पपुआ न्यू गिनी, सेनेगल को 12.4 करोड़ डॉलर के कर्ज की सुविधाएं देगा एक्जिम बैंक

एक्जिम बैंक ने पपुआ न्यू गिनी और सेनेगल सरकारों के साथ कुल मिला कर 12.4 करोड़ डॉलर (850 करोड़ डॉलर से अधिक) की ऋण सहायता देने के करार किए हैं।


एक्जिम बैंक इन देशों में बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं का वित्तपोषण करेगा।


रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि एक्पोर्ट-इम्पोर्ट बैंक आफ इंडिया (एक्जिम बैंक) ने भारत सरकार के लिए पपुआ न्यू गिनी के साथ 10 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा का करार किया है। वहां एक्जिम बैंक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का वित्तपोषण करेगा।


पपुआ न्यू गिनी को दिए जाने वाले ऋण में छह करोड़ डॉलर बायर-मदांग सड़क परियोजना और चार करोड़ डॉलर हॉस्किंस-किंबे सड़क परियोजना के लिए दिए जाएंगे। इस ऋण सुविधा के तहत करार 25 जून, 2019 से प्रभावी है।


इसके अलावा सेनेगल के साथ 2.45 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा के लिए करार किया गया है। इस करार के तहत एक्जिम बैंक सेनेगल में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के उन्नयन और पुनरुद्धार का वित्तपोषण करेगा। यह करार 26 जून, 2019 से प्रभावी है।


एक्जिम बैंक के बारे में


मुख्यालय: मुंबई


सीईओ: डेविड रस्किन्हा

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill