प्रश्न 1 यदि 10 पेंसिलों का क्रय मूल्य 8 पेंसिलो के विक्रय मूल्य के बराबर है तो लाभ अथवा हानि प्रतिशत क्या होगा -
(अ) 20 प्रतिश लाभ
(ब) 25 प्रतिशत लाभ
(स) 30 प्रतिशत हानि
(द) न लाभ न हानि
उत्तर
प्रश्न 2 नरेश ने एक सौफा 12 प्रतिशत हानि से बेचा तो ग्राहक ने उसके 6336 रू. अदा किए, नरेश 30 प्रतिशत लाभ कमाना चाहे तो वह सौफे को किस मूल्य पर बेचे -
(अ) 9840
(ब) 9360
(स) 9876
(द) 8900
उत्तर
प्रश्न 3 मनीष ने एक वस्तु 8906 रू. में बेची तो 22 प्रतिशत लाभ हुआ, 10 प्रतिशत हानि के लिए वह उसे कितने में बेचता -
(अ) 7609
(ब) 6570
(स) 5600
(द) 6780
उत्तर
प्रश्न 4 दो गाय 8330 रू. की दर से खरीदी, एक को 15 प्रतिशत लाभ व दूसरी को 15 प्रतिशत की हानि से बेची तो सौदे पर कुल लाभ अथवा हानि ज्ञात करो -
(अ) 20 प्रतिशत लाभ
(ब) 20 प्रतिशत हानि
(स) 25 प्रतिशत लाभ
(द) न लाभ न हानि
उत्तर
प्रश्न 5 दो टी.वी. 6550 रू. की दर से खरीदी, एक को 16 प्रतिशत लाभ व दुसरे को 8 प्रतिशत हानि से बेचा जाता है तो सौदे पर कुल लाभ अथवा हानि ज्ञात करो -
(अ) 542 रू लाभ
(ब) 524 रू लाभ
(स) 500 रू हानि
(द) 514 रू हानि
उत्तर
प्रश्न 6 एक व्यापारी दो गायों को 12000 रू प्रत्येक की दर से बेचता है, यदि एक गाय पर 20 प्रतिशत लाभ हो और दुसरी पर 20 प्रतिशत की हानि हो तो कुल सौदे में लाभ अथवा हानि होगी -
(अ) ना लाभ न हानि
(ब) 1000 रू. लाभ
(स) 1000 रू. हानि
(द) 2000 रू. हानि
उत्तर
प्रश्न 7 किसी वस्तु को एक निश्चित मूल्य पर बेचने से एक व्यक्ति को 10 प्रतिशत लाभ होता है, इस वस्तु को दुगुने मूल्य पर बेचने से उसे कितने प्रतिशत लाभ होगा -
(अ) 20 प्रतिशत
(ब) 100 प्रतिशत
(स) 110 प्रतिशत
(द) 120 प्रतिशत
उत्तर
प्रश्न 8 एक वस्तु को 988 में बेचने पर होने वाला लाभ उसी वस्तु को 736 में बेचने पर होने वाली हानि के बराबर है। वस्तु का क्रय मुल्य होगा -
(अ) 872
(ब) 862
(स) 840
(द) 832
उत्तर
प्रश्न 9 एक व्यक्ति दो अलमारी 8000 रू की दर से खरीदी एक को 15 प्रतिशत लाभ से व दुसरी को 15 प्रतिशत की हानि से बेचा तो कुल सौदे में लाभ या हानि का प्रतिशत होगा -
(अ) लाभ 5.4 प्रतिशत
(ब) हानि 3.67 प्रतिशत
(स) हानि 2.25 प्रतिशत
(द) लाभ 2 प्रतिशत
उत्तर
प्रश्न 10 एक व्यक्ति ने दो पंखे प्रत्येक 1200 रू कि दर से खरिदे। उसने एक पर 10 प्रतिशत का लाभ कमाया तथा दुसरे पर 5 प्रतिशत की हानि कुल सौदे में लाभ या हानि का प्रतिशत होगा -
(अ) 2.5 प्रतिशत हानि
(ब) 1.5 प्रतिशत लाभ
(स) 2.5 प्रतिशत लाभ
(द) 3.4 प्रतिशत लाभ
उत्तर