail
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम भारत में सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जेम) के साथ मिलकर कृत्रिम मेधा का एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद कृष्णा ने ‘रेज 2020’ शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे जेम के साथ साझेदारी में कृत्रिम मेधा उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमारा लक्ष्य सार्वजनिक खरीद में कृत्रिम मेधा का उपयोग कर उसकी क्षमता और उपयोगिता को बेहतर करना है।’’
प्रश्न 12 अश्विनी कुमार, जिनका निधन हो गया, निम्नलिखित में से किस संगठन के पूर्व निदेशक थे - (अ) केंद्रीय जांच ब्यूरो (ब) केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (स) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (द) प्रवर्तन निदेशालय उत्तर View Detail
सीबीआइ के पूर्व निदेशक और नगालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्वनी कुमार ने छोटा शिमला स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली। वह 70 वर्ष के थे। हाथ और पांव कांपने की बीमारी से वह कुछ समय से परेशान थे। सुसाइड नोट में उन्होंने इससे होने वाले दर्द का जिक्र भी किया है। अश्वनी कुमार का जन्म जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में हुआ था। वह आइपीएस अधिकारी थे और वर्ष 2006 से 2008 तक हिमाचल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रहे। अगस्त, 2008 से नवंबर, 2010 के बीच वह सीबीआइ के निदेशक रहे। अश्वनी सीबीआइ के पहले ऐसे प्रमुख हैं, जिन्हें बाद में राज्यपाल बनाया गया था। मार्च, 2013 में उन्हें नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। हालांकि 2014 में उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।
प्रश्न 13 किस देश की सरकार ने नवंबर 2020 में देश के आम चुनाव से पहले अपना इस्तीफा सौंप दिया है - (अ) नाइजीरिया (ब) ओमान (स) कुवैत (द) अल्बानिया उत्तर View Detail
कुवैत में आगामी आम चुनाव की संभावना को देखते हुए प्रधानमंत्री सबाह-अल-खालिद अल सबाह की सरकार ने त्याग-पत्र दे दिया है। प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अपना त्याग-पत्र अमीर नवाफ अल अहमद अल जबर अल सबाह को सौंपा। अमीर ने विश्वास व्यक्त किया कि वर्तमान मंत्रिमंडल चुनाव के आयोजन का अपना संवैधानिक दायित्व पूरा करेगा। कुवैत में इस साल नवम्बर के अंत तक चुनाव होने हैं।
प्रश्न 14 ‘MSME Prerana’ किस बैंक द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन बिजनेस मेंटरिंग प्रोग्राम है - (अ) यस बैंक (ब) पंजाब नेशनल बैंक (स) ऐक्सिस बैंक (द) इंडियन बैंक उत्तर View Detail
इंडियन बैंक ने एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) सेक्टर के लिए 'एमएसएमई प्रेरणा' नाम से एक ऑनलाइन बिजनेस मेंटरिंग प्रोग्राम शुरू किया है। बैंक का कहना है कि यह देश में एमएसएमई सेक्टर के लिए किसी भी बैंक द्वारा शुरू किया गया इस तरह का पहला कार्यक्रम है। एमएसएमई प्रेरणा को आधिकारिक तौर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम को स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। एमएसएमई प्रेरणा का मकसद स्किल डेवलपमेंट और कैपिसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप्स के जरिए उद्यमियों को मजबूत बनाना है।
प्रश्न 15 हाल ही में अफगानिस्तान और किस देश ने पंज तथा आमू दरिया नदी बेसिन के अद्वितीय पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण हेतु किये जाने वाले प्रयासों को मज़बूती प्रदान करने के लिये एक द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं - (अ) ताजिकिस्तान (ब) पाकिस्तान (स) इराक (द) ईरान उत्तर View Detail
यह समझौता अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान को जलवायु परिवर्तन एवं जैव विविधता के नुकसान को रोकने हेतु समाधान खोजने के लिये एक संरचित ढाँचा प्रदान करेगा। इस समझौते के तहत दोनों देशों ने विकास संबंधी संयुक्त परियोजनाओं के पर्यावरणीय प्रभाव आकलन और सीमाओं पर पर्यावरणीय प्रभावों से संबंधित मामलों में एक-दूसरे को सूचित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण को लेकर अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के बीच वार्ता की शुरुआत असल में वर्ष 2012 में हुई थी।
प्रश्न 16 विश्व दृष्टि दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है - (अ) जनवरी के दूसरे गुरुवार (ब) मार्च के चौथे शुक्रवार (स) सितम्बर के पहले सोमवार (द) अक्टूबर के दूसरे गुरुवार उत्तर View Detail
विश्व दृष्टि दिवस अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है। यह जागरूकता का एक वार्षिक दिन है, जो कि अंधेपन और दृष्टि दोष पर वैश्विक ध्यान केंद्रित करने के लिए है। इस साल विश्व दृष्टि दिवस 8 अक्टूबर 2020 (World Sight Day 8 October 2020) को मनाया जा रहा है। वर्ल्ड साइट डे 2020 की थीम (World Sight Day 2020 Theme) 'होप इन साइट' रखी गई है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार दुनिया भर में 1 बिलियन लोग दृष्टि दोष से पीड़ित हैं।
प्रश्न 17 किस बैंक ने विस्तारा के साथ मिलकर 16 विदेशी मुद्राएँ लोड करने वाला एक सह-ब्रांडेड फॉरेक्स कार्ड लॉन्च किया है - (अ) यस बैंक (ब) एचडीएफसी बैंक (स) आईसीआईसीआई बैंक (द) ऐक्सिस बैंक उत्तर View Detail
एक्सिस बैंक ने भारत की पूर्ण कैरियर सर्विस कंपनी विस्तारा के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक को-ब्रांडेड विदेशी मुद्रा कार्ड ‘Axis Bank Club Vistara Forex Card’ लॉन्च किया है। को-ब्रांडेड विदेशी मुद्रा कार्ड के लिए की गई यह साझेदारी किसी भी बैंक और भारतीय एयरलाइन द्वारा की गई अपनी तरह की पहली साझेदारी है। मल्टी-करेंसी फॉरेक्स कार्ड ग्राहकों को कैशलेस और परेशानी मुक्त तरीके से अंतर्राष्ट्रीय जगहों की यात्रा करने में सक्षम बनाएगा। इस एक कार्ड में 16 मुद्राओं तक लोड करने का विकल्प है। विनिमय दर, जिसे फिक्स्ड एक्सचेंज दरें भी कहा जाता है।हर एक यूएसडी 5 (या समकक्ष मूल्य) खर्च करने पर कार्डधारक, 3 सीवी अंक मिलेंगे। साइन अप करने वाले ग्राहकों को वेलकम बोनस के रूप में 500 सीवी पॉइंट दिए जाएंगे।
प्रश्न 18 भारतीय वायु सेना ने अपना 88 वां स्थापना दिवस किस तारीख को मनाया - (अ) 7 अक्टूबर (ब) 8 अक्टूबर (स) 9 अक्टूबर (द) 10 अक्टूबर उत्तर View Detail
भारतीय वायु सेना द्वारा हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भारतीय वायु सेना अपनी 88 वीं वर्षगांठ मना रही है। भारतीय वायु सेना की आधिकारिक तौर पर स्थापना ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा रॉयल भारतीय वायु सेना के रूप में 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी, और 1950 में इसका नाम बदलकर भारतीय वायु सेना कर दिया गया था। इस विशेष अवसर को हिंडन एयरबेस पर अलग-अलग श्रेणी के विमानों द्वारा हवाई करतब और औपचारिक समारोह के साथ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में राफेल, सु -30 एमकेआई, अपाचे, तेजस, 'गजराज' जैसे वायु सेना के फ्रंटलाइन लड़ाकू विमान अपनी घातक शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। इस साल के वायु सेना दिवस परेड के दौरान 19 हेलिकॉप्टरों सहित 19 लड़ाकू विमानों और सात कार्गों विमानों सहित 56 विमान हवाई प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। इस साल IAF डे परेड के दौरान राफेल लड़ाकू विमान जगुआर के साथ 'विजय' के फार्मेशन में और सुखोई -30 MKI और लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस लड़ाकू विमान के साथ 'ट्रांसफार्मर' फार्मेशन में उड़ान भरेंगे।
प्रश्न 19 एनआईटी वारंगल के छात्रों ने बुनकरों को अपने उत्पादों को सीधे ग्राहकों को बेचने के लिए कौन सा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है - (अ) Pickmycloth (ब) Pickit (स) pickWeavers (द) Weaversell उत्तर
प्रश्न 20 कौन सा आईआईएम मावूर में ग्रामीणों के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ई-लर्निंग हब और लाइब्रेरी लॉन्च करेगा - (अ) आईआईएम कोझिकोड (ब) आईआईएम बैंगलोर (स) आईआईएम शिलांग (द) आईआईएम तिरुचिरापल्ली उत्तर
प्रश्न 21 किस संस्था को भूखमरी का मुकाबला करने के लिए वर्ष 2020 के लिए नोबेल शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है - (अ) विश्व खाद्य कार्यक्रम (ब) खाद्य और कृषि संगठन (स) यूनिसेफ (द) कृषि विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोष उत्तर View Detail
वर्ष 2020 का शांति नोबेल पुरस्कार दुनिया भर में भूखे लोगों की मदद करने वाले विश्व खाद्य कार्यक्रम (World Food Programme) को देने की घोषणा की है। वर्ल्ड फूड प्रोग्राम दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संगठन है जो भूख लोगों को भोजन उपलब्ध कराता है और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देता है। डब्ल्यूएफपी ने वर्ष 2019 में 88 देशों में करीब 100 मिलियन लोगों को सहायता मुहैया कराई, जो तीव्र खाद्य असुरक्षा और भूख के शिकार हुए थे।
प्रश्न 22 विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में निम्न में से कितने प्रतिशत गिरावट का पूर्वानुमान लगाया है - (अ) 2.6 प्रतिशत (ब) 3.6 प्रतिशत (स) 4.6 प्रतिशत (द) 9.6 प्रतिशत उत्तर View Detail
विश्व बैंक ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की दर में नौ दशमलव छह प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है। कोविड 19 महामारी के कारण हुए राष्ट्रीय लॉकडाउन से परिवारों तथा कंपनियों की आय पर पड़ी मार के कारण जीडीपी में गिरावट आ सकती है। विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष की बैठक से पहले दक्षिण एशिया अर्थव्यवस्था पर केन्द्रित विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र की वृद्धि दर में 2020 में सात दशमलव सात प्रतिशत की गिरावट आ सकती है, जबकि पिछले पांच वर्षों में वृद्धि दर सालाना छह प्रतिशत के आसपास रही है।
प्रश्न 23 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी नेता का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है - (अ) लालू प्रसाद यादव (ब) नीतीश कुमार (स) राजेंद्र सिंह (द) रामविलास पासवान उत्तर View Detail
केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान का निधन। उनका जन्म 5 जुलाई 1946 को हुआ था। वह लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष, आठ बार लोकसभा सदस्य और वर्तमान में राज्यसभा से सांसद थे। रामविलास पासवान ने अपना राजनीतिक करियर संयुक्ता सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य के रूप में शुरू किया और 1969 में बिहार विधानसभा के लिए चुने गए थे। इसके बाद में, पासवान 1974 में लोक दल में शामिल हो गए और इसके महासचिव बने। उन्होंने आपातकाल का विरोध किया और इस अवधि के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वे 1977 में हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र से जनता पार्टी के सदस्य के रूप में लोकसभा सांसद चुने गए, वे 1980, 1989, 1996 और 1998, 1999, 2004 और 2014 में लोकसभा के लिए चुने गए।
प्रश्न 24 फ़ोर्ब्स की तरफ से जारी रैंकिंग में कौन लगातार 13वें साल भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहला स्थान पर हैं - (अ) अनिल अंबानी (ब) मुकेश अंबानी (स) गौतम अडानी (द) शिव नाडार उत्तर View Detail
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वर्ष 2020 की फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट में टॉप किया है। उन्होंने फोर्ब्स इंडिया की सूची में लगातार 13 वें साल सबसे अमीर भारतीय के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है। इस बिजनेस टाइकून ने अपनी कुल संपत्ति में 37.3 बिलियन डॉलर का इजाफा किया, जिससे उसकी कुल संपति 88.7 बिलियन डॉलर हो गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 73% अधिक है। इस सूची में दूसरे स्थान पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 25.2 बिलियन डॉलर आंकी गई है। इसमें टेक टाइकून शिव नाडार ने 20.4 बिलियन डॉलर की कमाई के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रश्न 25 भारत के सबसे बड़े HPC-AI सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है जिसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) द्वारा कमीशन किया जाएगा - (अ) PARAM Siddhi – AI (ब) SWADESH – AI (स) SHIVAAY – AI (द) SPEED QP – AI उत्तर View Detail
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC) ने सबसे बड़े HPC-AI सुपरकंप्यूटर PARAM Siddhi – AI को कमीशन किया गया। एचपीसी-एआई का पूर्ण स्वरुप High Performance Computing and Artificial Intelligence है। PARAM-Sidhi ने वैश्विक AI सुपरकंप्यूटिंग रिसर्च और इनोवेशन में भारत को शीर्ष देशों में खड़ा कर दिया है। यह सुपरकंप्यूटर साइबर सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, अंतरिक्ष, कृषि और मोटर वाहन को गति देगा। यह MSMEs, स्टार्ट अप्स, एकेडेमिया और इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी को उत्प्रेरित करने में मदद करेगा। भारत 70 सुपर कंप्यूटरों का नेटवर्क बनाने के लिए राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन को लागू कर रहा है। पहला सुपर कंप्यूटर जो राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत बनाया गया था, उसे “परम शिवाय” नाम दिया गया था। इसका निर्माण भी C-DAC द्वारा किया गया था। परम शिवाय ने 1,20,000 से अधिक गणना कोर और 833 टीफ्लॉप्स का उपयोग किया। TeaFlop कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड का एक पैमाना है। आईआईटी-खड़गपुर राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत सुपरकंप्यूटिंग सुविधा प्राप्त करने वाला पहला संस्थान था।
प्रश्न 26 नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - (अ) एम ए गणपति (ब) सुरजीत सिंह देसवाल (स) राजेश रंजन (द) वाय एस डडवाल उत्तर View Detail
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक पद पर एम ए गणपति की नियुक्ति का अनुमोदन कर दिया है। वे इस पद पर 29 फरवरी 2024 को अपनी सेवानिवृत्ति तक या अगले आदेश तक रहेंगे। श्री गणपति 1986 बैच के उत्तराखंड संवर्ग के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक का पद अगस्त में खाली हुआ था जब श्री राकेश अस्थाना को सीमा सुरक्षा बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया था।
प्रश्न 27 उत्तर प्रदेश के किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन रखा गया है - (अ) नौगढ़ रेलवे स्टेशन (ब) नवां रेलवे स्टेशन (स) जौनपुर रेलवे स्टेशन (द) शाहगंज रेलवे स्टेशन उत्तर View Detail
माननीय रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने 05 अक्टूबर, 2020 को वीडियो लिंक के माध्यम से ’नौगढ़ रेलवे स्टेशन का सिद्धार्थनगर’ रेलवे स्टेशन में परिवर्तित नाम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वीडियो लिंक के माध्यम से सम्बोधित करते हुये रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि नौगढ़ के समीप लुम्बिनी में महात्मा बुद्ध का जन्म होने एवं इस क्षेत्र से उनके जीवन घटनाओं से जुड़े होने के कारण जन-आकांक्षाओं को देखते हुये नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम सिद्धार्थनगर रखा गया।
प्रश्न 28 मधाबी पुरी बुच किस संस्था की पहली महिला पूर्णकालिक सदस्य (WTM) हैं - (अ) नाबार्ड (ब) फिक्की (स) सेबी (द) नैसकॉम उत्तर View Detail
माधबी पुरी बुच भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की पहली महिला पूर्ण-कालिक सदस्य (WTM)। वह सेबी बोर्ड के सदस्य नियुक्त होने वाले निजी क्षेत्र से पहली सदस्य हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने हाल ही में 4 अक्टूबर, 2020 से शुरू होने वाले एक वर्ष के लिए पूर्ण-कालिक सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति के विस्तार को मंजूरी दी है। यह मार्च 2020 में उनके तीन साल के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद, अप्रैल 2020 में 6 महीने के विस्तार के बाद, माधवी पुरी बुच के कार्यकाल का दूसरा विस्तार है।
प्रश्न 29 भारत किस एक्सप्रेसवे पर वन्यजीवों के सुरक्षित मार्ग के लिए पांच ‘पशु ओवरपास(एनिमल कॉरिडोर)’ का निर्माण करेगा - (अ) जयपुर-आगरा (ब) दिल्ली-मेरठ (स) दिल्ली- मुंबई (द) यमुना एक्सप्रेसवे उत्तर View Detail
भारत निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे(ई-वे) पर पहले पांच पशु ओवरपास(एनिमल कॉरिडोर) देखेगा, जो वन्यजीवों के सुरक्षित मार्ग के लिए नीदरलैंड में पशु पुलों(एनिमल कॉरिडोर) की तर्ज पर होगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ‘एनिमल कॉरिडोर’ निर्माण के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। इस कॉरिडोर के निर्माण के बाद जंगली जानवरों की रक्षा हो सकेगी और उन्हें कम से कम खतरों का सामना करना पड़ेगा। एनिमल कॉरिडोर के तहत राजस्थान में ये सुनिश्चित करने की योजना बनाई गई है कि प्रदेश में रणथंभौर नेशनल पार्क और मुकुंदरा (दर्रा) वन्यजीव अभयारण्यों को जोड़ने वाले रणथंभौर वन्यजीव गलियारे में कोई परेशानी ना हो। ये गलियारे के ऊपर प्राकृतिक दिखने वाली संरचनाएं होंगी और यह एक्सप्रेसवे के पार वन्यजीवों के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करेगी। किसी भी संघर्ष का कोई मौका नहीं होगा क्योंकि जंगली जानवरों को हर 500 मीटर के अंतराल पर इस तरह का मार्ग मिलेगा। मार्ग को पेड़ों के साथ वन गलियारे के हिस्से के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि जानवरों को यह स्वाभाविक लगे। योजना के अनुसार, 2.5 किमी की संयुक्त लंबाई के साथ पांच पुल होंगे। शोर अवरोधों के साथ 8 मीटर की एक सीमा दीवार भी स्थापित की जाएगी। दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद एक शहर से दूसरी शहर की दूरी 12 से 14 घंटे में पूरी की जा सकेगी। हाल में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस एक्सप्रेस-वे के बारे में बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे साल 2022 के भीतर तैयार हो जाएगा। फिलहाल दिल्ली से मुंबई 1400 किलोमीटर का सफर तय करने में करीब 24 घंटे से अधिक का समय लग जाता है लेकिन इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद ये सफर केवल 12 से 14 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
प्रश्न 30 भारत एलपीजी रिहायशी क्षेत्र बाजार में किस वर्ष तक चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बन सकता है - (अ) 2024 (ब) 2025 (स) 2030 (द) 2023 उत्तर View Detail
भारत एलपीजी रिहायशी क्षेत्र बाजार में 2030 तक चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे बड़ा खाना पकाने की गैस का बाजार बन सकता है। शोध और परामर्श कंपनी वूड मैकिन्जी ने एक रिपोर्ट में यह कहा।
प्रश्न 31 कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है - (अ) साॅफ्टवेयर (ब) कंट्रोल यूनिट (स) हाॅर्डवेयर (द) इनमें से कोई नहीं उत्तर
प्रश्न 32 की -बोर्ड पर कितनी 'फंक्शन' की होती हैं - (अ) 10 (ब) 11 (स) 12 (द) 14 उत्तर
प्रश्न 33 किसी स्त्रोत से इनफाॅर्मेशन लेकर अपने कम्प्यूटर में लाने का ..... कहते हैं - (अ) डाउनलोड (ब) अपलोड (स) ट्रांसफर (द) मूव उत्तर
प्रश्न 34 प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है (अ) इनपुट (ब) आउटपुट (स) प्रोसेसर (द) साॅफ्टवेयर उत्तर
प्रश्न 35 की बोर्ड पर पायाजाने वाला कोई अक्षर, संख्या या प्रतिक क्या कहलाता है जिसे आप कम्प्यूटर में टाइप कर सकते है - (अ) करैक्टर (ब) आउटपुट (स) टाइप (द) प्रिंट उत्तर
प्रश्न 36 स्क्रीन पर किसी आइटम को माउस के प्रयोग से मुव करने के वर्णन के लिए प्रयुक्त पद है - (अ) क्लिक (ब) ड्रैग एण्ड ड्राॅप (स) पाइंट (द) डबल - क्लिक उत्तर
प्रश्न 37 वर्ड डाक्यूमेंट्स के लिए डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है - (अ) .dtd (ब) .doc (स) .wmv (द) .wav उत्तर
प्रश्न 38 वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम में अक्षरों की अलग - अलग शेलियों को क्या कहते हैं - (अ) फाॅन्ट (ब) कैलिग्राफी (स) टाइप (द) प्रिंट उत्तर
प्रश्न 39 जब कम्प्यूटर अचानक काम करना बंद कर दे तो इसे क्या कहते हैं - (अ) क्रैश (ब) डाई (स) डैथ (द) पेनेल्टी उत्तर
प्रश्न 40 स्पेशल टास्क के लिए अन्य कुजियों के साथ किन कुंजियों का प्रयोग किया जाता है- (अ) इन्सर्ट (ब) कंट्रोल, शिफ्ट (स) केप्स लाॅक (द) पेेज अप, पेज डाउन उत्तर
प्रश्न 41 निम्न में से कौन सी आउटपूट डिवाइस नहीं है - (अ) प्लाॅटर (ब) प्रिंटर (स) स्कैनर (द) माॅनिटर उत्तर
प्रश्न 42 कंम्प्युटर प्रोसेस का बुनियादी लक्ष्य डाटा को ........ में बदलना है। (अ) सूचना (ब) फाइलों (स) ग्राॅफ्स (द) टेबलों उत्तर
प्रश्न 43 किसी प्रोग्राम में एरर्स को ठीक करने को कहते है - (अ) डीबगिंग (ब) मशीन लैंग्वेज (स) हाई लेवल लैंग्वेज (द) एसेम्बली लैंग्वेज उत्तर
प्रश्न 44 डाक्यूमेंट की हार्ड काॅपी ......... - (अ) हार्ड डिस्क में स्टोर होती है (ब) पेन ड्राईव में स्टोर होती है (स) प्रिंटर पर प्रिंट होती है (द) माॅनिटर पर दिखाई देती है उत्तर
प्रश्न 45 FAT है - (अ) फाइल आॅन ट्रांसफर (ब) फाइल अलोकेशन टेबल (स) फाइल एक्टीव ट्रांसफर (द) फाइल एक्टीविटी टेबल उत्तर
प्रश्न 46 UPS का पुरा नाम है - (अ) अनइंट्रपटिड पावर सप्लाई (ब) अपर पास साॅफ्टवेयर (स) अन प्रोग्रामेबल सिस्टम (द) इनमें से कोई नहीं उत्तर
प्रश्न 47 BIOS का अर्थ है - (अ) बेसिक इनपुट आउट पुट सिस्टम (ब) बेसिक इन्टरफेश आॅन सिस्टम (स) बेसिक इनपुट आउटलेट सिस्टम (द) बेसिक इन्फाॅरमेशन आउट सिस्टम उत्तर
प्रश्न 48 डाटा और प्रोग्रामों को एनकोड करने के लिए डिजिटल कम्प्यूटर ....... सिस्टम प्रयुक्त् करते हैं - (अ) सेमी -कंडक्टर (ब) बाइनरी (स) रोम (द) डेसिमल उत्तर
प्रश्न 49 बहुउत्तरीय प्रश्नों के उत्तरों को निम्न में से कौन सी विधि द्वारा जांचा जा सकता है- (अ) MICR (ब) OCR (स) OMR (द) Mick उत्तर
प्रश्न 50 यूनिक्स आॅपरेटिंग सिस्टम किस भाषा में लिखा गया है - (अ) विजुअल बेसिक (ब) सी (स) जावा (द) बेसिक उत्तर