क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 जारी

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 को 19 जून, 2019 को जारी की गई। दुनिया की शीर्ष विश्वविद्यालय में मैसाचुसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी नंबर एक पर बना हुआ है।

भारत से आईआईटी बॉम्बे टॉप पर है। दुनिया के टॉप 200 संस्थानों में आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईएससी, बेंगलुरु को जगह मिली है। आईआईटी बॉम्बे की पोजिशन में भी काफी सुधार हुआ है। 2019 की रैंकिंग में इसको 162वां स्थान मिला था जो 2019 की रैंकिंग में बढ़कर 152 हो गया है।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 में आईआईटी बॉम्बे 152वें, आईआईटी दिल्ली 182वें नंबर पर है और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस 184वें नंबर पर है। आईआईटी दिल्ली के साथ यूके की अबरदीन यूनिवर्सिटी और नीदरलैंड्स की ट्वेंट यूनिवर्सिटी भी इस नंबर पर है।
दुनिया के टॉप 10 संस्थानों में 5 संस्थान संयुक्त राज्य अमेरिका के और 4 यूनाइटेड किंगडम (इंग्लैंड) के हैं। टॉप 10 में स्विस फेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी ईटीएच जुरिख है जो अमेरिका और इंग्लैंड से बाहर की है। लगातार सातवें साल नंबर पर मैसाचुसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (एमआईटी) है।
भारत के शीर्ष तीन संस्थान
संस्थान का नाम - रैंकिंग
  • आईआईटी बॉम्बे 152
  • आईआईटी दिल्ली 182
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु 184
दुनिया की शीर्ष तीन यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी का नाम - रैंकिंग
  • एमआईटी
  • स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill