Banking Quiz


1 . ‘यूनाइटेड बैंक’ का विलय किस बैंक में किया गया?
(A). कॉरपोरेशन बैंक
(B). इंडिया बैंक
(C). यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(D). पंजाब नेशनल बैंक

D

2 . विश्व बैंक का मुख्याल कहां पर स्थित है?
(A). मनीला
(B). वाशिंगटन डीसी
(C). न्यूयार्क
(D). जेनेवा

B

3 . भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष कब से कब तक होता है?
(A). 1 जुलाई से 1 जून
(B). 1 अप्रैल से 30 मार्च
(C). 1 जुलाई से 30 जून
(D). 1 जनवरी से 31 दिसम्बर

C

4 . देश की सरकार एवं केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती है?
(A). वैध मुद्रा
(B). सन्निकट मुद्रा
(C). वैधानिक मुद्रा
(D). स्वीकार्य मुद्रा

A

5 . कौन-सा बैंक पहले इम्पीरियल बैंक के नाम जाना जाता था?
(A). इलाहाबाद बैंक
(B). स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C). रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(D). पंजाब नेशनल बैंक

B

6 . इनमें से कौन भारत सरकार का मुख्य बैंकर है?
(A). बैंक ऑफ इंडिया
(B). स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C). रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(D). पंजाब नेशनल बैंक

C

7 . ‘सिंडिकेट बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया है?
(A). आंध्रा बैंक
(B). यूनियन बैंक
(C). केनरा बैंक
(D). येस बैंक

C

8 . संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
(A). रमेश भण्डारी
(B). नटवर सिंह
(C). कृष्ण मेनन
(D). विजयलक्ष्मी पंडित

D

9 . भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किस समिति ने दिया था?
(A). रमेश समिति
(B). विजय केलकर समिति
(C). एन सिंह समिति
(D). केके समिति

B

10 . बैंक की नई शाखाएं खोलने के लिये लाइसेंस किसके द्वारा दिया जाता है?
(A). वित्त मंत्रालय
(B). भारतीय बैंक संघ
(C). आर.बी.आई.
(D). राज्य सरकार

C

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill