Quant Quiz : 20-06-2021


Q1. एक गाँव की जनसंख्या 4500 है। यदि पुरुषों की सँख्या में 15% की वृद्धि होती है और महिलाओं की संख्या में 25% की वृद्धि होती है तो गाँव की कुल जनसँख्या 5325 हो जाती है। गाँव में पुरुषों की संख्या महिलाओं की संख्या का कितना प्रतिशत है ?

Q1. The population of a village is 4500. If the number of males is increased by 15% and that of females is increased by 25% then the total population of the village becomes 5325. The number of males in the village is what percent of the number of females?


(a) 100%

(b) 125%

(c) 150%

(d) 175%

(e) 200%


E


Q2. एक छात्र को प्रत्येक सही जवाब पर +1 अंक दिए जाते है और प्रत्येक गलत जवाब पर (–1/4) । यदि एक प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न है और छात्र ने सभी प्रश्नों का उत्तर देकर  60 अंक अर्जित किए है । उसके द्वारा कितने प्रश्नों के उत्तर सही दिए गए?

Q2. A student is awarded +1 mark for every correct answer and (–1/4) for every wrong answer. If there are total 100 questions in a question paper and the student has scored 60 marks by answering all the questions. How many questions were answered correctly by him?

(a) 68

(b) 56

(c) 74

(d) 70

(e) 66


A


Q3. 459 विद्यार्थियों के छात्रावास में, यदि विद्यार्थियों की संख्या में 36 की वृद्धि होती है, तो मेस के प्रति दिन व्यय में 81 रुपये की वृद्धि होती है, जबकि प्रति व्यक्ति औसत व्यय 1 रुपये घट जाता है, मेस का आरम्भिक व्यय ज्ञात कीजिए।

Q3. In a hostel of 459 students, if the number of students is increased by 36, then the per day expenditure of the mess increases by Rs 81, while the average expenditure per person decreases by Rs 1, find the initial expenditure of the mess.

(a) 16

(b) 15.5

(c) 15

(d) 16.5

(e) 18


A


Q4. नेहा ने 37% अंक प्राप्त किये है और  78 अंको से अनुत्तीर्ण हुई । यदि वह 42% अंक प्राप्त करती तो  48 अंको से अनुत्तीर्ण होती है। यदि वह  48% अंक प्राप्त करती तो बताए कि वह कितने अंकों से अनुत्तीर्ण या उत्तीर्ण होती?

Q4. Neha has secured 37% marks and failed by 78 marks. Had she secured 42% marks, she would have failed by 48 marks. If she had got 48% marks then by how many marks she would have failed or passed?

(a) 16 अंक, अनुत्तीर्ण | 16 marks, failed

(b) 12 अंक,अनुत्तीर्ण | 12 marks, failed

(c) 10 अंक,उत्तीर्ण    |   10 marks, passed

(d) 18 अंक,उत्तीर्ण |    18 marks, passed

(e) 25,अंक,अनुत्तीर्ण |  25 marks, failed


B


Discription here

Q5. चीनी की कीमत 20% कम हो जाती है और एक परिवार की खपत 30% बढ़ जाती है। परिवार के व्यय में % बदलाव आता है:

Q5. The price of sugar is decreased by 20% and the consumption of a family is increased by 30%. The % change in the expenditure of the family is:

(a) 4% वृद्धि | 4% increase

(b) 2.5% वृद्धि | 2.5% increase

(c) 4% कमी | 4% reduction

(d) 2.5%कमी | 2.5% decrease

(e) 5%  वृद्धि |  5% increase


A


Q6. एक भिन्न के अंश में 25% की वृद्धि होती है और हर में 75% को घटाया जाता है| नए भिन्न और मूल भिन्न का गुणनफल 125/16 है| मूल भिन्न ज्ञात कीजिए -

Q6. The numerator of a fraction is increased by 25% and the denominator is decreased by 75%. The product of the new fraction and the original fraction is 125/16. Find the original fraction - 

(a) 5 : 3

(b) 5 : 4

(c) 4 : 3

(d) 3 : 5

(e) 4 : 7


B


Q7. पाँच विषयों में एक विद्यार्थी के औसत अंक 80 हैं। यदि पहले दो विषयों के औसत अंक 84.5 हैं और अंतिम दो विषयों के औसत अंक 83 हैं, तो तीसरे विषय के अंक ज्ञात कीजिए:

Q7. The average marks of a student in five subjects is 80. If the average marks of the first two subjects is 84.5 and that of the last two subjects is 83, then find the marks of the third subject:

(a) 51

(b) 53

(c) 65

(d) 63

(e) 60


C


Q8. तीन कक्षाओं A, B और C में विद्यार्थियों की संख्या का अनुपात 3 : 7 : 5 है। यदि प्रत्येक कक्षा में 70 विद्यार्थी बढ़ते हैं, तो अनुपात परिवर्तित होकर 5 : 9 : 7 हो जाता है। यदि A और B दोनों कक्षाओं में 35 विद्यार्थी बढ़ते हैं, तो कक्षा A और B में विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।

Q9. The ratio of the number of students in three classes A, B and C is 3 : 7 : 5. If 70 students increase in each class, the ratio changes to 5 : 9 : 7. If 35 students increase in both classes A and B, then find the total number of students in classes A and B together.

(a) 420 

(b) 400 

(c) 350 

(d) 370 

(e) 380


A


Q9. राम अपने मासिक आय का 30% किराये में खर्च करता है, शेष का 40% घरेलु वस्तुओं पर और 1/7 भाग परिवहन पर खर्च करता है। यदि राम द्वारा किराया और परिवहन पर किये गए खर्च के बीच 3720 रुपयों का अंतर है, तो राम की वार्षिक आय ज्ञात कीजिये?

Q9. Ram spends 30% of his monthly income on rent, 40% of the remaining on household articles and 1/7 on transportation. If the difference between the rent and the expenditure incurred by Ram on the transport is Rs 3720, then find the annual income of Ram?

(a) 1,89,000

(b) 1,86,000 

(c) 1,76,000

(d) 1,48,000

(e) 1,88,000


B


Q10. (X + 2500) का 20%, (X + 900) के 40% के बराबर है। तो X का 50% ज्ञात कीजिए:

Q10. 20% of (X + 2500) is equal to 40% of (X + 900). Then find 50% of X:

(a) 250

(b) 350

(c) इनमें से कोई नहीं 

(d) 450 

(e) 150


B

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill