Quant Quiz

बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थिओं के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता एक प्रमुख भाग है। जिसमे अच्छे अंक लाना काफी कठिन हो गया है. इसको ध्यान में  रखते हुए हम आपके लिए लायें  है Quantitative Aptitude क्विज जो कि आपकी तैयारी को ओर ज्यादा निखारेगी। 




Q1. 2 पुरुष का दैनिक कार्य 3 महिलाओं या 4 बच्चों के कार्य के बराबर है. 14 पुरुष, 12 महिलायें और 12 बच्चों को एक निश्चित कार्य पर रख कर कार्य को 24 दिन में पूरा किया जा सकता है. यदि इस कार्य को 14 दिन में पूरा किया जाना है और मिस्त्री के रूप में केवल पुरुष उपलब्ध हैं तो यहाँ पर हमें कितने पुरषों की आवश्यकता होगी?
18 पुरुष
20 पुरुष
48 पुरुष
28 पुरुष
40 पुरुष
Solution:

Q2.एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 20% की छूट दी जाती है. दुकानदार छूट के मूल्य पर 8% के बिक्री कर का शुल्क लगाता है. यदि विक्रय मूल्य 1836 रुपये है,तो वस्तु का अंकित मूल्य कितना है?
Rs 2185
Rs 2250
Rs 3020
Rs 2125
Rs 2285
Solution:

Q3. 12 पुरुष एक कार्य को 36 दिन में पूरा करते हैं जबकि 12 महिलायें इसी कार्य के 3/4 को 36 दिन में पूरा करती हैं. 10 पुरुष और 8 महिलायें एकसाथ इस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगी?
6 दिन
27 दिन
12 दिन
आंकड़े अपर्याप्त 
21 दिन
Solution:



Q4. राम एक कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकता हैं जबकि अभि समान कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकता हैं. यदि राम अपनी सामान्य क्षमता की 5/4 क्षमता से कार्य करता है और प्रत्येक चौथे दिन अभि द्वारा उसकी सहायता की जाती है, तो राम द्वारा कार्य किये गये दिनों की संख्या ज्ञात कीजिये?  
8 दिन
12 दिन
15 दिन
10 दिन
18 दिन
Solution:

Q5.  एक व्यक्ति के पास 60 रूपये प्रति लीटर मूल्य का दूध है. दूध में पानी को किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए ताकि मिश्रण को 45 रूपये प्रति लीटर के मूल्य पर बेचने पर उसे 20% का लाभ प्राप्त हो?
4 : 3
5 : 3
2 : 1
7 : 5
6 : 5
Solution:

Directions (6-10):  दी गई श्रंखला को पूरा करने के लिए अगला पद ज्ञात कीजिये.

Q6. 134, 141, 154, 175, 206, ?

249
257
256
243
262
Solution:

Q7. 52, 26, 26, 39, 78, ?, 585
195
156
234
117
None of these
Solution:

Q8. 12, 7.5, 5, 6, 6.5, ?
8.5
8.75
8.25
7.5
9.5
Solution:

Q9. 962, 964, 486, ? , 50, 20
164
162
168
170
182
Solution:

Q10. 51, 52, 58, 80, 126, ? 
244
240
238
246
252
Solution:

Directions (11-15): निम्नलिखित लाइन ग्राफ में मुंबई में स्थानीय ट्रेन से सप्ताह के 6 दिनों में यात्रा करने वाले व्यक्तियों के वितरण प्रतिशत को दर्शाया गया है। तालिका में एक दिन में अलग-अलग तरीकों यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या दर्शाती है और इनमें पुरुषों का महिलाओं से अनुपात दिया गया है। निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए रेखा ग्राफ और तालिका का अध्ययन करें.
अलग-अलग दिनों में स्थानीय ट्रेन से यात्रा करने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत

स्थानीय ट्रेन से यात्रा करने वाले पुरुषों का महिलाओं से अनुपात




 नोट: पुरुष का महिला से अनुपात अन्य साधनों से भी समान है.


Q11. सोमवार को स्थानीय ट्रेन के आलावा अन्य रूप से यात्रा करने वाली महिलाओं की कुल संख्या समान दिन स्थानीय ट्रेन से यात्रा करने वाले पुरुषों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?

40%
46%
43%
37%
34%
Solution:

Q12. रविवार, मंगलवार और शुक्रवार के दिन स्थानीय ट्रेन से यात्रा करने वाले पुरुषों की कुल औसत संख्या कितनी है?
9,339
10,340
11,400
10,844
12,433
Solution:

Q13. सोमवार को स्थानीय ट्रेन से यात्रा करने वाले पुरुषों की कुल संख्या का बुधवार को स्थानीय ट्रेन से यात्रा करने वाले पुरुषों की कुल संख्या से अनुपात कितना है?
107 : 141
141 : 107
145 : 108
108 : 145
143 : 142
Solution:

Q14. शनिवार को स्थानीय ट्रेन से यात्रा करने वाली महिलाओं की कुल संख्या शुक्रवार को स्थानीय ट्रेन से यात्रा करने वाले पुरुषों की कुल संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
65% अधिक
65% कम
62% कम
62% अधिक
58% कम
Solution:

Q15. सोमवार और मंगलवार को स्थानीय ट्रेन से यात्रा करने वाले पुरुषों की कुल संख्या और बुधवार और शुक्रवार को स्थानीय ट्रेन से यात्रा करने वाली महिलाओं की कुल संख्या के बीच का अंतर कितना है?
28,760
24,460
26,640
24,640
27,740
Solution:



Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill