Daily CA Dose : 01-04-2020

1. भारतीय रिज़र्व बैंक की अधिसूचना के अनुसार, कॉर्पोरेट बॉन्ड में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के निवेश की नई सीमा क्या है?
उत्तर – 15%


भारतीय रिजर्व बैंक की हालिया अधिसूचना के अनुसार, कॉर्पोरेट बॉन्ड में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के निवेश की सीमा वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बकाया स्टॉक का 15% है। वर्तमान में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक भारतीय कॉरपोरेट बॉन्ड में 3.17 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं। इस सीमा में बढ़ोतरी के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक अप्रैल से सितंबर 2020 के दौरान कॉर्पोरेट बॉन्ड के 4.29 लाख करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं और अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 तक के दौरान 5.41 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं।
2. अल्पकालिक फसली ऋण की सीमा क्या है, जिसके लिए प्रतिवर्ष Interest Subvention Scheme के तहत दो प्रतिशत प्रतिवर्ष का उपदान प्रदान दिया जाता है?
उत्तर – 3 लाख रुपये
Interest Subvention Scheme के तहत किसानों को 3 लाख रुपये तक के अल्पकालिक फसली ऋण के लिए प्रतिवर्ष दो प्रतिशत का उपदान प्रदान किया जाता है। कृषि मंत्रालय की हालिया अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने 31 मई तक बैंकों के लिए सब्सिडी बढ़ा दी है, किसानों को 3 लाख रुपये तक के अल्पकालिक फसली ऋण के लिए 2% का उपदान दिया जाएगा। जो किसान कर्ज को तुरंत चुकाते हैं उन्हें 4 प्रतिशत पर ऋण मिलता रहेगा।
3. इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया जनरल (IAG) ने भारत की किस बीमा कंपनी में अपनी पूरी 26% हिस्सेदारी बेच दी है?
उत्तर – एसबीआई जनरल इंश्योरेंस
देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक की हालिया अधिसूचना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया का इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया जनरल (IAG) एसबीआई जनरल इंश्योरेंस से बाहर निकल गया है। IAG ने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में अपनी पूरी 26% हिस्सेदारी 310 मिलियन (लगभग 2,325 करोड़ रुपये) में नेपियन अपॉर्चुनिटीज़ और WP हनी व्हीट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड को बेच दी, जो क्रमशः प्रेमजी इन्वेस्ट और वारबर्ग पिंकस की सहायक कंपनी हैं। एसबीआई के पास इस बीमा शाखा में 70% हिस्सेदारी है।
4. इंडिया रेटिंग्स (Ind-Ra) के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी विकास दर कितनी रहेगी?
उत्तर – 3.6%
घरेलू रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) ने हाल ही में घोषणा की कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का अनुमान 3.6% है। इससे पहले इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने अनुमान लगाया था कि भारत 2020-21 में 5.5% की दर से वृद्धि करेगा। वृद्धि दर में इस बड़ी कमी का मुख्य कारण COVID-19 का प्रकोप है।
5. हाल ही में केन शिमुरा नामक एक प्रसिद्ध जापानी व्यक्ति में निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
उत्तर – मनोरंजन
हाल ही में जापान के दिग्गज हास्य अभिनेता केन शिमुरा का निधन हुआ, वे COVID-19 से संक्रमित थे। वह 1970 से मनोरंजन मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हुए थे। वह जापानी रॉक बैंड और कॉमेडी समूह ‘द ड्रिफ्टर्स’ से जुड़े हुए थे। वे समूह के कॉमेडी शो “हचीजिदो ज़ेनिन्शुगो!” के चलते देश भर में प्रसिद्ध हुए थे।

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill