(A). स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(B). पंजाब नेशनल बैंक
(C). विजया बैंक
(D). रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
B
2 . निम्न में से किस आयोग की सलाह पर भारतीय रिजर्व बैंक का गठन किया गया था?
(A). चैम्बरलिन कमीशन
(B). हिल्टन यंग कमीशन
(C). कीन्स कमीशन
(D). इनमें से कोई नहीं
B
3 . रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के ‘लोगो’ में कौन से पेड़ का चित्र बना है?
(A). ताड़
(B). पीपल
(C). बरगद
(D). खजूर
A
4 . शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के गवर्नर हैं?
(A). 16वें
(B). 21वें
(C). 27वें
(D). 25वें
D
5 . आरबीआई के चार क्षेत्रीय मुख्यालय में से एक है?
(A). हैदराबाद
(B). जयपुर
(C). मुम्बई
(D). देवास
C
6 . भारत का जीएसटी किस देश के मॉडल पर आधारित है?
(A). अमेरिका
(B). कनाडा
(C). फ्रांस
(D). ऑस्ट्रेलिया
B
7 . भारत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय कहां हैं?
(A). दिल्ली
(B). कोलकाता
(C). चेन्नई
(D). मुम्बई
D
8 . रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या है?
(A). 10
(B). 11
(C). 27
(D). 4
C
9 . किस भारतीय व्यावसायिक बैंक का स्वामित्व एवं प्रबन्धन पूर्णतः भारतीयों के पास था?
(A). सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(B). पंजाब बैंक
(C). महाराष्ट्र बैंक
(D). सिंध बैंक
A
10 . बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों का सुझाव देने के लिये निम्नलिखित में से कौन-सी समिति गठित किया गया था?
(A). नरसिम्हन समिति
(B). राजिंदरसच्चर समिति
(C). स्वामीनाथन समिति
(D). इनमें से कोई नहीं
B