Banking & Static Awareness Quiz


1. ‘प्लेइंग इट माई वे' निम्न में से किस खिलाड़ी की एक आत्मकथा है?

(1) महेंद्र सिंह धोनी

(2) रवि शास्त्री

(3) कपिल देव

(4) सचिन तेंदुलकर

(5) इनमें से कोई नहीं



4

2. निम्नलिखित में से कौन सा परमाणु बिजली संयंत्र कर्नाटक में स्थित है?

(1) तारापुर परमाणु बिजली संयंत्र

(2) काकरापार परमाणु बिजली संयंत्र

(3) कैगा परमाणु बिजली संयंत्र

(4) गोरखपुर परमाणु बिजली संयंत्र

(5) नरोरा परमाणु बिजली संयंत्र


3

3. एनपीए में, A का निम्न में से क्या अर्थ है?

(1) Amortization

(2) Assurance

(3) Asset

(4) Assist

(5) इनमें से कोई नहीं


3

4. एक कंपनी का डिबेंचर धारक, उसका _____ भी होता है।

(1) शेयरहोल्डर

(2) निदेशक

(3) ऋणदाता

(4) कर्जदार

(5) इनमें से कोई नहीं


3

5. दीपा कर्माकर किस राज्य से हैं?

(1) मेघालय

(2) त्रिपुरा

(3) केरल

(4) तमिलनाडु

(5) मिजोरम


2

6. जॉर्जिया की मुद्रा क्या है?

(1) डॉलर

(2) रूबल

(3) लारी

(4) रिव्निया

(5) यूरो


3

7. बजरंग पूनिया किस खेल से संबंधित हैं?

(1) बैडमिंटन

(2) भारोत्तोलन

(3) कुश्ती

(4) टेनिस

(5) हॉकी


3

8. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान केरल में स्थित है?
(1) एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान

(2) किश्तवार राष्ट्रीय उद्यान

(3) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

(4) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

(5) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान


1

9. विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में कौन सा दिन मनाया जाता है?
(1) 20 फरवरी

(2) 22 मार्च

(3) 11 जुलाई

(4) 17 दिसंबर

(5) 2 अक्तूबर


3

10. तुर्की की राजधानी क्या है?
(1) अंकारा

(2) मस्कट

(3) ब्रिजटाउन

(4) नोम पेन्ह

(5) सैंटियागो


1

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill