Banking & Static Awareness Quiz : 28-08-2020

Q1. निम्नलिखित में से कौन सी रिपोर्ट विश्व बैंक द्वारा जारी नहीं की जाती है?

1). वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट 

2). ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 

3). ग्लोबल इकॉनोमिक प्रोस्पेक्ट्स 

4). ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 

5). इंटरनेशनल डेट स्टैटिस्टिक्स रिपोर्ट
4

Q2. एफ पी ओ (FPO) क्या है ?

1). यह कम्पनी द्वारा पहली बार शेयर जारी करना है। 

2). यह कम्पनी द्वारा आईपीओ के बाद शेयर जारी करना है। 

3). यह कम्पनी द्वारा वाणिज्यिक पत्र जारी करना है। 

4). उपयुर्क्त सभी 

5). इनमें से कोई नहीं
2

Q3. खुला बाजार परिचालन क्या है ?

1). खुले बाजार में आरबीआई द्वारा निधियाँ जारी करना 

2). चलनिधि को उपलब्ध करने के लिए आरबीआई द्वारा बैंको को आपाती सुविधा 

3). केंद्रीय बैंक द्वारा प्रणाली में चलनिधि लाने और हटाने के लिए खुले बाजार में सरकारी बांड को खरीदना या बेचना। 

4). उपयुर्क्त सभी 

5). इनमें से कोई नहीं
3

Q4. विश्व व्यापार क्षेत्र में प्रयुक्त पद आइपीआर का विस्तार कीजिए -

1). इंडस्ट्रीयल प्रोपर्टी राइट्स 

2). इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी राइट्स 

3). इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स 

4). इंडिविजुअल प्रॉपर्टी राइट्स 

5). इनमें से कोई नहीं
3

Q5. “प्योर बैंकिंग नथिंग एल्स” यह किस बैंक की टेगलाइन है ?

1). आईसीआईसीआई बैंक 

2). यूटीआई बैंक 

3). एसबीआई बैंक 

4). एचडीएफसी बैंक 

5). इनमें से कोई नहीं
3

Q6. हमारे देश के बैंक निम्न में किसके द्वारा किए गए घरेलू सावधि जमा पर अतिरिक्त ब्याज दर पर ब्याज देते है ?

1). नाबालिग 

2). शादीशुदा महिलाएं 

3). वरिष्ठ नागरिक 

4). सरकारी कर्मचारी 

5). ग्रामीण निवासी
3

Q7. संक्षिप्त नाम एनआईआरएफ में एफ क्या संदर्भित करता है?

1). फ्रेमवर्क 

2). परिवार 

3). फ़ोरम 

4). फेडरेशन 

5). सुविधा
1

Q8. MIGS का पूर्ण रूप क्या है?

1). Minimum Income Group Scheme

2). Middle Income Group Scheme

3). Middle Incentive Group Scheme

4). Minimum Incentive Group Scheme

5). Maximum Incentive Group Scheme
2

Q9. बैंकों को हानि से बचाने का सबसे बढ़िया तरीका है -

1). केवल उन्हीं लोगों को ऋण देना जो बैंक के परिचित हों 

2). पक्का समर्थक ऋणाधार स्वीकार करना 

3). केवल अल्पकालिक ऋण देना 

4). बैंक के केवल पुराने ग्राहकों को ही ऋण देना 

5). उपरोक्त सभी
2

Q10. प्रत्येक वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ से ही व्यय के प्रत्येक मद को नये सिरे से मूल्यांकन करने को कहा जाता है-

1). ताजा बजट 

2). घाटे का बजट 

3). प्रदर्शन बजट 

4). शून्य आधारित बजट 

5). इनमे से कोई नही
4

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill