Quant Quiz


Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q5. 67,    75,    59,    91,    27,    ?

(a) 180
(b) 155
(c) 170
(d) 120
(e) इनमें से कोई नहीं


Q6. एक विकृत 4 किलो का भार वास्तव में 3.5 किलो है. यदि एक दुकानदार इस भार का प्रयोग करता है और 25% प्रतिशत लाभ प्राप्त करने का ढोंग करता है, तो इस हस्तांतरण में उसका संपूर्ण लाभ ज्ञात कीजिये.   


Solutions:




Q7. शिवम एक वस्तु की कीमत में 30% की वृद्धि करता है. यदि वह छूट को 25% से 20% कर देता है तो उसके लाभ में 1170 रूपये से वृद्धि होती है, यदि वह इस वस्तु को 30% की छूट पर बेचा है तो उसका लाभ/हानि ज्ञात कीजिये?
(a) 1740 रूपये
(b) 1440 रूपये
(c) 1620 रूपये
(d) 1380 रूपये
(e) न लाभ न ही हानि
Q8. एक दुकानदार अंकित मूल्य पर 12.5% और की दो क्रमागत छूट देता है, तो उसे वस्तु बेचने पर 20% का लाभ होता है. वस्तु के लागत मूल्य का उसके अंकित मूल्य से अनुपात ज्ञात कीजिये  
(a) 3 : 7
(b) 4 : 9
(c) 5 : 8
(d) 5 : 7
(e) 8 : 15


Q9. एक बेईमान दुकानदार समान खरीदते समय 10% की बेईमानी करता है और बेचते समय 10% की बेईमानी करता है. यदि वह वस्तुओं को लागत मूल्य पर बेचने का ढोंग करता है तो उसका संपूर्ण लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये?


Q10. अमित 67,500रूपये पर पांच पुराणी बाइक खरीदता है. वह इन पाँचों बाइक की मरम्मत पर 17,500 रूपये व्यय करता है और इनमें से एक बाइक को 18, 150 रूपये पर बेच देता है. यदि वह सभी बाइकों पर 25% का लाभ प्राप्त करना चाहता है, तो शेष चार बाइकों का औसत विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिये.
(a) 17,620 रूपये
(b) 22,025 रूपये
(c) 26,562.5 रूपये
(d) 31,100 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. यदि एक भिन्न के अंश में 150% से वृद्धि की जाती है और हर में 25% से कमी की जाती है तो परिणामी भिन्न के रूप में 8 का  है. वास्तविक भिन्न ज्ञात कीजिये   



Q12. A के किराए और खाने का व्यय उसकी मासिक आय का 44% है. किताबों पर व्यय शेष राशि का  है और यातायात और मनोरंजन पर उसका व्यय शेष राशि का 5/7 है. यदि A की बचत B की मासिक आय के  है. यदि B की वार्षिक आय 2.52 लाख रूपये है तो A का पुस्तकों पर व्यय ज्ञात कीजिये.    
(a) 1700 रूपये
(b) 1650 रूपये
(c) 1750 रूपये
(d) 1850 रूपये
(e) 1600 रूपये

Q13. एक व्यक्ति के पास दो वस्तुएं हैं. पहली वस्तु का मूल्य दूसरी वस्तु के मूल्य से 25% अधिक है. वह सस्ती वस्तु को 25% के लाभ पर बेचता है. उसे अन्य वस्तु को कितने मूल्य पर बेचना चाहिए ताकि उसे कुल 40% का लाभ प्राप्त हो?
(a) 50%
(b) 48%
(c) 52%
(d) 55%
(e) 58%

Q14. 2.4कि.ग्रा चावल की कीमत 144 रूपये अहि और 4.8कि.ग्रा दालों की कीमत 216 रूपये है और दुकानदार को चावल पर 20% का लाभ मिलता है और दालों पर 25% की हानि होती है. तो एक कि.ग्रा चलवा का लागत मूल्य एक कि.ग्रा दालों के लागत मूल्य के कितने प्रतिशत है?


Q15. आयुष के पास चार भिन्न प्रकार की पुस्तकें 4 : 5 : 3 : 6 के अनुपात में हैं और उनका ल.स.म 180 है. सबसे अधिक संख्या वाली पुस्तकों और सबसे कम संख्या वाली पुस्तकों के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये.
(a) 6
(b) 9
(c) 3
(d) 5
(e) 4




Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill