BANKING AWARENESS QUIZ : 03-04-2020


1 . सहकारिता को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने वाला भारत का राज्य है?
(A). राजस्थान
(B). मध्यप्रदेश
(C). आंध्र प्रदेश
(D). कर्नाटक

C

2 . रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में कितने सदस्य होते हैं?
(A). 21
(B). 17
(C). 14
(D). 4

A

3 . किस भारतीय बैंक ने चीन में सबसे पहले शाखा खोली थी?
(A). आंध्रा बैंक
(B). यूको बैंक
(C). एसबीआई
(D). इलाहाबाद बैंक

C

4 . किसान विकास पत्र में निवेश करने की शुरूआती राशि कितनी है?
(A). 500 रू.
(B). 1000 रू.
(C). 1500 रू.
(D). 750 रू.

B

5 . निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन/निकाय राष्ट्रों के बीच अंतराष्ट्रीय व्यापार के नियम बनाता है?
(A). विश्व व्यापार संगठन
(B). एशियाई विकास बैंक
(C). विश्व बैंक
(D). अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष

A

6 . निम्नलिखित में से मुद्रा आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है?
(A). शेयर बाजार
(B). वित्त मंत्रालय
(C). भारत रिजर्व बैंक
(D). एसबीआई

C

7 . निम्न में से वह कौन-सा बैंक है जो पूर्ण रूप से आजाद भारतीयों का बैंक था?
(A). स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(B). पंजाब नेशनल बैंक
(C). यूको बैंक
(D). आंध्रा बैंक

B

8 . रूपया शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के ‘रोप्य’ नामक शब्द से हुई ?
(A). संस्कृत
(B). हिन्दी
(C). उर्दू
(D). फारसी

A

9 . ई-कामर्स वेबसाइट ‘अलीबाबा’’ किस देश की है?
(A). चीन
(B). जापान
(C). भारत
(D). फ्रांस

A

10 . संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
(A). रमेश भण्डारी
(B). नटवर सिंह
(C). कृष्ण मेनन
(D). विजयलक्ष्मी पंडित

D

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill