Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक
प्रश्न में दो रिक्त स्थान छूटे हुए हैं और उसके पांच विकल्प सुझाए गए हैं। इनमें से
कोई दो उन रिक्त स्थानों पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही
शब्द ज्ञात कर उसके विकल्प को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए, दिए गए शब्दों में से
सर्वाधिक उपयुक्त शब्दों का चयन कीजिए।
Q1. सरकार कल्याणकारी राज्य की जिम्मेवारी
से भाग रही है, देश की _______ सेवाएं निजी क्षेत्र को सौंपने का काम जोरों पर है,
भविष्य में पूरे देश की स्वास्थ्य सेवा ठेकेदारी ________ के हवाले हो जाएगी।
1.
शिक्षा,
प्रथा
2.
स्वास्थ्य,
व्यवस्था
3.
विधि,
समूह
4.
सामाजिक,
परंपरा
5.
इनमें
से कोई नहीं
2
Q2. यदि क्रोध न हो तो ______ दूसरों
के द्वारा पहुंचाये जाने वाले बहुत से ________ की चिरनिवृत्ति का उपाय ही न कर सके।
1.
मनुष्य,
कष्टों
2.
समाज,
अपमानों
3.
देवता,
दुखों
4.
संसार,
सुखों
5.
इनमें
से कोई नहीं
1
Q3. मुद्रा का अपना कोई प्रयोग नहीं
है उसका ¬¬¬¬¬_______ तभी है जबकि उसके बदले में अन्य वस्तुएँ या सेवाएँ ली जा सकें,
वस्तुओं और सेवाओं की मात्रा के बढ़ने-घटने के साथ-साथ ________ में भी बढ़ाव या घटाव
हो सकता है।
1.
अर्थ,
बाजार
2.
प्रयोजन,
बिक्री
3.
लाभ,
मुद्रा-प्रवाह
4.
प्रभाव,
लेन-देन
5.
इनमें
से कोई नहीं
3
Q4. विज्ञान आज के मानव जीवन का
_______ एवं घनिष्ठ अंग बन गया है, मानव-जीवन का कोई भी क्षेत्र विज्ञान के अश्रुतपूर्व
________ से अछूता नहीं रहा।
1.
महत्वपूर्ण,
प्रभाव
2.
अविभाज्य,
अविष्कारों
3.
सहज,
चमत्कारों
4.
स्वाभाविक,
कार्यों
5.
इनमें
से कोई नहीं
2
Q5. सामान्यत: ऐसा माना जाता है कि
______ अब तक के सभी आचार विचारों का जमाव है, सभी पुरानी बातें परम्परा कह दी जाती
है, जबकि सत्य यह है कि परम्परा भी एक ________ प्रक्रिया की देन है।
1.
अतीत,
स्थिर
2.
यथार्थ,
संकुचित
3.
परम्परा,
गतिशील
4.
इतिहास,
धीमी
5.
इनमें
से कोई नहीं
3
Directions (6-10) नीचे दिया गया प्रत्येक
वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें (a), (b), (c), (d) विकल्प दिए गए हैं। आपको
यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग
या इसी तरह की कोई त्रुटी तो नहीं है। त्रुटी अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में
ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। यदि वाक्य त्रुटी रहित है तो उत्तर (e) अर्थात
‘त्रुटीरहित’ दीजिए।
Q6. मेरे मन ने (A)/ ऐसी दुर्घटना
(B)/ घट जाने की (D)/ कल्पना भी न की थी। (C)/ त्रुटीरहित (E)
1.
मेरे
मन ने
2.
ऐसी
दुर्घटना
3.
कल्पना
भी न की थी
4.
घट
जाने की
5.
त्रुटीरहित
4
Q7. उस सड़क पर (A)/ दो-दो मील पर
(E)/ एक-एक पत्थर (C)/ लगा हुआ था। (D)/ त्रुटीरहित (B)
1.
उस
सड़क पर
2.
त्रुटीरहित
3.
एक-एक
पत्थर
4.
लगा
हुआ था
5.
दो-दो
मील पर
2
Q8. यह बात (A)/ एक उदाहरण से (B)/
अच्छी तरह (C) समझाया जा सकता है।(E)/ त्रुटीरहित (D)
1.
यह
बात
2.
एक
उदाहरण से
3.
अच्छी
तरह
4.
त्रुटीरहित
5.
समझाया
जा सकता है
5
Q9. अपनी माँ के (A)/ डाँटने पर भी
(B)/ वह इतनी रोती है (D) कि हम सब तंग हो जाते हैं।(C)/ त्रुटीरहित (E)
1.
अपनी
माँ के
2.
डाँटने
पर भी
3.
कि
हम सब तंग हो जाते हैं
4.
वह
इतनी रोती है
5.
त्रुटीरहित
4
Q10. अगर अनुराधा को (A)/ मुझसे बात
नहीं करना था (C)/ तो वह मेरे यहाँ (B)/ आई ही क्यों?(D)/ त्रुटीरहित (E)
1.
अगर
अनुराधा को
2.
तो
वह मेरे यहाँ
3.
मुझसे
बात नहीं करना था
4.
आई
ही क्यों?
5.
त्रुटीरहित
3