BANKING QUIZ


1 . 1980 में बैंको के राष्ट्रीयकरण के दूसरे चरण में कितने बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया गया?
(A). चार
(B). पांच
(C). छह
(D). सात

C

2 . हाल ही में सरकार द्वारा बैंकों के विलय की घोषणा के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या कितनी हो गई है?
(A). 12
(B). 15
(C). 18
(D). 10

A

3 . वर्ष 2017 में ‘‘भारतीय स्टेट बैंक’’ में ‘‘भारतीय महिला बैंक’’ के साथ कुल कितने बैंकों का विलय हुआ?
(A). 5
(B). 6
(C). 7
(D). 8

B

4 . विशेष आहरण अधिकार का मूल्य कितनी मुद्राओं की टोकरी द्वारा निर्धारित किया जाता है?
(A). 4
(B). 5
(C). 6
(D). 7

B

5 . अगर मुद्रास्फीति की दर बढ़ती है, तो
(A). धन की क्रयशक्ति बढ़ती है
(B). धन की क्रयशक्ति घटती है
(C). धन का मूल्य बढ़ता है
(D). इनमें से कोई नहीं

B

6 . बैंक बचत जमा पर ब्याज दिया जाता है?
(A). प्रतिमाह
(B). तिमाही
(C). अर्धवार्षिक
(D). वार्षिक

C

7 . राष्ट्रीयकृत बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक (प्रतिशत शेयरधारण में) हैं?
(A). आरबीआई
(B). नाबार्ड
(C). भारत सरकार
(D). एलआईसी

C

8 . जीएसटी परिषद् में सम्मिलित कुल कितने सदस्य हैं?
(A). 25
(B). 26
(C). 33
(D). 22

C

9 . निम्नलिखित में से किसे मुद्रा बाजार लिखत नहीं माना जाता है?
(A). ट्रेजरी बिल
(B). पुनः क्रय करार
(C). वाणिजिय पत्र
(D). शेयर और बांड

D

10 . भारत के मौद्रिक प्राधिकरण यथा भारतीय रिजर्व बैंक को किसी भी राशि के नोट जारी करने के लिये रिजर्व रखना पड़ता है। इस व्यवस्था को क्या कहते हैं?
(A). न्यूनतम रिजर्व सिस्टम
(B). समानुपातिक रिजर्व सिस्टम
(C). अधिकतम फिडयूशरी सिस्टम
(D). साधारण जमा सिस्टम

A

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill