अनुपम खेर की आत्मकथा 'Lessons Life Taught Me Unknowingly'

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की आत्मकथा “Lessons Life Taught Me Unknowingly” जल्द रिलीज़ की जाएगी। इसके लिए तय तारिख 5 अगस्त, 2019 है।

इस पुस्तक में अनुपम खेर के जीवन के विभिन्न पहलुओं को बतलाया गया है। बता दें, इस पुस्तक का प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा किया जा रहा है।
अनुपम खेर के बारे में
अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च, 1955 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था, वे कश्मीरी पंडित परिवार से हैं।
अनुपम खेर को उनके अभिनय के लिए 2 राष्ट्रीय पुरस्कार, 8 फिल्मफेयर पुरस्कार, पद्म श्री (2004) तथा पद्म भूषण (2016) से नवाजा जा चुका है। उन्हें बाफ्टा के लिए भी मनोनीत किया गया था ।
इन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी कार्य किया है। अनुपम खेर की प्रमुख हॉलीवुड फ़िल्में हैं : सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक, होटल मुंबई, द बिग सिक तथा द फैमिली मैन इत्यादि।
अनुपम खेर इससे पहले “The Best Thing about You Is You!” नामक पुस्तक की रचना कर चुके हैं, यह पुस्तक काफी लोकप्रिय रही थी और इसका अनुवाद 6 भाषाओँ में किया गया।

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill