Banking Quiz


1 . संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
(A). रमेश भण्डारी
(B). नटवर सिंह
(C). कृष्ण मेनन
(D). विजयलक्ष्मी पंडित

विजयलक्ष्मी पंडित

2 . भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किस समिति ने दिया था?
(A). रमेश समिति
(B). विजय केलकर समिति
(C). एन सिंह समिति
(D). केके समिति

विजय केलकर समिति

3 . बैंक की नई शाखाएं खोलने के लिये लाइसेंस किसके द्वारा दिया जाता है?
(A). वित्त मंत्रालय
(B). भारतीय बैंक संघ
(C). आर.बी.आई.
(D). राज्य सरकार

आर.बी.आई.

4 . भारत में सिक्कों की ढलाई का काम कौन करता है?
(A). वित्त मंत्रालय
(B). भारतीय रिजर्व बैंक
(C). प्रधानमंत्री कार्यालय
(D). नाबार्ड

वित्त मंत्रालय

5 . यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ किस बैंक का विलय किया जायेगा?
(A). आंध्रा बैंक
(B). कॉर्पोरेशन बैंक
(C). उपर्युक्त दोनों
(D). इनमें से कोई नहीं

उपर्युक्त दोनों

6 . निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा एस.डी.आर. के मूल्य की गणना में शामिल नहीं की जाती है?
(A). येन
(B). युआन
(C). रूपया
(D). पौंड स्टर्लिंग

रूपया

7 . भारत में रूपये का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया था?
(A). 1949
(B). 1966
(C). 1991
(D). 1955

1949

8 . प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरूआत कब हुई ?
(A). 2014
(B). 2015
(C). 2016
(D). 2017

2015

9 . चीन में सबसे पहले अपनी शाखा खोलने वाला भारतीय बैंक कौन-सा है?
(A). भारतीय स्टेट बैंक
(B). पंजाब बैंक
(C). महाराष्ट्र बैंक
(D). सिंध बैंक

भारतीय स्टेट बैंक

10 . चालू वित्तीय वर्ष के परिणामों को आधार मानकर अगले वर्ष का बजट तैयार करना क्या कहलाता है?
(A). जीरो आधारित बजट
(B). परिणाम बजट
(C). निष्पादन बजट
(D). इनमें से कोई नहीं

निष्पादन बजट

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill