Reasoning Quiz


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

नौ व्यक्ति अर्थात T, U, V, X, Y, Z,A, B और C तीन विभिन्न महीनों अर्थात जून, जुलाई और सितम्बर में विभिन्न तारीखों पर जन्म लेते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. तीन व्यक्ति किसी भी महीने में जन्म लेते हैं. वह व्यक्ति जिसका जन्म 11 को हुआ है, उसका जन्म 17 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति से पहले हुआ है. U और Y के मध्य एक व्यक्ति का जन्म हुआ है. U और Y दोनों, विषम संख्या में दिनों वाले महीनों में जन्म नहीं लेते हैं. Y और C के मध्य चार व्यक्ति जन्म लेते हैं.
वह व्यक्ति जो C के ठीक बाद जन्म लेता है, वह 30 को जन्म लेता है. X, 26 तारीख को जन्म लेता हैं लेकिन उस महीने में नहीं जिस महीने में C का जन्म हुआ है. B का जन्म 23 तारीख को X के ठीक पहले होता है लेकिन उस महीने में नहीं जिसमें दिनों की संख्या एक सम संख्या है. वह व्यक्ति जिसका जन्म A से पहले हुआ है, उसका जन्म 11 तारीख को हुआ है. T और B के मध्य जन्म लेने वालों की संख्या A और V के मध्य जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है. Z का जन्म महीने की 18 तारीख को होता है. U की जन्म की तारीख, B के ठीक अगली है. X और V के मध्य केवल एक व्यक्ति जन्म लेता है लेकिन दोनों समान महीने में जन्म नहीं लेते हैं. वह व्यक्ति जिसका जन्म Y से ठीक पहले हुआ है वह 29 तारीख को जन्म लेता है. एक व्यक्ति जून की 17 तारीख को जन्म लेता है. Y और Z के जन्म तिथियों के मध्य उतने ही दिन हैं जितने Z और U के मध्य हैं

Q1. T की जन्मतिथि क्या है?
(a) 17
(b) 26
(c) 12
(d) 29
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. Z और C के मध्य कितने व्यक्ति जन्म लेते हैं?
(a) दो
(b) पांच
(c) चार
(d) एक
(e) कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति B के ठीक पहले जन्म लेता है?
(a) वह व्यक्ति जिसका जन्म 30वीं को होता है
(b) C
(c) Z
(d) वह व्यक्ति जिसका जन्म 26वीं को होता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन से युग्म का जुलाई के महीने में होता है?
(a) A, T, V
(b) T, U, X
(c) B, U, C
(d) B, X, A
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. कितने व्यक्ति B से छोटे हैं?
(a) चार
(b) एक
(c) तीन
(d) दो
(e) चार से अधिक


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
"Security under Hack" को " Z4 V8 F5 " लिखा जाता है
"Common incident Study" को "F5 R8 L6" लिखा जाता है
“Attention Perfect Game" को "Z9 V7 Z4" लिखा जाता है

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘Supported' का कूट क्या है?
(a) F9
(b) Z9
(c) R8
(d) F8
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘Asking' का कूट क्या है?
(a) R6
(b) K7
(c) T6
(d) H7
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘Concern' का कूट क्या है?
(a) X7
(b) L7
(c) X6
(d) I7
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘Strategy' का कूट क्या है?
(a) H8
(b) G6
(c) Z8
(d) G9
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. दी गई कूट भाषा में ‘Thirty' का कूट क्या है?
(a) R6
(b) B6
(c) R7
(d) G6
(e) इनमें से कोई नहीं



Direction (11-12): नीचे दिए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है जिसके नीचे तीन मान्यताएं I, II और III दी गई हैं. आपको दिए गये कथनों को अध्यन करना है और ज्ञात कीजिये की कौन सी मान्यता दिए गए कथन में निहित है और उसी के अनुसार अपने उत्तर का चयन कीजिये.

Q11. कथन: “यदि आप बुद्धिमान हैं, तो हम आपके प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए सही लोग हैं.” – एक कोचिंग संस्थान का विज्ञापन.
 मान्यताएँ: 
I. प्रतिभाशाली छात्र कोचिंग क्लासेस में शामिल होना पसंद करते हैं.
II. कोचिंग कक्षाएं छात्रों को अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करती हैं.
III. कोई अन्य संस्थान ऐसी कोचिंग प्रदान नहीं करता है.
(a) केवल I और II निहित हैं
(b) केवल II और III निहित हैं
(c) केवल I और III निहित हैं
(d) सभी निहित हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. कथन: भारत की आर्थिक वृद्धि, बढ़े हुए औद्योगिक और वाहनों के प्रदूषण से भयानक स्थिति पर पहुँच गयी है.
मान्यताएँ: 
I. प्रदूषण औद्योगिक समाज का एक हिस्सा है.
II. भारत की आर्थिक वृद्धि केवल औद्योगिक विकास पर आधारित है.
III. एक देश प्रबंधनीय दुष्प्रभावों के साथ आर्थिक विकास की इच्छा रखता है.
(a) केवल I निहित है
(b) केवल II निहित है
(c) केवल III निहित है
(d) केवल I और III निहित हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Solution (11-12):

S11. Ans.(a)
Sol.  Since the advertisement invites ‘intelligent’ students by promising them and improved performance through their exceptional coaching, so both I and II are implicit. However, nothing can be assumed about other institutes as the given advertisement talks of only a particular institute. So, III is not implicit.

S12. Ans.(d)
Sol. The कथन mentions that India had to pay the price of increased pollution level to earn its economic growth. So, both I and III are implicit. However, this does not imply that only industrial growth has brought about India’s economic growth. So, II is not implicit



Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill