प्रश्न 1 कीबोर्ड पर F1 से F12 तक कीज/बटन जो की होती हैं, उन्हें क्या कहते हैं
(अ) होम कीज
(ब) नम्बर पैड
(स) कन्ट्रोल कीज
(द) फंग्शन कीज
उत्तर
प्रश्न 2 Caps Lock की से क्या होता है
(अ) कीबोर्ड द्वारा टाइप किये जाने वाले सभी अक्षर स्माल में टाइप होते हैं
(ब) कीबोर्ड द्वारा टाइप किये जाने वाले सभी अक्षर कैपीटल में टाइप होते हैं
(स) कीबोर्ड द्वारा टाइप करने पर पहला अक्षर स्माल में टाइप होता है
(द) कीबोर्ड द्वारा टाइप किये पर पहला अक्षर कैलीटल में टाइप होता है
उत्तर
प्रश्न 3 Home की का क्या कार्य होता है
(अ) इसे दबाने से दॉयी ओर वाला अक्षर मिट जाता है
(ब) एक नई लाइन बन जाती है
(स) कर्सर लाइन के अन्त में पहॅुच जाता है
(द) इसे दबाने से कर्सर लाइन के शुरू में पहॅुच जाता है
उत्तर
प्रश्न 4 Num lock बटन को दबाने से क्या होता है
(अ) नम्बर पैड कार्य करने लगता है और निष्क्रिय होने पर ऐरो कीज की तरह कार्य करता है
(ब) कीबोर्ड लोक हो जाता है
(स) कैपीटल टाइप करने के इसका प्रयोग किया जाता है
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर
प्रश्न 5 Shift का क्या काम होता है
(अ) टाइपिंग करते समय स्पेस देने के काम आता है
(ब) एक नई लाइन बनाने के काम आता है
(स) पीछे वाला अक्षर डिलीट होता है
(द) Caps Lock के साथ प्रयोग करने पर स्मॉल अक्षर बनाता है और Caps Lock के बिना प्रयोग करने पर कैपीटल अक्षर बनाता है
उत्तर
प्रश्न 6 Backspace दबाने से क्या होता है
(अ) दॉयी ओर वाला अक्षर मिट जाता है
(ब) बॉयी ओर वाला अक्षर मिट जाता है
(स) पूरी लाइन मिट जाती है
(द) कर्सर लाइन के अन्त में पहॅुच जाता है
उत्तर
प्रश्न 7 कीबोर्ड को हिन्दी में क्या कहते हैं
(अ) संगणक
(ब) कुंजीपटल
(स) संख्यात्मक की पैड
(द) कुंजीपैड
उत्तर
प्रश्न 58 इनमें से कौन सी एक कम्प्यूटर भाषा नहीं है।
(अ) विण्डोज
(ब) सी
(स) फोरटन
(द) पास्कल
उत्तर
प्रश्न 9 LAN शब्द किसके लिये प्रयुक्त होता है।
(अ) लम्बे क्षेञ के नेटवर्क के लिये
(ब) स्थानीय क्षेञ के नेटवर्क के लिये
(स) दो देशों के नेटवर्क के लिये
(द) इनमें से किसी के लिये नहीं
उत्तर
प्रश्न 10 एक टेराबाइट में कितने जीबी डेटा आयेगा
(अ) 10 जीबी
(ब) 100 जीबी
(स) 500 जीबी
(द) 1000 जीबी
उत्तर