Hindi Quiz

निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, विलोम, मुहावरे-लोकोक्तियाँ, पर्यायवाची दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए।

Q1. ‘गोद लिया हुआ पुत्र’ के लिए एक शब्द है-
(a) दत्तक
(b) दम्पति
(c) आयात
(d) लुब्ध
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2. ‘जिसके हाथ में वज्र हो’ के लिए एक शब्द है-
(a) यायावार
(b) वज्रपाणि
(c) हितैषी
(d) पराधीन
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. ‘आदि से अंत तक’ के लिए एक शब्द है-
(a) अचेतन 
(b) द्विज
(c) अनावृत
(d) आद्यंत
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. ‘उदार’ शब्द का विलोम है-
(a) उदय
(b) कृपण
(c) अगूढ़
(d) उन्मूलन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. ‘प्रधान’ शब्द का विलोम है-  
(a) विरह
(b) गौण
(c) नूतन
(d) निर्दय 
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q6. ‘प्रभु’ शब्द का विलोम है-
(a) स्तुति 
(b) विनीत
(c) भृत्य
(d) प्रलय 
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7.  ‘बेपेंदी का लौटा’ मुहावरे का अर्थ है-    
(a) हानिकारक होना
(b) अनिश्चयात्मक प्रवृति वाला 
(c) साहसी पुरुष
(d) दुष्कर कार्य
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8.  ‘चार चाँद लगना’ मुहावरे का अर्थ है-    
(a) शोभा बढ़ना
(b) हार मनवाना
(c) उपाय करना 
(d) नष्ट करना
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. ‘मुहँ बनाना’ मुहावरे का अर्थ है-        
(a) गले लगाना
(b) प्रभावित होना
(c) खीझ प्रकट करना
(d) प्रतिज्ञा करना
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10.  ‘ईश्वर की माया कहीं धूप कहीं छाया’ लोकोक्ति का अर्थ है - 
(a) भाग जाना  
(b) सामना करना 
(c) कहीं सुख कहीं दुःख
(d) वश में करना 
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11.  ‘आप भला तो जग भला’  लोकोक्ति का अर्थ है - 
(a) कुछ भी पास न होना  
(b) शिकायत करना 
(c) संकट में सहायता करना 
(d) स्वंय अच्छे तो संसार अच्छा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12.  ‘मार मार कर हकीम बनाना’  लोकोक्ति का अर्थ है - 
(a) जबरदस्ती आगे बढ़ाना 
(b) चुप हो जाना
(c) अशांति फैलाना
(d) रंग उड़ जाना
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. ‘सर्प’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) भुजंग
(b) वनराज
(c) कृपाण
(d) महेश
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. ‘वृक्ष’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) व्यंग्य 
(b) पाहन
(c) पादप
(d) प्रखर
(e) इनमें से कोई नहीं  

Q15. ‘प्रचण्ड’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) वक्र
(b) उग्र
(c) खड़ग
(d) निष्कर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं 







उत्तर 


1. (a) ‘गोद लिया हुआ पुत्र’ के लिए एक शब्द दत्तक है।
2. (b) ‘जिसके हाथ में वज्र हो’ के लिए एक शब्द वज्रपाणि है। 
3. (d) ‘आदि से अंत तक’ के लिए एक शब्द आद्यंत है।   
4. (b) ‘उदार’ शब्द का विलोम कृपण है।   
5. (b) ‘प्रधान’ शब्द का विलोम गौण है।   
6. (c) ‘प्रभु’ शब्द का विलोम भृत्य है।     
7. (b) ‘बेपेंदी का लौटा’ मुहावरे का अर्थ अनिश्चयात्मक प्रवृति वाला है।
8. (a) ‘चार चाँद लगना’ मुहावरे का अर्थ शोभा बढ़ना है। 
9. (c) ‘मुहँ बनाना’ मुहावरे का अर्थ खीझ प्रकट करना है।  
10. (c) ‘ईश्वर की माया कहीं धूप कहीं छाया’  लोकोक्ति का अर्थ ‘कहीं सुख कहीं दुःख’ है। 
11. (d) ‘आप भला तो जग भला’  लोकोक्ति का अर्थ ‘स्वंय अच्छे तो संसार अच्छा’ है। 
12. (a ) ‘मार मार कर हकीम बनाना’  लोकोक्ति का अर्थ ‘जबरदस्ती आगे बढ़ाना’ है। 
13. (a) ‘सर्प’ का पर्यायवाची शब्द भुजंग है। 
14. (c) ‘वृक्ष’ का पर्यायवाची शब्द पादप है।  
15. (b) ‘प्रचण्ड’ का पर्यायवाची शब्द उग्र है।      

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill