Reasoning Quiz : 28-06-2021


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार वर्ग के चार कोने पर बैठे हैं और केंद्र की ओर उन्मुख है, जबकि अन्य चार वर्ग की चार भुजाओं के मध्य में बैठे हैं और केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है। उनमें से प्रत्येक व्यक्ति का जन्म एक ही महीने की अलग-अलग तारीख अर्थात् 5, 11, 13, 15, 18, 21, 26 और 29 को हुआ लेकिन जरुरी नहीं कि समान क्रम में हो। 
B उस व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसका जन्म 29 को हुआ। B का जन्म एक सम तारीख को हुआ। C का जन्म 26 को हुआ और वह A के विपरीत बैठा है। C उस व्यक्ति के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है जिसका जन्म 29 तारीख को हुआ। A कोने पर नहीं बैठा है। H, F के विपरीत बैठा है और उनके जन्म की तारीखों का योग 26 है। F और G, जिसका जन्म 11 तारीख को हुआ, उनके मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। C, E और जिसका जन्म 21 को हुआ, उनका निकटतम पड़ोसी है। C और A के जन्म की तारीखों का अंतर 11 है। 
Directions (1-5): Study the following information carefully and answer the questions given below:
Eight friends A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a square table in such a way that four of them are sitting at four corners of the square and facing towards the centre, while the other four are sitting on the sides of the square. Four are sitting in the middle of the sides and facing away from the centre. Each of them was born on different dates of the same month i.e. 5, 11, 13, 15, 18, 21, 26 and 29 but not necessarily in the same order. 
B sits third to the right of the one who was born on 29th. B was born on an even date. C was born on 26th and sits opposite to A. C sits immediate right of the one who was born on 29th. A does not sit at the corner. H sits opposite to F and the sum of their dates of birth is 26. Only two persons sit between F and G, who was born on 11th. C is an immediate neighbor of E and the one who was born on 21st. The difference of the dates of birth of C and A is 11.
 
Q1. जिस व्यक्ति का जन्म 11 तारीख को हुआ उसके विपरीत कौन बैठा है? 
(a) जिस व्यक्ति का जन्म 18 तारीख को हुआ 
(b) C
(c) A
(d) D
(e) G
Q1. Who sits opposite to the one who was born on 11th? 
(a) The one who was born on 18th 
(b) C
(c) A
(d) D
(e) G
A


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार वर्ग के चार कोने पर बैठे हैं और केंद्र की ओर उन्मुख है, जबकि अन्य चार वर्ग की चार भुजाओं के मध्य में बैठे हैं और केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है। उनमें से प्रत्येक व्यक्ति का जन्म एक ही महीने की अलग-अलग तारीख अर्थात् 5, 11, 13, 15, 18, 21, 26 और 29 को हुआ लेकिन जरुरी नहीं कि समान क्रम में हो। 
B उस व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसका जन्म 29 को हुआ। B का जन्म एक सम तारीख को हुआ। C का जन्म 26 को हुआ और वह A के विपरीत बैठा है। C उस व्यक्ति के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है जिसका जन्म 29 तारीख को हुआ। A कोने पर नहीं बैठा है। H, F के विपरीत बैठा है और उनके जन्म की तारीखों का योग 26 है। F और G, जिसका जन्म 11 तारीख को हुआ, उनके मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। C, E और जिसका जन्म 21 को हुआ, उनका निकटतम पड़ोसी है। C और A के जन्म की तारीखों का अंतर 11 है। 
Directions (1-5): Study the following information carefully and answer the questions given below:
Eight friends A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a square table in such a way that four of them are sitting at four corners of the square and facing towards the centre, while the other four are sitting on the sides of the square. Four are sitting in the middle of the sides and facing away from the centre. Each of them was born on different dates of the same month i.e. 5, 11, 13, 15, 18, 21, 26 and 29 but not necessarily in the same order. 
B sits third to the right of the one who was born on 29th. B was born on an even date. C was born on 26th and sits opposite to A. C sits immediate right of the one who was born on 29th. A does not sit at the corner. H sits opposite to F and the sum of their dates of birth is 26. Only two persons sit between F and G, who was born on 11th. C is an immediate neighbor of E and the one who was born on 21st. The difference of the dates of birth of C and A is 11.

Q2. H के दाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) A
(b) E
(c) F
(d) D
(e) B
Q2. Who sits second to the right of H?
(a) A
(b) E
(c) F
(d) D
(e) B

B


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार वर्ग के चार कोने पर बैठे हैं और केंद्र की ओर उन्मुख है, जबकि अन्य चार वर्ग की चार भुजाओं के मध्य में बैठे हैं और केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है। उनमें से प्रत्येक व्यक्ति का जन्म एक ही महीने की अलग-अलग तारीख अर्थात् 5, 11, 13, 15, 18, 21, 26 और 29 को हुआ लेकिन जरुरी नहीं कि समान क्रम में हो। 
B उस व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसका जन्म 29 को हुआ। B का जन्म एक सम तारीख को हुआ। C का जन्म 26 को हुआ और वह A के विपरीत बैठा है। C उस व्यक्ति के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है जिसका जन्म 29 तारीख को हुआ। A कोने पर नहीं बैठा है। H, F के विपरीत बैठा है और उनके जन्म की तारीखों का योग 26 है। F और G, जिसका जन्म 11 तारीख को हुआ, उनके मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। C, E और जिसका जन्म 21 को हुआ, उनका निकटतम पड़ोसी है। C और A के जन्म की तारीखों का अंतर 11 है। 
Directions (1-5): Study the following information carefully and answer the questions given below:
Eight friends A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a square table in such a way that four of them are sitting at four corners of the square and facing towards the centre, while the other four are sitting on the sides of the square. Four are sitting in the middle of the sides and facing away from the centre. Each of them was born on different dates of the same month i.e. 5, 11, 13, 15, 18, 21, 26 and 29 but not necessarily in the same order. 
B sits third to the right of the one who was born on 29th. B was born on an even date. C was born on 26th and sits opposite to A. C sits immediate right of the one who was born on 29th. A does not sit at the corner. H sits opposite to F and the sum of their dates of birth is 26. Only two persons sit between F and G, who was born on 11th. C is an immediate neighbor of E and the one who was born on 21st. The difference of the dates of birth of C and A is 11.

Q3. यदि A और H अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं तो A के ठीक दाएं स्थान पर कौन बैठा है?
(a) F
(b) E
(c) D
(d) C
(e) G
Q3. If A and H interchange their positions, then who sits on the immediate right of A?
(a) F
(b) E
(c) D
(d) C
(e) G

E


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार वर्ग के चार कोने पर बैठे हैं और केंद्र की ओर उन्मुख है, जबकि अन्य चार वर्ग की चार भुजाओं के मध्य में बैठे हैं और केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है। उनमें से प्रत्येक व्यक्ति का जन्म एक ही महीने की अलग-अलग तारीख अर्थात् 5, 11, 13, 15, 18, 21, 26 और 29 को हुआ लेकिन जरुरी नहीं कि समान क्रम में हो। 
B उस व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसका जन्म 29 को हुआ। B का जन्म एक सम तारीख को हुआ। C का जन्म 26 को हुआ और वह A के विपरीत बैठा है। C उस व्यक्ति के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है जिसका जन्म 29 तारीख को हुआ। A कोने पर नहीं बैठा है। H, F के विपरीत बैठा है और उनके जन्म की तारीखों का योग 26 है। F और G, जिसका जन्म 11 तारीख को हुआ, उनके मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। C, E और जिसका जन्म 21 को हुआ, उनका निकटतम पड़ोसी है। C और A के जन्म की तारीखों का अंतर 11 है। 
Directions (1-5): Study the following information carefully and answer the questions given below:
Eight friends A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a square table in such a way that four of them are sitting at four corners of the square and facing towards the centre, while the other four are sitting on the sides of the square. Four are sitting in the middle of the sides and facing away from the centre. Each of them was born on different dates of the same month i.e. 5, 11, 13, 15, 18, 21, 26 and 29 but not necessarily in the same order. 
B sits third to the right of the one who was born on 29th. B was born on an even date. C was born on 26th and sits opposite to A. C sits immediate right of the one who was born on 29th. A does not sit at the corner. H sits opposite to F and the sum of their dates of birth is 26. Only two persons sit between F and G, who was born on 11th. C is an immediate neighbor of E and the one who was born on 21st. The difference of the dates of birth of C and A is 11.

Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान है और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) G
(b) B
(c) A
(d) F
(e) C
Q4. Four of the following five are alike in a certain way and thus form a group, which of the following does not belong to that group?
(a) G
(b) B
(c) A
(d) F
(e) C

D


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार वर्ग के चार कोने पर बैठे हैं और केंद्र की ओर उन्मुख है, जबकि अन्य चार वर्ग की चार भुजाओं के मध्य में बैठे हैं और केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है। उनमें से प्रत्येक व्यक्ति का जन्म एक ही महीने की अलग-अलग तारीख अर्थात् 5, 11, 13, 15, 18, 21, 26 और 29 को हुआ लेकिन जरुरी नहीं कि समान क्रम में हो। 
B उस व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसका जन्म 29 को हुआ। B का जन्म एक सम तारीख को हुआ। C का जन्म 26 को हुआ और वह A के विपरीत बैठा है। C उस व्यक्ति के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है जिसका जन्म 29 तारीख को हुआ। A कोने पर नहीं बैठा है। H, F के विपरीत बैठा है और उनके जन्म की तारीखों का योग 26 है। F और G, जिसका जन्म 11 तारीख को हुआ, उनके मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। C, E और जिसका जन्म 21 को हुआ, उनका निकटतम पड़ोसी है। C और A के जन्म की तारीखों का अंतर 11 है। 
Directions (1-5): Study the following information carefully and answer the questions given below:
Eight friends A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a square table in such a way that four of them are sitting at four corners of the square and facing towards the centre, while the other four are sitting on the sides of the square. Four are sitting in the middle of the sides and facing away from the centre. Each of them was born on different dates of the same month i.e. 5, 11, 13, 15, 18, 21, 26 and 29 but not necessarily in the same order. 
B sits third to the right of the one who was born on 29th. B was born on an even date. C was born on 26th and sits opposite to A. C sits immediate right of the one who was born on 29th. A does not sit at the corner. H sits opposite to F and the sum of their dates of birth is 26. Only two persons sit between F and G, who was born on 11th. C is an immediate neighbor of E and the one who was born on 21st. The difference of the dates of birth of C and A is 11.

Q5. A और C के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक 
(b) दो 
(c) तीन 
(d) चार 
(e) पांच
Q5. How many persons sit between A and C?
(a) one 
(b) two 
(c) three 
(d) four 
(e) five
C


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F, G और H इमारत के आठ विभिन्न तल पर इस प्रकार रहते हैं कि सबसे निचले तल की संख्या 1 और सबसे ऊपरी तल की संख्या 8 हैं। सभी जानकारी आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। चार से अधिक व्यक्ति D से नीचे रहते हैं। D और F के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। A, विषम संख्या तल पर रहता है। A और C के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। E, तीसरे तल पर रहता है। H, B के तल के ठीक ऊपर रहता है। C, A के नीचे रहता है। F, A के नीचे नहीं रहता है।
Directions (6-10): Study the following information carefully and answer the questions given below.
Eight persons i.e. A, B, C, D, E, F, G and H live on eight different floors of the building in such a way that the ground floor is numbered 1 and the topmost floor is numbered 8. All the information is not necessarily in the same order. More than four persons live below D. Only one person lives between D and F. A lives on an odd numbered floor. Two persons live between A and C. E lives on the third floor. H lives immediately above the floor on which B lives. C lives below A. F does not live below A.


Q6. G और B के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. How many persons live between G and B?
(a) one
(b) four
(c) two
(d) three
(e) none of these  
D


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F, G और H इमारत के आठ विभिन्न तल पर इस प्रकार रहते हैं कि सबसे निचले तल की संख्या 1 और सबसे ऊपरी तल की संख्या 8 हैं। सभी जानकारी आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। चार से अधिक व्यक्ति D से नीचे रहते हैं। D और F के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। A, विषम संख्या तल पर रहता है। A और C के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। E, तीसरे तल पर रहता है। H, B के तल के ठीक ऊपर रहता है। C, A के नीचे रहता है। F, A के नीचे नहीं रहता है।
Directions (6-10): Study the following information carefully and answer the questions given below.
Eight persons i.e. A, B, C, D, E, F, G and H live on eight different floors of the building in such a way that the ground floor is numbered 1 and the topmost floor is numbered 8. All the information is not necessarily in the same order. More than four persons live below D. Only one person lives between D and F. A lives on an odd numbered floor. Two persons live between A and C. E lives on the third floor. H lives immediately above the floor on which B lives. C lives below A. F does not live below A.

Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति 7वें तल पर रहता है? 
(a) F
(b) A
(c) C
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. Who among the following person lives on 7th floor? 
(a) F
(b) A
(c) C
(d) E
(e) none of these
B


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F, G और H इमारत के आठ विभिन्न तल पर इस प्रकार रहते हैं कि सबसे निचले तल की संख्या 1 और सबसे ऊपरी तल की संख्या 8 हैं। सभी जानकारी आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। चार से अधिक व्यक्ति D से नीचे रहते हैं। D और F के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। A, विषम संख्या तल पर रहता है। A और C के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। E, तीसरे तल पर रहता है। H, B के तल के ठीक ऊपर रहता है। C, A के नीचे रहता है। F, A के नीचे नहीं रहता है।
Directions (6-10): Study the following information carefully and answer the questions given below.
Eight persons i.e. A, B, C, D, E, F, G and H live on eight different floors of the building in such a way that the ground floor is numbered 1 and the topmost floor is numbered 8. All the information is not necessarily in the same order. More than four persons live below D. Only one person lives between D and F. A lives on an odd numbered floor. Two persons live between A and C. E lives on the third floor. H lives immediately above the floor on which B lives. C lives below A. F does not live below A.

Q8. निम्नलिखित में से कौन तीसरे तल के ठीक ऊपर रहता है? 
(a) H 
(b) B
(c) A
(d)C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. Who among the following lives immediately above the third floor? 
(a) H 
(b) B
(c) A
(d)C
(e) none of these
D


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F, G और H इमारत के आठ विभिन्न तल पर इस प्रकार रहते हैं कि सबसे निचले तल की संख्या 1 और सबसे ऊपरी तल की संख्या 8 हैं। सभी जानकारी आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। चार से अधिक व्यक्ति D से नीचे रहते हैं। D और F के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। A, विषम संख्या तल पर रहता है। A और C के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। E, तीसरे तल पर रहता है। H, B के तल के ठीक ऊपर रहता है। C, A के नीचे रहता है। F, A के नीचे नहीं रहता है।
Directions (6-10): Study the following information carefully and answer the questions given below.
Eight persons i.e. A, B, C, D, E, F, G and H live on eight different floors of the building in such a way that the ground floor is numbered 1 and the topmost floor is numbered 8. All the information is not necessarily in the same order. More than four persons live below D. Only one person lives between D and F. A lives on an odd numbered floor. Two persons live between A and C. E lives on the third floor. H lives immediately above the floor on which B lives. C lives below A. F does not live below A.

Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन D के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) D और B के मध्य चार से अधिक व्यक्ति रहते हैं
(b) D, विषम संख्या तल पर रहता है 
(c) D, G के ठीक ऊपर रहता है
(d) D से ऊपर तीन व्यक्ति रहते हैं
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q9. Which of the following statement is true about D?
(a) More than four persons live between D and B
(b) D lives on an odd numbered floor 
(c) D lives immediately above G
(d) Three persons live above D
(e) none is true
C


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F, G और H इमारत के आठ विभिन्न तल पर इस प्रकार रहते हैं कि सबसे निचले तल की संख्या 1 और सबसे ऊपरी तल की संख्या 8 हैं। सभी जानकारी आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। चार से अधिक व्यक्ति D से नीचे रहते हैं। D और F के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। A, विषम संख्या तल पर रहता है। A और C के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। E, तीसरे तल पर रहता है। H, B के तल के ठीक ऊपर रहता है। C, A के नीचे रहता है। F, A के नीचे नहीं रहता है।
Directions (6-10): Study the following information carefully and answer the questions given below.
Eight persons i.e. A, B, C, D, E, F, G and H live on eight different floors of the building in such a way that the ground floor is numbered 1 and the topmost floor is numbered 8. All the information is not necessarily in the same order. More than four persons live below D. Only one person lives between D and F. A lives on an odd numbered floor. Two persons live between A and C. E lives on the third floor. H lives immediately above the floor on which B lives. C lives below A. F does not live below A.

Q10. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समूह से संबंधित हैं, ज्ञात कीजिए कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है? 
(a) F
(b) D
(c) C
(d)H
(e) E
Q10. Four of the following five are related to a group in a certain way, find which one does not belong to that group? 
(a) F
(b) D
(c) C
(d)H
(e) E

E

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill