Banking Awareness Quiz :06-03-2020


1 . बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण विधेयक कब पारित हुआ ?
(A). 1995
(B). 1999
(C). 1980
(D). 1985

B

2 . निम्नलिखित में से भारत में सबसे बड़ा विदेशी बैंक कौन-सा है?
(A). आंध्रा बैंक
(B). भारतीय स्टेट बैंक
(C). एचएसबीसी बैंक
(D). एचडीएफसी बैंक

C

3 . निम्न में से सन् 1946 में लंदन में अपनी शाखा खोलने वाला पहला भारतीय बैंक कौन-सा है?
(A). पंजाब नेशनल बैंक
(B). स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C). बैंक ऑफ इण्डिया
(D). इलाहाबाद बैंक

C

4 . स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के बाद निम्न में से किस बैंक में सबसे ज्यादा शाखायें हैं?
(A). पंजाब नेशनल बैंक
(B). आंध्रा बैंक
(C). यूको बैंक
(D). इलाहाबाद बैंक

A

5 . निम्न में से प्रथम बायोमैट्रिक एटीएम जारी करने वाला बैंक कौन-सा है?
(A). यूको बैंक
(B). आंध्रा बैंक
(C). इलाहाबाद बैंक
(D). पंजाब नेशनल बैंक

D

6 . निम्नलिखित में से पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक कौन हैं?
(A). पंजाब नेशनल बैंक
(B). स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C). इलाहाबाद बैंक
(D). आंध्र प्रदेश बैंक

A

7 . निम्नलिखित में से किसे मुद्रा बाजार लिखत नहीं माना जाता है?
(A). ट्रेजरी बिल
(B). वणिजिय पत्र
(C). जमा प्रमाणपत्र
(D). शेयर और बांड़

D

8 . बैंक ऑफ हिन्दूस्तान की स्थापना कब की गई थी?
(A). 1980
(B). 1770
(C). 1785
(D). 1920

B

9 . निम्नलिखित में से भारत का वह कौन-सा बैंक है जिसने सबसे पहले क्रेडिट कार्ड सिस्टम का परिचय कराया?
(A). सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(B). भारतीय स्टेट बैंक
(C). इलाहाबाद बैंक
(D). आंध्रा बैंक

A

10 . मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज को कब मान्यता प्राप्त हुई थी?
(A). 1950
(B). 1957
(C). 1985
(D). 1990

B

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill