HINDI QUIZ : 08-09-2020



Directions (1-10) नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें (a), (b), (c), (d) विकल्प दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटी तो नहीं है। त्रुटी अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। यदि वाक्य त्रुटी  रहित है तो उत्तर (e) अर्थात ‘त्रुटिरहित’ दीजिए।  


Q1. तुष्टीकरण करने की नीति अपनाकर (a)/ न व्यक्ति आगे बढ़ (b)/ सकता है  (c)/ और न राष्ट्र।  (d)/  त्रुटीरहित (e)

Ans. (a): यहाँ ‘तुष्टीकरण करने की नीति अपनाकर’ के स्थान पर ‘तुष्टीकरण की नीति अपनाकर’ का प्रयोग उचित है।

Q2. जिस मनुष्य को (a)/ केवल अपनी ही चिंता (b)/ हो वह मानव समाज(c)/ के किस काम आएगा (d)/ त्रुटिरहित (e)
Ans. (e): त्रुटिरहित।

Q3. कालेज कार्य से (a)/ फलस्वरूप प्राय: मुझे कभी इस (b)/ आफिस में कभी उस आफिस में (c)/ जाना पड़ता है। (d)/ त्रुटीरहित (e)
Ans. (b): यहाँ ‘फलस्वरूप प्राय: मुझे कभी इस’ के स्थान पर ‘प्राय: मुझे कभी इस’ का प्रयोग उचित है।

Q4. आप इसलिए (a)/ उठ रहे हैं (b)/ जिससे कि मैं (c)/  चला जाऊं। (d)/ त्रुटीरहित (e)
Ans. (c): यहाँ ‘जिससे कि मैं’ के स्थान पर ‘कि मैं’ का प्रयोग उचित है।

Q5. उसने बहुत प्रयत्न से (a)/ अपनी आँखों से (b)/ बहने वाले (c)/ आंसू को रोका। (d)/ त्रुटीरहित (e)
Ans. (d): यहाँ ‘आंसू को रोका’ के स्थान पर ‘आँसुओं को रोका’ का प्रयोग उचित है।

Q6. नए कवियों ने परम्परा से हटकर (A)/ कविता को (B)/ नए धरातल पर (C)/ भाषा में सम्मानित किया है। (D)/ त्रुटिरहित  (E)

Ans. (d) :

Sol. यहाँ ‘भाषा में सम्मानित किया है’ के स्थान पर ‘भाषा में प्रतिष्ठित किया है’ का प्रयोग उचित है।

Q7. जिस प्रकार आभूषणों के द्वारा (A)/ शरीर की शोभा बढ़ जाता है (B)/ उसी प्रकार अलंकारों से (C)/ भाषा में लालित्य आ जाता है। (D)/ त्रुटिरहित (E)

Ans. (b) :

Sol.  यहाँ ‘शरीर की शोभा बढ़ जाता है’ के स्थान पर ‘शरीर की शोभा बढ़ जाती है’ का प्रयोग उचित है।

Q8. इस विषय में (A)/ उसके समतुल्य (B)/ कदाचित् (C)/ कोई नहीं है। (D)/ त्रुटिरहित (E)

Ans. (b) :

Sol. यहाँ ‘उसके समतुल्य’ के स्थान पर ‘उसके तुल्य’ का प्रयोग उचित है।

Q9. मैं यहाँ से (A)/ इसी वक्त (B)/ जाना (C)/ माँगता हूँ। (D)/ त्रुटिरहित (E)

Ans. (d) :

Sol. यहाँ ‘माँगता हूँ’ के स्थान पर ‘चाहता हूँ’ का प्रयोग उचित है।

Q10. श्याम ने यह प्रण कर लिया है (A)/ कि वह विद्या समाप्त (B)/ करने के पश्चात् ही (C)/ नौकरी के लिए आवेदन करेगा। (D)/ त्रुटिरहित (E)

Ans. (b) :

Sol. यहाँ ‘कि वह विद्या समाप्त’ के स्थान पर ‘कि वह शिक्षा समाप्त’ का प्रयोग उचित है।

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill