फेसबुक ने पेश की अपनी करेंसी 'Libra'

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने आखिरकार अपनी क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी सार्वजनिक कर दी है। कंपनी की इस करेंसी का नाम है ‘Libra’, जिससे खरीदारी करने या किसी को भेजने पर ज़ीरो फीस लगेगी यानी कि कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लगेगा।

यह एक तरह का पेमेंट सिस्टम है जो अगले साल तक यूज़र्स को मिलेगा।  फेसबुक साल 2020 में लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी के साथ ‘Calibra’ डिजिटल वॉलेट भी लॉन्च करेगा।  फेसबुक की तरफ से 18 जून को रिलीज़ किए गए व्हाइट पेपर में बताया गया कि Calibra ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी है, जिसे ब्लॉकचेन टेक्नॉलजी पर बनाया गया है, जो कि WhatsApp और Messenger में भी काम करेगा।
बता दें कि Libra पर फेसबुक का अकेले का नियंत्रण नहीं रहेगा, बल्कि इस क्रिप्टोकरेंसी बेस्ड प्रोजेक्ट के लिए मास्टर कार्ड, PayPal, वीजा, स्पॉटिफाई और स्ट्राइप जैसी कंपनियों ने पहले से ही फेसबुक को 10 मिलियन डॉलर्स दिए हैं, ताकि फेसबुक उन्हें अपने नेटवर्क में शामिल कर सके।
इन कंपनियों के सभी प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टोकरेंसी मान्य होगी और यूजर्स आसानी से मोबाइल रिचार्ज, टैक्सी पैमेंट और बिल पेमेंट कर सकेंगे।

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill