BANKING QUIZ : 08-02-2020


1 . भारत में रूपये का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया था?
(A). 1949
(B). 1966
(C). 1991
(D). 1955

A

2 . प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरूआत कब हुई ?
(A). 2014
(B). 2015
(C). 2016
(D). 2017

B

3 . चीन में सबसे पहले अपनी शाखा खोलने वाला भारतीय बैंक कौन-सा है?
(A). भारतीय स्टेट बैंक
(B). पंजाब बैंक
(C). महाराष्ट्र बैंक
(D). सिंध बैंक

A

4 . चालू वित्तीय वर्ष के परिणामों को आधार मानकर अगले वर्ष का बजट तैयार करना क्या कहलाता है?
(A). जीरो आधारित बजट
(B). परिणाम बजट
(C). निष्पादन बजट
(D). इनमें से कोई नहीं

C

5 . एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A). मनीला
(B). चीन
(C). पाकिस्तान
(D). स्विट्जरलैंड

A

6 . भारत में करेंसी नोटों का मुद्रण और आपूर्ति की जाती है?
(A). भारतीय रिजर्व बैंक, दिल्ली
(B). सिक्यूरिटी प्रेस, नोएडा
(C). सिक्यूरिटी प्रेस, मुंबई
(D). सिक्यूरिटी प्रेस, नासिक

B

7 . पब्लिक सेक्टर के किस बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हुआ?
(A). न्यू बैंक ऑफ इंडिया
(B). पंजाब बैंक
(C). महाराष्ट्र बैंक
(D). सिंध बैंक

A

8 . बैंक बचत जमा पर ब्याज दिया जाता है?
(A). प्रतिमाह
(B). तिमाही
(C). अर्ध वार्षिक
(D). वार्षिक

B

9 . भारत सरकार ने देश के 14 बैंको का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया था?
(A). जुलाई 1969
(B). अगस्त 1971
(C). मार्च 1981
(D). अप्रैल 1991

A

10 . ‘केनरा बैंक’ का मुख्यालय कहां है?
(A). बेंगलूरू
(B). कोलकाता
(C). चेन्नई
(D). दिल्ली

A

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill