करेंट अफेयर्स – 10 मई, 2022

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

  • केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, वह देशद्रोह कानून के प्रावधानों पर पुनर्विचार करेगा और फिर से जांच करेगा
  • लद्दाख में जन्म के समय सर्वाधिक लिंगानुपात (1104); मणिपुर (880) में सबसे कम है : रिपोर्ट 
  • न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में जम्मू और कश्मीर परिसीमन आयोग ने जम्मू-कश्मीर के नए विधानसभा क्षेत्रों को अधिसूचित किया

आर्थिक करेंट अफेयर्स

  • LIC के IPO को लगभग 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला; सरकार ने 21,000 करोड़ रुपये जुटाए
  • दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र को 6 हफ्ते में कस्टम्स, सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स सेटलमेंट कमीशन में चेयरमैन, मेंबर नियुक्त करने का निर्देश दिया
  • मुक्त व्यापार सौदे की सुविधा के लिए यूके इंडिया इंडस्ट्री टास्कफोर्स को लांच किया गया

अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

  • श्रीलंका: पीएम महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा
  • रूस: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मास्को में वार्षिक विजय दिवस परेड को संबोधित किया
  • G7 देशों ने रूसी तेल के आयात को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने का संकल्प लिया
  • नासा की जलवायु वैज्ञानिक सिंथिया रोसेनज़वेग ने $ 2,50,000 का विश्व खाद्य पुरस्कार जीता

खेल-कूद करेंट अफेयर्स

  • केन्या के नोबर्ट किगेन (पुरुष), इथियोपिया के बेकेलेच बोरेचा (महिला) ने प्राग मैराथन जीती
  • स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने मैड्रिड ओपन टेनिस में पुरुष एकल का खिताब जीता
  • बॉक्सिंग: रूस के दिमित्री बिवोल ने अपना WBA लाइट-हैवीवेट वर्ल्ड खिताब बरकरार रखा
  • डी. गुकेश ने चेसेबल्स सनवे फॉरमेंटेरा इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट जीता
  • भारत के अभय सिंह ने फ्रांस में आर्ची फैक्ट्री ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट जीता
  • एथलेटिक्स: अविनाश सेबल ने पुरुषों के 5,000 वर्ग मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill