(A). 1925
(B). 1954
(C). 1978
(D). 1990
B
2 . रिजर्व बैंक के नोट निगम विभाग के पास हर समय कम से कम कितने मूल्य का स्वर्ण कोष रहना चाहिए?
(A). 85 करोड़
(B). 115 करोड़
(C). 200 करोड़
(D). 300 करोड़
B
3 . भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष कब से कब तक होता है?
(A). 1 जुलाई से 1 जून
(B). 1 अप्रैल से 30 मार्च
(C). 1 जुलाई से 30 जून
(D). 1 जनवरी से 31 दिसम्बर
B
4 . भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय मूल के गवर्नर कौन थे?
(A). ओसबर्न स्मिथ
(B). सी. राजगोपालाचारी
(C). एल.के.झा
(D). सी.डी. देशमुख
D
5 . निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान विश्व बैंक समुदाय का हिस्सा नहीं है?
(A). IBRD
(B). WTO
(C). IDA
(D). IFC
B
6 . 100 रू. के नोट पर किसका चित्र अंकित है?
(A). लाल किला
(B). मंगलयान
(C). सूर्य मंदिर
(D). रानी की वाव
D
7 . निम्न में से किसने बैंकिंग लोपाल योजना की शुरूआत की है?
(A). रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B). एस.बी.आई
(C). आंध्र बैंक
(D). पंजाब नेशनल बैंक
A
8 . भारत में सिक्कों की ढलाई का काम कौन करता है?
(A). वित्त मंत्रालय
(B). भारतीय रिजर्व बैंक
(C). प्रधानमंत्री कार्यालय
(D). नाबार्ड
A
9 . रिजर्वं बैंक ऑफ इण्डिया का कौन-सा कार्य नहीं है?
(A). करेंसी नोटो का निर्गमन
(B). सरकारी बैंकर का काम
(C). बैंकों के बैंका का काम
(D). सरकार को वित्तीय सलाह देना
D
10 . भारत का पहले बैंक की स्थापना कब की गई थी?
(A). 1770
(B). 1870
(C). 1857
(D). 1935
A