बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थिओं के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता एक प्रमुख भाग है। जिसमे अच्छे अंक लाना काफी कठिन हो गया है. इसको ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लायें है Quantitative Aptitude क्विज जो कि आपकी तैयारी को ओर ज्यादा निखारेगी।
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित बार-ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
ग्राफ में आदिल, सुहाना और जया द्वारा छह अलग-अलग वर्षों में मासिक आय (हजार में) दर्शाया गया है।
Q1. सभी वर्षों में एकसाथ आदिल की औसत मासिक आय तथा वर्ष 2001 में सुहाना की मासिक आय के मध्य कितना अंतर है?
Q2. वर्ष 2000 में आदिल की मासिक आय का , वर्ष 2001 में सुहाना की मासिक आय व वर्ष 1999 में जया की मासिक से क्या अनुपात है?
Q3. निम्न में से किस वर्ष जया और आदिल की मासिक आय का अंतर दूसरा अधिकतम था?
Q4. वर्ष 2003 में सुहाना की मासिक आय, 2004 में जया की मासिक आय की लगभग कितने प्रतिशत थी?
Q5. गत वर्ष की तुलना में वर्ष 2002 में जया की मासिक आय में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई?
Q6. A और B मिलकर किसी कार्य को 5 दिन में पूरा कर सकते हैं. वे साथ शुरू करते हैं लेकिन 3 दिन बाद B कार्य छोड़ देता है. यदि B द्वारा कार्य छोड़ दिए जाने के 4 दिन बाद कार्य पूरा होता है, तो ‘A’ अकेला कितने दिनों में कार्य पूरा करेगा?
Q7. दो व्यक्ति X और Y मिलकर 16 घंटों में एक गड्ढा खोद सकते हैं.वे मिलकर 4 घंटे कार्य करते हैं और फिर तीसरा व्यक्ति Z उनके साथ शामिल हो जाता है, जिसकी कार्यक्षमता उन दोनों की इकट्ठी कार्यक्षमता से आधी है. ज्ञात कीजिये कि कितने समय में पूरा कार्य समाप्त होगा?
Q8. C, A से दोगुना कार्य कुशल है . B, C से तीन गुने अधिक दिन लेता है. A अकेला 12 दिन में कार्य समाप्त करता है. यदि वे जोड़ी में कार्य करें (यानी, AB, BC, CA) और पहले दिन AB से आरम्भ करते हुए, दूसरे दिन BC और तीसरे दिन AC कार्य करें तथा यही क्रम चलता रहे, तो कार्य कितने दिनों में पूरा हो सकेगा ?
Q9. रिया और एबी की वर्तमान आयु का योग 48 वर्ष है. आज एबी, श्वेता से 4 वर्ष बड़ा है. रिया और श्वेता की वर्तमान आयु का अनुपात 4 : 7 है. दो वर्ष पहले एबी की आयु कितनी थी?
Q10. सुलेखा और अरुणिमा की आयु का अनुपात 9 : 8 है. 5 वर्ष के बाद उनकी आयु का अनुपात 10 : 9 हो जाएगा. उनकी आयु के मध्य कितना अंतर है (वर्ष में )?
Directions (11-15): दी गयी संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह(?)के स्थान पर क्या मान आएगा?
Q11. 54, 77, 116, 187, 322, ?
Q12. 1, 2, 6, ? , 88, 445
Q13. 1, 3.5, 5, 14.5, 41.5, ?
Q14. 113, 105, 9, ? , -639
Q15. 71, 76, 84, 97, 118, ?
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित बार-ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
ग्राफ में आदिल, सुहाना और जया द्वारा छह अलग-अलग वर्षों में मासिक आय (हजार में) दर्शाया गया है।

Q1. सभी वर्षों में एकसाथ आदिल की औसत मासिक आय तथा वर्ष 2001 में सुहाना की मासिक आय के मध्य कितना अंतर है?
5.5 हजार रु.
6.5 हजार रु.
7.5 हजार रु.
8.5 हजार रु.
6 हजार रु.
Q2. वर्ष 2000 में आदिल की मासिक आय का , वर्ष 2001 में सुहाना की मासिक आय व वर्ष 1999 में जया की मासिक से क्या अनुपात है?
6 : 3 : 5
6 : 4 : 5
5 : 6 : 4
5 : 4 : 7
6 : 5 : 3
Q3. निम्न में से किस वर्ष जया और आदिल की मासिक आय का अंतर दूसरा अधिकतम था?
1999
2000
2004
2001
2002
Solution:
From graph the required year is 2000
Q4. वर्ष 2003 में सुहाना की मासिक आय, 2004 में जया की मासिक आय की लगभग कितने प्रतिशत थी?
72%
89%
83%
67%
95%
Q5. गत वर्ष की तुलना में वर्ष 2002 में जया की मासिक आय में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई?
50%
150%
160%
60%
40%
Q6. A और B मिलकर किसी कार्य को 5 दिन में पूरा कर सकते हैं. वे साथ शुरू करते हैं लेकिन 3 दिन बाद B कार्य छोड़ देता है. यदि B द्वारा कार्य छोड़ दिए जाने के 4 दिन बाद कार्य पूरा होता है, तो ‘A’ अकेला कितने दिनों में कार्य पूरा करेगा?
10 दिन
9 दिन
6 दिन
5 दिन
12 दिन
Q7. दो व्यक्ति X और Y मिलकर 16 घंटों में एक गड्ढा खोद सकते हैं.वे मिलकर 4 घंटे कार्य करते हैं और फिर तीसरा व्यक्ति Z उनके साथ शामिल हो जाता है, जिसकी कार्यक्षमता उन दोनों की इकट्ठी कार्यक्षमता से आधी है. ज्ञात कीजिये कि कितने समय में पूरा कार्य समाप्त होगा?
10 घंटे
13 घंटे
12 घंटे
16 घंटे
18 घंटे
Q8. C, A से दोगुना कार्य कुशल है . B, C से तीन गुने अधिक दिन लेता है. A अकेला 12 दिन में कार्य समाप्त करता है. यदि वे जोड़ी में कार्य करें (यानी, AB, BC, CA) और पहले दिन AB से आरम्भ करते हुए, दूसरे दिन BC और तीसरे दिन AC कार्य करें तथा यही क्रम चलता रहे, तो कार्य कितने दिनों में पूरा हो सकेगा ?
4.5 days
8 days
4 days
Q9. रिया और एबी की वर्तमान आयु का योग 48 वर्ष है. आज एबी, श्वेता से 4 वर्ष बड़ा है. रिया और श्वेता की वर्तमान आयु का अनुपात 4 : 7 है. दो वर्ष पहले एबी की आयु कितनी थी?
32 वर्ष
30 वर्ष
28 वर्ष
34 वर्ष
इनमें से कोई नहीं
Q10. सुलेखा और अरुणिमा की आयु का अनुपात 9 : 8 है. 5 वर्ष के बाद उनकी आयु का अनुपात 10 : 9 हो जाएगा. उनकी आयु के मध्य कितना अंतर है (वर्ष में )?
4 वर्ष
5 वर्ष
6 वर्ष
7 वर्ष
8 वर्ष
Directions (11-15): दी गयी संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह(?)के स्थान पर क्या मान आएगा?
Q11. 54, 77, 116, 187, 322, ?
521
578
585
713
649
Q12. 1, 2, 6, ? , 88, 445
18
20
21
24
26
Q13. 1, 3.5, 5, 14.5, 41.5, ?
168
141.25
149.25
143.25
147.25
Q14. 113, 105, 9, ? , -639
-219
-227
-221
- 223
223
Q15. 71, 76, 84, 97, 118, ?
152
154
139
150
156