प्रश्न 1 आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 किस रंग में छापा गया - (अ) लैवेंडर (ब) भूरा (स) काला (द) गुलाबी उत्तर View Detail
वित्त वर्ष 2020 के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया। इस सर्वेक्षण में पिछले 12 महीने में भारतीय अर्थव्यवस्था के रुझानों को दर्शाया गया है।
मौजूदा वित्त वर्ष की विकास दर 5% है।
2020-21 में जीडीपी वृद्धि दर 6% से 6.5% रह सकती है।
वित्त वर्ष 2019-20 में औद्योगिक विकास दर 2.5% रही है।
वित्त वर्ष 2018-19 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 461.2 अरब डॉलर रहा।
वित्त वर्ष 2020 में जीएसटी संग्रहण में 4.1% रहा।
थीम : Wealth Creation, Promotion of pro-business policies, strengthening of trust in the economy
प्रश्न 2 आॅस्ट्रेलियन ओपन में बाॅल बाॅय और गल्र्स इको फ्रेंडली टी शर्ट पहन रहे हैं। किस कंपनी ने इन टी शर्टस का निर्माण किया है - (अ) N.C. John & Sons (ब) Palm Fibre Private Limited (स) WILLIAM GOODAC (द) BABU COIR WORKS उत्तर View Detail
तिरुपुर स्थित वस्त्र कंपनी N.C.John & Sons, ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बॉल ब्वॉयज, गर्ल्स और कॉस्टस्टैट स्टैटिस्टिशियन के लिए 25,000 कपड़ों को सिलवाया है, ये सभी 100% पुनर्नवीनीकरण पॉलिएस्टर हैं।
प्रश्न 3 भारत का राष्ट्रीय चीनी संस्थान किस देश में चीनी संस्थान करेगा - (अ) बेनिन (ब) नाइजीरिया (स) कांगो (द) टोगो उत्तर View Detail
नाइज़ीरिया के नेशनल शुगर डेवलपमेंट काउंसिल (NSDC) ने इहारैन क्वारा प्रांत में एक चीनी संस्थान की स्थापना के लिए भारत के कानपुर स्थित राष्ट्रीय चीनी संस्थान (NSI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए।
प्रश्न 4 बहरीन ने किस भारतीय राज्य के साथ एआई, फिनटेक और उभरती तकनीक में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं - (अ) कर्नाटक (ब) महाराष्ट्र (स) केरल (द) तमिलनाडु उत्तर प्रश्न 5 भारत की पहली बायो-वैक्यूम टाॅयलेट ट्रेन कौन सी बनी है - (अ) जम्मू-अहमदाबाद एक्सप्रेस (ब) कालका-दिल्ली शताब्दी (स) अकाल तख्त एक्सप्रेस (द) अमरावती एक्सप्रेस उत्तर View Detail
उत्तर रेलवे ने ऐसी पहली क्षेत्रीय रेलवे बन गई है जिसने अपनी एक ट्रेन को पूरी तरह से बायो-वैक्यूम शौचालय युक्त बना दिया है। कालका-चंडीगढ़-दिल्ली शताब्दी ट्रेन नंबर-12005 के सभी डिब्बों में बायो-वैक्यूम शौचालयों से युक्त रेक की शुरूआत कर दी है।
प्रश्न 6 बारका एकेडमी कप किस खेल से संबंधित है - (अ) फुटबाॅल (ब) क्रिकेट (स) हाॅकी (द) वाॅलीबाॅल उत्तर View Detail
बारका अकादमी कप एपीएसी का दूसरा संस्करण गुड़गांव के हेरिटेज स्कूल में बारका अकादमी दिल्ली एनसीआर के मैदान में आयोजित हुआ।
प्रश्न 7 भारत सरकार ने एयर इंडिया में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है - (अ) 100 प्रतिशत (ब) 52 प्रतिशत (स) 40 प्रतिशत (द) 20 प्रतिशत उत्तर View Detail
भारत सरकार (government of India) ने कर्ज में डूबी एयर इंडिया की 100% हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की हैं। रणनीतिक विनिवेश के तहत और अभिरुचि की अभिव्यक्ति (expression of interest-EoI) जमा करने की समय सीमा 17 मार्च निर्धारित की गई है। इसके अलावा एयर इंडिया कम लागत वाली एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस की 100% हिस्सेदारी और संयुक्त उद्यम AISATS की 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी भी बेचेगी। सरकार कहना है कि एयर इंडिया की वित्तीय स्थिति बेहद नाजुक है और सरकार के पास सीमित संसाधन हैं। एयर इंडिया कर्ज में पूरी तरह डूब चुकी है, जिसके लिए निजी क्षेत्र एयरलाइन आवश्यक पूंजी जुटा सकते है। एयर इंडिया के कर्मचारियों को सरकार की विनिवेश प्रक्रिया में एयरलाइन के कुल शेयरों का तीन प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा।
प्रश्न 8 मोबाइल प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं - (अ) शिवम दूबे (ब) जसप्रीत बुमराह (स) विराट कोहली (द) रोहित शर्मा उत्तर View Detail
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विरोट कोहली को मोबाइल प्रीमियर लीग(एमपीएल) ने अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
प्रश्न 9 बतौर ओपनर 10 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं - (अ) रोहित शर्मा (ब) शिवम दूबे (स) जसप्रीत बुमराह (द) विराट कोहली उत्तर प्रश्न 10 दिल्ली विधानसभा चुनाव में विवादित बयानों को लेकर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने बीजेपी से दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारक को लिस्ट से हटाने को कहा है - (अ) अनुराग ठाकुर (ब) विजय भगत (स) अमीत शाह (द) ओपी शर्मा उत्तर