Reasoning Quiz

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है। Banking परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर  रीज़निंग क्विज दी गयी है।




Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों को उत्तर दीजिये: 
अक्ष AB इस प्रकार है कि A उत्तर की ओर है और B दक्षिण दिशा की ओर है. अक्ष CD इस प्रकार है कि C पश्चिम दिशा की ओर है और D पूर्व दिशा की ओर है. अक्ष AB और अक्ष CD एक बिंदु O पर इस प्रकार प्रतिच्छेद करते हैं कि AO , 12 मी है;  OB, 14 मी है; OC, 12 मी है; OD , 13 मी है. 
 एक व्यक्ति बिंदु P से चलना आरम्भ करता है, जो बिंदु O के पश्चिम में 4 मी है.  वह बिंदु Q पर पहुँचने के लिए उत्तर दिशा की ओर 10 मी चलता है. फिर वह अपने दायें मुड़कर 17 मी चलता है और बिंदु R पर रुक जाता है. अन्य व्यक्ति बिंदु D से चलना आरम्भ करता है तथा बिंदु T पर पहुँचने के लिए दक्षिण दिशा की ओर 14 मी चलता है, यहाँ से वह अपने दायें मुड़ता है और 20 मी चलकर बिंदु U पर रुक जाता है. 

Q1. बिंदु B, बिंदु U के सन्दर्भ में किस दिशा में है? 

 दक्षिण  
 पूर्व 
 दक्षिण-पश्चिम  
 पश्चिम
 उत्तर- पश्चिम 
Solution:
east

Q2.   बिंदु Q के सन्दर्भ में बिंदु T किस दिशा की ओर है ?
 उत्तर 
  पूर्व
 उत्तर- पूर्व 
 उत्तर- पश्चिम
 इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Q3.   बिंदु O और बिंदु U के मध्य न्यूनतम कितनी दूरी है?
31मी 
33मी 
11मी 
20मी 
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Q4.  बिंदु T के सन्दर्भ में बिंदु R किस दिशा की ओर है ?
 दक्षिण  
 उत्तर
  दक्षिण-पश्चिम
 पश्चिम
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Q5. बिंदु  R और बिंदु T के मध्य कितनी दूरी है?
31मी
33मी
11मी
20मी
24मी
Solution:

Direction (6-7): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों को उत्तर दीजिये: 
पांच व्यक्ति A, B, C, D और E की भिन्न लम्बाई है. केवल दो ही व्यक्ति  D से लम्बे हैं. B , A से छोटा है लेकिन E से लम्बा है.  E,सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है.

Q6. निम्न में से कौन सबसे लम्बा व्यक्ति है? 
C
D
E
A
B
Solution:
A > B > D > E > C

Q7. निम्न में से कौन सबसे छोटा व्यक्ति है?
C
D
E
A
B
Solution:
A > B > D > E > C

Q8. हर्ष पश्चिम की ओर 5 मी चलता है,फिर अपने बाएं मुड़कर 1 मी चलता है, वह दोबारा अपने बाएं मुड़ता है और 2मी चलता है फिर अपने दायें मुड़कर 3 मी चलता है. अब वह अपने आरम्भिक बिंदु से कितनी दूरी पर है? 
1  मी  
2  मी  
3  मी  
5  मी  
6  मी  
Solution:


Q9. A , B के पश्चिम में है. B, C के दक्षिण में है. D, C के पूर्व में है. C , A से किस दिशा की ओर है?
 दक्षिण
 पूर्व
 उत्तर-पूर्व 
 निर्धारित नहीं किया जा सकता
इनमें से कोई नहीं 

Q10. A उत्तर की ओर 20 मी चलता है, फिर बाएं मुड़कर  10 मी चलता है, अब वह दायें मुड़कर  20 मी चलता है और दोबारा दायें मुडकर 10 मी चलता है. अब वह अपने आर्म्बिक बिंदु से कितनी दूरी और किस दिशा की ओर  है? 
50 मी, दक्षिण 
60 मी, दक्षिण
40 मी, उत्तर  
 निर्धारित नहीं किया जा सकता
 इनमें से कोई नहीं
Solution:


Q11. एक पंक्ति में कुछ छात्र बैठे हैं. राहुल पंक्ति के बाएं सिरे से 8वें स्थान पर बैठा है  और रिया पंक्ति के दाएं सिरे से 9वें स्थान पर बैठी है. यदि दिने, राहुल और रिया के ठीक मध्य में बैठा है, तो  पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं? 
19
24
18
इनमें से कोई नहीं 
 निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q12. 25 छात्रों की एक पंक्ति में, A, B के बाएं से 11वें स्थान पर आ जाता है तथा B के दायें 12 से अधिक छात्र बैठे हैं. A के बाएं कितने छात्र बैठे हैं? 
1
2
8
इनमें से कोई नहीं 
कोई नहीं 

Q13. A, बाएं सिरे से 12वें स्थान पर है तथा B, दायें सिरे से 13वें स्थान पर है. यदि दोनों आपस में अपने स्थान आपस में बदल लेते हैं, तो A दायें सिरे से 13वें स्थान पर आ जाता है. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
19
24
18
इनमें से कोई नहीं 
निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q14. A, बाएं सिरे से 12वें स्थान पर है तथा B, दायें सिरे से 13वें स्थान पर है. यदि दोनों आपस में अपने स्थान आपस में बदल लेते हैं, तो A बाएं सिरे से 13वें स्थान पर आ जाता है. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं? 
19
25
18
इनमें से कोई नहीं 
निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q15. A, B के उत्तर दिशा की ओर है, जो C के पश्चिम में है. D, C के दक्षिण में है. E, D के पश्चिम में है. तो ज्ञात कीजिये कि A,बिंदु E के सन्दर्भ में किस दिशा की ओर है?
 दक्षिण
 उत्तर-पश्चिम
 उत्तर-पूर्व 
निर्धारित नहीं किया जा सकता
 इनमें से कोई नहीं 




Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill