Quant Quiz


Direction (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और W का रविवार से आरम्भ होने वाले सप्ताह में रविवार से शनिवार तक सप्ताह के विभिन्न दिनों पर अवकाश इस प्रकार है कि केवल एक व्यक्ति का साप्ताहिक अवकाश केवल एक दिन पर होता है, लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों। R का अवकाश न तो P के ठीक बाद और न ही P से ठीक पहले है। S का साप्ताहिक अवकाश न तो सप्ताह के पहले दिन है और न ही सप्ताह के अंतिम दिन है। P से पहले और बाद में, साप्ताहिक अवकाश वाले व्यक्तियों की संख्या समान है। T से पहले किसी भी व्यक्ति का अवकाश नहीं है।T और R के मध्य जितनी संख्या में व्यक्तियों का अवकाश है उसी समान संख्या में U और S के मध्य व्यक्तियों का अवकाश है। R का अवकाश Q से पहले नहीं है। W का साप्ताहिक अवकाश Q से पहले नहीं है।'

Q1. R का अवकाश निम्नलिखित में से किस दिन है?
(a) सोमवार 
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) गुरुवार 
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का अवकाश सोमवार को है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. U के ठीक बाद किस व्यक्ति का अवकाश है?
(a) P
(b) Q
(c) किसी भी व्यक्ति का नहीं 
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. Q के बाद कितने व्यक्तियों का अवकाश है?
(a) चार 
(b) तीन  
(c) दो 
(d) एक 
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. एक निश्चित प्रकार से, T मंगलवार से सम्बंधित है और P शुक्रवार से सम्बंधित है, तो Q किससे सम्बंधित है? 
(a) सोमवार 
(b) गुरुवार
(c) शनिवार
(d) रविवार 
(e) इनमें से कोई नहीं 



S1. Ans(e)
S2. Ans(d)
S3. Ans(c)
S4. Ans(a)
S5. Ans(b)

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

M, N, O, P, Q, R, J और K एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों।उनमें से कुछ दक्षिण की ओर जबकि कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं। M के दाएं स्थान पर केवल दो व्यक्ति बैठें हैं। N, M के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। N और R के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। R, Q के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है। Q और K के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। N के दोनों निकटतम पड़ोसी समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। M उत्तर की ओर उन्मुख है। O, R के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। N, M की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। J पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। P, Q की समान दिशा की ओर उन्मुख है। J और O दोनों K की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है।

Q6. दी गई व्यवस्था में कितने व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख है? 
(a) चार से अधिक 
(b) चार 
(c) एक 
(d) तीन 
(e) दो 

Q7. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं, और एक समूह का निर्माण करते हैं। निम्न में से कौन उस समूह से सम्बंधित है?
(a) Q, R
(b) K, J
(c) N, M
(d) N, J
(e) P, O

Q8. K के सन्दर्भ में R किस स्थान पर है?
(a) बाएं से दूसरा 
(b) दाएं से तीसरा 
(c) बाएं से तीसरा 
(d) दाएं से पाँचवां
(e) दाएं से दूसरा 

Q9. निम्नलिखित में से कौन K और Q के ठीक मध्य में बैठा है? 
(a) N
(b) J
(c) R
(d) Q
(e) O

Q10. निम्न में से कौन N के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) K
(b) P
(c) R
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं 







S6. Ans(b)
S7. Ans (d)
S8. Ans (b)
S9. Ans (a) 
S10. Ans (b)



Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill