रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) क्षेत्र में नवोन्मेष को बढ़ावा देने (रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स) के संदर्भ में केंद्रीय बैंक अगले दो महीने में दिशा-निर्देश जारी करेगा।
रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स एक ऐसा तरीका है जो किसी नयी प्रौद्योगिकी या प्रणाली को अमल में लाने से पहले नियामक की देख-रेख में प्रयोग करने और सीखने की सहूलियत देता है।
शक्तिकांत दास ने नीति आयोग के एक कार्यक्रम में कहा- रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स फिनटेक कंपनियों को कम लागत और कम कीमत पर नये नवोन्मेषी उत्पाद पेश करने में मदद करेगा। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए रिजर्व बैंक एक रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स बनाएगा जिसके लिये अगले दो महीने में दिशा निर्देश जारी किये जाएंगे।
बता दें, फिनटेक एवं डिजिटल बैंकिंग पर रिजर्व बैंक के कार्यसमूह ने नवंबर 2017 में रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स बनाने का सुझाव दिया था।
क्या होगा फायदा
दास ने देश में वित्तीय सेवाओं तथा वित्तीय समावेश की स्थिति को आमूलचूल तरीके से बदलने की क्षमता फिनटेक में होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि इससे लागत कम होगी और वित्तीय सेवाओं की पहुंच तथा गुणवत्ता बढ़ेगी।